Friday, March 31, 2023
Home Blog Page 3

Realme 9 Pro 5G स्मार्टफोन हुआ लांच जाने ख़ास फीचर और स्पेसिफिकेशन

0
Realme 9 Pro 5G
Realme 9 Pro 5G

Realme ने भारत में अपनी Realme 9 सीरीज के नए Realme 9 Pro 5G को लांच कर दिया है यह स्मार्टफ़ोन एक मिड रेंज स्मार्टफोन है जो की 5G की कनेक्टिविटी के साथ आता है तो चलिए इसके कुछ बेसिक फीचर के बारे में जान लेते है :-

सबसे पहले डिस्प्ले के बारे में बात करे तो आपको 6.6 इंच की एक FHD+ LCD डिस्प्ले मिल जाती है जो की 120 ह्ट्ज़ के स्क्रीन रिफ्रेश रेट के साथ आती है। इसकी परफॉरमेंस की बात करे तो Qualcomm Snapdragon 695 octa core प्रोसेसर की परफॉरमेंस आपको मिल जाती है।

स्टोरेज की बात करे तो आपको 6GB/128GB और 8GB/128GB के दो स्टोरेज वेरिंट्स मिल जाते है साथ ही आप स्टोरेज को 256 GB तक बढ़ा भी सकते है।

कैमरे के बात करे तो आपको रियर साइड में ट्रिपल कैमरा मिलता है जहाँ प्राइमरी कैमरा 64 MP का कैमरा मिलता है इसके अलावा फ्रंट में 16 MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। तो चलिए इसके सभी फीचर के बारे में विस्तार से जान लेते है और जानते है इसकी कीमत के बारे में की इसकी एक्चुअल कीमत क्या है ?

Realme 9 Pro 5G-रियलमी का नया 5G स्मार्टफोन हुआ लांच जाने ख़ास बातें

Display and Performance – डिस्प्ले और परफोर्मेंस 

Realme 9 Pro 5G में सबसे पहले डिस्प्ले के बारे में बात करते है तो आपको 6.6 इंच की एक FHD+ LCD डिस्प्ले मिल जाती है जो की 120 ह्ट्ज़ के स्क्रीन रिफ्रेश रेट के साथ आती है। इसके रेजोल्यूशन की बात करे तो 2412×1080 पिक्सेल का स्क्रीन रेजोल्यूशन मिल जाता है।

इसके अलावा डिस्प्ले में आपको 20:9 का अस्पाक्ट रेश्यो मिलता है। यह डिस्प्ले 98% NTSC Colour Saturation के साथ आती है इसी के साथ 400 निट्स की ब्राइटनेस आपको मिल जाती है। डिस्प्ले में आपको साइड में कम बेज़ेल देखने को मिलते है जिसकी वजह से आपको एक ब्राइट और फुल व्यू डिस्प्ले मिल जाती है आपको 90.80% की स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो मिलती है।

इसकी परफॉरमेंस की बात करे तो Qualcomm Snapdragon 695 octa core  प्रोसेसर की परफॉरमेंस आपको मिल जाती है और Realme 9 Pro 5G Realme UI v/3.0 पर रन करता है जो की एंड्राइड 12 पर आधारित है।

Realme 9 Pro 5G Camera & Battery  – कैमरा और बैटरी 

अब बात करते है कैमरे की तो आपको रियर साइड में Realme 9 Pro 5G में 64 MP f/1.79 अपर्चर का प्राइमरी कैमरा मिलता है साथ ही 8MP f/2.2 अपर्चर का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और तीसरे कैमरे के बारे में बात करे तो 2MP f/2.4 अपर्चर का मैक्रो कैमरा मिल जाता है।

फ्रंट कैमरे के बारे में बात करे तो आपको 16MP का फ्रंट सेल्फी कैमरा मिल जाता है। रियर साइड में आपको सिंगल LED फ़्लैश मिलती है साथ ही फ्रंट साइड में आपको स्क्रीन फ़्लैश मिल जाती है।

Realme 9 Pro 5G
Realme 9 Pro 5G

इसके साथ आपको सभी तरह के कैमरा फीचर और कैमरा मोड भी मिल जाते है जैसे अल्ट्रा स्टेडी वीडियो, नाइट मोड, पैनोरमिक व्यू, एक्सपर्ट, टाइमलैप्स, पोर्ट्रेट मोड, एचडीआर, अल्ट्रा वाइड, अल्ट्रा मैक्रो, एआई सीन रिकग्निशन, एआई ब्यूटी, फिल्टर, क्रोमा बूस्ट, स्लो मोशन, बोकेह इफेक्ट कंट्रोल, मूवी, डुअल-व्यू वीडियो , टेक्स्ट स्कैनर, स्टाररी मोड, टिल्ट-शिफ्ट, स्ट्रीट मोड, लॉन्ग एक्सपोजर, वीडियो फीचर: लाइव एचडीआर, बोकेह इफेक्ट, स्लो मोशन, एआई कलर पोर्ट्रेट, बोकेह फ्लेयर पोर्ट्रेट, नाइट वीडियो, एआई हाईटलाइट वीडियो

Realme 9 Pro 5G की बैटरी के बारे में बात करे तो में 5000 mAh की बड़ी बैटरी मिलती है जिसे चार्ज करने के लिए आपको 33 वाट का फ़ास्ट चार्जर मिलता है।

Connectivity and Sensor – कनेक्टिविटी और सेंसर 

कनेक्टिविटी की बात करे तो आपको Realme 9 Pro 5G में 5G की कनेक्टिविटी मिलती है। इसी के साथ यह 5G, 4G, 4G VoLTE, 3G, 2G सभी तरह के नेटवर्क कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। इसमें आपको ब्लूटूथ v/5.2, wifi, ड्यूल बैंड wifi, wifi हॉटस्पॉट, 3.5 mm ऑडियो जैक, GPS, ग्लोनास, गैलिलियो, beidou आदि सभी तरह के GPS का भी सपोर्ट मिलता है।

