Sunday, June 11, 2023
Home Blog

Khoye mobile ko block kaise kare – जाने खोये मोबाइल को ब्लॉक कैसे करे?

0
Khoye mobile ko block kaise kare

दोस्तों यदि आपका मोबाइल खो गया या फिर चोरी हो गया है तो आप चाहे तो उस मोबाइल को खुद ही ब्लॉक कर सकते है जिससे कि उस मोबाइल को कोई इस्तेमाल न कर सके तो यदि आप जानना चाहते है कि अपने Khoye mobile ko block kaise kare – जाने खोये मोबाइल को ब्लॉक कैसे करे?

आज के इस आर्टिकल के माध्यम से मैं आपको बताने वाला हूँ कि यदि आपका मोबाइल खो जाता है या फिर चोरी हो जाता है तो आप उसे स्वयं ही ब्लॉक कर सकते है जिससे उसका कोई भी प्रयोग न कर सके और यदि आपको आपका खोया मोबाइल मिल जाता है तो आप उसे अनब्लॉक भी करा सकते है । 

Khoye mobile ko block kaise kare – जाने खोये मोबाइल को ब्लॉक कैसे करे?

Khoye mobile ko block kaise kare
Khoye mobile ko block kaise kare

भारत सरकार अब धीरे धीरे भविष्य की चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए दूरसंचार और साइबर की दुनिया में भी अपना कदम तेजी से आगे की ओर बढ़ा रही है जिससे उसके नागरिको और सरकार की भी कई मामलो में मदद हो सके । साथ ही देश भी दूरसंचार के नये संसाधनों से लैस हो सके ।

डिपार्टमेंट ऑफ़ टेलीकम्युनिकेशन ने संचार साथी (Sanchar Saathi) नाम से एक पोर्टल लांच किया है जिसके माध्यम से आप दो महत्वपूर्ण कार्य कर सकते है एक तो यदि आपका मोबाइल खो गया है या फिर चोरी हो गया है तो उसे स्वयं ही ब्लॉक कर सकते है । 

साथ ही दूसरा महत्वपूर्ण कार्य है कि यदि आप जानना चाहते है कि आपके नाम पर कितने सिम चल रहे है तो आप यह भी जान सकते है और यदि उसमे से कोई ऐसा नंबर है जिसे आप प्रयोग नहीं कर रहे है तो आप उसे भी ब्लॉक करा सकते है ।

बहुत से लोगो को शिकायत होती है कि पुलिस उनके खोये हुए फ़ोन को ढूंढने में उनकी मदद नहीं कर रही है और उनके मन में यह सवाल आया है Khoye mobile ko block kaise kare तो आज मैं आपको यह बताऊंगा तो चलिए आगे बढ़ते है और जानते है यह सब कार्य कैसे होगा । 

Sanchar Saathi portal kya hai – संचार साथी पोर्टल क्या है?

दोस्तों संचार साथी पोर्टल डिपार्टमेंट ऑफ़ टेलीकम्युनिकेशन का ऑफिसियल पोर्टल है जो भारत सरकार के अधीन है इस पोर्टल के माध्यम से आप दो महत्वपूर्ण कार्य कर सकते है । 

आप इसे स्क्रोल करेंगे तो आपको होम पेज पर ही नीचे सिटीजन सेंट्रिक सर्विस (Citizen Centric Service) नाम से दो आप्शन दिखेंगे जहाँ से आप यह पता कर सकते है कि आपके नाम पर कितने मोबाइल कनेक्शन है जिसका मतलब है कि आपके नाम पर कितने सिम है ।

और दूसरा यह कि यदि आपका कोई मोबाइल खो जाता है या फिर चोरी हो जाता है तो उसे आप यहाँ से ब्लॉक कर सकते है और यदि आपका मोबाइल मिल जाता है तो यहीं से आप उसे अनब्लॉक भी कर सकते है साथ ही इसी के माध्यम से आप अपने खोये मोबाइल कंप्लेंट का स्टेटस भी जान सकते है ।

Khoye mobile ko block kaise kare – जाने खोये मोबाइल को ब्लॉक कैसे करे

अब बात करते है यदि आपका मोबाइल खो गया है या फिर चोरी हो गया है तो अब आपको होम पेज पर आ जाना है और सिटीजन सेंट्रिक सर्विस (Citizen Centric Service) नाम के आप्शन में Block Your Lost/Stolen Mobile वाले सेक्शन पर क्लिक कर देना है इसके बाद आपको नीचे दिए निर्देशों का पालन करना है:-

  • सबसे पहले आपको डिपार्टमेंट ऑफ़ टेलीकम्युनिकेशन के Sancharsaathi.gov.in पोर्टल पर आ जाना है ।
  • इसके बाद आप नीचे स्क्रोल करेंगे तो आपको सिटीजन सेंट्रिक सर्विस (Citizen Centric Service) नाम से आप्शन दिखेगा जहाँ Block Your Lost/Stolen Mobile  नाम के आप्शन पर क्लिक कर देना है ।
Khoye mobile ko block kaise kare
Khoye mobile ko block kaise kare
  • टैब पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया टैब ओपन हो जायेगा जहाँ पर आपको तीन आप्शन दिखेंगे जहाँ से आप अपने खोये या चोरी हुए मोबाइल को ब्लॉक/ अनब्लॉक और रिक्वेस्ट स्टेटस भी देख सकते है ।
Khoye mobile ko block kaise kare
Khoye mobile ko block kaise kare
  • यदि आप खोये/चोरी हुए मोबाइल को ब्लॉक करना चाहते है तो Block/Stolen Mobile वाले आप्शन पर क्लिक करेंगे ।
  • इसके बाद एक नया टैब ओपन हो जायेंगा जहाँ पर आपको Device Information, Lost Information और Mobile Owner Personal Information के सेक्शन दिखेंगे जिसमें आप सभी जानकारी भरेंगे
  • यदि आपके मोबाइल में दो सिम थी तो मोबाइल नंबर 1 में पहली और मोबाइल नंबर 2 में दूसरी सिम का नंबर डालेंगे जो खोये/चोरी हुए मोबाइल में थी।
  • इसके बाद आप अपने खोये/चोरी हुए मोबाइल के IMEI नंबर, Device Brand, Device Model डालेंगे और साथ ही साथ अपने Mobile Purchase Invoice को अपलोड करेंगे।
  • इसके बाद Lost Information के सेक्शन में Lost Place, Lost Date, State, District, Police Station, Police Complaint number (आप पुलिस कंप्लेंट ऑनलाइन ही दर्ज करा सकते है) Police Complaint को अपलोड भी करना है।
  • Mobile Owner Personal Information में आप मोबाइल के मालिक (owner) का नाम, उसका एड्रेस, आइडेंटिटी, ईमेल आईडी साथी एक मोबाइल नंबर OTP वेरिफिकेशन के लिए डालेंगे साथ ही कैप्चा भरकर नीचे डिक्लेरेशन पर टिक करेंगे और अपनी कंप्लेंट को सबमिट कर देंगे ।

जाने आपके नाम पर कितने सिम चल रहे है? 

