Thursday, March 30, 2023
Home Blog Page 2

Apple iPhone 14 and 14 Plus हुआ भारत में लांच जाने शुरूआती कीमत

0
Apple iPhone 14 and 14 Plus

दोस्तों दुनिया के स्मार्टफोन मार्किट में सबसे दिग्गज कंपनियों में से एक Apple की iPhone बनाने वाली कम्पनी ने अपने iPhone की नई सीरीज Apple iPhone 14 and 14 Plus के नये स्मार्टफोन को लांच कर दिया है यह स्मार्टफोन पिछले Apple iPhone 13 से कई मामलो में बेहतर साबित होते है।

सबसे पहले बात करते है Apple iPhone 14 and 14 Plus की शुरूआती कीमत की तो Apple iPhone 14 के बेस वेरिंट्स कीमत है ₹79,900 और Apple iPhone 14 Plus की शुरूआती कीमत है ₹89,900. फीचर की बात करे तो iPhone 14 और 14 Plus में 6.1 और 6.7 इंच की ओलेड डिस्प्ले मिल जाती है।

बेहतरीन परफोर्मेंस के लिए Apple की A 15 बयोनिक चिप मिल जाती है जो काफी अच्छी परफॉर्मेंस देती है। स्टोरेज की बात करे तो 128 GB, 256 GB और 512 GB के तीन वरिंट्स मिलते है। कलर आप्शन की बात करे तो आपको 5 कलर आप्शन मिल जाते है। इसके अलावा और भी बहुत सारे ऐसे फीचर है जो इस स्मार्टफोन को ख़ास बनाते है चलिए इसके बारे में विस्तार से जान लेते है :-

Apple iPhone 14 and 14 Plus हुआ भारत में लांच जाने शुरूआती कीमत

Display and Performance – डिस्प्ले और परफोर्मेंस 

सबसे पहले डिस्प्ले की बात करे तो आपको 6.1 और 6.7 इंच की ओलेड डिस्प्ले मिल जाती है जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 2532×1170 और 2778×1284 है। यह डिस्प्ले सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले है। दोनों में आपको 800 निट्स की मैक्स ब्राइटनेस और 1200 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिल जाती है जो कि आउटडोर कंडीशन में काफी ब्राइट स्क्रीन व्यू देती है।

यह डिस्प्ले फिंगरप्रिंट रेसिस्टेंट कोटिंग के साथ आती है इसके अलावा यह स्प्लैश, वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट डिस्प्ले है और IP 68 की रेटिंग के साथ आती है और हमेशा की तरह यह पूरी तरह से वाटर रेसिस्टेंट भी है। Apple iPhone 14 and 14 Plus स्मार्टफोन 6 मीटर पानी में 30 मिनट तक आसानी से सर्वाइव कर सकता है।

परफॉर्मेंस के लिए Apple की A 15 बयोनिक चिप मिल जाती है जो की 6 CPU कोर, 2 परफोर्मेंस कोर, 4 एफिशिएंसी GPU कोर और साथ में 16 न्यूरल इंजन कोर के साथ आती है जिससे आपको काफी बेहतरीन परफोर्मेंस मिलती है।

Apple iPhone 14 and 14 Plus Camera – कैमरा

अब बात करे Apple iPhone 14 and 14 Plus के कैमरे की तो रियर साइड में आपको 12 MP मेन + 12 MP अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा मिल जाता है जो की F/1.5 और  F/2.4 के अपर्चर के साथ आता है। कैमरा मोड्स की बात करे तो आपको बेसिक से लेकर एडवांस तक सभी प्रकार के मोड्स मिल जाते है।

Apple iPhone 14 and 14 Plus
Apple iPhone 14 and 14 Plus

बात करे फ्रंट कैमरे की तो फ्रंट साइड में भी आपको 12 MP का फ्रंट अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा मिलता है और फ्रंट कैमरे में भी आपको सभी प्रकार के मोड्स मिल जाते है।

फ्रंट और रियर दोनों कैमरे से आप 4K तक के विडियो रिकॉर्ड कर सकते है साथ ही यह ओप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन को भी सपोर्ट करता है। जो कि आपको विडियो फुटेज काफी ज्यादा स्टेबल रहती है।

विडियो रिकॉर्डिंग की बात करे तो आप 4K विडियो, सिनेमेटिक विडियो, एक्शन मोड, स्लो-मो विडियो, टाइम लैप्स वो भी स्टेबिलाइजेशन के साथ इसी के साथ कंटिन्यू ऑटोफोकस विडियो आदि आप बड़ी ही आसानी से रिकॉर्ड कर सकते है।

Connectivity and Sensor – कनेक्टिविटी और सेंसर 

कनेक्टिविटी की बात करे तो यह स्मार्टफोन 5G कनेक्टिविटी के साथ साथ 4G, 4G VoLTE, 3G, 2G सभी तरह के नेटवर्क कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। इसके अलावा इसमे आपको ब्लूटूथ v/5.3, wifi 6, ड्यूल बैंड wifi, wifi हॉटस्पॉट, NFC, GPS, ग्लोनास, गैलिलियो, beidou आदि सभी तरह के GPS का भी सपोर्ट मिलता है।

बात करे Apple iPhone 14 and 14 Plus के सेंसर की तो आपको बैरोमीटर, प्रोक्सिमिटी सेंसर, हाई डायनामिक जायरो मीटर, असलेरोमीटर सेंसर, फेस अनलॉक, जैसे सभी सेंसर मिल जाते है। इसी के साथ आपको IP 68 की वाटरप्रूफ रेटिंग भी मिलती है।

