What is Affiliate Marketing – एफिलिएट मार्केटिंग क्या है ?

1
Affiliate Marketing  kya hai

इंटरनेट के तेजी से वृद्धि करने के फलस्वरूप आधुनिक युग में कई तरह के विशेष बदलाव आये है जैसे इंटरनेट के जरिये लोग अपने ऑफलाइन बिज़नस को ऑनलाइन लेकर जा रहे है और इसके बदले में आज वह ऑनलाइन बिज़नस के जरिये लाखो रूपए कमा रहे है आप भी इंटरनेट की मदद से ही लाखो रूपए कमा सकते है लेकिन यह आपके ऊपर निर्भर करता  है की आप किस माध्यम की मदद लेते है | Affiliate Marketing  kya hai 

Affiliate Marketing  kya hai

 

इसी के साथ एक ऐसा भी क्षेत्र है जहाँ लगातार वृद्धि हो रही है वह है Online Shopping आप अपने घर पर बैठे हुए भी इंटरनेट की मदद से Online Shopping कर सकते है और अपनी जरुरत का सारा सामान घर पर मंगा सकते है| इसी का एक हिस्सा है Affiliate Marketing  तो आज हम बात करने वाले है Affiliate Marketing  kya hai के बारे में और आप इसकी सहायता से किस प्रकार स्वयं भी अच्छी कमाई कर सकते है|

Affiliate Marketing क्या है ?

Affiliate Marketing  ऑनलाइन पैसा कमाने का बहुत ही अच्छा और सरल तरीका है और अगर बात करे की Affiliate Marketing से पैसा कैसे कमाएँगे तो Affiliate Marketing program में आप ऑनलाइन E-Commerce वेबसाइट के प्रोडक्ट को अपने माध्यम से सेल करा सकते है या कहे की अपने माध्यम से प्रोडक्ट को उन लोगो को तक पहुंचा सकते है जो उसे खरीदने में दिलचस्पी रखते हो और जब कोई व्यक्ति आपके द्वारा किसी प्रोडक्ट को खरीदता है तो इसके बदले में कंपनी आपको कमीशन के तौर पर पैसे देती है यह आपके द्वारा बिकवाए गये प्रोडक्ट पर आधरित होता है यदि बिक्री ज्यादा हुई है तो आपकी कमीशन भी ज्यादा होगी और अगर बिक्री कम हुई है तो आपकी इनकम भी कम होगी |

यहाँ आप E-Commerce वेबसाइट से प्रोडक्ट के लिंक अपनी ऑडियंस के साथ शेयर करते है और आपकी ऑडियंस आपके उस लिंक पर क्लिक कर प्रोडक्ट खरीदती है तो इसके बदले आपको भी कमीशन के तौर पर इनकम होती है |

Affiliate Marketing Websites कौनसी है?

बात करे अगर एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम websites की कहने का अर्थ है वह websites जो एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम की सर्विस देती है तो ऐसी बहुत सी कंपनी है जो एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम को प्रोत्साहित करती है और आप इनके माध्यम से लाखो रूपए तक कमा सकते है तो चलिए बात करते है कुछ चुनिन्दा टॉप E-Commerce वेबसाइट की जो एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम को बढ़ावा दे रही है और लोगो को प्रेरित कर रही है इस प्रोग्राम के साथ जुड़ कर काम करने के लिए वो है Amazon,Flipkart,Snapdeal,Ebay,Godaddy इत्यादि इसके अलावा और भी बहुत सी वेबसाइट है | Affiliate Marketing  kya hai

तो आप इन सभी websites के साथ जुड़ कर एक अच्छी खासी इनकम कर सकते हो|

Affiliate Marketing के प्रकार 

एफिलिएट मार्केटिंग के प्रकार के बारे में बात करे तो यहाँ आप अपनी ऑडियंस और फोल्लोवर्स के माध्यम से पैसा कमाएँगे तो आपके पास एक अच्छी फैन फोल्लोविंग होनी चाहिए और प्रकार की बात करे तो यह कई प्रकार की है इसके बारे में हम विस्तार से बात करते है :-

Affiliate Marketing  kya hai

1.Group बनाकर 

आप Facebook,Telegram,whatsapp group बनाकर उसमे अपने दोस्तों को ऐड कर सकते है और उसके बाद अपने एफिलिएट लिंक create कर group में भेज सकते है और जब उसपर क्लिक कर कोई व्यक्ति उस प्रोडक्ट को खरीदता है तो आपको कमीशन मिलती है |