यदि आप जानना चाहते है कि आपके नाम पर कितने सिम चल रहे है तो आपको होम पेज पर आ जाना है  होम पेज पर ही नीचे सिटीजन सेंट्रिक सर्विस (Citizen Centric Service) नाम से आप्शन दिखेगा जहाँ पर आपको नीचे दिए गये निर्देशों के माध्यम से पता चल जायेगा कि आपके नाम पर कितने मोबाइल कनेक्शन मौजूद है।

  • सबसे पहले आपको डिपार्टमेंट ऑफ़ टेलीकम्युनिकेशन के Sancharsaathi.gov.in पोर्टल पर आ जाना है ।
  • इसके बाद आप नीचे स्क्रोल करेंगे तो आपको सिटीजन सेंट्रिक सर्विस (Citizen Centric Service) नाम से आप्शन दिखेगा जहाँ Know Your Mobile Connection नाम के आप्शन पर क्लिक कर देना है ।
Khoye mobile ko block kaise kare
Khoye mobile ko block kaise kare
  • क्लिक करने के बाद आपको TAFCOP नाम का एक तब मिलेगा जहाँ पर आपको अपना 10 अंको का मोबाइल नंबर डालना है साथ ही एक कैप्चा दिखेगा उसे भरना है और वैलीडेट कैप्चा पर क्लिक करना है ।
  • वैलीडेट कैप्चा के बाद आपके  उसी मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, आपको उस OTP को भरना है और लॉग इन पर क्लिक कर देना है ।
Khoye mobile ko block kaise kare
Khoye mobile ko block kaise kare
  • लॉग इन करते ही आपके सामने पूरी लिस्ट आ जाएगी जहाँ आपको आपके नाम पर लिए गये सभी मोबाइल कनेक्शन आ जायेंगे ।
  • इसमे से जो भी नंबर आप इस्तेमाल नही करते है या फिर कोई नंबर आपने नहीं लिया है तो आप उसपर क्लिक करेंगे और Not My Number पर क्लिक करके नीचे रिपोर्ट वाले आप्शन पर क्लिक कर देंगे ।

खोये/चोरी मोबाइल को अनब्लॉक कैसे करे ?

जब भी आपका मोबाइल खो जाता है या फिर चोरी हो जाता है तो आप सबसे पहले एक पुलिस कंप्लेंट करते है साथ ही अब आप उसे ब्लॉक भी करा सकते है जिससे वह फ़ोन जिसे भी मिले तो वह उसका प्रयोग न कर सके तो अब तक आप Khoye mobile ko block kaise kare यह सिख चुके है तो यदि आपको आपका खोया या चोरी हुआ मोबाइल मिल जाता है तो आप इसी वेबसाइट पर आकार उसे अनब्लॉक भी कर सकते है ।

अनब्लॉक के लिए आपको Un-block Found Mobile पर क्लिक करना है यहाँ आप अपने रिक्वेस्ट आईडी डालेंगे, मोबाइल नंबर (जिसपर OTP प्राप्त करने के लिए आपने रजिस्टर किया था) डालेंगे, एक रीज़न चुनेंगे कि आप अनब्लॉक क्यों कर रहे है एक और मोबाइल नंबर डालेंगे और सबमिट कर देंगे इसके बाद आपका मोबाइल un-block कर दिया जायेगा।

 खोये/चोरी मोबाइल की रिक्वेस्ट स्टेटस कैसे जाने ?

यदि आप अपने खोये/चोरी हुए मोबाइल की कंप्लेंट का स्टेटस जानना चाहते है तो होम Lost Your  Mobile वाले सेक्शन पर क्लिक करेंगे और यहाँ तीसरा टैब Know Request Status का आप्शन दिखेगा, जहाँ से आप अपने रिक्वेस्ट स्टेटस को अपने रिक्वेस्ट आईडी के माध्यम से जान सकते है।

तो आशा करता हूँ कि आपको आज का हमारा यह आर्टिकल Khoye mobile ko block kaise kare – जाने खोये मोबाइल को ब्लॉक कैसे करे ? कैसा लगा अगर आपको इस जानकारी से लाभ हुआ है तो आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते है जिससे उन्हें भी इस विषय के बारे में जानकारी मिल सके धन्यवाद !

On Page Seo kya hai in Hindi – ऑन पेज एसईओ क्या है?

0
On Page Seo kya hai
On Page Seo kya hai

दोस्तों अगर आप यह जानना चाहते है कि ऑन पेज एसईओ क्या है? On Page Seo kya hai  तो मैं आपको इस सवाल का जवाब इस पोस्ट के माध्यम से देने वाला हूँ साथ ही यह एक वेबसाइट के लिए कितना जरूरी होता है, और On Page SEO करने से क्या फायदा होता है? ऐसे ही On Page Seo kya hai  से जुड़े हर सवाल का जवाब देने वाला हूँ ।

ऑन पेज एसईओ किसी भी वेबसाइट की रैंकिंग का पहला कदम होता है, इसके माध्यम से आप अपनी वेबसाइट के वेब पेज का ऑन पेज एसईओ करते है जिससे आपकी सर्च इंजन में रैंकिंग बढे साथ ही अन्य भी बहुत से कारक ऐसे है जो इसे प्रभावित करते है।  आज मैं सभी कारको और इसके फायदों के बारे में आपको बताने वाला हूँ ।

किसी भी वेबसाइट को रैंक करने के लिए कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण कारक ऐसे होते है जो इस बात पर निर्भर करते है कि क्या ब्लॉग पोस्ट में उन सभी बातों पर ध्यान दिया गया है या नहीं जो किसी भी वेबसाइट को रैंक करने के लिए जरूरी है । वह जरूरी कारक या तत्व है On Page Seo, Off Page Seo और Technical Seo

तो आज की इस पोस्ट में मैं आपको केवल On Page Seo kya hai  के बारे में बात करने वाला हूँ साथ ही इससे जुड़े हर पहलु पर हम नजर डालेंगे और यह समझने को कोशिश करेंगे की यह कैसे कार्य करता है और हम किन किन तरीको को अपनाकर On Page Seo कर सकते है ।

On Page Seo kya hai  – ऑन पेज एसईओ क्या है?

