Blogger Vs WordPress Which Is Best – ब्लॉगर और वर्डप्रेस में कौन है सबसे अच्छा ?

0
Blogger Vs Wordpress Which Is Best

आज ब्लॉगिंग के द्वारा पैसा कमाने के लिए हर कोई उत्सुक है लेकिन ज्यादातर लोग इस बात को लेकर परेशान होते है की वह अपनी वेबसाइट को किस प्लेटफार्म पर बनाये तो आज मै आपसे बात करने वाला हूँ Blogger Vs WordPress Which Is Best

अगर आप ब्लॉगिंग के इस दौर में नये है तो आज में आपको ब्लॉगिंग के लिए दो महत्वपूर्ण और लोकप्रिय प्लेटफार्म Blogger Vs WordPress के बारे में बताने वाला हूँ इस लेख के माध्यम से आप अपने अनुसार तय कर सकेंगे की आपके लिए कौन सा प्लेटफार्म बेहतर है जहाँ आप ब्लॉगिंग कर सकते है | 

 Blogger Vs WordPress Which Is Best

ब्लॉगिंग करना आसान नही है यदि आप ब्लॉगिंग के बारे में बिना किसी जानकारी के ब्लॉगिंग की शुरुआत करते है तो आपको असफलता ही हाथ लगेगी और आप निराश होकर ब्लॉगिंग छोड़ देंगे | प्लेटफार्म कोई भी हो ख़ास बात यह है की आपको पूरी मेहनत,लगन और एकाग्र होकर कार्य करना है ब्लॉगिंग एक लॉन्ग टाइम प्रोसेस है कम समय में आप ब्लॉगिंग के जरिये सफल नही हो सकते है | 

आपको यहाँ सुनिश्चित करना है की आप ब्लॉगिंग के लिए समय देंगे और रोजाना कार्य करेंगे |इसी के साथ आपको अपने ज्ञान के अनुसार एक Niche (केटेगरी) चुननी होगी जिसपर आप दिल खोल कर लिख सके और साथ ही साथ आपको अपनी केटेगरी के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए | तो आइये जानते है विस्तार से :-

Blogging – ब्लॉगिंग :-

यह वेबसाइट या ब्लॉग बनाने के लिए काफी अच्छा और बेहतर आप्शन है आप यहाँ अपने लिए एक ब्लॉग या फिर कहे एक वेबसाइट बना सकते है यह गूगल का ही एक प्रोडक्ट है और इसे गूगल के द्वारा ही कंट्रोल किया जाता है | यहाँ से आप जीरो कोस्ट से अपने लिए एक शानदार ब्लॉग शुरू कर सकते है | इसे Blogger.com या फिर Blogspot.com के नाम से भी जाना जाता है | 

Blogger Vs WordPress  में आप यहाँ से जो भी ब्लॉग या वेबसाइट बनाना चाहते है उसका नाम दे सकते है और आपके उस नाम के साथ Blogspot.com subdomain लगा होगा जो की बिलकुल फ्री है जैसे Surajblog.blogspot.com लेकिन यदि आप यहाँ अपना एक कस्टम डोमेन लगाना चाहते है तो आप उस डोमेन को खरीद सकते है जिसके लिए आपको कुछ इन्वेस्टमेंट करनी पड़ सकती है | आप डोमेन खरीदने के लिए गूगल की मदद ले सकते है यहाँ पर ढेरो वेबसाइट मिल जाएगी जहाँ से आप डोमेन खरीद सकते है |