बात करे सेंसर की तो आपको 360 एम्बिएंट लाइट सेंसर, प्रोक्सिमिटी सेंसर, मेग्नेटिक इंडक्शन, जायरो मीटर, असलेरोमीटर सेंसर, फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस अनलॉक, कंपास, जैसे कुछ सेंसर मिल जाते है। इसके अलावा आपको ड्यूल स्टीरियो स्पीकर भी मिल जाते है।

Price and Storage  – कीमत और स्टोरेज 

Realme 9 Pro 5G की कीमत की बात करने से पहले हम इसके स्टोरेज की बात कर लेते है तो स्टोरेज के लिए आपको यहाँ दो वेरिंट्स मिल जाते है जिसमे आपको 6GB/128GB और 8GB/128GB  स्टोरेज वेरिंट्स मिलते है आप चाहे तो इस स्टोरेज को 256 GB तक बढ़ा भी सकते है, अब इसकी कीमत की बात करे तो आपको 6GB/128GB वेरिंट्स ₹17,999 में मिलेगा और 8GB/128GB स्टोरेज वेरिंट्स आपको ₹20,999 में मिलेगा।

इसके कलर वेरिंट्स की अगर बात करे तो आपको तीन कलर वेरिंट्स मिल जाते है औरोरा ग्रीन, मिडनाइट ब्लैक और सनराइज ब्लू आदि कलर मिल जाते है। तो अगर आप इसे लेने का मन बना रहे है तो आप इसे Flipkart की ऑफिसियल वेबसाइट से खरीद सकते है।

तो आशा करता हूँ आज की यह जानकारी Realme 9 Pro 5G आपको जरुर पसंद आई होगी, अगर पसंद आई हो तो इसे अपन दोस्तों के साथ शेयर करे और साथ ही साथ ऐसे ही लेटेस्ट स्मार्टफोन स्पेसिफिकेशन के लिए हमें सोशल मीडिया पर फॉलो जरुर करे। धन्यवाद !

OnePlus Nord CE 2 5G हुआ लांच जाने कीमत और इसके कुछ ख़ास फीचर

0
OnePlus Nord CE 2 5G

Oneplus ने भारत में अपनी Nord सीरीज के नए OnePlus Nord CE 2 5G को लांच कर दिया है यह स्मार्टफ़ोन एक मिड रेंज स्मार्टफोन है जो की 5G की कनेक्टिविटी के साथ आता है तो चलिए इसके कुछ बेसिक फीचर के बारे में जान लेते है :-

सबसे पहले डिस्प्ले के बारे में बात करे तो आपको 6.43 इंच की एक FHD+ फ्लूइड अमोलेड डिस्प्ले मिल जाती है जो की 90 ह्ट्ज़ के स्क्रीन रिफ्रेश रेट के साथ आती है। इसकी परफॉरमेंस की बात करे तो Mediatek Dimensity 900 5G octa core प्रोसेसर की परफॉरमेंस आपको मिल जाती है।

स्टोरेज की बात करे तो आपको 6GB/128GB और 8GB/128GB  के दो स्टोरेज वेरिंट्स मिल जाते है।

कैमरे के बात करे तो आपको रियर साइड में ट्रिपल कैमरा मिलता है जहाँ प्राइमरी कैमरा 64 MP कैमरा मिलता है इसके अलावा फ्रंट में 16 MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। तो चलिए इसके सभी फीचर के बारे में विस्तार से जान लेते है और जानते है इसकी कीमत के बारे में की इसकी एक्चुअल कीमत क्या है ?

Display and Performance – डिस्प्ले और परफोर्मेंस 

OnePlus Nord CE 2 5G में सबसे पहले डिस्प्ले के बारे में बात करते है तो आपको 6.43 इंच की एक FHD+ फ्लूइड अमोलेड डिस्प्ले मिल जाती है जो की 90 ह्ट्ज़ के स्क्रीन रिफ्रेश रेट के साथ आती है साथ ही यह 180 ह्ट्ज़ के टच सेम्पलिंग रेट के साथ आता है। इसके रेजोल्यूशन की बात करे तो 2400×1080 पिक्सेल का स्क्रीन रेजोल्यूशन मिल जाता है।

इसके अलावा डिस्प्ले में आपको 20:9 का अस्पाक्ट रेश्यो मिलता है। यह डिस्प्ले sRGB कलर सपोर्ट करती है साथ ही इस डिस्प्ले में आपको HDR10+ सर्टिफिकेशन भी मिल जाता है। डिस्प्ले में आपको साइड में कम बेज़ेल देखने को मिलते है जिसकी वजह से आपको एक ब्राइट और फुल व्यू डिस्प्ले मिल जाती है।

इसकी परफॉरमेंस की बात करे तो Mediatek Dimensity 900 5G octa core प्रोसेसर की परफॉरमेंस आपको मिल जाती है और OnePlus Nord CE 2 5G Oxygen OS 11 पर रन करता है जो की एंड्राइड 11 पर आधारित है।

OnePlus Nord CE 2 5G Camera & Battery  – कैमरा और बैटरी 

अब बात करते है कैमरे की तो आपको रियर साइड में OnePlus Nord CE 2 5G में 64 MP f/1.79 अपर्चर का प्राइमरी कैमरा मिलता है साथ ही 8MP f/2.2 अपर्चर का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और तीसरे कैमरे के बारे में बात करे तो 2MP f/2.4 अपर्चर का मैक्रो कैमरा मिल जाता है।

फ्रंट कैमरे के बारे में बात करे तो आपको 16MP का फ्रंट सेल्फी कैमरा मिल जाता है। रियर साइड में आपको सिंगल LED फ़्लैश मिलती है साथ ही फ्रंट साइड में आपको स्क्रीन फ़्लैश मिल जाती है।