ऑन पेज एसईओ (On Page SEO) जिसे ऑन साईट एसईओ के नाम से भी जाना जाता है । ऑन पेज एसईओ किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग को उच्च रैंक करने के साथ साथ सर्च इंजन द्वारा अधिक ट्रैफिक को आकर्षित करने के लिए व्यक्तिगत वेब पेजों को अनुकूलित करनी की विधि है । इसमे यूजर्स और सर्च इंजन दोनों के लिए और अधिक आकर्षित बनाने के लिए वेब पेज पर विभिन्न तत्वों का अनुकूलन करना भी ऑन पेज एसईओ कहलाता है ।

दोस्तों On Page Seo kya hai  जैसे सवालो के जवाब की बात करे तो सबसे महत्वपूर्ण पहलुओ में high quality, relevent और optimized कंटेंट शामिल है । इसका अर्थ है ऐसा कंटेंट तैयार करना जो न केवल यूजर के लिए मूल्यवान है बल्कि सर्च इंजन के लिए भी वेब पेज को समझने में भी मदद करता है ।

On Page Seo में ऑप्टिमाइजेशन की अगर बात करे तो Title tag, Meta Description और Header tag का उपयोग एक अन्य महत्वपूर्ण कारक है । ये सभी कारक सर्च इंजन को वेब पेज की संरचना को समझने में मदद करते है, और यह कारक सर्च रिजल्ट के तौर पर यूजर को सटीक परिणाम दिखाते है ।

साथ ही ऑप्टीमाइज़्ड इमेज और विडियो, फ़ास्ट लोडिंग टाइम और मोबाइल रेस्पोंसिव साथ ही क्लियर और यूजर फ्रेंडली URL आदि सभी कारक ऑन पेज एसईओ के अन्य प्रमुख कारक है जो बेहतर यूजर एक्सपीरियंस और सर्च इंजन रैंकिंग में मदद करते है ।

On Page Seo kya hai or On Page Seo क्यों जरुर है?

किसी भी वेबसाइट के लिए On Page Seo करना इसलिए जरूरी होता है क्योकि गूगल या फिर किसी भी सर्च इंजन पर रैंक करने के लिए हमें कुछ टेक्निकल बातों का ध्यान देना होता है जिससे आप अपने कंटेंट को रैंक करा सके साथ ही यूजर्स के मन म उठने वाले सवालो का जवाब आप अपनी पोस्ट के माध्यम से दे पाए। On Page Seo kya hai

गूगल का एल्गोरिदम यह देखता है कि उसके नियम के अनुसार कौन से वेबसाइट ने On Page Seo को ध्यान में रखते हुए कंटेट को पब्लिश किया है। गूग ल उन वेबसाइट को पहले प्राथमिकता देता और उन्हें सर्च रिजल्ट में यूजर्स के लिए फर्स्ट पेज पर रैंक करता है ।

तो अगर आप भी अपने कंटेंट को गूगल के फर्स्ट पेज पर रैंक करनाचाहता है तो इस विषय पर आपको अधिक ध्यान देना होगा और उन सभी बातों को मद्देनजर रखते हुए अपनी साईट के लिए अपनी पोस्ट का seo करना होगा जिससे आपको बेहतर रैंकिंग मिल सके ।

On Page Seo kya hai  – On Page Seo कैसे करे?

ऑन पेज एसईओ करने के लिए कुछ महत्वपूर्ण तथ्य है जिनकी मदद से आप अपनी वेबसाइट की किसी भी पोस्ट का अच्छे से On Page Seo कर सकते है और इसका परिणाम आपको यह मिलेगा की आप Google के फर्स्ट पेज पर अपनी वेबसाइट के पेजेज को रैंक करा सकते है On Page Seo kya hai जिससे ज्यादा से ज्यादा यूजर्स आपकी वेबसाइट पर आयेंगे। यहाँ नीचे कुछ महत्वपूर्ण विषय है किन्हें ध्यान में रखकर आपको अपनी साईट के लिए Seo करना होगा।

Title tag और Meta Description :

On Page Seo kya hai
On Page Seo kya hai

On Page Seo kya hai टाइटल टैग वह tag है जो सर्च इंजन रिजल्ट में आपके ब्लॉग पोस्ट के टाइटल के रूप में दिखाई देता है, जबकि मेटा डिस्क्रीपशन सारांश tag है जो टाइटल के नीचे दिखाई देता है। टाइटल टैग और मेटा डिस्क्रीपशन दोनों अद्वितीय है और आपके ब्लॉग पोस्ट के लिए जरूरी भी है। उनमें वे कीवर्ड भी शामिल होने चाहिए जिन्हें आप रैंक करने का प्रयास कर रहे हैं ।

Optimise Image and Video :

अपने ब्लॉग पोस्ट में इमेज और वीडियो का उपयोग करने से पोस्ट कंटेंट और अधिक आकर्षक बनाने में मदद मिलती है। लेकिन इन इमेज और विडियो के आकार को कम करके और साथ ही ऑल्ट टैग और कैप्शन जोड़कर इन मीडिया को ऑप्टिमाइज़ करना भी जरूरी होता है और यह भी ध्यान देने योग्य बात है कि यह कॉपीराइट फ्री हो तो ज्यादा बेहतर है ।

Keyword Optimization :

कीवर्ड ऑप्टिमाइज़ेशन आपके ब्लॉग पोस्ट में रेलेवेंट अर्थात कीवर्ड से संबंधित कीवर्ड को शामिल करने का अभ्यास है । इसमें Title tag, Subtitle और पूरे ब्लॉग पोस्ट में कीवर्ड शामिल होते हैं। On Page Seo kya hai हालाँकि, कीवर्ड्स को स्टफ न करें क्योंकि यह आपकी पोस्ट की गुणवत्ता और इस प्रकार रैंकिंग को नकारात्मक रूप से प्रभावित कर सकता है।

Heading and Subheading  :

अपने ब्लॉग पोस्ट में Title और Subtitle का उपयोग करने से कंटेंट को किसी विषय पर इसे पढ़ने और समझने में आसान बनाने में मदद मिलती है। यह करने से सर्च इंजन को आपकी ब्लॉग पोस्ट की संरचना को समझने में भी मदद करते हैं, जिससे आपकी सर्च इंजन रैंकिंग भी बढती है।

Internal Linking :

Internal Linking या कहे आंतरिक लिंकिंग आपकी पोस्ट पर अन्य पेजों या पोस्ट से लिंक करने का एक बढ़िया तरीका है। यह पाठकों के लिए आपकी पोस्ट से संबंधित सामग्री को ढूंढना आसान बनाकर यूजर्स अनुभव को बेहतर बनाने में मदद कर सकता है। यह आपकी साइट पर लिंक इक्विटी वितरित करने में भी मदद करता है, जो आपकी सर्च इंजन रैंकिंग को बेहतर बनाने में मदद कर सकता है।

Site Speed and Mobile Optimization:

On Page Seo kya hai जैसे सवालो के जवाब में यूजर्स एक्सपीरियंस और सर्च इंजन रैंकिंग दोनों के लिए साइट स्पीड और मोबाइल ऑप्टिमाइज़ेशन महत्वपूर्ण कारक हैं। आपको अपनी वेबसाइट को मोबाइल और टेबलेट के लिए ऑप्टिमाइज़ करना चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि आपके पृष्ठ तेज़ी से लोड हों ।

Social Sharing :

अपने पाठकों के लिए अपना कंटेंट और पोस्ट सोशल मीडिया पर साझा करना आसान बनाएं। यह आपकी रीच बढ़ाने और आपकी वेबसाइट पर अधिक ट्रैफ़िक लाने में मदद कर सकता है। साथ ही साथ यह आपको एक ब्रांड के तौर पर भी यूजर्स के सामने पेश करता है जिससे अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर आपके फोल्लोवर्स भी बढ़ते है ।

