दोस्तों दुनिया के स्मार्टफोन मार्किट में सबसे दिग्गज कंपनियों में से एक Apple की iPhone बनाने वाली कम्पनी ने अपने iPhone की नई सीरीज Apple iPhone 14 Pro and 14 Pro Max के नये स्मार्टफोन को लांच कर दिया है यह स्मार्टफोन पिछले Apple iPhone 13 से कई मामलो में बेहतर साबित होते है।
सबसे पहले बात करते है Apple iPhone 14 pro and 14 pro max की शुरूआती कीमत की तो Apple iPhone 14 Pro के बेस वेरिंट्स कीमत है ₹1,29,900 और Apple iPhone 14 Pro Max की शुरूआती कीमत है ₹1,39,900. फीचर की बात करे तो iPhone 14 Pro और 14 Pro Max में 6.1 और 6.7 इंच की ओलेड डिस्प्ले मिल जाती है।
बेहतरीन परफोर्मेंस के लिए Apple की लेटेस्ट A 16 बयोनिक चिप मिल जाती है जो काफी अच्छी परफॉर्मेंस देती है। स्टोरेज की बात करे तो 128 GB, 256 GB, 512 GB और 1 TB के चार वैरिएंट मिलते है। कलर आप्शन की बात करे तो आपको 4 कलर आप्शन मिल जाते है। इसके अलावा और भी बहुत सारे ऐसे फीचर है जो इस स्मार्टफोन को ख़ास बनाते है चलिए इसके बारे में विस्तार से जान लेते है :-
Apple iPhone 14 Pro and 14 Pro Max हुआ भारत में लांच
Display and Performance – डिस्प्ले और परफोर्मेंस
सबसे पहले डिस्प्ले की बात करे तो आपको 6.1 और 6.7 इंच की ओलेड डिस्प्ले मिल जाती है जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 2556×1179 और 2796×1290 है। ख़ास बात यह है कि यह पहली बार हुआ है जब iphone में 120 ह्ट्ज़ का स्क्रीन रिफ्रेश रेट देखने को मिला है।
यह डिस्प्ले सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले है। दोनों में आपको 1000 निट्स की मैक्स ब्राइटनेस और 2000 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिल जाती है जो कि आउटडोर कंडीशन में काफी ब्राइट स्क्रीन व्यू देती है।
Apple iPhone 14 Pro and 14 Pro Max में इस बार नोच की जगह एक काफी स्पेशल फीचर दिया है जिसे डायनामिक आइलैंड नाम दिया है यहाँ से आपको नोटिफिकेशन और इसके अलावा और भी कई तरह के फीचर मिल जाते है।


यह डिस्प्ले फिंगरप्रिंट रेसिस्टेंट कोटिंग के साथ आती है परफॉर्मेंस के लिए Apple की A 16 बयोनिक चिप मिल जाती है जो की 6 CPU कोर, 2 परफोर्मेंस कोर, 4 एफिशिएंसी GPU कोर और साथ में 16 न्यूरल इंजन कोर के साथ आती है जिससे आपको काफी बेहतरीन परफोर्मेंस मिलती है।
Apple iPhone 14 Pro and 14 Pro Max Camera – कैमरा
अब बात करे Apple iPhone 14 Pro and 14 Pro Max के कैमरे की तो रियर साइड में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है जहाँ मेन कैमरा 48 MP + 12 MP अल्ट्रा वाइड एंगल + 12 MP का टेलीफ़ोटो कैमरा मिल जाता है जो की F/1.78, F/2.2 और F/1.78 के अपर्चर के साथ आता है। कैमरा मोड्स की बात करे तो आपको बेसिक से लेकर एडवांस तक सभी प्रकार के मोड्स मिल जाते है।
बात करे फ्रंट कैमरे की तो फ्रंट साइड में भी आपको 12 MP का फ्रंट अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा मिलता है और फ्रंट कैमरे में भी आपको सभी प्रकार के मोड्स मिल जाते है।
फ्रंट और रियर दोनों कैमरे से आप 4K तक के विडियो रिकॉर्ड कर सकते है साथ ही यह ओप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन को भी सपोर्ट करता है। जो कि आपको विडियो फुटेज काफी ज्यादा स्टेबल रहती है।
