How To Buy Bitcoin Hindi – बिटकॉइन क्या है और इसे कैसे खरीदे ?

2
Bitcoin kaise kharide hindi

बिटकॉइन की बात करे तो हर दूसरा व्यक्ति आज बिटकॉइन के बारे में जनता है और साथ ही साथ बिटकॉइन खरीदने की इच्छा रखता है लेकिन सही ज्ञान और सही प्लेटफार्म का पता न होने के कारण व्यक्ति बिटकॉइन नही खरीद पाता | बिटकॉइन निवेश करने का अच्छा साधन है लेकिन यह जानकारी अधूरी है आज मै आपको बिटकॉइन से जुड़े सभी तथ्यों के बारे में बात करूंगा और साथ ही आपको बताऊंगा Bitcoin kaise kharide hindi के बारे में तो आइये बिटकॉइन के बारे में विस्तार से  बात कर लेते है और इसके सभी पहलूओं पर नजर डालते है |

Bitcoin kaise kharide hindi

बात करे Bitcoin की तो यह  एक प्रकार की डिजिटल करेंसी (Digital Currency) है इसे वर्चुअल करेंसी (Virtual Currency) के नाम से भी जाना जाता  है वर्चुअल करेंसी का मतलब है एक इसी मुद्रा जिसे न तो हम छू सकते है और न ही हम इसे देख सकते है लेकिन इसी के साथ हम इसका इस्तेमाल कर सकते है इसके द्वारा हम आसानी से लेन देन भी कर सकते है | और इसे निवेश का काफी अच्छा साधन माना जा सकता है 2020 में बिटकॉइन ने आसमान छुआ है इसकी कीमत में बहुत अधिक उछाल देखने को मिला जहाँ एक तरफ इसकी कीमत 2020 में लगभग 10-12 लाख थी तो 2021 की शुरुआत में ही इसकी कीमत 31 लाख तक गई थी लेकिन वर्तमान में इसकी कीमत 25 लाख के आस पास है |

What is Bitcoin – बिटकॉइन क्या है ?

आज इंटरनेट व्यक्ति की मूलभूत आवश्कताओ में सम्मिलित होता जा रहा है इंटरनेट का प्रचलन धीरे धीरे बढ़ रहा है और अक्सर ही आप इंटरनेट के माध्यम से कुछ ऐसे तथ्यों और जानकारी से रूबरू होते है जिनके बारे में आप पहले नहीं जानते थे | कुछ इसी प्रकार से बिटकॉइन (Bitcoin) है  Bitcoin के बारे में आपने अक्सर ही सुना होगा और इसके बारे में जानने की जिज्ञासा भी होगी |आप यह जानकर हैरान हो जाएँगे की आज 1 Bitcoin की कीमत भारतीय रुपए के हिसाब से करीब ₹25 लाख रूपए में है |

अगर Bitcoin की बात करे तो Bitcoin एक प्रकार की डिजिटल करेंसी (Digital Currency) है इसे वर्चुअल करेंसी (Virtual Currency) के नाम से भी जाना जाता  है वर्चुअल करेंसी का मतलब है एक इसी मुद्रा जिसे न तो हम छू सकते है और न ही हम इसे देख सकते है लेकिन इसी के साथ हम इसका इस्तेमाल कर सकते है इसके द्वारा हम आसानी से लेन देन भी कर सकते है लेकिन Bitcoin kaise kharide hindi |

बिटकॉइन का आविष्कार और आविष्कारक

इसके बिटकॉइन (Bitcoin) का आविष्कार 2008 में किया गया था लेकिन इसे पहली बार जनवरी 2009 में ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर के रूप में जारी किया गया था और इसके आविष्कारक सातोशी नकामोतो है लेकिन इस बात का आज तक पता नहीं चल पाया है की यह कोई व्यक्ति है या फिर कोई संस्था और इसका संबंध कहा से है | इसे इलेक्ट्रॉनिक रूप से इसे निर्मित और इलेक्ट्रॉनिक लेन देन के लिए बनाया था |

Bitcoin को क्रिप्टोकरेंसी के नाम से भी जाना जाता है | Bitcoin का अपना कोई भौतिक रूप नहीं है और इसे हम न देख सकते है और न ही हम इसे छू सकते है | भारतीय रिज़र्व बैंक ने इसे मान्यता नहीं दी है लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने वर्चुअल करेंसी के माध्यम से क्रिप्टोकरेंसी में लेन-देन की इजाजत दी हुई है इसका अर्थ यह है की भारत में इसकी खरीद खारोख्त हो सकती है |

Bitcoin के क्या फायदे है ?

Bitcoin के फायदे के बारे में बात करे तो इसके अनेको फायदे है जैसा की हमने आपको बताया की आप इसको ऑनलाइन लेन देन,शॉपिंग  या फिर किसी भी प्रकार के ऑनलाइन पेमेंट के लिए इस्तेमाल कर सकते है आइये इसके कुछ और प्रमुख फायदे के बारे में जानते है और आगे में आपको बताऊंगा की Bitcoin kaise kharide hindi  के बारे में :-