URL Structure :

आपके ब्लॉग पोस्ट का URL स्ट्रक्चर स्पस्ट , वर्णनात्मक होना चाहिए और उसमें वह कीवर्ड भी शामिल होने चाहिए जिस कीवर्ड पर आप रैंक करना चाहते है। आपका URL ऐसा होना चाहिए जिसे यूजर्स आराम से समझ सके साथ ही आप अपने URL में शोर्ट टेल कीवर्ड और लॉन्ग टेल कीवर्ड दोनों को इस्तेमाल करे, लेकिन एक बात ध्यान दे कि अपने पोस्ट के URL में कोई भी नंबर या फिर स्पेशल केरेक्टर को इस्तेमाल न करे ।

Quality Content :

ब्लॉगिंग के लिए ऑन-पेज एसईओ का सबसे महत्वपूर्ण पहलू है क्वालिटी कंटेंट प्रदान करना, जो आपके पाठकों के लिए सूचनात्मक, अच्छी तरह से लिखी गई और मूल्यवान जानकारी के तौर पर साबित होता है। कंटेंट  सर्च इंजन और यूजर्स दोनों के लिए ऑप्टीमाइज़्ड होना चाहिए । यह बाहरी स्रोतों सहित प्रासंगिक और उच्च-गुणवत्ता वाली छवियों का उपयोग करके, और एक स्पष्ट और आकर्षक लेखन शैली का उपयोग करके, विषय का व्यापक और गहन कवरेज प्रदान करके प्राप्त किया जा सकता है।

Schema Markup :

स्कीमा मार्कअप एक प्रकार का संरचित डेटा है जिसे आप अपनी वेबसाइट में जोड़ सकते हैं ताकि सर्च इंजन आपके वेब पेजों के कंटेंट को समझ सकें। इसका उपयोग विभिन्न प्रकार से किया जा सकता है, जैसे कि आर्टिकल, ईवेंट, प्रोडक्ट, और बहुत कुछ। अपने ब्लॉग पोस्ट में स्कीमा मार्कअप जोड़कर, आप सर्च इंजनों को अपने ब्लॉग पोस्ट को बेहतर ढंग से समझने में मदद करता है, जिससे आपकी सर्च इंजन रैंकिंग में सुधार हो सके । On Page Seo kya hai

Sitemap and Robot.txt :

सर्च इंजन में साइटमैप, एक्सएमएल और रोबोट.टीएक्सटी सबमिट करने से आपकी वेबसाइट की संरचना को समझने में मदद मिल सकती है, और इस तरह आपके पेजों को क्रॉल और इंडेक्स करना आसान हो जाता है। साइटमैप एक फ़ाइल है जो आपकी साइट के सभी URL को सूचीबद्ध करती है और एक robot.txt फ़ाइल का उपयोग सर्च इंजनों को यह बताने के लिए किया जाता है कि आपकी साइट के कौन से पेज या सेक्शन  उनके लिए प्रतिबंधित हैं।

Analytic Tracking :

अंतिम लेकिन महत्वपूर्ण बात यह है कि Google के कई उपकरणों के माध्यम से अपनी वेबसाइट के प्रदर्शन पर नज़र रखने से आपकी वेबसाइट कैसा प्रदर्शन कर रही है और किन क्षेत्रों में सुधार की आवश्यकता है, इस बारे में महत्वपूर्ण अंतर्दृष्टि प्रदान कर सकते हैं। अपनी वेबसाइट को अनुकूलित करने और अपनी सर्च इंजन रैंकिंग में सुधार करने के लिए इन जानकारियों का उपयोग करें।

 Conclusion : निष्कर्ष

ब्लॉगिंग के लिए इन ऑन-पेज SEO तकनीकों का पालन करके, आप अपने ब्लॉग पोस्ट को सर्च इंजन परिणामों में उच्च रैंक दिलाने में मदद कर सकते हैं, जिससे आपके ब्रांड के लिए अधिक ट्रैफ़िक और रीच बढ़ सकती है। ध्यान रखें कि SEO लगातार विकसित हो रहा है और सर्च इंजन द्वारा उपयोग किए जाने वाले एल्गोरिदम अक्सर बदलते रहते हैं, समय के साथ-साथ अपडेट रहना एक अच्छा विचार है।

संक्षेप में, On Page Seo kya hai ब्लॉगिंग के लिए ऑन-पेज एसईओ विभिन्न तकनीकी और सामग्री-संबंधित तत्वों का एक संयोजन है जो सही ढंग से अनुकूलित होने पर, आपके ब्लॉग पोस्ट को सर्च इंजन परिणामों में अच्छी रैंक देने में मदद कर सकता है, जिससे आपकी वेबसाइट पर अधिक ट्रैफ़िक और रीच आ सकती है। हालाँकि, SEO एक बार का प्रयास नहीं है, यह एक सतत प्रक्रिया है जिसके लिए निगरानी, परीक्षण और अनुकूलन की आवश्यकता होती है।

Infinix Zero Ultra 5G – इन्फिनिक्स का 200 MP कैमरे वाला फ़ोन लांच

0
Infinix Zero Ultra 5G
Infinix Zero Ultra 5G

दोस्तों रोजाना ही मोबाइल फ़ोन कंपनियां अपने यूजर्स की जरूरत को ध्यान में रखते हुए और बाजार में अपने प्रतिद्वंद्वी कंपनियों को कड़ी टक्कर देने के लिए एक से बढकर एक स्मार्टफोन बाजार में पेश करती है तो ऐसे में इन्फिनिक्स ने भी बाजार में अपने 5G स्मार्टफोन को पेश कर दिया है जो की है Infinix Zero Ultra 5G और इसकी कीमत की अगर बात करे तो यह ग्लोबल वेरिएंट है जिसकी कीमत $520 (लगभग 42,200 रूपए) और यह एक फ्लैगशिप या कहे प्रीमियम लेवल का स्मार्टफोन है।

इसके कुछ ख़ास फीचर के बारे में बात करे तो सबसे पहले डिस्प्ले की बात बारे तो 6.8 इंच की FHD+ अमोलेड डिस्प्ले आपको मिल जाती है। परफॉरमेंस की अगर बात करे तो आपको इसमे Mediatek Dimensity 920 octa core 5G प्रोसेसर मिल जाता है।

कैमरे की अगर बात करे तो आपको ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है जहाँ प्राइमरी कैमरा 200 MP OIS कैमरा मिलता है और फ्रंट कैमरे की अगर बात करे तो 32 MP का फ्रंट कैमरा मिल जाता है। स्टोरेज की अगर बात करे तो आपको 8GB/256GB का एक ही स्टोरेज वेरिंट्स मिलता है साथ ही इसमे आपको 5GB की वर्चुअल रैम भी मिलती है जिससे आपको कुल मिलाकर 13 GB रैम मिल जाती है।