विडियो रिकॉर्डिंग की बात करे तो आप 4K विडियो, सिनेमेटिक विडियो, एक्शन मोड, स्लो-मो विडियो, टाइम लैप्स वो भी स्टेबिलाइजेशन के साथ इसी के साथ कंटिन्यू ऑटोफोकस विडियो आदि आप बड़ी ही आसानी से रिकॉर्ड कर सकते है।
Connectivity and Sensor – कनेक्टिविटी और सेंसर
कनेक्टिविटी की बात करे तो यह स्मार्टफोन 5G कनेक्टिविटी के साथ साथ 4G, 4G VoLTE, 3G, 2G सभी तरह के नेटवर्क कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। इसके अलावा इसमे आपको ब्लूटूथ v/5.3, wifi 6, ड्यूल बैंड wifi, wifi हॉटस्पॉट, NFC, GPS, ग्लोनास, गैलिलियो, beidou आदि सभी तरह के GPS का भी सपोर्ट मिलता है।


बात करे Apple iPhone 14 Pro and 14 Pro Max के सेंसर की तो आपको बैरोमीटर, प्रोक्सिमिटी सेंसर, हाई डायनामिक जायरो मीटर, असलेरोमीटर सेंसर, फेस अनलॉक, जैसे सभी सेंसर मिल जाते है। इसी के साथ आपको IP 68 की वाटरप्रूफ रेटिंग भी मिलती है।
Battery and Other Features – बैटरी और अन्य फीचर
बैटरी बैकअप की बात करे तो आपको एक दिन का बैटरी बैकअप आसानी से मिल जायेगा लेकिन एप्पल क्लेम करता है कि आपको एक दिन में अलग-अलग कंडीशन पर कम और ज्यादा बैटरी बैकअप देखने को मिलेगा जैसे विडियो प्लेबैक में आपको 16 घंटे और ऑडियो प्लेबैक 80 घंटे।
iPhone 14 pro and 14 pro max में स्प्लैश, वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट डिस्प्ले है और IP 68 की रेटिंग के साथ आती है और हमेशा की तरह यह पूरी तरह से वाटर रेसिस्टेंट भी है। Apple iPhone 14 Pro and 14 Pro Max स्मार्टफोन 6 मीटर पानी में 30 मिनट तक आसानी से सर्वाइव कर सकता है।
लेकिन मैं आपको कहना चाहता हूँ कि आपको 12 घंटे का बैटरी बैकअप तो आसानी से मिलने वाला है इसके साथ ही बैटरी की बात करे तो Apple iPhone 14 Pro and 14 Pro Max 20 वाट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है इसके अलावा 15 वाट की मैगसेफ वायरलेस चार्जिंग भी सपोर्ट करता है। एप्पल के अनुसार यह केवल 30 मिनट में 50% चार्ज हो जाता है।
iPhone 14 pro and 14 pro max की बिल्ड और फिनिश की बात करे तो फ्रंट साइड में आपको सेरेमिक शील्ड और गिलास बेक के साथ एलुमिनियम की डिजाईन और फिनिशिंग मिलती है। वेट की बात करे तो यह 172 ग्राम और 203 ग्राम वेट डिस्ट्रीब्यूशन के साथ आता है
Price and Storage – कीमत और स्टोरेज
कीमत के बारे में जानने से पहले इसके स्टोरेज और बाकि कुछ और फीचर के बारे में जान लेते है सबसे पहले स्टोरेज की बात करूं तो 128 GB, 256 GB , 512 GB और 1 TB के चार वेरिंट्स मिलते है। कलर आप्शन की बात करे तो चार कलर आप्शन जैसे स्पेस ब्लैक, सिल्वर, गोल्ड और डीप पर्पल कलर आप्शन मिल जाते है।
अंत में बात करते है Apple iPhone 14 Pro and 14 Pro Max के कीमत की तो iPhone 14 Pro बेस वेरिंट्स की शुरूआती कीमत ₹1,29,900 है और यह ₹1,79,900 तक जाती है इसके अलावा iPhone 14 Pro max की शुरूआती कीमत ₹1,39,900 से शुरू होकर ₹1,89,900 तक जाती है। वैसे कुछ बैंक ऑफर में आपको अच्छा डिस्काउंट भी मिल सकता है।
तो आशा करता हूँ आज की यह जानकारी आपको पसंद आई होगी अगर यह जानकारी आपको पसंद आई है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करो और साथ ही हमे बाकि सोशल मीडिया पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करे धन्यवाद !