OnePlus Nord CE 2 5G

इसके साथ आपको सभी तरह के कैमरा फीचर और कैमरा मोड भी मिल जाते है जैसे अल्ट्रा स्टेडी वीडियो, नाइट मोड, पैनोरमिक व्यू, एक्सपर्ट, टाइमलैप्स, पोर्ट्रेट मोड, एचडीआर, अल्ट्रा वाइड, अल्ट्रा मैक्रो, एआई सीन रिकग्निशन, एआई ब्यूटी, फिल्टर, क्रोमा बूस्ट, स्लो मोशन, बोकेह इफेक्ट कंट्रोल, मूवी, डुअल-व्यू वीडियो , टेक्स्ट स्कैनर, स्टाररी मोड, टिल्ट-शिफ्ट, स्ट्रीट मोड, लॉन्ग एक्सपोजर, वीडियो फीचर: लाइव एचडीआर, बोकेह इफेक्ट, स्लो मोशन, एआई कलर पोर्ट्रेट, बोकेह फ्लेयर पोर्ट्रेट, नाइट वीडियो, एआई हाईटलाइट वीडियो

OnePlus Nord CE 2 5G की बैटरी के बारे में बात करे तो में 4500 mAh की बड़ी बैटरी मिलती है जिसे चार्ज करने के लिए आपको 65 वाट का सुपरवूक चार्जर मिलता है।

Connectivity and Sensor – कनेक्टिविटी और सेंसर 

कनेक्टिविटी की बात करे तो आपको OnePlus Nord CE 2 5G में 5G की कनेक्टिविटी मिलती है। इसी के साथ यह 5G, 4G, 4G VoLTE, 3G, 2G सभी तरह के नेटवर्क कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। इसमें आपको ब्लूटूथ v/5.2, wifi, ड्यूल बैंड wifi, wifi हॉटस्पॉट, 3.5 mm ऑडियो जैक, GPS, ग्लोनास, गैलिलियो, beidou आदि सभी तरह के GPS का भी सपोर्ट मिलता है।

बात करे सेंसर की तो आपको 360 एम्बिएंट लाइट सेंसर, प्रोक्सिमिटी सेंसर, मेग्नेटिक इंडक्शन, जायरो मीटर, असलेरोमीटर सेंसर,इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस अनलॉक, कंपास, जैसे कुछ सेंसर मिल जाते है। इसके अलावा आपको ड्यूल स्टीरियो स्पीकर भी मिल जाते है।

Price and Storage  – कीमत और स्टोरेज 

OnePlus Nord CE 2 5G की कीमत की बात करने से पहले हम इसके स्टोरेज की बात कर लेते है तो स्टोरेज के लिए आपको यहाँ तीन वेरिंट्स मिल जाते है जिसमे आपको 6GB/128GB और 8GB/128GB  स्टोरेज वेरिंट्स मिलते है आप चाहे तो इस स्टोरेज को 1 TB तक बढ़ा भी सकते है, अब इसकी कीमत की बात करे तो आपको 6GB/128GB वेरिंट्स ₹23,999 में मिलेगा, 8GB/128GB स्टोरेज वेरिंट्स आपको ₹25,999 में मिलेगा।

इसके कलर वेरिंट्स की अगर बात करे तो आपको दो कलर वेरिंट्स मिल जाते है बहामा ब्लू और ग्रे मिरर आदि कलर मिल जाते है। तो अगर आप इसे लेने का मन बना रहे है तो आप इसे Amazon की ऑफिसियल वेबसाइट से खरीद सकते है।

तो आशा करता हूँ आज की यह जानकारी OnePlus Nord CE 2 5G आपको जरुर पसंद आई होगी, अगर पसंद आई हो तो इसे अपन दोस्तों के साथ शेयर करे और साथ ही साथ ऐसे ही लेटेस्ट स्मार्टफोन स्पेसिफिकेशन के लिए हमें सोशल मीडिया पर फॉलो जरुर करे। धन्यवाद !

Realme 9 Pro+ 5G-रियलमी का नया 5G स्मार्टफोन हुआ लांच जाने ख़ास बातें

0
Realme 9 Pro 5G
Realme 9 Pro 5G

Realme ने भारत में अपनी Realme 9 सीरीज के नए Realme 9 Pro+ 5G को लांच कर दिया है यह स्मार्टफ़ोन एक मिड रेंज स्मार्टफोन है जो की 5G की कनेक्टिविटी के साथ आता है तो चलिए इसके कुछ बेसिक फीचर के बारे में जान लेते है :-

सबसे पहले डिस्प्ले के बारे में बात करे तो आपको 6.4 इंच की एक FHD+ अमोलेड डिस्प्ले मिल जाती है जो की 90 ह्ट्ज़ के स्क्रीन रिफ्रेश रेट के साथ आती है। इसकी परफॉरमेंस की बात करे तो Mediatek Dimensity 920 5G octa core प्रोसेसर की परफॉरमेंस आपको मिल जाती है।

स्टोरेज की बात करे तो आपको 6GB/128GB, 8GB/128GB और 8GB/256GB के तीन स्टोरेज वेरिंट्स मिल जाते है साथ ही आप रैम को 13GB तक वर्चुअल तरीके से बढ़ा भी सकते है।

कैमरे के बात करे तो आपको रियर साइड में ट्रिपल कैमरा मिलता है जहाँ प्राइमरी कैमरा 50 MP का OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलिजेशन) कैमरा मिलता है इसके अलावा फ्रंट में 16 MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। तो चलिए इसके सभी फीचर के बारे में विस्तार से जान लेते है और जानते है इसकी कीमत के बारे में की इसकी एक्चुअल कीमत क्या है ?

Realme 9 Pro+ 5G-रियलमी का नया 5G स्मार्टफोन हुआ लांच जाने ख़ास बातें

Display and Performance – डिस्प्ले और परफोर्मेंस 

Realme 9 Pro+ 5G में सबसे पहले डिस्प्ले के बारे में बात करते है तो आपको 6.4 इंच की एक FHD+ अमोलेड डिस्प्ले मिल जाती है जो की 90 ह्ट्ज़ के स्क्रीन रिफ्रेश रेट के साथ आती है साथ ही यह 180 ह्ट्ज़ के टच सेम्पलिंग रेट के साथ आता है। इसके रेजोल्यूशन की बात करे तो 2400×1080 पिक्सेल का स्क्रीन रेजोल्यूशन मिल जाता है।