बैटरी की बात करे तो आपको Infinix Zero Ultra 5G में 4500 mAh की बड़ी बैटरी मिलती है और इसे चार्ज करने के लिए आपको 180 वाट का थंडर फ़ास्ट चार्जिंग मिल जाती है कलर आप्शन की बात करे तो आपको कलर के दो आप्शन मिल जाते है। तो चलिए सभी फीचर के बारे में आपसे विस्तार में जान लेते है:-

Infinix Zero Ultra 5G – इन्फिनिक्स का 200 MP कैमरे वाला फ़ोन लांच

Display and Performance – डिस्प्ले और परफोर्मेंस 

सबसे पहले हम Infinix Zero Ultra 5G की डिस्प्ले के बारे में बात कर लेते है तो 6.8 इंच की FHD+ अमोलेड 3D कर्वेड डिस्प्ले वो भी 120  ह्ट्ज़ की डिस्प्ले आपको मिल जाती है जिसके स्क्रीन रेजोल्यूशन की अगर बात करे तो आपको 1080×2400  पिक्सेल का रेजोल्यूशन मिल जाता है।

अस्पाक्ट रेश्यो की अगर बात करे तो 20:5 का अस्पाक्ट रेश्यो मिलता है। साथ ही 90.5% का स्क्रीन तो बॉडी रेश्यो मिलता है, ब्राइटनेस की बात करे तो 900 निट्स पीक ब्राइटनेस मिल जाती है.

परफॉरमेंस की अगर बात करे तो आपको इसमे 6nm का  Mediatek Dimensity 920 octa core 5G प्रोसेसर मिल जाता है। यह स्मार्टफोन XOS 12 पर रन करता है जो की एंड्राइड 12 पर आधारित है।

Infinix Zero Ultra 5G Camera – कैमरा

रियर कैमरे की अगर बात करे तो आपको इसमे ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल जाता है जहाँ प्राइमरी कैमरा 200 MP f/1.79 अपर्चर का OIS कैमरा मिलता है, सेकेंडरी कैमरे की बात करे तो 13MP f/2.4 अपर्चर का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा ऑटोफोकस के साथ और साथ में 2 MP का मैक्रो कैमरा मिलता है।

Infinix Zero Ultra 5G के फ्रंट कैमरे की बात करे तो फ्रंट में आपको 32MP का फ्रंट कैमरा मिल जाता है। इसी के साथ आपको फ्रंट में और रियर साइड दोनों तरफ ड्यूल LED फ़्लैश मिलती है जिससे आप रात में भी आसानी से फोटो क्लिक कर सकते है।

Infinix Zero Ultra 5G
Infinix Zero Ultra 5G

कुछ कैमरा फीचर के बारे में बात करे बोकेह पोर्ट्रेट, पोर्ट्रेट फिल्टर, बोकेह फ्लेयर पोर्ट्रेट, पैनोरमा, हाई रेजोल्यूशन, लाइव फोटो, स्लो-मो, टाइम लैप्स, PRO, AR स्टिकर्स, DOC, अल्ट्रा स्कैटेबिलिटी जैसे कुछ कैमरा फीचर आपको देखने को मिल जाते है।

इन सबके अलावा आप 4K वीडियो शूट कर सकते हैं और वीडियो बोकेह के लिए अल्ट्रा स्टडी मोड है और अन्य वीडियो जैसे – सुपरनाइट, जेंडर स्पेसिफिक एआई ब्यूटी, एआई पोर्ट्रेट, एचडीआर, अल्ट्रा एचडी, एआई सीन डिटेक्शन, Infinix Zero Ultra 5G  फिल्टर, 2X ऑप्टिकल ज़ूम,30X डिजिटल ज़ूम, इंटेलिजेंट फोकस , दस्तावेज़, पैनोरमा, Google लेंस, AI बॉडी शेप, बर्स्ट शॉट, 4K 30FPS वीडियो, अल्ट्रा स्टेडी मोड, वीडियो बोकेह, वीडियो ब्यूटी, 4K टाइम-लैप्स, AR शॉट, 960FPS स्लो मोशन, नाइट वीडियो, शॉर्ट वीडियो।

Connectivity and Sensor – कनेक्टिविटी और सेंसर 

कनेक्टिविटी की बात करे तो आपको Infinix Zero Ultra 5G में  ड्यूल 5G की कनेक्टिविटी मिलती है। इसी के साथ यह 5G, 4G, 4G VoLTE, 3G, 2G सभी तरह के नेटवर्क कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है।

इसमें आपको ब्लूटूथ, wifi 5 and wifi 6, ड्यूल बैंड wifi, wifi हॉटस्पॉट, GPS, NFC, ग्लोनास, गैलिलियो, beidou आदि सभी तरह के GPS का भी सपोर्ट मिलता है, ।

बात करे सेंसर की तो आपको इन्फ्रारेड सेंसर, 360 एम्बिएंट लाइट सेंसर, प्रोक्सिमिटी सेंसर, जायरो मीटर, असलेरोमीटर सेंसर, इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस अनलॉक, कंपास, जैसे कुछ सेंसर मिल जाते है। इसके अलावा आपको सराउंड साउंड स्पीकर भी मिल जाते है।

बैटरी की अगर बात करे तो आपको 4500 mAh की बड़ी बैटरी के साथ आपको 180 वाट थंडर फ़ास्ट चार्जिंग अडेप्टर मिल जाता है जो की USB टाइप C कनेक्टर के साथ आता है। यह मात्र 12 मिनट में 100% चार्ज हो जाता है।

Price and Storage  – कीमत और स्टोरेज 

Infinix Zero Ultra 5G की कीमत की बात करने से पहले हम इसके स्टोरेज की बात कर लेते है तो स्टोरेज के लिए आपको 8GB/256GB स्टोरेज वेरिंट्स मिल जाता है साथ ही इसमे आपको 5GB की वर्चुअल रैम भी मिलती है जिससे आपको कुल मिलाकर 13GB रैम मिल जाती है।

अब इसकी कीमत की बात करे तो आपको 8GB/256GB स्टोरेज वेरिंट्स $520 (लगभग 42,200 रूपए) में मिलेगा। इसके आपको दो कलर देखने को मिल जाते है जिसमे एक है Coslight Silver और एक है Gensis Noir जो देखने में काफी प्रीमियम लगता है।

तो आशा करता हूँ आज की यह जानकारी Infinix Zero Ultra 5G आपको जरुर पसंद आई होगी अगर पसंद आई हो तो इसे अपन दोस्तों के साथ शेयर करे और साथ ही साथ ऐसे ही टॉपिक के लिए हमें सोशल मीडिया पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो जरुर करे। धन्यवाद !

