Asus ने भारत में अपने Zenbook सीरीज के नये लैपटॉप लॉन्च कर दिए है Asus Zenbook 14(UX425) launched in india जो की Asus Zenbook 13,Asus Zenbook 14,Vivobook s14 और Vivobook Ulta K14 इन सभी लैपटॉप को लॉन्च कर दिया है और आज Asus Zenbook सीरीज के नये लैपटॉप Asus Zenbook 14 (UX425) के बारे में बात करने वाले है|
आसुस ज़ेनबूक 14 (UX425) लैपटॉप आसुस की तरफ से आने वाला 14 इंच का लैपटॉप है जो की Intel core i5 के 10 जनरेशन प्रोसेसर से लैस है जो की 8GB रैम और 512GB की SSD स्टोरेज के साथ आता है | Asus Zenbook सीरीज के सभी लैपटॉप बेहद ही पतले और लाइट वेट होते है और आसुस ज़ेनबूक 14 (UX425) की बात करे तो यह भी बेहद ही पतला और लाइट वेट है इसका वजन सिर्फ 1.13KG ही है|
Contents
1.कुछ ख़ास फीचर और स्पेसिफिकेशन
Asus Zenbook 14 (UX425) लैपटॉप विंडो 10 होम एडिशन (64bit) वो भी लाइफटाइम एक्सेस के साथ आता है इसी के साथ प्री-इन्सटाल्ड Ms Office और student 2019 मिलता है,इसमे आपको Intel Core i5 10th Gen i5-1035G1 का प्रोसेसर मिलता है और 8GB रैम और 512GB की NVME SSD स्टोरेज मिलती है और इंटेल के इंटीग्रेटेड UHD ग्राफिक्स मिलते है|Asus Zenbook 14(UX425) launched in india
2.कनेक्टिविटी आप्शन
कनेक्टिविटी आप्शन की बात करे तो 3 USB पोर्ट,2 x Thunderbolt 3 (Type C),1 Micro SD Card Reader,Headphone and Mic Combo Jack मिलता है इसी के साथ ब्लूटूथ 5.0 टेक्नोलॉजी का यहाँ प्रयोग किया गया है|wifi 6(gig+) 802.11 ax का सपोर्ट मिलता है|
3.डिस्प्ले
लैपटॉप की डिस्प्ले की बात करे तो 14 इंच की FHD डिस्प्ले के साथ आता है जिसका रेजोल्यूशन 1920×1080 पिक्सेल है और यह एंटी ग्लेर IPS पैनल के साथ मिलती है|90% स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो मिलती है और 4 साइड नेनोएडज 2.5mm के स्माल बेज़ेल फ्री फेस लॉग इन मिल जाता है|इसके अलावा लैपटॉप में आपको वेबकैम मिल जाता है,इंटरनल माइक और स्पीकर देखने को मिल जाते है|
4.कीमत और उपलब्धता
अब इस लैपटॉप की कीमत की बात करे तो ₹79,990 इसकी कीमत रखी गई है और इसे आप Amazon और Flipkart की ऑफिसियल वेबसाइट से खरीद सकते है इन दोनों साईट पर इसका प्राइस एक समान ही है ₹79,990
तो यह जानकारी आपको कैसी लगी नीचे कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरुर दे …
[…] […]