इसके अलावा डिस्प्ले में आपको 20:9 का अस्पाक्ट रेश्यो मिलता है। यह डिस्प्ले 98% NTSC Colour Saturation के साथ आती है इसी के साथ 430 निट्स की ब्राइटनेस आपको मिल जाती है। डिस्प्ले में आपको साइड में कम बेज़ेल देखने को मिलते है जिसकी वजह से आपको एक ब्राइट और फुल व्यू डिस्प्ले मिल जाती है आपको 90.80% की स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो मिलती है।

इसमे आपको लाइट शिफ्ट डिजाईन मिलता है अर्थात यह लाइट पड़ने के कारण अपना कलर बदल देता है जो की काफी ख़ास और नया फीचर है। इसकी परफॉरमेंस की बात करे तो Mediatek Dimensity 920 5G octa core प्रोसेसर की परफॉरमेंस आपको मिल जाती है और Realme 9 Pro+ 5G Realme UI v/3.0 पर रन करता है जो की एंड्राइड 12 पर आधारित है।

Realme 9 Pro+ 5G Camera & Battery  – कैमरा और बैटरी 

अब बात करते है कैमरे की तो आपको रियर साइड में Realme 9 Pro+ 5G में 50 MP f/1.8 अपर्चर का प्राइमरी कैमरा मिलता है साथ ही 8MP f/2.2 अपर्चर का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और तीसरे कैमरे के बारे में बात करे तो 2MP f/2.4 अपर्चर का मैक्रो कैमरा मिल जाता है।

Realme 9 Pro+ 5G

फ्रंट कैमरे के बारे में बात करे तो आपको 16MP का फ्रंट सेल्फी कैमरा मिल जाता है। रियर साइड में आपको सिंगल LED फ़्लैश मिलती है साथ ही फ्रंट साइड में आपको स्क्रीन फ़्लैश मिल जाती है।

इसके साथ आपको सभी तरह के कैमरा फीचर और कैमरा मोड भी मिल जाते है जैसे अल्ट्रा स्टेडी वीडियो, नाइट मोड, पैनोरमिक व्यू, एक्सपर्ट, टाइमलैप्स, पोर्ट्रेट मोड, एचडीआर, अल्ट्रा वाइड, अल्ट्रा मैक्रो, एआई सीन रिकग्निशन, एआई ब्यूटी, फिल्टर, क्रोमा बूस्ट, स्लो मोशन, बोकेह इफेक्ट कंट्रोल, मूवी, डुअल-व्यू वीडियो , टेक्स्ट स्कैनर, स्टाररी मोड, टिल्ट-शिफ्ट, स्ट्रीट मोड, लॉन्ग एक्सपोजर, 20 कंटीन्यूअस शूटिंग, वीडियो फीचर: लाइव एचडीआर, बोकेह इफेक्ट, स्लो मोशन, एआई कलर पोर्ट्रेट, बोकेह फ्लेयर पोर्ट्रेट, नाइट वीडियो, एआई हाईटलाइट वीडियो

Realme 9 Pro+ 5G की बैटरी के बारे में बात करे तो में 4500 mAh की बड़ी बैटरी मिलती है जिसे चार्ज करने के लिए आपको 60 वाट का फ़ास्ट सुपरडार्ट चार्जर मिलता है।

Connectivity and Sensor – कनेक्टिविटी और सेंसर 

कनेक्टिविटी की बात करे तो आपको Realme 9 Pro+ 5G में 5G की कनेक्टिविटी मिलती है। इसी के साथ यह 5G, 4G, 4G VoLTE, 3G, 2G सभी तरह के नेटवर्क कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। इसमें आपको ब्लूटूथ v/5.2, wifi, ड्यूल बैंड wifi, wifi हॉटस्पॉट, 3.5 mm ऑडियो जैक, GPS, ग्लोनास, गैलिलियो, beidou आदि सभी तरह के GPS का भी सपोर्ट मिलता है।

Realme 9 Pro+ 5G

बात करे सेंसर की तो आपको 360 एम्बिएंट लाइट सेंसर, प्रोक्सिमिटी सेंसर, मेग्नेटिक इंडक्शन, जायरो मीटर, असलेरोमीटर सेंसर,इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस अनलॉक, कंपास, जैसे कुछ सेंसर मिल जाते है। इसके अलावा आपको ड्यूल स्टीरियो स्पीकर भी मिल जाते है।

Price and Storage  – कीमत और स्टोरेज 

Realme 9 Pro+ 5G की कीमत की बात करने से पहले हम इसके स्टोरेज की बात कर लेते है तो स्टोरेज के लिए आपको यहाँ तीन वेरिंट्स मिल जाते है जिसमे आपको 6GB/128GB, 8GB/128GB और 8GB/256GB स्टोरेज वेरिंट्स मिलते है आप चाहे तो इस स्टोरेज को 1 TB तक बढ़ा भी सकते है, अब इसकी कीमत की बात करे तो आपको 6GB/128GB वेरिंट्स ₹24,999 में मिलेगा, 8GB/128GB स्टोरेज वेरिंट्स आपको ₹26,999 में मिलेगा और 8GB/256GB स्टोरेज वेरिंट्स आपको ₹28,999 में मिलेगा।

इसके कलर वेरिंट्स की अगर बात करे तो आपको तीन कलर वेरिंट्स मिल जाते है औरोरा ग्रीन, मिडनाइट ब्लैक और सनराइज ब्लू आदि कलर मिल जाते है। तो अगर आप इसे लेने का मन बना रहे है तो आप इसे Flipkart की ऑफिसियल वेबसाइट से खरीद सकते है।

तो आशा करता हूँ आज की यह जानकारी Realme 9 Pro+ 5G आपको जरुर पसंद आई होगी, अगर पसंद आई हो तो इसे अपन दोस्तों के साथ शेयर करे और साथ ही साथ ऐसे ही लेटेस्ट स्मार्टफोन स्पेसिफिकेशन के लिए हमें सोशल मीडिया पर फॉलो जरुर करे। धन्यवाद !

Poco M4 Pro 5G हुआ भारत में लांच कीमत मात्र ₹14,999, जाने ख़ास बातें

0
Poco M4 Pro 5G

Poco ने भारत में अपनी M सीरीज के नए 5G स्मार्टफोन को लांच कर दिया है इस सीरीज में आपको बजट से लेकर मिड रेंज स्मार्टफोन मिल जायेंगे तो आज मैं आपसे Poco M4 Pro 5G के बारे में बात करने वाला हूँ। आज करेंगे इसके सभी फीचर के बारे में और साथ ही आखिर में मैं आपको बताऊंगा की इसकी एक्चुअल कीमत क्या है?