 

Moto G72 Price in india – बजट रेंज में 10 बिट डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन लांच

0
Moto G72 Price in india
Moto G72 Price in india

मोटोरोला ने भारत में Moto G72 Price in india  को लांच कर दिया है तो आज मैं आपसे इसी स्मार्टफोन के बारे में बात करने वाला हूँ और साथ ही इसके सभी ख़ास फीचर और स्पेसिफिकेशन के बारे में भी बताऊंगा। यह स्मार्टफोन मोटोरोला का एक मिड रेंज स्मार्टफोन है। चलिए इसके कुछ ख़ास फीचर के बारे में जान लेते है।

सबसे पहले डिस्प्ले के बारे में बात करूं तो आपको मैं बताना चाहूँगा की इसमे 6.55 इंच की एक फुल FHD+ pOLED 10 बिट डिस्प्ले मिलती है। इसकी परफॉरमेंस की अगर बात करे तो आपको इसमे Mediatek Helio G99 Octa core प्रोसेसर की परफोर्मेंस मिलती है।

कैमरे की अगर बात करूं तो आपको रियर साइड में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल जाता है जहाँ प्राइमरी कैमरा 108 MP का मिलता है इसके अलावा आपको 16 MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। Moto G72 Price in india

स्टोरेज की अगर बात करूं तो 6GB/128GB का एक ही स्टोरेज वेरिंट्स मिलता है। 5000 MAH की बैटरी मिलती है और इसे चार्ज करने के लिए आपको फ़ोन के साथ 33 वाट का टर्बो चार्जिंग अडेप्टर मिलता है। तो चलिए इसके सभी फीचर के बारे में विस्तार से जान लेते है :-

Moto G72 Price in india – बजट रेंज में 10 बिट डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन लांच

Display and Performance – डिस्प्ले और परफोर्मेंस 

सबसे पहले डिस्प्ले के बारे में बात करूं तो आपको मैं बताना चाहूँगा की इसमे 6.55 इंच की एक फुल FHD+ pOLED डिस्प्ले मिलती है जो की 2460×1080 पिक्सेल के स्क्रीन रेजोल्यूशन के साथ आती है इसमे आपको 20:9 का अस्पाक्ट रेश्यो मिल जाता है। फ़ोन में आपको 86.5% का स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो मिल जाता है।

यह एक मैक्स विज़न डिस्प्ले है Moto G72 Price in india  की डिस्प्ले 120  ह्ट्ज़ के स्क्रीन रिफ्रेश रेट के साथ आता है। यह डिस्प्ले 1300  निट्स की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है। यह डिस्प्ले HDR 10 सुपूर्त करती है साथ ही इसमे आपको DCI-B3 colour GAMUT भी मिलता है एस तरह का डिस्प्ले आपको फ्लैगशिप स्मार्टफोन में देखने को मिलता है।

अब बात कर लेते है परफॉरमेंस की तो आपको Mediatek Helio G99 Octa core प्रोसेसर मिल जाता है जो की एंड्राइड 12  पर आधारित है। यहाँ आपको स्टॉक एंड्राइड का सपोर्ट देखने को मिल जाता है।

Moto G72 Price in india  Camera – कैमरा 

बात करे अगर Moto G72 Price in india  के कैमरा की तो आपको रियर साइड में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है जहाँ प्राइमरी कैमरा 108 MP f/1.7 अपर्चर के साथ और सेकेंडरी 8MP f/2.2 का अल्ट्रावाइड एंगल और डेप्थ कैमरा साथ ही तीसरा 2MP f/2.4 अपर्चर का मैक्रो कैमरा के साथ मिलता है।

फ्रंट और सेल्फी कैमरे के बारे में बात करे तो आपको 16 MP का फ्रंट सेल्फी कैमरा मिलता है।

Moto G72 Price in india
Moto G72 Price in india

कुछ खास कैमरा फ़ीचर के बारे में बात करूं तो आपको डुअल कैप्चर, स्पॉट कलर, नाइट विजन, मैक्रो विजन, सिनेमोग्राफ, पोर्ट्रेट, कटआउट, लाइव फिल्टर, पैनोरमा, एआर स्टिकर्स, ऑटो स्माइल कैप्चर, एक्टिव फोटो, बर्स्ट शॉट, असिस्टईव ग्रिड, लेवलर, वॉटरमार्क, बारकोड स्कैनर, वीडियो फीचर:ड्यूल कैप्चर, स्पॉट कलर, टाइमलैप्स (डब्ल्यू / हाइपरलैप्स) ), मैक्रो, स्लो मोशन, वीडियो स्टेबलाइजेशन, वीडियो स्नैपशॉट

इसके अलावा अगर विडियो रिकॉर्डिंग की बात करूं तो आप रियर कैमरा से 1080p रेजोल्यूशन तक के विडियो इस स्मार्टफोन से शूट कर सकते हो। रियरसाइड में आपको LED फ़्लैश भी देखने को मिल जाती है।

Connectivity and Sensor – कनेक्टिविटी और सेंसर 

कनेक्टिविटी की अगर बात करे तो आपको Moto G72 Price in india  में 4G की कनेक्टिविटी मिलती है। इसी के साथ यह 4G, 4G VoLTE, 3G, 2G सभी तरह के नेटवर्क कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है।

इसमे आपको ब्लूटूथ v/5.1, wifi, ड्यूल बैंड wifi, wifi हॉटस्पॉट, 3.5 mm ऑडियो जैक,NFC, GPS, ग्लोनास, गैलिलियो, beidou आदि सभी तरह के GPS का भी सपोर्ट मिलता है

बात करे सेंसर की तो आपको गूगल असिस्टेंट, एम्बिएंट लाइट सेंसर, प्रोक्सिमिटी सेंसर, जायरो मीटर, असलेरोमीटर सेंसर,ई-कंपास, फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस अनलॉक, थिंकशील्ड प्रोटेक्शन जैसे कुछ सेंसर मिल जाते है।

Price and Storage  – कीमत और स्टोरेज 

पहले स्टोरेज की बात करे तो आपको 6GB/128GB स्टोरेज वेरिंट्स मिलता है। बैटरी की बात करे तो आपको Moto G72 Price in india  में 5000 MAH की बैटरी मिलती है और इसे चार्ज करने के लिए

आपको फ़ोन के साथ 33 वाट का टर्बो चार्जिंग अडेप्टर मिलता है और USB टाइप C चार्जिंग केबल मिलती है।

कलर आप्शन की अगर मैं बात करूं तो आपको इसमे मेटोरोईट ग्रे और पोलर ब्लू कलर आप्शन मिलता है। अब बात करे इसकी कीमत की तो जैसा की आपको मैंने बताया की इसमे एक स्टोरेज वेरिंट्स देखने को मिलता है 6GB/128GB और यह आपको ₹18,999 है लेकिन इसकी पहली सेल 12 अक्टूबर को Flipkart पर शुरू होने वाली है और पहली सेल में यह ₹15,999 में मिलने वाला है।

तो अगर आप इसे लेने का मन बना रहे है तो आप इसे Flipkart की ऑफिसियल वेबसाइट से खरीद सकते है तो आशा करता हूँ आज की यह जानकारी Moto G72 Price in india आपको जरुर पसंद आई होगी अगर पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे। धन्यवाद !

