दोस्तों यदि आपका मोबाइल खो गया या फिर चोरी हो गया है तो आप चाहे तो उस मोबाइल को खुद ही ब्लॉक कर सकते है जिससे कि उस मोबाइल को कोई इस्तेमाल न कर सके तो यदि आप जानना चाहते है कि अपने Khoye mobile ko block kaise kare – जाने खोये मोबाइल को ब्लॉक कैसे करे?
आज के इस आर्टिकल के माध्यम से मैं आपको बताने वाला हूँ कि यदि आपका मोबाइल खो जाता है या फिर चोरी हो जाता है तो आप उसे स्वयं ही ब्लॉक कर सकते है जिससे उसका कोई भी प्रयोग न कर सके और यदि आपको आपका खोया मोबाइल मिल जाता है तो आप उसे अनब्लॉक भी करा सकते है ।
Khoye mobile ko block kaise kare – जाने खोये मोबाइल को ब्लॉक कैसे करे?


भारत सरकार अब धीरे धीरे भविष्य की चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए दूरसंचार और साइबर की दुनिया में भी अपना कदम तेजी से आगे की ओर बढ़ा रही है जिससे उसके नागरिको और सरकार की भी कई मामलो में मदद हो सके । साथ ही देश भी दूरसंचार के नये संसाधनों से लैस हो सके ।
डिपार्टमेंट ऑफ़ टेलीकम्युनिकेशन ने संचार साथी (Sanchar Saathi) नाम से एक पोर्टल लांच किया है जिसके माध्यम से आप दो महत्वपूर्ण कार्य कर सकते है एक तो यदि आपका मोबाइल खो गया है या फिर चोरी हो गया है तो उसे स्वयं ही ब्लॉक कर सकते है ।
साथ ही दूसरा महत्वपूर्ण कार्य है कि यदि आप जानना चाहते है कि आपके नाम पर कितने सिम चल रहे है तो आप यह भी जान सकते है और यदि उसमे से कोई ऐसा नंबर है जिसे आप प्रयोग नहीं कर रहे है तो आप उसे भी ब्लॉक करा सकते है ।
बहुत से लोगो को शिकायत होती है कि पुलिस उनके खोये हुए फ़ोन को ढूंढने में उनकी मदद नहीं कर रही है और उनके मन में यह सवाल आया है Khoye mobile ko block kaise kare तो आज मैं आपको यह बताऊंगा तो चलिए आगे बढ़ते है और जानते है यह सब कार्य कैसे होगा ।
- इसे भी पढ़े :- On Page Seo kya hai in Hindi – ऑन पेज एसईओ क्या है?
Sanchar Saathi portal kya hai – संचार साथी पोर्टल क्या है?
दोस्तों संचार साथी पोर्टल डिपार्टमेंट ऑफ़ टेलीकम्युनिकेशन का ऑफिसियल पोर्टल है जो भारत सरकार के अधीन है इस पोर्टल के माध्यम से आप दो महत्वपूर्ण कार्य कर सकते है ।
आप इसे स्क्रोल करेंगे तो आपको होम पेज पर ही नीचे सिटीजन सेंट्रिक सर्विस (Citizen Centric Service) नाम से दो आप्शन दिखेंगे जहाँ से आप यह पता कर सकते है कि आपके नाम पर कितने मोबाइल कनेक्शन है जिसका मतलब है कि आपके नाम पर कितने सिम है ।
और दूसरा यह कि यदि आपका कोई मोबाइल खो जाता है या फिर चोरी हो जाता है तो उसे आप यहाँ से ब्लॉक कर सकते है और यदि आपका मोबाइल मिल जाता है तो यहीं से आप उसे अनब्लॉक भी कर सकते है साथ ही इसी के माध्यम से आप अपने खोये मोबाइल कंप्लेंट का स्टेटस भी जान सकते है ।
Khoye mobile ko block kaise kare – जाने खोये मोबाइल को ब्लॉक कैसे करे
अब बात करते है यदि आपका मोबाइल खो गया है या फिर चोरी हो गया है तो अब आपको होम पेज पर आ जाना है और सिटीजन सेंट्रिक सर्विस (Citizen Centric Service) नाम के आप्शन में Block Your Lost/Stolen Mobile वाले सेक्शन पर क्लिक कर देना है इसके बाद आपको नीचे दिए निर्देशों का पालन करना है:-
- सबसे पहले आपको डिपार्टमेंट ऑफ़ टेलीकम्युनिकेशन के Sancharsaathi.gov.in पोर्टल पर आ जाना है ।
- इसके बाद आप नीचे स्क्रोल करेंगे तो आपको सिटीजन सेंट्रिक सर्विस (Citizen Centric Service) नाम से आप्शन दिखेगा जहाँ Block Your Lost/Stolen Mobile नाम के आप्शन पर क्लिक कर देना है ।


- टैब पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया टैब ओपन हो जायेगा जहाँ पर आपको तीन आप्शन दिखेंगे जहाँ से आप अपने खोये या चोरी हुए मोबाइल को ब्लॉक/ अनब्लॉक और रिक्वेस्ट स्टेटस भी देख सकते है ।