सबसे पहले डिस्प्ले की बात बारे तो 6.6 इंच की FHD+ In cell IPS डॉट डिस्प्ले आपको मिल जाती है जिसके स्क्रीन रेजोल्यूशन की अगर बात करे तो आपको 2400×1080 पिक्सेल का रेजोल्यूशन मिल जाता है। परफॉरमेंस की अगर बात करे तो आपको इसमे Mediatek Dimensity 810 octa core प्रोसेसर मिल जाता है।

कैमरे की अगर बात करे तो आपको ड्यूल कैमरा सेटअप मिलता है जहाँ प्राइमरी कैमरा 50 MP का मिलता है और फ्रंट कैमरे की अगर बात करे तो 16 MP का फ्रंट कैमरा मिल जाता है। स्टोरेज की अगर बात करे तो आपको 4GB/64GB, 6GB/128GB और 8GB/128GB के तीन स्टोरेज वेरिंट्स मिलते है। आपको एक और ख़ास फीचर देखने को मिलता है जिसके तहत आप वर्चुअल तरीके से रैम को 2GB तक बढ़ा सकते है।

Poco M4 Pro 5G की बैटरी की बात करे तो आपको 5000 mAh की बड़ी बैटरी मिलती है और इसे चार्ज करने के लिए आपको 33 वाट प्रो की फ़ास्ट चार्जिंग मिल जाती है कलर आप्शन की बात करे तो आपको कलर के तीन आप्शन मिल जाते है। तो चलिए सभी फीचर के बारे में आपसे विस्तार में जान लेते है:-

Display and Performance – डिस्प्ले और परफोर्मेंस 

सबसे पहले हम Poco M4 Pro 5G की डिस्प्ले के बारे में बात कर लेते है तो 6.6 इंच की FHD+ in cell IPS डॉट डिस्प्ले आपको मिल जाती है जिसके स्क्रीन रेजोल्यूशन की अगर बात करे तो आपको 2400×1080 पिक्सेल का रेजोल्यूशन मिल जाता है। डिस्प्ले की प्रोटेक्शन की बात करे तो आपक कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन मिल जाती है।

Poco M4 Pro 5G

यह डिस्प्ले 20:9 के अस्पाक्ट रेश्यो के साथ आती है इस डिस्प्ले में आपको 90 ह्ट्ज़ डायनामिक स्क्रीन रिफ्रेश रेट मिल जाता है साथ ही 240 ह्ट्ज़ का टच सैंपलिंग रेट भी मिलता है।

परफॉरमेंस की अगर बात करे तो आपको इसमे Mediatek Dimensity 810 octa core प्रोसेसर मिल जाता है। जो की ARM Mali G57 MC2 ग्राफिक्स प्रोसेसर के साथ आता है यह स्मार्टफोन MIUI 12.5 पर रन करता है और एंड्राइड 11 पर आधारित है।

Poco M4 Pro 5G Camera – कैमरा

Poco M4 Pro 5G के कैमरे की अगर बात करे तो आपको इसमे ड्यूल कैमरा सेटअप मिल जाता है जहाँ प्राइमरी कैमरा 50 MP f/1.8 अपर्चर के साथ आता है सेकेंडरी कैमरे की बात करे तो 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा मिलता है साथ में विडियो रिकॉर्डिंग की बात करे तो आप 1080p तक की विडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है।

Poco M4 Pro 5G

Poco M4 Pro 5G के फ्रंट कैमरे के बारे में बात करे तो फ्रंट में 16 MP का इन डिस्प्ले सेल्फी कैमरा मिल जाता है। कुछ कैमरा फीचर के बारे में बात करे तो आपको पोर्ट्रेट, पैनोरमा, टाइम लैप्स,  प्रो मोड, नाइट मोड, अल्ट्रा वाइड-एंगल मोड, कस्टम वॉटरमार्क, डॉक्यूमेंट मोड, एचडीआर, एआई सीन डिटेक्शन, टाइम बर्स्ट, गूगल लेंस, एआई वॉटरमार्क, मूवी फ्रेम,प्रो कलर जैसे कुछ कैमरा फीचर आपको देखने को मिल जाते है।

Connectivity and Sensor – कनेक्टिविटी और सेंसर 

कनेक्टिविटी की बात करे तो आपको Poco M4 Pro 5G में 5G की कनेक्टिविटी मिलती है। इसी के साथ यह 4G, 4G VoLTE, 3G, 2G सभी तरह के नेटवर्क कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। Poco M4 Pro 5G में आपको ब्लूटूथ v/5.1, wifi, ड्यूल बैंड wifi, wifi हॉटस्पॉट, 3.5 mm ऑडियो जैक, FM रेडियो, GPS, ग्लोनास, गैलिलियो, beidou  आदि सभी तरह के GPS का भी सपोर्ट मिलता है।

बात करे सेंसर की तो आपको 360 एम्बिएंट लाइट सेंसर, प्रोक्सिमिटी सेंसर, जायरो मीटर, असलेरोमीटर सेंसर,साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस अनलॉक, कंपास, IP ब्लास्टर जैसे कुछ सेंसर मिल जाते है। इसके अलावा आपको ड्यूल स्टीरियो स्पीकर भी मिल जाते है।

बैटरी की अगर बात करे तो आपको 5000 MAH की बड़ी बैटरी के साथ आपको 33 वाट प्रो का फ़ास्ट चार्जिंग अडेप्टर मिल जाता है जो की USB टाइप C कनेक्टर के साथ आता है।

Price and Storage  – कीमत और स्टोरेज 

Poco M4 Pro 5G की कीमत की बात करने से पहले हम इसके स्टोरेज की बात कर लेते है तो स्टोरेज के लिए आपको यहाँ तीन वेरिंट्स मिल जाते है जिसमे आपको 4GB/64GB, 6GB/128GB और 8GB/128GB के तीन स्टोरेज वेरिंट्स मिलते है आप चाहे तो स्टोरेज को माइक्रोएसडीकार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ा भी सकते है।