2.Website/Blog के माध्यम से 

यह काफी प्रचलित तरीका जिसके माध्यम से लाखो लोग आज इनकम कर रहे है इसके अंतर्गत लोग एफिलिएट लिंक को अपनी वेबसाइट या ब्लॉग पर ads के तौर पर ऐड कर देते है और फिर जब कोई विजिटर उनकी वेबसाइट या ब्लॉग पर विजिट करता है और उस प्रोडक्ट के लिंक या ads पर क्लिक करता है तो और उस प्रोडक्ट को खरीदता है तो एस तरह से भी आप एफिलिएट मार्केटिंग के द्वारा इनकम कर सकते है |

आज लगभग सभी बड़े ब्लॉगर इस तरीके को अपना रहे है और महीने में लाखो कमा रहे है और यह एक लीगल और मान्य तरीका है पैसा कमाने का इसके लिए आपको google की तरफ से भी किसी प्रकार की कोई दिक्कत या परेशानी नही होगी यह एक सही तरीका है |

3.Referral Code के द्वारा 

यह सबसे आसान और सरल तरीका है एफिलिएट मार्केटिंग का इसमे आपको किसी भी प्रकार का लिंक भी शेयर करने की कोई जरुरत नही है बल्कि आपको एफिलिएट साईट पर जाकर खुद को रजिस्टर कर लेना है और वहां से आपको आपके लिए एक referral code मिलेगा जिसे आपको अपनी ऑडियंस के साथ शेयर करना है और जब आपकी ऑडियंस आपके द्वारा बताये गये प्रोडक्ट को खरीदती है और referral code में आपका code डालती है तो इसके बदले आपको एक referral इनकम मिलती है तो एफिलिएट मार्केटिंग का यह भी काफी प्रचलित और मशहूर तरीका है | Affiliate Marketing  kya hai

4.Youtube चैनल के माध्यम से 

अगर आपके पास एक youtube चैनल है और एक अच्छी खासी ऑडियंस है तो आप भी अपनी ऑडियंस के माध्यम से एफिलिएट इनकम कर सकते है बहुत से youtube creator और youtuber अपने यूटियूब  चैनल के माध्यम से affiliate marketing कर रहे है | अब आप यह सोचेंगे की youtube के माध्यम से कैसे एफिलिएट इनकम कर सकते है तो मै आपको बताना चाहूँगा की Youtube channel पर लोग अपनी विडियो पोस्ट करते है और उन सभी विडियो के डिस्क्रिप्शन बॉक्स में एफिलिएट लिंक देते है और फिर उसी के द्वारा उनकी इनकम होती है लोग उसपर क्लिक कर प्रोडक्ट खरीदते है और कमीशन creator को मिलती है |

इसमे ख़ास बात तो यह है की प्रोडक्ट customer को उसी प्राइस पर मिलता है लेकिन कंपनी अपनी तरफ से कमीशन देती है |

इसके अलावा और भी कई माध्यम है affiliate marketing करने के लिए लेकिन हमने आपको कुछ सरल तरीके बताये है एफिलिएट इनकम कमाने के लिए तो आप भी इनकी मदद से पैसा कमाना शुरू कर सकते है शुरुआत में थोड़ी कम अर्निंग होगी लेकिन समय के साथ साथ यह बदती रहती है |

Affiliate Marketing को join कैसे करे ?

वैसे तो एफिलिएट मार्केटिंग को join करना बहुत ही आसान है लेकिन सभी ई-कॉमर्स वेबसाइट का एफिलिएट प्रोग्राम अलग अलग हो सकता है वैसे आमतौर पर आप अपना नाम,ईमेल आईडी,मोबाइल नंबर,अपनी बेसिक डिटेल,पैन कार्ड डिटेल इत्यादि डाल कर भी एफिलिएट प्रोग्राम से जुड़ सकते है |

कुछ ख़ास ई-कॉमर्स वेबसाइट की बात करे तो जैसे Amazon,Flipkart,Snapdeal,Ebay,Godaddy आदि इन सभी के एफिलिएट प्रोग्राम को आप गूगल पर simply search कर सकते है कुछ वेबसाइट इन्हें Affiliate Program और कुछ इन्हें Partners program के नाम से पेश करती है |

आप जब इन्हें सर्च कर इनके होम पेज पर जाओगे तो आपको वहां एक Join या Join Now का आप्शन दिखेगा उसपर क्लिक कर आप एस प्रोग्राम में join कर सकते है और अपनी एफिलिएट इनकम शुरू कर सकते है |

तो आशा है कि आज का यह विषय Affiliate Marketing  kya hai आपको पसंद आया होगा अगर पसंद हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और अगर किसी भी तरह का कोई प्रश्न हो तो नीचे कमेंट करे और हमे सोशल मीडिया पर फॉलो जरुर करे | धन्यवाद !

 

 

 

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here