आदित्य बिड़ला हेल्थ इन्सुरेन्स भारत में कुछ सबसे बड़ी हेल्थ इन्सुरेन्स कंपनी में से एक है Aditya Birla Health Insurance कंपनी लिमिटेड ने अपनी शुरुआत आदित्य बिड़ला कैपिटल लिमिटेड के साथ मिलकर की थी| यह भारत में हेल्थ इन्सुरेन्स की किफायती और लाभदायक इन्सुरेन्स पालिसी की एक विस्तृत श्रेणी प्रदान करती है |
इस श्रेणी के अनुसार कोई भी व्यक्ति अपनी आवश्यकता अनुसार सर्वश्रेष्ठ प्लान का चयन आसानी से कर सकता है | कंपनी हेल्थ इन्सुरेन्स व्यवसाय में आगे बढने और बेहतर सेवा प्रदान करने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है इनका उद्देश्य हेल्थ इन्सुरेन्स कंपनियों में शीर्ष और सर्वश्रेष्ठ कम्पनी बनना है तो आइये कम्पनी के बारे में विस्तार से जानते है :-
आदित्य बिड़ला हेल्थ इन्सुरेन्स कंपनी भारतीय बाज़ार में शानदार काम कर रही है तो आइये कम्पनी के बारे में विस्तार से जानते है :-
Aditya Birla Health Insurance की विशेषताएं
1.योजनाओ का लचीलापन
आप आदित्य बिड़ला हेल्थ इन्सुरेन्स से जुडी किसी भी पालिसी को चुन सकते है या फिर अपनी आवश्कताओ के आधार पर पालिसी में परिवर्तन भी कर सकते है इनकी योजनाओ के तहत आप व्यक्तिगत दुर्घटना,गंभीर रूप से बीमार, कैंसर आदि पालिसी के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर सकते है आपको यहाँ कम्पनी की तरफ से किसी भी योजना का चयन करने की स्वतंत्रता मिलती है और इनकी योजनाओ के बीच लचीलापन भी देखने को मिलता है |
2.विभिन्न बीमा पालिसी विकल्प
आपको आदित्य बिड़ला हेल्थ इन्सुरेन्स के अंतर्गत प्लान चुनने की पूरी आजादी दी जाती है यहाँ आपको अनेको विकल्प मिल जायेंगे साथ ही साथ यहाँ पर आपको कुछ पालिसी के अंतर्गत 2 करोड़ रूपए की कवरेज भी मिलती है |
3.विशेषज्ञों की सलाह और बड़ा अस्पताल नेटवर्क
Aditya Birla Health Insurance का सबसे बढ़ा फायदा यह है की आप कहीं से भी और किसी भी समय स्वास्थ विशेषज्ञों की सलाह भी ले सकते है,इसके अलाबा आप ऑनलाइन माध्यम से विशेषज्ञों के संपर्क कर सकते है और उनसे आपने सवालो के जवाब पा सकते है और साथ ही साथ अपने संदेहों को दूर कर सकते है |
4.टैक्स में बचत और स्वास्थ सलाह
Aditya Birla की हेल्थ इन्सुरेन्स योजनाओ के लिए भुगतान की गई प्रीमियम राशि कर अधिनियम की धारा 80 D की टैक्स बेनिफिट के अंतर्गत आती है इससे आपको टैक्स में भी बचत होती है |
कम्पनी ग्राहकों को अच्छी हेल्थ रखने के लिए प्रोत्साहित करती है और उनके लिए कुछ विशेष प्रोग्राम भी करती है और उन्हें पुरस्कृत करती है पालिसीधारक इससे जुडी जानकारी के लिए कम्पनी की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते है |
Aditya Birla Health Insurance के लाभ
1.लम्बी योजना अवधि और उच्च राशि प्लान
कंपनी के हेल्थ प्लान में आपको 1 साल से लेकर तीन साल तक की अवधि की योजनाये ग्राहकों को पेश करती है जो की ग्राहक को हर वर्ष प्लान को रिन्यू कराने की परेशानी से मुक्ति प्रदान करती है |
इसके अलावा Aditya Birla Health Insurance में बात करे उच्च राशि प्लान की तो आप बेहतर तरीके से जानते है की दिन-प्रतिदिन बढती महंगाई के साथ साथ अस्पताल के खर्चे बढ़ते जा रहे है और इसी के तहत कम्पनी आप के लिए 2 करोड़ रूपए तक के प्लान भी पेश करती है |
2.अस्पताल के खर्चो का कवर
आदित्य हेल्थ इन्सुरेन्स के द्वारा अस्पताल के पहले और बाद के खर्चो के लिए कवर प्रदान करती है साथ ही अस्पतालों के अन्य खर्चे जैसे ICU शुल्क, कमरे का किराया,ऑपरेशन रूम शुल्क,दवाइयां का खर्चा,विशेषज्ञों की सलाह शुल्क आदि सभी प्रकार के अन्य खर्चो के लिए कवर प्रदान करती है |
3.घर पर रहकर इलाज संभव
आदित्य बिड़ला हेल्थ प्लान के तहत आप घर पर रहकर भी इलाज करा सकते है यह सुविधा केवल चिकित्सा संबंधी बाधाओं के दौरान ही प्राप्त होगी |इसके अलावा कई प्लान ऐसे भी है जिसके अंदर आपको डे-केयर सर्जरी और विभिन्न प्रकार की स्वास्थ संबंधी बाधाओं के लिए भी आपको कवरेज मिलती है |
लोकप्रिय हेल्थ इन्सुरेन्स प्लान
तो आइये अब जानते है Aditya Birla Health Insurance की विभिन्न लोकप्रिय योजनाओ के बारे में इन सभी के बारे में आप विस्तार से कम्पनी की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते है |
- 1.Active Assure – Diamond Plan
- Active Health Platinum -Enhanced Plan
- Active Health Platinum -Essential Plan
- Active Care plan
- Global Health Secure
- Active Secure – Personal Accident Plan
- Active Secure – Critical Illness Plan
- Active Secure – Hospital Cash
- Active Cancer Secure
- Group Protect Plan
इन्सुरेन्स के लिए आवश्यक दस्तावेज
- पहचान प्रमाण पत्र
- घर का पता संबंधी पत्र
- आधार कार्ड
- चिकिसा संबंधी प्रमाण पत्र (यदि लागु हो )
क्लेम के लिए जरूरी दस्तावेज
- दावा प्रमाण पत्र
- मेडिकल बिल
- म्रत्यु प्रमाण पत्र (यदि लागु हो )
- अन्य बिल और दस्तावेज
- निदान के संबंध में चिकित्सा का प्रमाण पत्र
निष्कर्ष
तो Aditya Birla Health Insurance के बारे में मैंने सभी जरूरी जानकारी देने की कोशिश की है और साथ ही सभी पहलुओ से आपको रूबरू कराया है लेकिन आपसे मै फिर एक बार कहना चाहता हूँ किसी भी योजना को लेने से पहले उसके बारे एमे अच्छे से जानकारी प्राप्त कर ले इसके लिए आप इनकी अधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते है |
तो आशा करता हूँ आज की यह सभी जानकारी आपको जरुर पसंद आई होगी अगर पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे धन्यवाद !
[…] Aditya Birla Health Insurance – लीजिये बिड़ला ग्रुप का इ… […]