Benefits of Blogger – ब्लॉगर के फायदे :-

  • आप यहाँ से बिना किसी तकनीकी जानकारी और बिना कोडिंग की जानकारी के एक ब्लॉग शुरू कर सकते है |
  • ब्लॉग या वेबसाइट बनाना आसन है लेकिन अगर आप अपना एक कस्टम डोमेन चाहते है जैसे Surajblog.com तो आपको अलग से डोमेन खरीदना होगा |
  • यहाँ आपको डिफ़ॉल्ट रूप से काफी कम टेम्पलेट या कहे थीम मिलती है जो की प्रोफेशनल भी नही दिखती तो इसके लिए आप गूगल पर थर्ड पार्टी फ्री और प्रीमियम टेम्पलेट इस्तेमाल कर सकते है |
  • यहाँ पर आपको सिमित मात्रा में आप्शन मिलते है और वर्डप्रेस की तरह कोई प्लगइन नही मिलते है यहाँ आपको लिमिटेड साधन मिलते है और आप केवल उनका ही प्रयोग कर सकते है|

WordPress – वर्डप्रेस :-

WordPress एक ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर है इसे कोई भी फ्री में डाउनलोड कर सकता है लेकिन ब्लॉग या वेबसाइट बनाने के लिए आपको होस्टिंग और डोमेन खरीदना होगा जिसके लिए आपको शुरुआत में ही इन्वेस्टमेंट करनी पड़ेगी यह इन्वेस्टमेंट आपकी होस्टिंग कंपनी पर और आपके ऊपर निर्भर करती है की आप कौन सा प्लान लेते है |
 
Blogger Vs WordPress Which Is Best में वर्डप्रेस की बात करे तो इसे शुरआत में ब्लॉगिंग प्लेटफार्म के लिए शुरू किया गया था लेकिन लेकिन अब इसका प्रयोग वेबसाइट,ब्लॉग और साथ ही साथ App को बनाने में भी किया जाता है |

Benefits of WordPress – वर्डप्रेस के फायदे :-

  • ब्लॉगर में भी आप बिना कोडिंग और बिना किसी तकनीकी जानकारी के इसकी मदद के द्वारा आप इसका इस्तेमाल कर सकते है |
  • वर्डप्रेस को आप बिलकुल मुफ्त में इस्तेमाल कर सकते है लेकिन वेबसाइट बनाने के लिए आपको होस्टिंग और डोमेन खरीदना होगा |
  • वर्डप्रेस पर आपको फ्री और पेड दोनों प्रकार के अनलिमिटेड थीम मिल जाते है |
  • वर्डप्रेस पर आपकी आवश्कता अनुसार अनलिमिटेड फ्री और पेड प्लगइन भी मिल जाते है | प्लगइन आपकी वेबसाइट के लिए एप्प की तरह कार्य करते है |
  • वर्डप्रेस पर पूरी तरह से आपका कंट्रोल होता है और यहाँ आपको अनलिमिटेड सपोर्ट मिलता है |

Control and Ownership – कंट्रोल और मालिकाना हक :-

बात करे अगर कंट्रोल की तो जैसा की मैंने आपको पहले ही बताया की ब्लॉगर गूगल का एक प्रोडक्ट है तो इस पर गूगल का कंट्रोल है गूगल जब चाहे इसे बंद भी कर सकते है जिस प्रकार से गूगल ने अभी तक Google Reader और Google +  जैसी सेवाए बंद कर दी है |तो यहाँ यह कह सकते है की आपको पूरी तरह से आपकी वेबसाइट का मालिकाना हक नही मिलता है और पूरी तरह से आपकी वेबसाइट पर आपका कंट्रोल नही है और  इसी के साथ ही ब्लॉगर पर आप गूगल की किसी भी टर्म्स और कंडीशन का उलंघन करते है तब भी गूगल आपका अकाउंट डिसएबल कर सकता है |
 