Battery and Other Features  –  बैटरी और अन्य फीचर

बैटरी बैकअप की बात करे तो आपको एक दिन का बैटरी बैकअप आसानी से मिल जायेगा लेकिन एप्पल क्लेम करता है कि आपको एक दिन में अलग-अलग कंडीशन पर कम और ज्यादा बैटरी बैकअप देखने को मिलेगा जैसे विडियो प्लेबैक में आपको 16 घंटे और ऑडियो प्लेबैक 80 घंटे।

लेकिन मैं आपको कहना चाहता हूँ कि आपको 12 घंटे का बैटरी बैकअप तो आसानी से मिलने वाला है इसके साथ ही बैटरी की बात करे तो Apple iPhone 14 and 14 Plus  20 वाट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है इसके अलावा 15 वाट की मैगसेफ वायरलेस चार्जिंग भी सपोर्ट करता है। एप्पल के अनुसार यह केवल 30 मिनट में 50% चार्ज हो जाता है।

Apple iPhone 14 and 14 Plus की बिल्ड और फिनिश की बात करे तो फ्रंट साइड में आपको सेरेमिक शील्ड और गिलास बेक के साथ एलुमिनियम की डिजाईन और फिनिशिंग मिलती है। वेट की बात करे तो यह 172 ग्राम और 203 ग्राम वेट डिस्ट्रीब्यूशन के साथ आता है

Price and Storage – कीमत और स्टोरेज 

कीमत के बारे में जानने से पहले इसके स्टोरेज और बाकि कुछ और फीचर के बारे में जान लेते है सबसे पहले स्टोरेज की बात करूं तो 128 GB, 256 GB और 512 GB के तीन वरिंट्स मिलते है। कलर आप्शन की बात करे तो पांच कलर आप्शन जैसे मिडनाइट ब्लैक, पर्पल, स्टारलाइट, ब्लू और रेड कलर आप्शन मिल जाते है।

अंत में बात करते है Apple iPhone 14 and 14 Plus के कीमत की तो iPhone 14 बेस वेरिंट्स की शुरूआती कीमत ₹79,900 है और यह ₹1,09,900 तक जाती है इसके अलावा iPhone 14 Plus की शुरूआती कीमत ₹89,900 से शुरू होकर ₹1,19,900 तक जाती है। वैसे कुछ बैंक ऑफर में आपको अच्छा डिस्काउंट भी मिल सकता है।

तो आशा करता हूँ आज की यह जानकारी  आपको पसंद आई होगी अगर यह जानकारी आपको पसंद आई है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करो और साथ ही हमे बाकि सोशल मीडिया पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करे धन्यवाद !

Infinix X1 Slim Laptop जो है बेहद ही हल्का और बजट लैपटॉप

2
Infinix X1 Slim Laptop
Infinix X1 Slim Laptop

Infinix अब धीरे धीरे टेक इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने के लिए बाजार में अपने यूजर्स की जरुरतो को ध्यान में रखते हुए अपने एक से एक बेहतर प्रोडक्ट लांच कर रही है। इन्फिनिक्स ने अभी तक स्मार्टफोन के अलावा स्मार्ट टीवी भी लांच किये है इसी के साथ इन्फिनिक्स ने Inbook सीरीज के कुछ लैपटॉप भी लांच किये है। इसी के साथ अब इन्फिनिक्स ने अपने नये लैपटॉप को भी लांच कर दिया है जो की बेहद ही हलके है तो आज मैं आपसे Infinix X1 Slim Laptop के बारे में बात करने वाला हूँ साथ ही मैं आपको बताऊंगा कि आप इसे कैसे और कहाँ से खरीद सकते है?

Infinix X1 Slim में 14 इंच की FHD IPS डिस्प्ले मिल जाती है। प्रोसेसर की बात करे तो 10th Gen. Intel Core i3/i5 के प्रोसेसर देखने को मिल जाते है। यह लैपटॉप लेटेस्ट Window 11 Home के साथ आता है। स्टोरेज की बात करे तो आपको 8GB रैम के साथ 256/512GB का स्टोरेज आप्शन मिल जाता है। यह लैपटॉप काफी ज्यादा स्लीक और लाइट वेट है। तो चलिए इसके सभी फीचर के बारे में विस्तार से जान लेते है :-

Display and Performance – डिस्प्ले और परफॉरमेंस

सबसे पहले डिस्प्ले के बारे में बात करे तो आपको Infinix X1 Slim Laptop में 14 इंच की FHD IPS डिस्प्ले देखने को मिल जाती है। डिस्प्ले के स्क्रीन रेजोल्यूशन की बात करे तो 1920×1080 पिक्सेल का रेजोल्यूशन मिल जाता है। लैपटॉप स्क्रीन की ब्राइटनेस की बात करे तो आपको 300 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिल जाती है।

आपको 100% SRGB और 72% NTSC भी देखने को मिल जाती है। इसी के साथ लैपटॉप के बेज़ेल की बात करे तो आपको काफी ज्यादा स्लीक बेज़ेल भी देखने को मिल जाती है जिससे काफी ब्राइट स्क्रीन ओवरव्यू देखने को मिल जाता है। डिस्प्ले में आपको 4.7mm के अल्ट्रा थीं बेज़ेल मिलते है।

Infinix X1 Slim Laptop की परफॉरमेंस की अगर बात करे तो आपको 10th Gen. Intel Core i3/i5 का प्रोसेसर देखने को मिल जाते है। साथ ही Intel Integrated UHD Graphics भी मिल जाते है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करे तो आपको लेटेस्ट Window 11 Home एडिशन देखने को मिल जाता है, यह लैपटॉप 64 बिट ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसके अलावा अगर बात करे तो प्रोसेसर के कोर की तो आपको 4 CPU कोर देखने को मिल जाते है।