अब इसकी कीमत की बात करे तो आपको 4GB/64GB वेरिंट्स ₹14,999 में मिलेगा, 6GB/128GB स्टोरेज वेरिंट्स आपको ₹16,999 और 8GB/128GB स्टोरेज वेरिंट्स आपको ₹18,999 में मिलेगा।

इसके कलर वेरिंट्स की अगर बात करे तो आपको तीन कलर वेरिंट्स मिल जाते है पॉवर ब्लैक,कूल ब्लू, येलो के कलर मिल जाते है। तो अगर आप इसे लेने का मन बना रहे है तो आप इसे Flipkart की ऑफिसियल वेबसाइट से खरीद सकते है।

तो आशा करता हूँ आज की यह जानकारी Poco M4 Pro 5G आपको जरुर पसंद आई होगी अगर पसंद आई हो तो इसे अपन दोस्तों के साथ शेयर करे और साथ ही साथ ऐसे ही टॉपिक के लिए हमें सोशल मीडिया पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो जरुर करे धन्यवाद !

Asus ROG 5s Smartphone हुआ बेहतरीन फीचरस के साथ लांच जाने कीमत

0

Asus जो की ख़ास तौर पर लैपटॉप मैन्युफैक्चरिंग ब्रांड है इस कंपनी का एक स्मार्टफोन जिसे ख़ास तौर पर गेमिंग के लिए जाना जाता है वह है Asus ROG स्मार्टफोन इस सीरीज के नाम से आसुस ने लैपटॉप भी मार्केट में पेश किये है लेकिन यह स्मार्टफोन भी किसी मामले में एक लैपटॉप के बराबर साबित होता है। मै ऐसा क्यों कह रहा हूँ इसके बारे में आपको बताने वाला हूँ आसुस ने अपने नए Asus ROG 5s Smartphone को भारत में लॉन्च कर दिया है यह स्मार्टफोन अपने आप में काफी ख़ास है।

चलिए इसके कुछ ख़ास फीचर के बारे में बात करे तो इस स्मार्टफोन के अंदर आपको 8GB, 12GB रैम और 128GB, 256 GB इंटरनल स्टोरेज मिलता है और यहाँ आपको LPDDR5X रैम और UFS 3.1 टाइप स्टोरेज मिलती है जो की बेहद ही ख़ास है तो आप सोच ही सकते है की इस स्मार्टफोन की परफॉरमेंस क्या होगी।

इसके कुछअन्य फीचर की अगर बात करे तो आपको इसमे 6.78 इंच की एक फुल HD+ एसअमोलेड डिस्प्ले मिलती है Qualcomm Snapdragon 888 plus octa core प्रोसेसर मिलता है।

यह स्मार्टफोन आपको 5G कनेक्टिविटी के साथ मिलता है। कैमरे की बात करे तो आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है जहाँ 64 MP का प्राइमरी कैमरा मिल जाता है  इसके अलावा 24 MP का सेल्फी कैमरा भी मिलता है  तो चलिए इस स्मार्टफोन के सभी फीचर के बारे में विस्तार से जान लेते है :-

Asus ROG 5s Smartphone हुआ बेहतरीन फीचरस के साथ लांच जाने कीमत

Display and Performance – डिस्प्ले और परफॉरमेंस :-

सबसे पहले डिस्प्ले की बात करते है Asus ROG 5s Smartphone में आपको 6.78 इंच की एक फुल HD+ एसअमोलेड डिस्प्ले मिलती है जो की 144 ह्ट्ज़ के स्क्रीन रिफ्रेश रेट के साथ आती है जो की 24ms टच लेटेंसी मिलती है साथ ही आपको 360 ह्ट्ज़ का टच सैंपलिंग रेट भी मिल जाता है।

इसके रेजोल्यूशन की अगर बात करे तो 2448 × 1080 पिक्सेल का स्क्रीन रेजोल्यूशन मिल जाता है। यह डिस्प्ले HDR 10+ सपोर्ट करती है तो कुल मिलाकर कम शब्दों में कहे तो आपको एक काफी अच्छी डिस्प्ले मिल जाती है।

अब बात करते है परफॉरमेंस की तो आपको बेहतर परफॉरमेंस के लिए Qualcomm Snapdragon 888 plus octa core प्रोसेसर मिलता है जो की 5G सपोर्ट करता है। यह लेटेस्ट एंड्राइड 11 पर आधारित है। GPU की अगर बात करे तो आपको Adreno 660 GPU भी मिलता है। जिससे काफी ज्यादा अच्छी ग्राफ़िक क्वालिटी मिलती है।

Asus ROG 5s Smartphone

Asus ROG 5s Smartphone Camera – कैमरा :-

Asus ROG 5s Smartphone के कैमरे की अगर बात करे तो आपको रियर साइड में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है हाँ प्राइमरी कैमरा 64 MP का है इसके साथ 13 MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा मिलता है और तीसरे कैमरे की अगर बात करे तो वह 5 MP का एक मैक्रो कैमरा मिलता है जिससे आप मैक्रो शोर्ट क्लिक कर सकते है।

कैमरे के फीचर की अगर बात करे तो आपको सभी बेसिक और एडवांस्ड कैमरा फीचर मिलते है जैसे बोकेह, पोर्ट्रेट, प्रो मोड, मैन्युअल मोड और इसी तरह के बहुत सारे कैमरा फीचर मिल जाते है।

अब बात करते है फ्रंट कैमरे की जहाँ आपको 24 MP का फ्रंट कैमरा मिलता है जिससे आप काफी बेहतरीन क्वालिटी की फोटो और विडियो रिकॉर्ड कर सकते है। इस स्मार्टफोन से आप 8Kतक के विडियो रिकॉर्ड कर सकते है इसके अलावा 4K HDR in 30/60FPS, 4K Slo-Mo 120FPS, 8K Video 30FPS और 4k Timeplase भी ले सकते है।