अब बात करे अगर वर्डप्रेस की तो वेबसाइट या ब्लॉग पर आपका कंट्रोल और मालिकाना हक होता है यहाँ सभी प्रकार से आप अपनी वेबसाइट को कंट्रोल कर सकते है यह एक ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर है तो Blogger Vs WordPress Which Is Best में कह सकते है की इस आधार पर वर्डप्रेस बेस्ट है|  
बात करे अगर वर्डप्रेस की तो यहाँ डिजाईन और फीचर के मामले में आपको अनलिमिटेड थीम और प्लगइन मिल जाते है जो की फ्री और पेड दोनों प्रकार के होते है जिसकी मदद से आप अपनी मनपसंद डिजाईन की थीम को अपनी वेबसाइट पर लगा सकते है और उसके अंदर अपनी मनपसंद तरीके से कस्टमाइस कर सकते है और अपनी जरूरत के अनुसार ही प्लगइन का इस्तेमाल भी कर सकते है |
 
लेकिन बात करे ब्लॉगर की तो वर्डप्रेस के मुकाबले आपको ब्लॉगर पर इतनी सुविधा नही मिलती है यहाँ पर डिफ़ॉल्ट रूप से काफी कम थीम मिलती है और लुक की बात करे तो देखने में भी प्रोफेशनल नही लगती है |इसके लिए आप गूगल पर थर्ड पार्टी फ्री और प्रीमियम टेम्पलेट इस्तेमाल कर सकते है|
 
साथ ही साथ वर्डप्रेस की तरह यहाँ आपको कोई प्लगइन भी लगाने के आप्शन नही मिलते है तो आप अपनी वेबसाइट को सिमित मात्रा में डिजाईन कर सकते है और जो डिफ़ॉल्ट सेटिंग थीम या टेम्पलेट में मिलती है उसी की मदद से आप अपनी वेबसाइट डिजाईन कर सकते है | यहाँ भी Blogger Vs WordPress Which Is Best के मामले में वर्डप्रेस ही अच्छा साबित होता है |

Security – सिक्यूरिटी :-

अगर बात करे सिक्यूरिटी की तो ब्लॉगर गूगल का प्रोडक्ट है जिसकी वजह से आपको Blogger पर अपनी वेबसाइट या ब्लॉग के लिए स्ट्रोंग प्रोटेक्शन और सिक्यूरिटी देखने को मिल जाती है |
 
इसी के साथ वर्डप्रेस भी काफी सेफ और सिक्योर है यह सेल्फ होस्टेड होने की वजह से इसका बैकअप और इसकी सिक्यूरिटी को आपको सुनिश्चित करना होता है | वर्डप्रेस पर कई तरह के पेड और फ्री सिक्यूरिटी प्लान भी मिलते है तो आगर आप पेड प्लान लेना चाहे तो ले सकते है अन्यथा फ्री प्लान भी काफी अच्छे होते है |आपके वेबसाइट की सिक्यूरिटी के लिए आपको Wordfence और इसके अलावा और भी विभिन्न प्रकार के प्लगइन मिल जाते है जो आपकी वेबसाइट/ब्लॉग को प्रोटेक्शन प्रदान करते है |

Conclution – निष्कर्ष

अब बात करते है निष्कर्ष की तो अगर आप ब्लॉगिंग के दौर में नये है तो Blogger की मदद से आप एक फ्री ब्लॉग बना सकते है उसके बाद थोड़ी इन्वेस्टमेंट के साथ आप वर्डप्रेस को चुन सकते है आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट को  ब्लॉगर से वर्डप्रेस पर भी ले जा सकते है |लेकिन जब आपको यह लगे की अब आप ब्लॉगिंग कर सकते है और आपको सफलता मिल ही है |
 
और अगर आप ब्लॉगिंग के बारे में जानकारी रखते है तो में आपको सलाह दूंगा की आप वर्डप्रेस को चुने यहाँ आपको हर प्रकार की आजादी मिलती है मेरा एक ब्लॉग वर्डप्रेस पर है SurajBlog.com आप उसे चेकआउट भी कर सकते है | तो आशा करता हूँ आज की यह जानकारी Blogger Vs WordPress Which Is Best आपको जरुर पसंद आई होगी | धन्यवाद !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here