Infinix X1 Slim Laptop Storage and Battery – स्टोरेज और बैटरी 

अब बात करते है स्टोरेज की तो स्टोरेज के लिए यहाँ आपको अलग अलग वेरिंट्स देखने को मिल जाते है जैसे 8GB/256GB और 8GB/512GB. लेकिन Infinix X1 Slim Laptop में आपको 8GB/512GB स्टोरेज वेरिंट्स देखने को मिलता है। रैम की अगर बात करे तो LPDDR4X रैम मिल जाती है और Pcle 3.0 NvMe हाई स्पीड SSD स्टोरेज मिल जाता है जिससे आपका लैपटॉप काफी ज्यादा फ़ास्ट हो जाता है।

बैटरी की अगर बात करे तो आपको 50 W/H की पावरफुल बैटरी मिल जाती है जो की इन्फिनिक्स की तरफ से दावा किया जाता है की यह बैटरी 111 घंटे का बैटरी बैकअप देगी। इस बैटरी को चार्ज करने के लिए आपको 65 वाट का एक फ़ास्ट चार्जिंग USB Type-C अडेप्टर मिलता है, जो की मात्र 55 मिनट में 60% बैटरी को चार्ज कर देता है।

Connectivity and Other Feature – कनेक्टिविटी और अन्य फीचर 

कनेक्टिविटी की अगर बात करे तो आपको इस लैपटॉप में ब्लूटूथ v/5.1, Wifi 6, ड्यूल बैंड Wifi की कनेक्टिविटी मिल जाती है। साथ ही कुछ अन्य फीचर की बात करे तो 720p HD वेबकैम मिल जाता है जिससे आप HD क्वालिटी की विडियो कालिंग आसानी से कर सकते है।

Infinix X1 Slim Laptop
Infinix X1 Slim Laptop

एयरक्राफ्ट ग्रेड एल्युमीनियम मेटल बॉडी की बिल्ड फिनिश मिलती है जिससे काफी प्रीमियम लुक आपको लैपटॉप का देखने को मिल जाता है। इसी के साथ यह Infinix X1 Slim Laptop काफी ज्यादा लाइटवेट है इसका वजन केवल 1.24 Kg है और यह 14.8 mm थिन है, कीबोर्ड की अगर बात करूं तो आपको backlit keyboard मिलता है जो की 2 लेवल backlit सपोर्ट के साथ आता है।

इसके साथ ही Laptop की keys के बीच में आपको 1.5mm का key travel स्पेस मिल जाता है जो की आपकी टाइपिंग को बेहतर करता है। टचपैड की बात करे तो आपको मल्टी टच वो भी प्रेशियस ड्राईवर के साथ मिलता है।

Infinix X1 Slim Laptop ऑडियो आउटपुट की अगर बात करूं तो आपको 2 वाट के ड्यूल स्पीकर मिल जाते है,बिल्ट इन ड्यूल माइक्रोफोन मिलता है यह DTS ऑडियो प्रोसेसिंग के साथ आते है।

Infinix X1 Slim Laptop Ports and Price – पोर्ट्स और कीमत 

अब बात करते है पोर्ट्स की तो Infinix X1 Slim Laptop में आपको माइक इन, एक VGA पोर्ट, 1×USB टाइप सी, 1×USB 3.0, 1×HDMI 1.4,3.5 mm ऑडियो जैक आदि पोर्ट्स मिल जाते है साथ ही एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिल जाता है जिससे आप बड़ी ही आसानी और तेजी से अपने लैपटॉप को ओन कर सकते है।

कलर वेरिंट्तोस की अगर बात करूं तो आपको इसमे चार कलर वेरिंट्स मिल जाते है जैसे कॉस्मिक ब्लू, औरोरा ग्रीन, नोबेल रेड और स्टारफॉल ग्रे तो अब आखिर में बात करते है कीमत की तो 8GB/256GB वेरिंट्स आपको ₹29,990 और 8GB/512GB स्टोरेज वेरिंट्स आपको ₹39,990 में मिल जाता है।

तो अगर आप इसे लेने का मन बना रहे है तो आप इस Infinix X1 Slim Laptop को Flipkart की ऑफिसियल वेबसाइट से खरीद सकते है कुछ बैंक ऑफर भी आपको मिल सकते है तो आप लेने से पहले एक बार चेकआउट जरुर करे। धन्यवाद !

Poco X4 Pro 5G हुआ जबरदस्त फीचर के साथ भारत में लांच, जाने कीमत

0
Poco X4 Pro 5G

Poco ने भारत में अपनी X सीरीज के नए 5G स्मार्टफोन को लांच कर दिया है इस सीरीज में आपको बजट से लेकर मिड रेंज स्मार्टफोन मिल जायेंगे तो आज मैं आपसे Poco X4 Pro 5G के बारे में बात करने वाला हूँ। आज हम बात करेंगे इसके सभी फीचर के बारे में और साथ ही आखिर में मैं आपको बताऊंगा की इसकी एक्चुअल कीमत क्या है?

सबसे पहले डिस्प्ले की बात बारे तो 6.67 इंच की FHD+ In cell अमोलेड डॉट डिस्प्ले आपको मिल जाती है जिसके स्क्रीन रेजोल्यूशन की अगर बात करे तो आपको 2400×1080 पिक्सेल का रेजोल्यूशन मिल जाता है। परफॉरमेंस की अगर बात करे तो आपको इसमे Qualcomm Snapdragon 695 octa core प्रोसेसर मिल जाता है।

कैमरे की अगर बात करे तो आपको ड्यूल कैमरा सेटअप मिलता है जहाँ प्राइमरी कैमरा 64 MP का मिलता है और फ्रंट कैमरे की अगर बात करे तो 16 MP का फ्रंट कैमरा मिल जाता है। स्टोरेज की अगर बात करे तो आपको 6GB/64GB, 6GB/128GB और 8GB/128GB के तीन स्टोरेज वेरिंट्स मिलते है।

