आज 2020 इंटरनेट के युग के नाम से भी जाना जाता है जहाँ आज इंटरनेट आज आम आदमी की मूलभूत आवश्कताओ में शामिल होता जा रहा है| इंटरनेट के बहुत से फायदे भी है जिसमे से एक है डिजिटल लेन देन अर्थात अप इंटरनेट की मदद से अपनी जरुरत की सामानों को आसानी से खरीद व बेच भी सकते है और इसके लिए आपके पास होना चाहिए Debit card or Credit card और अगर बात करे कि Debit card or Credit card kya hai तो आज हम इसी के बारे में बात करने वाले है तो आज में आपको बताऊंगा की Debit card or Credit card kya hai और साथ ही साथ इसके फायदे और नुकसान के बारे में भी हम जानेंगे |
तो अगर बात करे डिजिटल लेन देन की तो आज यह इंटरनेट के माध्यम से काफी सरल और सुलभ हो गया है आज आप घर बैठे बैठे ही हर प्रकार के लेन देन को ऑनलाइन कर सकते है इसके लिए आपको कहीं जाने की जरुरत नहीं है | आज देश डिजिटल होने की राह पर धीरे धीरे अग्रसर हो रहा है प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी भी Digital India को काफी बढ़ावा डे रहे है और इसके लिए लोगो को प्रोत्साहित भी कर रहे है |
आप अपने व्यापर को भी इसके जरिये बढ़ा सकते है लेकिन डिजिटल transaction करने के लिए आपको Debit card or Credit card की आवश्कता होगी आप Debit card or Credit card की मदद से आसानी से अपने सभी डिजिटल लेन देन को पूरा कर पाएँगे |
तो आइये अब जानते है कि Debit card or Credit card kya hai
Debit Card और Credit कार्ड क्या है ?
बनावट की बात करे तो यह दोनों प्रकार के कार्ड प्लास्टिक के कार्ड होते है जिन्हें प्लास्टिक मनी भी कहा जाता है इन्हें आप cashless transaction के लिए उपयोग कर सकते है अर्थात जब आपके पास cash अथवा नगद न उपलब्ध हो तब आप इनके द्वारा अपने सभी लेन देन को कर सकते है इसके लिए आपके पास किसी भी बैंक का चालू खाता (Current account) और बचत खाता (Saving account) होना चाहिए इन कार्ड को अलग अलग नामो से भी जाना जाता है जैसे प्लास्टिक मनी,प्लास्टिक कार्ड इत्यादि |
आप इसका इस्तेमाल shopping,online payment,Bill payment आदि सभी कार्य इसकी सहायता से कर सकते हो |लेकिन अगर बात करे इन दोनों कार्ड की तो इन दोनों का ही इस्तेमाल आप ऑनलाइन transaction में कर सकते हो लेकिन इनके भुगतान का तरीका और कुछ बाते है जिन्हें आपको ध्यान में रखना होगा तो इन सभी विषय के बारे में विस्तार से बात करते है |
Debit card – डेबिट कार्ड
बात करे डेबिट कार्ड की तो इसे ATM कार्ड के नाम से भी जाना जाता है और आप इसे हर प्रकार से online payment अथवा online transaction के लिए इस्तेमाल कर सकते हो और अगर बात करे इसे प्राप्त करने कि तो आपके पास किसी भी बैंक का चालू खाता (Current account) और बचत खाता (Saving account) खुलवाते है तो उसी समय बैंक की तरफ से यह ATM कार्ड आपको दिया जाता है और फिर इसे आप अपने खाते में मौजूद राशि के अनुसार इस्तेमाल कर सकते है |
उदाहरण के तौर पर समझे तो यदि आपके खाते में 10,000 रूपए है तो आप डेबिट कार्ड की मदद से केवल 10,000 तक की ही transaction कर सकते है |
आप इस डेबिट कार्ड की मदद से ATM मशीन से cash भी निकाल सकते है इसके लिए आपको बैंक जाने की या बैंक की लम्बी लाइनों मे लगने की कोई जरुरत नहीं है आप अपने घर के किसी भी नजदीकी ATM से cash निकाल सकते है |
ATM से cash निकालने के लिए भी अलग अलग बैंक की एक per day लिमिट होती है आप एटीएम से per day उस लिमिट तक का ही अमाउंट निकल सकते है उसके बाद अगले दिन फिर से पर्याप्त राशि अनुसार फिर से उसी लिमिट तक पैसा निकाल सकते है |
- Note:यह नियम सभी बैंक के अलग अलग हो सकते है इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए अपने बैंक की शाखा या फिर बैंक के टोल फ्री नंबर पर सम्पर्क कर सकते है|
Debit card के प्रकार
डेबिट कार्ड के प्रकार की बात करे तो फीचर के मामलो में विभिन्न प्रकार के कार्ड होते है जैसे Contactless Debit card, Magnetic stripe Debit card, Virtual Debit card, Pin/EMV Chip Debit card इत्यादि इसके अलावा अलग अलग कंपनियों के नाम से भी कई प्रकार के डेबिट कार्ड आते है जैसे Visa Debit card, Rupay Debit card, Master Debit card, Visa Electron Debit card आदि |
Credit card
बात करे credit card की तो यह भी डेबिट कार्ड की ही तरह एक प्लास्टिक कार्ड के तौर पर होता है और आप इसकी मदद से भी सभी ऑनलाइन transaction कर सकते है लेकिन यहाँ मै आपको बताना चाहूँगा कि क्रेडिट कार्ड से किये गए सभी transaction के भुगतान की राशि आपके खाते से नहीं कटती बल्कि उस क्रेडिट कार्ड को issue करने वाली फाइनेंस कंपनी या फिर बैंक आपको उस राशि को एक लोन के रूप में देता है और उस राशि के लिए एक समय सीमा निर्धारित कर दी जाती है और उस तय सीमा से पहले आपको आपके क्रेडिट कार्ड द्वारा खर्च की गई राशि का भुगतान करना होता है ऐसा न करने की दशा में आपको अधिक चार्जेज देने पड़ते है|
सरल शब्दों में समझे तो क्रेडिट कार्ड से आप जो भी ऑनलाइन transaction करते है उस राशि राशि के भुगतान के लिए उस क्रेडिट कार्ड को issue करने वाली फाइनेंस कंपनी या फिर बैंक आपको उस राशि के भुगतान के लिए कुछ दिनों की मोहलत डे देता है आप उस तय समय से पहले आप उसका भुगतान कर सकते है |
इन क्रेडिट कार्ड को अलग अलग फाइनेंस कंपनी या फिर बैंक द्वारा जारी किया जाता है और हर क्रेडिट कार्ड की एक लिमिट होती है आप उस लिमिट तक ही transaction कर सकते हो लेकिन यहाँ ध्यान देने वाली बात यह है की डेबिट कार्ड की तरह कोई perday की लिमिट नहीं होती बल्कि उस कार्ड को इस्तेमाल करने की एक राशि तय होती है आप उस कार्ड का इस्तेमाल उस तय राशि तक ही कर सकते है |
Credit card के प्रकार
क्रेडिट कार्ड के प्रकार की बात करे तो यह कई प्रकार के होते है जैसे Shopping Credit card, Easy EMI Credit card, Fuel credit card, Travel Credit card इत्यादि |
क्रेडिट कार्ड अप्लाई कैसे करे ?