- यदि आप खोये/चोरी हुए मोबाइल को ब्लॉक करना चाहते है तो Block/Stolen Mobile वाले आप्शन पर क्लिक करेंगे ।
- इसके बाद एक नया टैब ओपन हो जायेंगा जहाँ पर आपको Device Information, Lost Information और Mobile Owner Personal Information के सेक्शन दिखेंगे जिसमें आप सभी जानकारी भरेंगे
- यदि आपके मोबाइल में दो सिम थी तो मोबाइल नंबर 1 में पहली और मोबाइल नंबर 2 में दूसरी सिम का नंबर डालेंगे जो खोये/चोरी हुए मोबाइल में थी।
- इसके बाद आप अपने खोये/चोरी हुए मोबाइल के IMEI नंबर, Device Brand, Device Model डालेंगे और साथ ही साथ अपने Mobile Purchase Invoice को अपलोड करेंगे।
- इसके बाद Lost Information के सेक्शन में Lost Place, Lost Date, State, District, Police Station, Police Complaint number (आप पुलिस कंप्लेंट ऑनलाइन ही दर्ज करा सकते है) Police Complaint को अपलोड भी करना है।
- Mobile Owner Personal Information में आप मोबाइल के मालिक (owner) का नाम, उसका एड्रेस, आइडेंटिटी, ईमेल आईडी साथी एक मोबाइल नंबर OTP वेरिफिकेशन के लिए डालेंगे साथ ही कैप्चा भरकर नीचे डिक्लेरेशन पर टिक करेंगे और अपनी कंप्लेंट को सबमिट कर देंगे ।
जाने आपके नाम पर कितने सिम चल रहे है?
यदि आप जानना चाहते है कि आपके नाम पर कितने सिम चल रहे है तो आपको होम पेज पर आ जाना है होम पेज पर ही नीचे सिटीजन सेंट्रिक सर्विस (Citizen Centric Service) नाम से आप्शन दिखेगा जहाँ पर आपको नीचे दिए गये निर्देशों के माध्यम से पता चल जायेगा कि आपके नाम पर कितने मोबाइल कनेक्शन मौजूद है।
- सबसे पहले आपको डिपार्टमेंट ऑफ़ टेलीकम्युनिकेशन के Sancharsaathi.gov.in पोर्टल पर आ जाना है ।
- इसके बाद आप नीचे स्क्रोल करेंगे तो आपको सिटीजन सेंट्रिक सर्विस (Citizen Centric Service) नाम से आप्शन दिखेगा जहाँ Know Your Mobile Connection नाम के आप्शन पर क्लिक कर देना है ।


- क्लिक करने के बाद आपको TAFCOP नाम का एक तब मिलेगा जहाँ पर आपको अपना 10 अंको का मोबाइल नंबर डालना है साथ ही एक कैप्चा दिखेगा उसे भरना है और वैलीडेट कैप्चा पर क्लिक करना है ।
- वैलीडेट कैप्चा के बाद आपके उसी मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, आपको उस OTP को भरना है और लॉग इन पर क्लिक कर देना है ।


- लॉग इन करते ही आपके सामने पूरी लिस्ट आ जाएगी जहाँ आपको आपके नाम पर लिए गये सभी मोबाइल कनेक्शन आ जायेंगे ।
- इसमे से जो भी नंबर आप इस्तेमाल नही करते है या फिर कोई नंबर आपने नहीं लिया है तो आप उसपर क्लिक करेंगे और Not My Number पर क्लिक करके नीचे रिपोर्ट वाले आप्शन पर क्लिक कर देंगे ।
खोये/चोरी मोबाइल को अनब्लॉक कैसे करे ?


जब भी आपका मोबाइल खो जाता है या फिर चोरी हो जाता है तो आप सबसे पहले एक पुलिस कंप्लेंट करते है साथ ही अब आप उसे ब्लॉक भी करा सकते है जिससे वह फ़ोन जिसे भी मिले तो वह उसका प्रयोग न कर सके तो अब तक आप Khoye mobile ko block kaise kare यह सिख चुके है तो यदि आपको आपका खोया या चोरी हुआ मोबाइल मिल जाता है तो आप इसी वेबसाइट पर आकार उसे अनब्लॉक भी कर सकते है ।
अनब्लॉक के लिए आपको Un-block Found Mobile पर क्लिक करना है यहाँ आप अपने रिक्वेस्ट आईडी डालेंगे, मोबाइल नंबर (जिसपर OTP प्राप्त करने के लिए आपने रजिस्टर किया था) डालेंगे, एक रीज़न चुनेंगे कि आप अनब्लॉक क्यों कर रहे है एक और मोबाइल नंबर डालेंगे और सबमिट कर देंगे इसके बाद आपका मोबाइल un-block कर दिया जायेगा।
खोये/चोरी मोबाइल की रिक्वेस्ट स्टेटस कैसे जाने ?
यदि आप अपने खोये/चोरी हुए मोबाइल की कंप्लेंट का स्टेटस जानना चाहते है तो होम Lost Your Mobile वाले सेक्शन पर क्लिक करेंगे और यहाँ तीसरा टैब Know Request Status का आप्शन दिखेगा, जहाँ से आप अपने रिक्वेस्ट स्टेटस को अपने रिक्वेस्ट आईडी के माध्यम से जान सकते है।
तो आशा करता हूँ कि आपको आज का हमारा यह आर्टिकल Khoye mobile ko block kaise kare – जाने खोये मोबाइल को ब्लॉक कैसे करे ? कैसा लगा अगर आपको इस जानकारी से लाभ हुआ है तो आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते है जिससे उन्हें भी इस विषय के बारे में जानकारी मिल सके धन्यवाद !