Poco X4 Pro 5G की बैटरी की बात करे तो आपको 5000 mAh की बड़ी बैटरी मिलती है और इसे चार्ज करने के लिए आपको 67 वाट का सोनिक फ़ास्ट चार्जर मिलता है कलर आप्शन की बात करे तो आपको कलर के तीन आप्शन मिल जाते है। तो चलिए सभी फीचर के बारे में आपसे विस्तार में जान लेते है:-

Display and Performance – डिस्प्ले और परफोर्मेंस 

सबसे पहले हम Poco X4 Pro 5G की डिस्प्ले के बारे में बात कर लेते है तो 6.67 इंच की FHD+ in cell अमोलेड डॉट डिस्प्ले आपको मिल जाती है जिसके स्क्रीन रेजोल्यूशन की अगर बात करे तो आपको 2400×1080 पिक्सेल का रेजोल्यूशन मिल जाता है। डिस्प्ले की प्रोटेक्शन की बात करे तो आपक कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन मिल जाती है।

यह डिस्प्ले 20:9 के अस्पाक्ट रेश्यो के साथ आती है इस डिस्प्ले में आपको 120 ह्ट्ज़ डायनामिक स्क्रीन रिफ्रेश रेट मिल जाता है साथ ही 360 ह्ट्ज़ का टच सैंपलिंग रेट भी मिलता है।

परफॉरमेंस की अगर बात करे तो आपको इसमे Qualcomm Snapdragon 695 octa core प्रोसेसर मिल जाता है। जो की ARM Mali G57 MC2 ग्राफिक्स प्रोसेसर के साथ आता है यह स्मार्टफोन MIUI 13 पर रन करता है और एंड्राइड 11 पर आधारित है।

Poco X4 Pro 5G Camera – कैमरा

Poco X4 Pro 5G के कैमरे की अगर बात करे तो आपको इसमे ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल जाता है जहाँ प्राइमरी कैमरा 64 MP f/1.8 अपर्चर के साथ आता है सेकेंडरी कैमरे की बात करे तो 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा मिलता है साथ में 2 MP का मैक्रो कैमरा मिलता है। विडियो रिकॉर्डिंग की बात करे तो आप 1080p तक की विडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है।

Poco X4 Pro 5G के फ्रंट कैमरे के बारे में बात करे तो  फ्रंट में 16 MP का इन डिस्प्ले सेल्फी कैमरा मिल जाता है। कुछ कैमरा फीचर के बारे में बात करे तो आपको पोर्ट्रेट, पैनोरमा, टाइम लैप्स,  प्रो मोड, नाइट मोड, अल्ट्रा वाइड-एंगल मोड, कस्टम वॉटरमार्क, डॉक्यूमेंट मोड, एचडीआर, एआई सीन डिटेक्शन, टाइम बर्स्ट, गूगल लेंस, एआई वॉटरमार्क, मूवी फ्रेम,प्रो कलर जैसे कुछ कैमरा फीचर आपको देखने को मिल जाते है।

Poco X4 Pro 5G
Poco X4 Pro 5G

Connectivity and Sensor – कनेक्टिविटी और सेंसर 

कनेक्टिविटी की बात करे तो आपको Poco X4 Pro 5G में 5G की कनेक्टिविटी मिलती है। इसी के साथ यह 4G, 4G VoLTE, 3G, 2G सभी तरह के नेटवर्क कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। Poco X4 Pro 5G में आपको ब्लूटूथ v/5.1, wifi, ड्यूल बैंड wifi, wifi हॉटस्पॉट, 3.5 mm ऑडियो जैक, FM रेडियो, GPS, ग्लोनास, गैलिलियो, beidou  आदि सभी तरह के GPS का भी सपोर्ट मिलता है।

बात करे सेंसर की तो आपको 360 एम्बिएंट लाइट सेंसर, प्रोक्सिमिटी सेंसर, जायरो मीटर, असलेरोमीटर सेंसर,साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस अनलॉक, कंपास, IR ब्लास्टर जैसे कुछ सेंसर मिल जाते है। इसके अलावा आपको ड्यूल स्टीरियो स्पीकर भी मिल जाते है।

बैटरी की अगर बात करे तो आपको 5000 MAH की बड़ी बैटरी के साथ आपको 67 वाट का सोनिक फ़ास्ट चार्जिंग अडेप्टर मिल जाता है जो की USB टाइप C कनेक्टर के साथ आता है।

Price and Storage  – कीमत और स्टोरेज 

Poco X4 Pro 5G की कीमत की बात करने से पहले हम इसके स्टोरेज की बात कर लेते है तो स्टोरेज के लिए आपको यहाँ तीन वेरिंट्स मिल जाते है जिसमे आपको 6GB/64GB, 6GB/128GB और 8GB/128GB के तीन स्टोरेज वेरिंट्स मिलते है आप चाहे तो स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ा भी सकते है।

अब इसकी कीमत की बात करे तो आपको 6GB/64GB वेरिंट्स ₹18,999 में मिलेगा, 6GB/128GB स्टोरेज वेरिंट्स आपको ₹19,999 और 8GB/128GB स्टोरेज वेरिंट्स आपको ₹21,999 में मिलेगा।

इसके कलर वेरिंट्स की अगर बात करे तो आपको तीन कलर वेरिंट्स मिल जाते है लेज़र ब्लैक,लेज़र ब्लू, येलो के कलर मिल जाते है। तो अगर आप इसे लेने का मन बना रहे है तो आप इसे Flipkart की ऑफिसियल वेबसाइट से खरीद सकते है।

तो आशा करता हूँ आज की यह जानकारी Poco X4 Pro 5G आपको जरुर पसंद आई होगी अगर पसंद आई हो तो इसे अपन दोस्तों के साथ शेयर करे और साथ ही साथ ऐसे ही टॉपिक के लिए हमें सोशल मीडिया पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो जरुर करे धन्यवाद !