  1. आमतौर पर डेबिट(ATM)/क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर 2-3% का अतिरिक्त शुल्क भी देना पड़ता है जबकि बिटकॉइन में ऐसा कुछ भी नहीं है |
  2. क्रेडिट कार्ड की तरह बिटकॉइन की कोई क्रेडिट लिमिट नही होती आप 1 बिटकॉइन से लेकर हजारो लाखो बिटकॉइन  का लेन देन बड़ी ही आसानी से कर सकते है यह एकदम सुरक्षित और सुपरफास्ट है आप दुनिया में कही से भी यह सब कर सकते है |
  3. बिटकॉइन के द्वारा ऑनलाइन शॉपिंग,ऑनलाइन पेमेंट,होटल बुकिंग या किसी भी प्रकार के नेशनल और इंटरनेशनल लेन देन को कर सकते है |
  4. आप बिटकॉइन  खरीद कर लंबे समय तक ले लिए स्टोर भी कर सकते है और जब आपको लगे की अब आपको अच्छी कीमत मिल रही है तो आप बिटकॉइन  को बेच भी सकते है |
  5. Bitcoin एक डिजिटल करेंसी है इसलिए एक पर किसी विशेष व्यक्ति/सरकार या किसी भी सेंट्रल कंट्रोलिंग अथॉरिटी का स्वामित्व नहीं होता जिसकी बजह से आपके ऊपर कोई भी नजर नहीं रख सकता और लेन देन में भी किसी प्रकार से रोक टोक नहीं कर सकता है |

इसे भी पढ़े :- What is Shopify in hindi – Shopify क्या है ?

बिटकॉइन खरीदने के लिए दस्तावेज

Bitcoin कोई सामान्य वस्तु नही है जिसे आप बाज़ार से खरीद सकते है यह एक डिजिटल करेंसी या कहे कि वर्चुअल करेंसी है जिसे आप न तो छू सकते है और न ही देख सकते है लेकिन इसके द्वारा आप अपने सभी लेन-देन अवश्य कर सकते है|

तो अब जान लेते है की आप Bitcoin kaise kharide hindi तो बिटकॉइन को खरीदने के लिए एक बिटकॉइन खरीदने में मदद करने वाली वेबसाइट या फिर किसी एप्प का अकाउंट होना चाहिए जिसकी मदद से आप बिटकॉइन खरीद सकते है | अब यह अकाउंट कैसे बनेगा तो यह बहुत ही आसान है आपको बहुत सी ऐसे एप्प या फिर वेबसाइट मिल जाएगी जो आपको बिटकॉइन को खरीदने की सुविधा देती है |

आपको बिटकॉइन खरीदने के लिए आपके पास अकाउंट बनाने के लिए आपको इन सभी दस्तावेजो की जरूरत पड़ेगी आपको Pan Card, Aaadhar Card, Valid Email ID, Bank account आदि होना चाहिए इसके बाद इनमे से किसी भी एप्प या वेबसाइट पर जाकर आप रजिस्टर कर सकते है |

बिटकॉइन कैसे ख़रीदे – Bitcoin kaise kharide hindi

आप Wazirx, Unocoin, Zabpay, BTCxindia, Coinswitch Kuber आदि जैसे कुछ trusted एप्प और वेबसाइट मिल जाएगी जिसपर आप अकाउंट बना सकते है |

आज में आपको CoinSwitch Kuber एप्प के बारे में बताता हूँ यह काफी trusted एप्प है और इसके द्वारा कुछ मिनट में ही आप अपना अकाउंट बना सकते है |

  1. सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर और एप्पल स्टोर से एस एप्प को डाउनलोड कर लेना है डाउनलोड करने के बाद आप इसे ओपन करेंगे तो सबसे पहले आपको अपने मोबाइल नंबर की मदद से रजिस्टर कर लेना है |
  2. इसके बाद अब आपकेसामने CoinSwitch एप्प का डैशबोर्ड आ जायेगा अब आपको प्रोफाइल पर जाना है और यहाँ  अपनी बेसिक डिटेल नाम,D.O.B, Email ID आदि डालकर सबमिट कर देना है |
  3. इसके बाद अब आपको अपने पैन कार्ड की डिटेल भरनी है और उसकी फ्रंट साइड की और बेक साइड की फोटो क्लिक कर अपलोड कर देनी है|
  4. इसके बाद आपको आइडेंटिटी कार्ड की वेरिफिकेशन के लिए अपने आधार कार्ड की डिटेल भरनी है और आपको एक विडियो वेरिफिकेशन भी करनी है और कुछ ही मिनट में आपका अकाउंट activate हो जायेगा और आप इसे इस्तेमाल कर सकते है |
  5. इसके बाद अब आपको अपना एक बैंक अकाउंट ऐड करना है तो बैंक अकाउंट नंबर, IFCS code, नाम आदि भर के एक बैंक अकाउंट लिंक कर सकते है |

निष्कर्ष

अब बात करते है निष्कर्ष की तो यह आपकी मर्जी है की आप बिटकॉइन खरीदे या न ख़रीदे क्योकि इस करेंसी पर किसी भी देश की सरकार का नियंत्रण नही है तो यदि आपके साथ कोई धोखा भी होता है तो इसे ऑनलाइन फ्रॉड के दायरे में रख साइबर क्राइम या फिर कानून के द्वारा भी कोई सहायता नही मिलेगी |

एक बात और ध्यान देने योग्य है की इसकी कीमत पल भर में ऊपर और पल भर में नीचे होती रहती है तो जब कीमत नीचे हो तब ही आप इसे खरीदे ऊँची कीमत पर इसे बिलकुल भी न ख़रीदे अन्यथा आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है | बाकि यह निवेश का काफी अच्छा विकल्प है तो कुछ इस प्रकार आप बिटकॉइन खरीद सकते है या यह कहे की बिट कॉइन में निवेश कर सकते है | तो आशा करता हूँ की आज की यह जानकारी Bitcoin kaise kharide hindi  आपको जरुर पसंद आई होगी अगर पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे और साथ ही साथ ऐसे ही लेटेस्ट अपडेट के लिए हमे सोशल मीडिया पर फॉलो जरुर करे | धन्यवाद !

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here