सरकार आये दिन अपने देश के नागरिको के लिए कई तरह की योजनाओ की पहल करती रहती है और आज डिजिटलीकरण के दौर में किसी भी योजना को डिजिटल तरीके से लागू करने से यह फायदा है की उस योजना का लाभ देश का हर नागरिक ले सकता है | 25 जनवरी जिसे भारतीय राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जाता है इसी दिन 25 जनवरी 2021 को भारतीय निर्वाचन आयोग (ECI) ने डिजिटल वोटर कार्ड की सुविधा शुरूआत कर दी है अब आप Digital Voter Id Card Download कर सकते है |
डिजिटल वोटर आईडी कार्ड को इलेक्ट्रॉनिक इलेक्ट्रोल फोटो आईडी कार्ड (e-EPIC) के नाम से भी जाना जाता है यह Digital Voter Id Card आपको पोर्टेबल डॉक्यूमेंट फोर्मेट (PDF) के रूप में उपलब्ध होगा | आप इसे आसानी से प्रिंट भी कर सकते है | इसकी एक ख़ास बात यह है की इसे एडिट नही किया जा सकता और साथ ही साथ आप इसे पैन कार्ड,ड्राइविंग लाइसेंस और आधार कार्ड की तरह डिजीलाकर में भी स्टोर कर के रख सकते है | यह निर्वाचन आयोग की तरफ से पूरी तरह से मान्य होगा |
जाने क्या है पूरी जानकारी ?
Digital Voter Id Card Download करने की अगर बात करे तो फ़िलहाल यह सुविधा उन लोगो को मिलेगी जिन्होंने साल 2020 के नवंबर और दिसम्बर महीने में अपने वोटर कार्ड के लिए आवेदन किया होगा और उनका आवेदन स्वीकार कर लिया गया होगा |
इसके अलावा इस साल के फरवरी और मार्च महीने तक डिजिटल वोटर आईडी कार्ड सभी मतदाताओ के लिए उपलब्ध हो जायेगा | वैसे अगर बात करे उन लोगो की जिन लोगो के वोटर कार्ड खो चुके है या फिर ख़राब हो गये है तो वो लोग भी अब अपने डुप्लीकेट डिजिटल वोटर कार्ड को डाउनलोड कर सकते है लेकिन वर्तमान में इसके लिए आपको ₹25 रूपए का भुगतान करना पड़ता है |
25 जनवरी 1950 को चुनाव आयोग की स्थापना की गई थी और अब 25 जनवरी 2020 को Duplicate Voter Id card download करने की सुविधा की शरुआत की गई है |
Digital Voter Id Card Download कैसे करे ?
नये Digital Voter Id Card Download करने के लिए आपको Voterportal.eci.gov.in या फिर NVSP.in पर जाना होगा इसके अलावा आप Google Play Store पर से Voter Helpline एप्प को भी डाउनलोड कर सकते है |
- सबसे पहले आपको Voterportal.eci.gov.in या फिर NVSP.in वेबसाइट जाना होगा और यहाँ पर अपना अकाउंट बनाना होगा|
- अकाउंट बनाने के बाद आपको अपने अकाउंट में लोग इन होना होगा और Download e-EPIC वाले मेनू पर क्लिक करना होगा |
- यहाँ पर आपको अपना e-EPIC नंबर या फिर रेफरेंस नंबर दर्ज करना होगा इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा आप भर दे और e-EPIC डाउनलोड पर क्लिक करे इसके बाद आपका Digital Voter Id Card Download हो जायेगा
अब बात करते है यदि आपके पास आपका रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर नही है या फिर आपको आपका मालूम नही है की आपने कौन सा मोबाइल नंबर रजिस्टर कराया था तो आपको वोटर कार्ड डाउनलोड करने के लिए नो योर कस्टमर (KYC) की प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी| इसी के साथ यदि आपको e-EPIC नंबर नही याद है तो क्या करेंगे आइये जानते है |
- यदि आपको आपका रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर नही पता तो आपको e-EPIC डाउनलोड वाले मेनू के नीचे वाले आप्शन KYC पर क्लीक करना होगा | और यहाँ से पूछी गई जानकारी अनुसार आगे की प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी |
- और अब बात करते है यदि आपको आपका e-EPIC ही याद नही है तो आपको Voterportal.eci.gov.in पर लॉग इन करना होगा और यहाँ से आप अपने e-EPIC नंबर को खोज सकते है |
Voter Id Card Download को आप अपने मोबाइल की मदद से भी डाउनलोड कर सकते है इसके लिए आपको Voter Helpline एप्प को प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा और यही सब प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी और आप अपना वोटर कार्ड डाउनलोड कर सकते है |