Iqoo Z6 5g Smartphone – भारत में लांच हुआ Iqoo का बजट स्मार्टफोन

0
Iqoo Z6 5g Smartphone

Iqoo ने भारत में अपनी Z सीरीज के नए स्मार्टफोन को लांच कर दिया है जिसका नाम दिया गया है Iqoo Z6 5G, यह स्मार्टफोन एक बजट रेंज स्मार्टफोन केटेगरी में होने के साथ ही ख़ास स्पेसिफिकेशन के साथ आता है। तो आज मैं आपसे Iqoo Z6 5G Smartphone के बारे में बात करने वाला हूँ और आखिर में मैं आपको बताऊंगा की आपको यह स्मार्टफोन लेना चाहिए या नही और इसकी एक्चुअल कीमत क्या है?

सबसे पहले डिस्प्ले की बात बारे तो 6.58 इंच की FHD+ IPS LCD वाटरड्राप नौच डिस्प्ले आपको मिल जाती है जिसके स्क्रीन रेजोल्यूशन की अगर बात करे तो आपको 1080×2408 पिक्सेल का रेजोल्यूशन मिल जाता है। परफॉरमेंस की अगर बात करे तो आपको इसमे Qualcomm Snapdragon 695 5G octa core प्रोसेसर मिल जाता है।

कैमरे की अगर बात करे तो आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है जहाँ प्राइमरी कैमरा 50 MP का मिलता है और फ्रंट कैमरे की अगर बात करे तो 16 MP का फ्रंट कैमरा मिल जाता है। स्टोरेज की अगर बात करे तो आपको 4GB/128GB, 6GB/128GB और 8GB/128GB के तीन स्टोरेज वेरिंट्स मिलते है।

बैटरी की बात करे तो आपको Iqoo Z6 5g Smartphone में 5000 mAh की बड़ी बैटरी मिलती है और इसे चार्ज करने के लिए आपको 18 वाट का फ़ास्ट चार्जर भी मिल जाता है कलर आप्शन की बात करे तो आपको कलर के तीन आप्शन मिल जाते है। तो चलिए सभी फीचर के बारे में आपसे विस्तार में जान लेते है:-

Iqoo Z6 5g Smartphone – भारत में लांच हुआ Iqoo का बजट स्मार्टफोन

Display and Performance – डिस्प्ले और परफोर्मेंस 

सबसे पहले हम Iqoo Z6 5G Smartphone की डिस्प्ले के बारे में बात कर लेते है तो 6.58 इंच की 120 ह्ट्ज़ FHD+ IPS LCD वाटरड्राप नौच डिस्प्ले आपको मिल जाती है जिसके स्क्रीन रेजोल्यूशन की अगर बात करे तो आपको 1080×2408 पिक्सेल का रेजोल्यूशन मिल जाता है। यह डिस्प्ले 240 ह्ट्ज़ के टच सैंपलिंग रेट के साथ आती है। इसमे DCi-P3 Wide Colour Gamut भी मिल जाता है।

परफॉरमेंस की अगर बात करे तो आपको इसमे Qualcomm Snapdragon 695 5G octa core प्रोसेसर मिल जाता है। जो की Adreno 619 ग्राफिक्स प्रोसेसर के साथ आता है स्मार्टफोन में आपको Funtouch OS 12 देखने को मिलता है और यह एंड्राइड 12 पर आधारित है।

Iqoo Z6 5G Smartphone Camera – कैमरा

Iqoo Z6 5G के कैमरे की अगर बात करे तो आपको इसमे ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल जाता है जहाँ प्राइमरी कैमरा 50MP f/1.8 अपर्चर के साथ आता है सेकेंडरी कैमरे की बात करे तो 2MP का मैक्रो कैमरा मिलता है साथ में 2MP का डेप्थ कैमरा भी मिल जाता है।

Iqoo Z6 5g Smartphone
Iqoo Z6 5g Smartphone

Iqoo Z6 5G Smartphone के फ्रंट कैमरे के बारे में बात करे तो फ्रंट में 16 MP का इन डिस्प्ले सेल्फी कैमरा मिल जाता है।  कुछ कैमरा फीचर के बारे में बात करे तो आपको पोर्ट्रेट, पैनोरमा, टाइम लैप्स,  प्रो मोड, नाइट मोड, अल्ट्रा वाइड-एंगल मोड, कस्टम वॉटरमार्क, डॉक्यूमेंट मोड, एचडीआर, एआई सीन डिटेक्शन, टाइम बर्स्ट, गूगल लेंस, एआई वॉटरमार्क, मूवी फ्रेम,प्रो कलर जैसे कुछ कैमरा फीचर आपको देखने को मिल जाते है।

Connectivity and Sensor – कनेक्टिविटी और सेंसर 

कनेक्टिविटी की बात करे तो आपको 5G की कनेक्टिविटी मिलती है। इसी के साथ यह 5G, 4G, 4G VoLTE, 3G, 2G सभी तरह के नेटवर्क कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। Iqoo Z6 5G Smartphone में आपको ब्लूटूथ v/5.1, wifi, ड्यूल बैंड wifi, wifi हॉटस्पॉट, 3.5 mm ऑडियो जैक, FM रेडियो, GPS, ग्लोनास, गैलिलियो, beidou आदि सभी तरह के GPS का भी सपोर्ट मिलता है।

बात करे सेंसर की तो आपको 360 एम्बिएंट लाइट सेंसर, प्रोक्सिमिटी सेंसर, जायरो मीटर, असलेरोमीटर सेंसर,साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस अनलॉक, कंपास जैसे कुछ सेंसर मिल जाते है। इसके अलावा आपको स्टीरियो स्पीकर भी मिल जाते है।