आप क्रेडिट कार्ड को ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही माध्यम से अप्लाई कर सकते अगर ऑफलाइन तरीके की बात करे तो आप अपने नजदीकी किसी बड़े बैंक या फिर किसी फाइनेंस कंपनी से संपर्क कर सकते है और आवेदन से जुड़े सभी जरुरी दस्तावेजो के साथ उनके ऑफिस में जाकर आवेदन कर सकते है |
इसके बाद सरल और सुलभ साधन की बात करे तो आप घर बैठे ही ऑनलाइन माध्यम से क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है और सभी जरुरी जानकारी को भर कर अपनी एप्लीकेशन को सबमिट कर सकते है कुछ दिनों के अंदर ही आपके पास एक फ़ोन आएगा जिसमे आपसे आपकी income और बिज़नस के बारे में कुछ जानकारी ली जाएगी अगर आपके द्वारा दी जानकारी और income प्रूफ ठीक होंगे और यदि आप eligible होंगे तो पोस्ट अथवा डाक द्वारा आपका क्रेडिट कार्ड आपके घर के पते पर आ जाएगा |
इसके अलावा क्रेडिट कार्ड आपके सिबिल स्कोर पर भी निर्भर करता है सिबिल स्कोर को credit score के नाम से भी जाना जाता है यदि आपका सिबिल स्कोर अच्छा होगा तो आपको क्रेडिट कार्ड मिलने के चांस ज्यादा होते है |
Debit card और Credit कार्ड में अंतर
- डेबिट कार्ड की बात करे तो यह आपके बैंक खाते से जुड़ा होता है लेकिन इसके विपरीत क्रेडिट कार्ड के लिए खाता होने की आवश्कता नहीं होती और न ही यह किसी खाते से जुड़ा होता है |
- डेबिट कार्ड की मदद से आप ATM से पैसे निकाल सकते हो लेकिन Debit कार्ड की ही तरह आप क्रेडिट कार्ड से भी ATM द्वारा cash निकाल सकते है लेकिन यह आपके लिए बहुत नुकसानदेह हो सकता है आपको इसके लिए भारी ब्याज देना होगा और अलग अलग प्रकार के चार्जेज देने पड़ेंगे तो मै आपको सलाह दूंगा की आप कभी भी अपने क्रेडिट कार्ड से cash न निकाले|
- Debit कार्ड आपको चालू अथवा बचत खाता खोलते वक्त मिल जाता है लेकिन क्रेडिट कार्ड के लिए आपको अप्लाई करना होता है या फिर आपके income और बिज़नस को देख कर फाइनेंस कम्पनी आपको क्रेडिट कार्ड ऑफर करती है |
- Debit card से यदि आप किसी भी प्रकार की ऑनलाइन transaction करते है तो आपकी उतनी राशि आपके खाते से तुरंत कट जाती है लेकिन यदि आप क्रेडिट कार्ड से payment करते है तो आपकी उतनी राशि का भुगतान तो हो जाता है लेकिन आप उस राशि को एक तय समय सीमा तक भुगतान कर सकते है |कहने का मतलब है आपको उस राशि के भुगतान के लिए कुछ दिनों का समय मिल जाता है |
निष्कर्ष
यह लेख केवल जानकारी के लिए बनाया गया है लेख के किसी भी नियम की सत्यता की हम कोई गारंटी नहीं देते है निम्न्न सभी जानकारी को इंटरनेट के माध्यम से एकत्र किया गया है समय समय पर नियम बदलते रहते है इस वजह से हम केवल व्यक्ति विशेष को निम्न्न जानकारी द्वारा एक दिशा निर्देश देते है आप अधिक जानकारी के लिए नजदीकी बैंक से सम्पर्क कर सकते है |
आशा है की Debit card or Credit card kya hai इस लेख में आपको आपके सवालो के जवाब मिल गए होंगे लेकिन यदि फिर भी कोई सवाल मन में हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट जरुर करे और अगर यह लेख पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे और हमे सोशल मीडिया पर फॉलो जरुर करे धन्यवाद !