Connectivity and Sensor – कनेक्टिविटी और सेंसर :-

कनेक्टिविटी की बात करे तो आपको स्मार्टफोन में 5G का सपोर्ट मिल जाता है इसी के साथ यह 4G, 4G VoLTE, 3G, 2G आदि सभी तरह के नेटवर्क की कनेक्टिविटी सपोर्ट मिल जाता है। इसके अलावा इसमे wifi 6, wifi हॉटस्पॉट, wifi डायरेक्ट, ब्लूटूथ v/5.2, NFC, 3.5 mm ऑडियो जैक, 2×2 MIMO, GPS, A-GPS,ग्लोनास, गैलिलियो, Navic, BDS, QZss आदि सभी तरह के GPS मिलते है।

Asus ROG 5s Smartphone के सेंसर की अगर बात करे तो आपको जायरोस्कोप, इ-कंपास, प्रोक्सिमिटी, एम्बिएंट लाइट सेंसर, इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस अनलॉक, एक्सलेरोमीटर, अल्ट्रासोनिक आदि जैसे सेंसर मिल जाते है। साउंड आउटपुट की बात करे तो आपको स्टीरियो स्पीकर मिल जाते है।

Storage and Battery– स्टोरेज और बैटरी:-

स्टोरेज की बात करे तो आपको Asus ROG 5s Smartphone के दो स्टोरेज वेरिंट्स मिलते है जिसमे LPDDR5X रैम और साथ ही UFS 3.1 टाइप इंटरनल स्टोरेज मिलता है आपको बेस वेरिंट्स में 8GB/128GB मीडियम रेंज में 12GB/256GB।

बैटरी की अगर बात करे तो आपको स्मार्टफोन में 6000 MAH की बड़ी बैटरी मिलती है जिसे तेज़ी से चार्ज करने के लिए फ़ोन के साथ आपको 30 वाट का फ़ास्ट चार्जिंग अडेप्टर मिलता है जो क्विकचार्ज 4 के साथ आता है और यह काफी तेज़ी से आपके फ़ोन को चार्ज कर देता है। USB टाइप C की कनेक्टिविटी मिल जाती है साथ ही यह स्मार्टफोन65 वाट चार्जिंग भी सपोर्ट करता है।

Asus ROG 5s Smartphone

फ़ोन में आपको स्प्लिट बैटरी मिलती है यहाँ बैटरी को दो अलग अलग भागो में बाँट दिया है जहाँ 3000 mAh + 3000 mAh की जिसके कारण आपको काफी अच्छा बैटरी बैकअप मिलता है और साथ ही बैटरी भी काफी तेजी से चार्ज होती है। ROG 5s में ड्यूल USB टाइप C जैक मिल जाता है साथ ही यह स्मार्टफोन 65 वाट चार्जिंग भी सपोर्ट करता है।

Other Feature and Price – अन्य फीचर और कीमत :-

कुछ अन्य फीचर की बात करे तो अल्ट्रा रेस्पोंसिव एयर ट्रिगर 5 का सपोर्ट मिल जाता है जो की मल्टी इनपुट मोशन जेस्चर के साथ आता है। स्पीकर की बात करे तो फ्रंट फायरिंग 7 मेग्नेट स्टीरियो स्पीकर मिल जाते है।

Asus ROG 5s Smartphone की परफॉरमेंस को बरक़रार बनाए रखने के लिए आपको मल्टी लेवल कूलिंग सिस्टम मिलता है जहाँ आपको प्रोसेसर के कुलिंग के लिए लार्ज ग्रेफाइट कुलिंग पैड मिलते है और एक लार्ज कॉपर 3D वेपर चैम्बर भी मिलता है जो लगातार फोन को ठंडा बनाए रखता है और फ़ोन को ज्यादा गरम नही होने देता।

Asus ROG 5s Smartphone

इसी के साथ Asus की तरफ से आपको कुछ एक्सेसरीज मिल जाती है जो कुलिंग फैन है यह भी फ़ोन को ठंडा रखने में मदद करते है। फ़ोन के रियर साइड में आपको ROG लोगो भी देखने को मिल जाता है जिसमे Aura RGB लाइट देखने को मिलती है जिसमे आपको तरह तरह के कलर देखने को मिल जाते है।

अब बात करते है फ़ोन की कीमत की तो बेस वेरिंट्स 8GB/128GB आपको ₹49,999 में मिलेगा, 12GB/256GB आपको ₹57,999 में मिल जायेगा तो अगर आप एक गेमिंग लवर है और और इतना महंगा फ़ोन अफ्फोर्ड कर सकते है तो जरुर ले आप इसे Flipkart की ऑफिसियल वेबसाइट से इसे खरीद सकते है। इसकी पहली सेल 18 फरवरी से शुरू होने वाली है।

तो आशा करता हूँ आज की यह जानकारी आपको जरुर पसंद आई होगी तो अगर यह जानकारी आपको पसंद आई हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर भी ज्ररूर करे। धन्यवाद !

Redmi Note 11S हुआ भारत में लांच जाने इसके ख़ास फीचर और कीमत

0
Redmi Note 11S

Redmi By Xiaomi ने भारत में अपनी नोट 11 सीरीज को लांच कर दिया है इस सीरीज में आपको बजट से लेकर मिड रेंज स्मार्टफोन मिल जायेंगे तो आज मैं आपसे Redmi Note 11S  के बारे में बात करने वाला हूँ। आज करेंगे इसके सभी फीचर के बारे में और साथ ही आखिर में मैं आपको बताऊंगा की इसकी एक्चुअल कीमत क्या है?