बैटरी की अगर बात करे तो आपको 5000 MAH की बड़ी बैटरी के साथ 18 वाट की फ़ास्ट चार्जिंग मिल जाती है जो की USB टाइप C कनेक्टर के साथ आता है। कुछ अन्य ख़ास फीचर के बारे में बात करे तो आपको 5 लेयर लिकुइल्ड कुलिंग सिस्टम मिल जाता है। साथ ही गेमर्स के लिए इसमे अल्ट्रा गेम मोड भी मिल जाता है।

Price and Storage  – कीमत और स्टोरेज 

Iqoo Z6 5G Smartphone की कीमत की बात करने से पहले हम इसके स्टोरेज की बात कर लेते है तो स्टोरेज के लिए आपको यहाँ तीन वेरिंट्स मिल जाते है जिसमे आपको 4GB/128GB, 6GB/128GB और 8GB/128GB के तीन स्टोरेज वेरिंट्स मिलते है आप चाहे तो इस स्टोरेज को 1 TB तक बढ़ा भी सकते है। इसमे आपको रैम बूस्टर 2.0  भी मिलता है जहाँ आपको 4GB के साथ 1GB तथा 6GB और 8GB के साथ 4GB वर्चुअल रैम मिलती है।

अब इसकी कीमत की बात करे तो आपको 4GB/128GB वेरिंट्स ₹13,999 में मिलेगा और 6GB/128GB स्टोरेज वेरिंट्स आपको ₹14,999 में मिलेगा और 8GB/128GB वेरिंट्स आपको ₹15,999। यहाँ आपको कुछ ऑफर्स भी देखने को मिलेंगे जहाँ यदि आप HDFC बैंक के कार्ड का उपयोग करते है तो आपको डिस्काउंट भी मिल सकता है।

तो अगर आप इसे लेने का मन बना रहे है तो आप इसे Amazon की ऑफिसियल वेबसाइट से खरीद सकते है। इसकी पहली सेल 22 मार्च से शुरू होने वाली है।

तो आशा करता हूँ आज की यह जानकारी Iqoo Z6 5g Smartphone आपको जरुर पसंद आई होगी अगर पसंद आई हो तो इसे अपन दोस्तों के साथ शेयर करे और साथ ही साथ ऐसे ही टॉपिक के लिए हमें सोशल मीडिया पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो जरुर करे धन्यवाद !

Asus Vivobook 13 Slate लांच हो गयी Asus की Window स्लेट

0
Asus Vivobook 13 Slate

दोस्तों एक जमाना था जब बच्चों को पढ़ाने के लिए लकड़ी की स्लेट का इस्तेमाल किया जाता था। आपने भी कभी न कभी बचपन में स्लेट पर पढाई जरुर की होगी लेकिन अब यह स्लेट बहुत एडवांस हो गई है जी हाँ आज मैं आपसे एक ऐसी ही स्लेट के बारे में बात करने वाला हूँ जो Asus की तरफ से आती है इसका नाम है Asus Vivobook 13 Slate जो आपको एलुमिनियम बिल्ड में मिलती है तो चलिए इसके सभी फीचर के बारे में विस्तार से जान लेते है :-

यह स्लेट एक टच स्क्रीन टेबलेट की तरह है जो आपको 13.3 इंच की मिलती है और ख़ास बात यह है कि यह एक OLED डिस्प्ले के साथ आती है इमसे आपको Intel Pentium Quad core का प्रोसेसर मिलता है और स्टोरेज की अगर बात करे तो आपको इसके दो वेरिंट्स मिल जाते है।

Asus Vivobook 13 Slate में आपको 13 MP रियर साइड में कैमरा मिलता है और फ्रंट साइड में आपको 5 MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। यह है तो एक टेबलेट लेकिन यह Window ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है।

Asus Vivobook 13 Slate लांच हो गयी Asus की Window स्लेट

Display and Processor – डिस्प्ले और प्रोसेसर 

सबसे पहले डिस्प्ले की बात करे तो इस स्लेट में आपको एक 13.3 इंच की FHD OLED डिस्प्ले आपको मिलती है जिसका अस्पाक्ट रेश्यो 16:9 का है और इसके रेजोल्यूशन की अगर बात करे तो आपको 1920×1080 पिक्सेल का रेजोल्यूशन मिल जाता है। इसमे आपको काफी अच्छी ब्राइटनेस मिल जाती है जो की 550 निट्स के साथ आती है।

Asus Vivobook 13 Slate या कहे इस टेबलेट को सबसे ख़ास इसकी डिस्प्ले ही बनाती है इसमे आपको 100% का DCI-P3 Colour Gamut का सपोर्ट मिलता है इसके व्यइंग एंगल की बात करे तो आपको इसमे काफी अच्छे व्यइंग एंगल मिलते है आप डिस्प्ले को किसी भी तरफ से देखे तब भी आपको एक बेहतरीन डिस्प्ले देखने को मिलती है।

प्रोसेसर के बारे में बात करे तो आपको Intel Pentium Quad core का प्रोसेसर मिल जाता है जिससे आप मल्टीटास्किंग आदि कर सकते है लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है की इसमे आप किसी भी तरह का हेवी टास्क परफॉर्म नही कर सकते है और न ही इसमे आप गेमिंग कर सकते है इस प्रोसेसर से आप बेसिक कार्य कर सकते है।