 

Redmi Pad Launched in India – लांच हुआ रेडमी पैड जाने फीचर और कीमत

1
Redmi Pad Launched in India
Redmi Pad Launched in India

Redmi ने अपने Redmi Pad Launched in India आज मैं आपको Redmi Pad के बारे में जानकारी देने वाला हूँ। यह पैड बेहद ही स्लिम और लाइटवेट है जो की आपको मेटेलिक बिल्ड फिनिश के साथ मिलता है।

कुछ ख़ास फीचर के बारे में बात करे तो आपको 10.61 इंच की 2K IPS LCD डिस्प्ले देखने को मिल जाती है। परफोर्मेंस की बात करे तो Mediatek Helio G99 Octa core प्रोसेसर की परफॉरमेंस आपको मिलती है।

पैड के कैमरे के बारे में बात करे तो आपको 8 MP का फ्रंट रियर कैमरा मिल जाता है जिससे आप 1080p रेजोल्यूशन तक की विडियो रिकॉर्ड कर सकते है। 8MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा मिल जाता है।

स्टोरेज वेरिंट्स के लिए आपको 3GB/64GB, 4GB/64GB और 6GB/128GB स्टोरेज वेरिंट्स मिल जाते है। 8000 mAh की बड़ी बैटरी मिलती है जो की आपको काफी अच्छा बैटरी बैकअप देती है इसे चार्ज करने के लिए आपको 18 वाट की फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। तो चलिए इसके सभी फीचर के बारे में विस्तार से जान लेते है:-

Redmi Pad Launched in India – लांच हुआ रेडमी पैड जाने फीचर और कीमत

Display and Performance – डिस्प्ले और परफोर्मेंस 

सबसे पहले डिस्प्ले की बात करते है तो आपको Redmi Pad Launched in India में 10.61 इंच की 2K IPS LCD डिस्प्ले देखने को मिल जाती है यह डिस्प्ले 90 ह्ट्ज़ के स्क्रीन रिफ्रेश रेट के साथ आती है।

इसके रेजोल्यूशन की बात करे तो 2000×1200 पिक्सेल का स्क्रीन रेजोल्यूशन मिल जाता है। साथ ही आपको 80.9% का स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो मिलता है। अस्पाक्ट रेश्यो की अगर बात करे तो 5:3 का अस्पाक्ट रेश्यो मिलता है।

परफॉरमेंस के बारे में बात करे तो QMediatek Helio G99 Octa core प्रोसेसर की परफॉरमेंस मिल जाती है। यह Redmi Pad MIUI 13 पर रन करता है जो की एंड्राइड 12 पर आधारित है।

2.Redmi Pad Launched in India Camera and Storage – कैमरा और स्टोरेज 

Redmi Pad Launched in India के कैमरे के बारे में बात करे तो आपको 8MP का कैमरा मिलता है साथ ही 8MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा मिलता है जो की अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर के साथ आता है। जिससे आप विडियो कॉल और कांफ्रेंस मीटिंग आदि कर सकते है और अगर आप इसे अपने बच्चे के स्टडी पर्पस के लिए लेना चाहते है तब भी यह बेटर आप्शन हो सकता है।

Redmi Pad Launched in India
Redmi Pad Launched in India

स्टोरेज के बारे में बात करे तो आपको पैड में LPDDR4X टाइप रैम और UFS 2.2 टाइप स्टोरेज मिलती है और तीन स्टोरेज वेरिंट्स मिल जाते है 3GB/64GB, 4GB/64GB और 6GB/128GB स्टोरेज वेरिंट्स। आप चाहे तो इसके इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ा भी सकते है।

3.Connectivity, Sensor and Battery – कनेक्टिविटी,सेंसर और बैटरी 

कनेक्टिविटी के बारे में बात करे तो आपको Redmi Pad Launched in India में Wifi, wifi हॉटस्पॉट, GPS, A-GPS, ब्लूटूथ v/5.3 और 3.5mm ऑडियो जैक इसमे देखने को नही मिलता है।

पैड में आपको कुछ बेसिक सेंसर भी देखने को मिलते है फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक, एम्बिएंट लाइट सेंसर, प्रोक्सिमिटी सेंसर, जायरो मीटर, असलेरोमीटर सेंसर, फेस अनलॉक, कंपास आदि।

बैटरी के बारे में बात करे तो आपको 8000 mAh की बड़ी बैटरी देखने को मिल जाती है जो की आपको काफी अच्छा बैटरी बैकअप देती है इसे चार्ज करने के लिए आपको 18 वाट की फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिल जाता है।

4.Other Feature – अन्य फीचर

कुछ और फीचर के बारे में बात करे तो Redmi Pad Launched in India काफी ज्यादा स्लिम और लाइट वेट है,यह पूरी तरह से मेटेलिक बिल्ड फिनिश के साथ आता है। इसमे आपको 4 स्टीरियो स्पीकर मिल जाते है जो की बेहद ही अच्छी साउंड क्वालिटी देते है कीमत के मुकाबले काफी ज्यादा और अच्छी और लाउड साउंड आपको मिल जाता है।

कलर वेरिंट्अस की अगर बात करे तो यह पैड ग्रेफाइट ग्रे, मूनलाइट सिल्वर, मिंट ग्रीन तीन वेरिंट्स में आपको मिल जाता है। कीमत की बात करे तो 12,999 में मिल जाता है। कुछ ख़ास फीचर की बात करे तो स्प्लिट स्क्रीन, फ्लोटिंग विंडो और मल्टी विंडो जैसे फीचर भी मिल जाता है।

तो अगर आज की जानकारी Redmi Pad Launched in India आपको पसंद आयी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे और साथ ही साथ ऐसे ही लेटेस्ट टॉपिक के लिए हमे सोशल मीडिया पर फॉलो जरुर करे। धन्यवाद !

Realme GT Neo 3T Price in India जाने क्या है असल कीमत

0
Realme GT Neo 3T Price in India
Realme GT Neo 3T Price in India

Realme ने भारत में अपनी GT सीरीज के नये स्मार्टफोन Realme GT Neo 3T को लांच कर दिया है यह स्मार्टफ़ोन एक मिड रेंज स्मार्टफोन है जो की 5G की कनेक्टिविटी के साथ आता है तो चलिए Realme GT Neo 3T Price in India इसके कुछ बेसिक फीचर और कीमत के बारे में जान लेते है :-

सबसे पहले डिस्प्ले के बारे में बात करे तो आपको 6.62 इंच की एक FHD+ अमोलेड डिस्प्ले मिल जाती है जो की 120 ह्ट्ज़ के स्क्रीन रिफ्रेश रेट के साथ आती है। इसकी परफॉरमेंस की बात करे तो Qualcomm Snapdragon 870 octa core प्रोसेसर की परफॉरमेंस आपको मिल जाती है।

स्टोरेज की बात करे तो आपको 6GB/8GB रैम मिलती है और मैक्सिमम  स्टोरेज 256 GB का मिल जाता है।

