Asus Vivobook 13 Slate लांच हो गयी Asus की Window स्लेट

0
Asus Vivobook 13 Slate

दोस्तों एक जमाना था जब बच्चों को पढ़ाने के लिए लकड़ी की स्लेट का इस्तेमाल किया जाता था। आपने भी कभी न कभी बचपन में स्लेट पर पढाई जरुर की होगी लेकिन अब यह स्लेट बहुत एडवांस हो गई है जी हाँ आज मैं आपसे एक ऐसी ही स्लेट के बारे में बात करने वाला हूँ जो Asus की तरफ से आती है इसका नाम है Asus Vivobook 13 Slate जो आपको एलुमिनियम बिल्ड में मिलती है तो चलिए इसके सभी फीचर के बारे में विस्तार से जान लेते है :-

यह स्लेट एक टच स्क्रीन टेबलेट की तरह है जो आपको 13.3 इंच की मिलती है और ख़ास बात यह है कि यह एक OLED डिस्प्ले के साथ आती है इमसे आपको Intel Pentium Quad core का प्रोसेसर मिलता है और स्टोरेज की अगर बात करे तो आपको इसके दो वेरिंट्स मिल जाते है।

Asus Vivobook 13 Slate में आपको 13 MP रियर साइड में कैमरा मिलता है और फ्रंट साइड में आपको 5 MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। यह है तो एक टेबलेट लेकिन यह Window ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है।

Asus Vivobook 13 Slate लांच हो गयी Asus की Window स्लेट

Display and Processor – डिस्प्ले और प्रोसेसर 

सबसे पहले डिस्प्ले की बात करे तो इस स्लेट में आपको एक 13.3 इंच की FHD OLED डिस्प्ले आपको मिलती है जिसका अस्पाक्ट रेश्यो 16:9 का है और इसके रेजोल्यूशन की अगर बात करे तो आपको 1920×1080 पिक्सेल का रेजोल्यूशन मिल जाता है। इसमे आपको काफी अच्छी ब्राइटनेस मिल जाती है जो की 550 निट्स के साथ आती है।

Asus Vivobook 13 Slate या कहे इस टेबलेट को सबसे ख़ास इसकी डिस्प्ले ही बनाती है इसमे आपको 100% का DCI-P3 Colour Gamut का सपोर्ट मिलता है इसके व्यइंग एंगल की बात करे तो आपको इसमे काफी अच्छे व्यइंग एंगल मिलते है आप डिस्प्ले को किसी भी तरफ से देखे तब भी आपको एक बेहतरीन डिस्प्ले देखने को मिलती है।

प्रोसेसर के बारे में बात करे तो आपको Intel Pentium Quad core का प्रोसेसर मिल जाता है जिससे आप मल्टीटास्किंग आदि कर सकते है लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है की इसमे आप किसी भी तरह का हेवी टास्क परफॉर्म नही कर सकते है और न ही इसमे आप गेमिंग कर सकते है इस प्रोसेसर से आप बेसिक कार्य कर सकते है।

Storage and Ports/Button – स्टोरेज और पोर्ट्स/बटन 

स्टोरेज की बात करे तो आपको इसमे दो स्टोरेज  वेरिंट्स मिल जाते है जिसमे आपको लैपटॉप की तरह रैम और स्टोरेज मिलती है। जहाँ आपको 4GB रैम और 128GB SSD और साथ ही 8GB रैम तथा 256GB SSD स्टोरेज मिलती है रैम की बात करे तो LPDDR4X टाइप रैम मिलती है। Asus Vivobook 13 Slate

Asus Vivobook 13 Slate
Asus Vivobook 13 Slate

ग्राफ़िक्स की बात करे तो आपको इंटेल इंटीग्रेटेड UHD ग्राफ़िक्स मिल जाते है। बात करे अगर पोर्ट्स की तो आपको 2×USB 3.2 Gen 2 Type C और 1×HDMI 1.4 साथ ही  1 card reader भी मिलता है।

Asus Vivobook 13 Slate Battery and Connectivity – बैटरी और कनेक्टिविटी 

बैटरी की बात करे तो आपको इसमे 50 वाट/घंटा की बैटरी मिल जाती है जो की आपको लगभग 9 से 10 घंटे का बैटरी बैकअप देती है साथ ही इस बैटरी को चार्ज करने के लिए आपको 65 वाट का फ़ास्ट चार्जिंग अडेप्टर भी मिलता है जो काफी तेजी से स्लेट को चार्ज करता है। आप इसे पॉवरबैंक से भी चार्ज कर सकते है। इसके चार्जर से आप 60% मात्र 39 मिनट में चार्ज कर सकते है।

कैमरे के बारे में बात करे तो स्लेट में आपको रियर साइड में 13 MP का रियर और फ्रंट साइड में 5 MP का फ्रंट कैमरा मिल जाता है जिससे आप विडियो कालिंग कर सक्रते है रियर कैमरे की बात करे तो आप इस कैमरे से डॉक्यूमेंट स्कैन करना या फिर कभी कभी पिक्चर भी क्लिक कर सकते है पिक्चर क्वालिटी भी आपको ठीक ठाक मिल जाती है।

कनेक्टिविटी के बारे में बात करे तो Asus Vivobook 13 Slate में आपको Wifi 6 और ब्लूटूथ v/5.2 का सपोर्ट मिल जाता है। साथ ही आपको एक फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है जिससे आप इसे आसानी से अनलॉक कर सकते है। इसके अलावा आपको 2 माइक्रोफोन भी मिलते है।

Price and Other Feature – कीमत और अन्य फीचर

कुछ अन्य फीचर के बारे में बात करे तो आपको इस स्लेट के साथ एक डीटेचेबल कीबोर्ड और एक Asus Pen 2.0 भी मिलता है जिससे बड़ी आसानी से आप अपने सभी कार्य कर सकते है। इस कीबोर्ड में आपको 1.4 mm के ट्रेवल डिस्टेंस मिलता है जिससे आप इसमे आसानी से टाइपिंग कर सकते है। Asus Vivobook 13 Slate

यह कीबोर्ड मेग्नटिक तरीके से इस स्लेट या कहे टेबलेट के साथ अटेच हो जाता है और इसके बाद आप इसे एक लैपटॉप की तरह इस्तेमाल कर सकते है।

स्लेट में आपको Microsoft Office और Students 2019 का भी सपोर्ट मिलता है जिससे आप अपने सभी बेसिक काम कर सकते है। ऑडियो की बात करे तो आपको आपको क्वाड स्पीकर मिलते है जो की डॉल्बी अट्मोस के साथ आते है।

अब अंत में कीमत की बात करे तो आपको जैसा कि मैंने पहले ही बताया Asus Vivobook 13 Slate के आपको दो स्टोरेज वेरिंट्स देखने को मिलते है 4GB रैम और 128GB SSD और साथ ही 8GB रैम तथा 256GB तो आपको 4GB/128GB वेरिंट्स ₹45,990 और 8GB/256GB वेरिंट्स ₹62,990 रूपए में मिल जायेगा तो अगर आप इसे लेने का मन बना रहे है तो आप इसे Flipkart और Amazon दोनों ही वेबसाइट से खरीद सकते है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here