Storage and Ports/Button – स्टोरेज और पोर्ट्स/बटन 

स्टोरेज की बात करे तो आपको इसमे दो स्टोरेज  वेरिंट्स मिल जाते है जिसमे आपको लैपटॉप की तरह रैम और स्टोरेज मिलती है। जहाँ आपको 4GB रैम और 128GB SSD और साथ ही 8GB रैम तथा 256GB SSD स्टोरेज मिलती है रैम की बात करे तो LPDDR4X टाइप रैम मिलती है। Asus Vivobook 13 Slate

Asus Vivobook 13 Slate
Asus Vivobook 13 Slate

ग्राफ़िक्स की बात करे तो आपको इंटेल इंटीग्रेटेड UHD ग्राफ़िक्स मिल जाते है। बात करे अगर पोर्ट्स की तो आपको 2×USB 3.2 Gen 2 Type C और 1×HDMI 1.4 साथ ही  1 card reader भी मिलता है।

Asus Vivobook 13 Slate Battery and Connectivity – बैटरी और कनेक्टिविटी 

बैटरी की बात करे तो आपको इसमे 50 वाट/घंटा की बैटरी मिल जाती है जो की आपको लगभग 9 से 10 घंटे का बैटरी बैकअप देती है साथ ही इस बैटरी को चार्ज करने के लिए आपको 65 वाट का फ़ास्ट चार्जिंग अडेप्टर भी मिलता है जो काफी तेजी से स्लेट को चार्ज करता है। आप इसे पॉवरबैंक से भी चार्ज कर सकते है। इसके चार्जर से आप 60% मात्र 39 मिनट में चार्ज कर सकते है।

कैमरे के बारे में बात करे तो स्लेट में आपको रियर साइड में 13 MP का रियर और फ्रंट साइड में 5 MP का फ्रंट कैमरा मिल जाता है जिससे आप विडियो कालिंग कर सक्रते है रियर कैमरे की बात करे तो आप इस कैमरे से डॉक्यूमेंट स्कैन करना या फिर कभी कभी पिक्चर भी क्लिक कर सकते है पिक्चर क्वालिटी भी आपको ठीक ठाक मिल जाती है।

कनेक्टिविटी के बारे में बात करे तो Asus Vivobook 13 Slate में आपको Wifi 6 और ब्लूटूथ v/5.2 का सपोर्ट मिल जाता है। साथ ही आपको एक फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है जिससे आप इसे आसानी से अनलॉक कर सकते है। इसके अलावा आपको 2 माइक्रोफोन भी मिलते है।

Price and Other Feature – कीमत और अन्य फीचर

कुछ अन्य फीचर के बारे में बात करे तो आपको इस स्लेट के साथ एक डीटेचेबल कीबोर्ड और एक Asus Pen 2.0 भी मिलता है जिससे बड़ी आसानी से आप अपने सभी कार्य कर सकते है। इस कीबोर्ड में आपको 1.4 mm के ट्रेवल डिस्टेंस मिलता है जिससे आप इसमे आसानी से टाइपिंग कर सकते है। Asus Vivobook 13 Slate

यह कीबोर्ड मेग्नटिक तरीके से इस स्लेट या कहे टेबलेट के साथ अटेच हो जाता है और इसके बाद आप इसे एक लैपटॉप की तरह इस्तेमाल कर सकते है।

स्लेट में आपको Microsoft Office और Students 2019 का भी सपोर्ट मिलता है जिससे आप अपने सभी बेसिक काम कर सकते है। ऑडियो की बात करे तो आपको आपको क्वाड स्पीकर मिलते है जो की डॉल्बी अट्मोस के साथ आते है।

अब अंत में कीमत की बात करे तो आपको जैसा कि मैंने पहले ही बताया Asus Vivobook 13 Slate के आपको दो स्टोरेज वेरिंट्स देखने को मिलते है 4GB रैम और 128GB SSD और साथ ही 8GB रैम तथा 256GB तो आपको 4GB/128GB वेरिंट्स ₹45,990 और 8GB/256GB वेरिंट्स ₹62,990 रूपए में मिल जायेगा तो अगर आप इसे लेने का मन बना रहे है तो आप इसे Flipkart और Amazon दोनों ही वेबसाइट से खरीद सकते है।

 

Motorola Edge 30 Pro – मोटोरोला ने लांच किया अपना प्रीमियम स्मार्टफोन

0
Motorola Edge 30 Pro
Motorola Edge 30 Pro

मोटोरोला ने भारत में Motorola Edge 30 Pro को लांच कर दिया है तो आज मैं आपसे इसी स्मार्टफोन के बारे में बात करने वाला हूँ और साथ ही इसके सभी ख़ास फीचर और स्पेसिफिकेशन के बारे में भी बताऊंगा। यह स्मार्टफोन मोटोरोला का एक फ्लैगशिप लेवल स्मार्टफोन है। चलिए इसके कुछ ख़ास फीचर के बारे में जान लेते है।

डिस्प्ले के बारे में बात करूं तो आपको मैं बताना चाहूँगा की इसमे 6.7 इंच की एक फुल HD+ अमोलेड डिस्प्ले मिलती है। इसकी परफॉरमेंस की अगर बात करे तो आपको इसमे Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 5G Octa core प्रोसेसर की परफोर्मेंस मिलती है।

कैमरे की अगर बात करूं तो आपको रियर साइड में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल जाता है जहाँ प्राइमरी कैमरा 50 MP  का मिलता है इसके अलावा आपको 60 MP का सेल्फी कैमरा मिलता है।

स्टोरेज की अगर बात करूं तो 8GB/128GB का एक एक ही स्टोरेज वेरिंट्स मिलता है। 4800 MAH की बैटरी मिलती है और इसे चार्ज करने के लिए आपको फ़ोन के साथ 68 वाट का फ़ास्ट चार्जिंग अडेप्टर मिलता है। तो चलिए इसके सभी फीचर के बारे में विस्तार से जान लेते है :-