कैमरे के बात करे तो आपको रियर साइड में ट्रिपल कैमरा मिलता है जहाँ प्राइमरी कैमरा 64 MP का कैमरा मिलता है इसके अलावा फ्रंट में 16 MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। तो चलिए इसके सभी फीचर के बारे में विस्तार से जान लेते है।

Realme GT Neo 3T Price in India जाने क्या है असल कीमत

Display and Performance – डिस्प्ले और परफोर्मेंस 

Realme GT Neo 3T Price in India में सबसे पहले डिस्प्ले के बारे में बात करते है तो आपको 6.62 इंच की एक FHD+ अमोलेड डिस्प्ले मिल जाती है जो की 120 ह्ट्ज़ के स्क्रीन रिफ्रेश रेट के साथ आती है। इसके रेजोल्यूशन की बात करे तो 2400×1080 पिक्सेल का स्क्रीन रेजोल्यूशन मिल जाता है।

इसके अलावा डिस्प्ले में आपको 20:9 का अस्पाक्ट रेश्यो मिलता है। यह डिस्प्ले 98% NTSC Colour Saturation के साथ आती है इसी के साथ 500 निट्स की ब्राइटनेस आपको मिल जाती है। डिस्प्ले में आपको साइड में कम बेज़ेल देखने को मिलते है जिसकी वजह से आपको एक ब्राइट और फुल व्यू डिस्प्ले मिल जाती है आपको 92.60% की स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो मिलती है।

इसकी परफॉरमेंस की बात करे तो Qualcomm Snapdragon 870 octa core  प्रोसेसर की परफॉरमेंस आपको मिल जाती है और Realme GT Neo 3T Realme UI v/3.0 पर रन करता है जो की एंड्राइड 12 पर आधारित है।

Realme GT Neo 3T Price in India Camera & Battery  – कैमरा और बैटरी 

अब बात करते है कैमरे की तो आपको रियर साइड में Realme GT Neo 3T Price in India में 64 MP f/1.79 अपर्चर का प्राइमरी कैमरा मिलता है साथ ही 8MP f/2.25 अपर्चर का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और तीसरे कैमरे के बारे में बात करे तो 2MP f/2.4 अपर्चर का मैक्रो कैमरा मिल जाता है।

फ्रंट कैमरे के बारे में बात करे तो आपको 16MP का फ्रंट सेल्फी कैमरा मिल जाता है। रियर साइड में आपको सिंगल LED फ़्लैश मिलती है साथ ही फ्रंट साइड में आपको स्क्रीन फ़्लैश मिल जाती है।

इसके साथ आपको सभी तरह के कैमरा फीचर और कैमरा मोड भी मिल जाते है जैसे अल्ट्रा स्टेडी वीडियो, नाइट मोड, पैनोरमिक व्यू, एक्सपर्ट, टाइमलैप्स, पोर्ट्रेट मोड, एचडीआर, अल्ट्रा वाइड, अल्ट्रा मैक्रो, एआई सीन रिकग्निशन, एआई ब्यूटी, फिल्टर, क्रोमा बूस्ट, स्लो मोशन, बोकेह इफेक्ट कंट्रोल, मूवी, डुअल-व्यू वीडियो , टेक्स्ट स्कैनर, स्टाररी मोड, टिल्ट-शिफ्ट, स्ट्रीट मोड, लॉन्ग एक्सपोजर, वीडियो फीचर: लाइव एचडीआर, बोकेह इफेक्ट, स्लो मोशन, एआई कलर पोर्ट्रेट, बोकेह फ्लेयर पोर्ट्रेट, नाइट वीडियो, एआई हाईटलाइट वीडियो

Realme GT Neo 3T Price in India की बैटरी के बारे में बात करे तो में 5000 mAh की बड़ी बैटरी मिलती है जिसे चार्ज करने के लिए आपको 80 वाट का फ़ास्ट चार्जर मिलता है। यह स्मार्टफोन रिवर्स चार्जिंग भी सपोर्ट करता है। यह चार्जर आपके फ़ोन को मात्र 12 मिनट में 50% चार्ज कर देगा।

Connectivity and Sensor – कनेक्टिविटी और सेंसर 

कनेक्टिविटी की बात करे तो आपको Realme GT Neo 3T  में 5G की कनेक्टिविटी मिलती है। इसी के साथ यह 5G, 4G, 4G VoLTE, 3G, 2G सभी तरह के नेटवर्क कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। इसमें आपको ब्लूटूथ v/5.2, wifi, ड्यूल बैंड wifi, wifi हॉटस्पॉट, 3.5 mm ऑडियो जैक, GPS, ग्लोनास, गैलिलियो, beidou आदि सभी तरह के GPS का भी सपोर्ट मिलता है।

Realme GT Neo 3T Price in India
Realme GT Neo 3T Price in India

बात करे सेंसर की तो आपको 360 एम्बिएंट लाइट सेंसर, प्रोक्सिमिटी सेंसर, मेग्नेटिक इंडक्शन, जायरो मीटर, असलेरोमीटर सेंसर, फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस अनलॉक, कंपास, जैसे कुछ सेंसर मिल जाते है। इसके अलावा आपको ड्यूल स्टीरियो स्पीकर भी मिल जाते है।

Price and Storage  – कीमत और स्टोरेज 

Realme GT Neo 3T Price in India की कीमत की बात करने से पहले हम इसके स्टोरेज की बात कर लेते है तो स्टोरेज के लिए आपको यहाँ तीन वेरिंट्स मिल जाते है जिसमे आपको 6GB/128GB, 8GB/128GB और 8GB/256GB स्टोरेज वेरिंट्स मिलते है, अब इसकी कीमत की बात करे तो आपको 6GB/128GB वेरिंट्स ₹25,999 में मिलेगा, 8GB/128GB स्टोरेज वेरिंट्स आपको ₹27,999 में मिलेगा और 8GB/256GB स्टोरेज वेरिंट्स ₹29,999 में मिलेगा।

इसके कलर वेरिंट्स की अगर बात करे तो आपको तीन कलर वेरिंट्स मिल जाते है डैश येलो, ड्रिफ्टिंग वाइट और शेड ब्लैक आदि कलर मिल जाते है। तो अगर आप इसे लेने का मन बना रहे है तो आप इसे Flipkart की ऑफिसियल वेबसाइट से खरीद सकते है इसकी [पहली सेल 23 सितंबर को होने वाली है जिसमे आपको काफी अच्छा डिस्काउंट भी देखने को मिलेगा।

तो आशा करता हूँ आज की यह जानकारी Realme GT Neo 3T Price in India आपको जरुर पसंद आई होगी, अगर पसंद आई हो तो इसे अपन दोस्तों के साथ शेयर करे और साथ ही साथ ऐसे ही लेटेस्ट स्मार्टफोन स्पेसिफिकेशन के लिए हमें सोशल मीडिया पर फॉलो जरुर करे। धन्यवाद !