सबसे पहले डिस्प्ले की बात बारे तो 6.43 इंच की FHD+ अमोलेड डॉट डिस्प्ले आपको मिल जाती है जिसके स्क्रीन रेजोल्यूशन की अगर बात करे तो आपको 2400×1080 पिक्सेल का रेजोल्यूशन मिल जाता है। परफॉरमेंस की अगर बात करे तो आपको इसमे Mediatek Helio G96 octa core प्रोसेसर मिल जाता है।

कैमरे की अगर बात करे तो आपको क्वाड कैमरा सेटअप मिलता है जहाँ प्राइमरी कैमरा 108 MP का मिलता है और फ्रंट कैमरे की अगर बात करे तो 16 MP का फ्रंट कैमरा मिल जाता है। स्टोरेज की अगर बात करे तो आपको 6GB/64GB, 6GB/128GB और 8GB/128GB के तीन स्टोरेज वेरिंट्स मिलते है। आपको एक और ख़ास फीचर देखने को मिलता है जिसके तहत आप वर्चुअल तरीके से रैम को 11GB तक बढ़ा सकते है।

बैटरी की बात करे तो आपको 5000 mAh की बड़ी बैटरी मिलती है और इसे चार्ज करने के लिए आपको 33 वाट प्रो की फ़ास्ट चार्जिंग मिल जाती है कलर आप्शन की बात करे तो आपको कलर के तीन आप्शन मिल जाते है। तो चलिए सभी फीचर के बारे में आपसे विस्तार में जान लेते है:-

Redmi Note 11S हुआ भारत में लांच जाने इसके ख़ास फीचर और कीमत

Display and Performance – डिस्प्ले और परफोर्मेंस 

सबसे पहले हम Redmi Note 11S की डिस्प्ले के बारे में बात कर लेते है तो 6.43 इंच की FHD+ अमोलेड डॉट डिस्प्ले आपको मिल जाती है जिसके स्क्रीन रेजोल्यूशन की अगर बात करे तो आपको 2400×1080 पिक्सेल का रेजोल्यूशन मिल जाता है। डिस्प्ले की प्रोटेक्शन की बात करे तो आपक कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन मिल जाती है।

परफॉरमेंस की अगर बात करे तो आपको इसमे Mediatek Helio G96 octa core  प्रोसेसर मिल जाता है। जो की ARM Mali G57 MC2 ग्राफिक्स प्रोसेसर के साथ आता है यह स्मार्टफोन MIUI 13 पर रन करता है और एंड्राइड 11 पर आधारित है।

Redmi Note 11S Camera – कैमरा

Redmi Note 11S के कैमरे की अगर बात करे तो आपको इसमे क्वाड कैमरा सेटअप मिल जाता है जहाँ प्राइमरी कैमरा 108 MP f/1.9 अपर्चर के साथ आता है सेकेंडरी कैमरे की बात करे तो 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा मिलता है साथ में 2MP + 2 MP का मैक्रो और डेप्थ कैमरा भी मिल जाता है। विडियो रिकॉर्डिंग की बात करे तो आप 4K तक की विडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है।

Redmi Note 11S

Redmi Note 11S के फ्रंट कैमरे के बारे में बात करे तो फ्रंट में 16 MP का इन डिस्प्ले सेल्फी कैमरा मिल जाता है। कुछ कैमरा फीचर के बारे में बात करे तो आपको पोर्ट्रेट, पैनोरमा, टाइम लैप्स,  प्रो मोड, नाइट मोड, अल्ट्रा वाइड-एंगल मोड, कस्टम वॉटरमार्क, डॉक्यूमेंट मोड, एचडीआर, एआई सीन डिटेक्शन, टाइम बर्स्ट, गूगल लेंस, एआई वॉटरमार्क, मूवी फ्रेम,प्रो कलर जैसे कुछ कैमरा फीचर आपको देखने को मिल जाते है।

Connectivity and Sensor – कनेक्टिविटी और सेंसर 

कनेक्टिविटी की बात करे तो आपको Redmi Note 11S में ड्यूल 4G की कनेक्टिविटी मिलती है। इसी के साथ यह 4G, 4G VoLTE, 3G, 2G सभी तरह के नेटवर्क कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। Note 11S  में आपको ब्लूटूथ v/5.0, wifi, ड्यूल बैंड wifi, wifi हॉटस्पॉट, 3.5 mm ऑडियो जैक,IP53 रेटिंग, आई आर ब्लास्टर, FM रेडियो, GPS, ग्लोनास, गैलिलियो, beidou  आदि सभी तरह के GPS का भी सपोर्ट मिलता है।

बात करे सेंसर की तो आपको 360 एम्बिएंट लाइट सेंसर, प्रोक्सिमिटी सेंसर, जायरो मीटर, असलेरोमीटर सेंसर,साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस अनलॉक, कंपास, IP ब्लास्टर जैसे कुछ सेंसर मिल जाते है। इसके अलावा आपको ड्यूल स्टीरियो स्पीकर भी मिल जाते है साथ ही आपको स्मार्टफोन में रबरयुक्त सील और जंग प्रूफ पोर्ट मिलते है।

बैटरी की अगर बात करे तो आपको 5000 MAH की बड़ी बैटरी के साथ आपको 33 वाट प्रो का फ़ास्ट चार्जिंग अडेप्टर मिल जाता है जो की USB टाइप C कनेक्टर के साथ आता है।

Price and Storage  – कीमत और स्टोरेज 

Redmi Note 11S की कीमत की बात करने से पहले हम इसके स्टोरेज की बात कर लेते है तो स्टोरेज के लिए आपको यहाँ दो वेरिंट्स मिल जाते है जिसमे आपको 6GB/64GB, 6GB/128GB और 8GB/128GB के तीन स्टोरेज वेरिंट्स मिलते है। अब इसकी कीमत की बात करे तो आपको 6GB/64GB वेरिंट्स ₹15,499 में मिलेगा, 6GB/128GB स्टोरेज वेरिंट्स आपको ₹16,499 और 8GB/128GB स्टोरेज वेरिंट्स आपको ₹17,999 में मिलेगा।

इसके कलर वेरिंट्स की अगर बात करे तो आपको तीन कलर वेरिंट्स मिल जाते है स्पेस ब्लैक, होरिजन ब्लू, पोलर वाइट के कलर मिल जाते है। तो अगर आप इसे लेने का मन बना रहे है तो आप इसे Amazon की ऑफिसियल वेबसाइट से खरीद सकते है।

तो आशा करता हूँ आज की यह जानकारी आपको जरुर पसंद आई होगी अगर पसंद आई हो तो इसे अपन दोस्तों के साथ शेयर करे और साथ ही साथ ऐसे ही टॉपिक के लिए हमें सोशल मीडिया पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो जरुर करे धन्यवाद !