Motorola Edge 30 Pro – मोटोरोला ने लांच किया अपना प्रीमियम स्मार्टफोन

Display and Performance – डिस्प्ले और परफोर्मेंस 

सबसे पहले Motorola Edge 30 Pro की डिस्प्ले के बारे में बात करूं तो आपको मैं बताना चाहूँगा की इसमे 6.7 इंच की एक फुल HD+ अमोलेड डिस्प्ले मिलती है जो की 2400×1080 पिक्सेल के स्क्रीन रेजोल्यूशन के साथ आती है इसमे आपको 20:9 का अस्पाक्ट रेश्यो मिल जाता है, यह एक 10 बिट डिस्प्ले है।

यह एक मैक्स विज़न डिस्प्ले है जो की HDR10+ को सपोर्ट करती है। इसकी डिस्प्ले 144 ह्ट्ज़ के स्क्रीन रिफ्रेश रेट के साथ आती है। यह डिस्प्ले 450 निट्स की ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है। डिस्प्ले की सिक्यूरिटी की अगर बात करूं तो आपको 2.5D ड्यूल कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन मिलती है और वो भी एंटी फिंगरप्रिंट कोटिंग के साथ।

अब बात कर लेते है परफॉरमेंस की तो आपको Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 5G Octa core प्रोसेसर मिल जाता है जो की एंड्राइड 12 पर आधारित है इसके साथ ही कंपनी का कहना है की Motorola Edge 30 Pro  में आपको 2 साल तक सिक्यूरिटी अपडेट मिलते रहेंगे।

Motorola Edge 30 Pro Camera – कैमरा 

बात करे अगर Motorola Edge 30 Pro कैमरा की तो आपको रियर साइड में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है जहाँ प्राइमरी कैमरा 50 MP f/1.8 अपर्चर के साथ ओप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन के साथ मिलता है और सेकेंडरी 50MP f/2.2 का अल्ट्रा वाइड एंगल और मैक्रो कैमरा और तीसरा 2MP f/2.4 अपर्चर का डेप्थ कैमरा मिलता है।

फ्रंट और सेल्फी कैमरे के बारे में बात करे तो आपको 60 MP का फ्रंट सेल्फी कैमरा मिलता है साथ में रियर साइड साइड में LED फ़्लैश मिल जाती है।

Motorola Edge 30 Pro के कुछ खास कैमरा फीचर के बारे में बात करूं तो आपको इसमे प्रो मोड, पैनोरमा, AR स्टीकर, लाइव फ़िल्टर, स्पॉट कलर, नाईट विज़न, पोर्ट्रेट मोड, ऑटो स्माइल कैप्चर, स्मार्ट कम्पोजीशन, 30 X सुपर ज़ूम, बर्स्ट शोर्ट, टाइमर, मैक्रो, स्लो मोशन, सुपर स्लो मोशन, टाइमलैप्स आदि। इसके अलावा अगर विडियो रिकॉर्डिंग की बात करूं तो आप रियर कैमरा से 8K और 4K रेजोल्यूशन तक के विडियो इस स्मार्टफोन से शूट कर सकते हो।

Connectivity and Sensor – कनेक्टिविटी और सेंसर 

कनेक्टिविटी की अगर बात करे तो आपको Motorola Edge 30 Pro में 5G की कनेक्टिविटी मिलती है। इसी के साथ यह 4G, 4G VoLTE, 3G, 2G सभी तरह के नेटवर्क कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है।

इसमे आपको ब्लूटूथ v/5.2, wifi 6, ड्यूल बैंड wifi, wifi हॉटस्पॉट, NFC, GPS, ग्लोनास, गैलिलियो, beidou आदि सभी तरह के GPS का भी सपोर्ट मिलता है।

बात करे सेंसर की तो आपको एम्बिएंट लाइट सेंसर, प्रोक्सिमिटी सेंसर, जायरो मीटर, असलेरोमीटर सेंसर, फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस अनलॉक,थिन्कशिल्ड सिक्यूरिटी जैसे कुछ सेंसर मिल जाते है। इसी के साथ आपको IP 52 की वाटरप्रूफ रेटिंग भी मिलती है।

Price and Storage  – कीमत और स्टोरेज 

पहले स्टोरेज की बात करे तो आपको एक ही स्टोरेज वेरिंट्स मिलता है 8GB/128GB स्टोरेज मिलता है जो की UFS 3.1 टाइप स्टोरेज है। बैटरी की बात करे तो आपको Motorola Edge 30 Pro में 4800 MAH की बैटरी मिलती है और इसे चार्ज करने के लिए आपको फ़ोन के साथ 68 वाट का USB टाइप सी फ़ास्ट चार्जिंग अडेप्टर मिलता है जो काफी तेजी से आपके स्मार्टफोन को चार्ज कर देता है और इसके साथ ही 15 वाट की वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट मिल जाता है।

कलर आप्शन की अगर मैं बात करूं तो आपको इसमे दो कलर आप्शन मिलते है जो की कॉसमॉस और स्टारडस्ट है। अब बात करे इसकी कीमत की तो जैसा की आपको मैंने बताया की इसमे आपको एक स्टोरेज वेरिंट्स देखने को मिलता है 8GB/128GB स्टोरेज वेरिंट्स को आप ₹49,999 में खरीद सकते है।

इसकी पहली सेल 4 मार्च से शुरू होने वाली है इस सेल के दौरान आप इसे खरीदते है तो SBI कार्ड पर आपको 5000 रूपए तक की छूट भी मिल सकती है।

तो अगर आप इसे लेने का मन बना रहे है तो आप इसे Flipkart की ऑफिसियल वेबसाइट से खरीद सकते है तो आशा करता हूँ आज की यह जानकारी Motorola Edge 30 Pro आपको जरुर पसंद आई होगी अगर पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे।  धन्यवाद !