Digital Voter Id card – चुनाव आयोग ने पेश किया डिजिटल वोटर कार्ड

1
Digital Voter Id card
Digital Voter Id card

नकली पहचान पत्र और दोहरी कापियों से परेशान होकर भारत निर्वाचन आयोग ने एक नई पहल की शुरुआत की है जिसमे अब आप अपने पहचान पत्र को डाउनलोड कर सकते है और इसे अपने पैन कार्ड.आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस की तरह तरह डिजिटली तरीके से डिजीलॉकर में रख सकेंगे | निर्वाचन आयोग ने चुनाव से पहले इस नई पहल की शुरुआत कर दी है जहाँ आप अपने Digital Voter Id card को डिजिटली तरीके से डाउनलोड भी कर सकेंगे और उसे PDF के तौर पर स्टोर भी कर सकेंगे|

इस नये और Digital Voter Id card को इलेक्ट्रॉनिक इलेक्ट्रोल फोटो आईडी कार्ड (e-EPIC) के नाम से जाना जाता है | 25 जनवरी जिसे भारतीय राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में रूप में जाना जाता है,इसी दिन सरकार ने इस योजना कि शुरुआत की हालांकि निर्वाचन आयोग का कहना है यह डिजिटल वोटर कार्ड वैकल्पित होंगे,लेकिन फिर भी चुनाव आयोग ने सभी निर्वाचको के लिए प्रावधान को बढ़ा दिया है और इन्हें डिजिटल दस्तावेजो के तौर पर डिजीलॉकर में संग्रहित करने की अनुमति दी है |

जाने क्या है पूरा मामला ?

जैसा की हमने आपको पहले ही बताया की चुनाव के दौर में नकली पहचान पत्र और दोहरी कापियां से होने वाली परेशानियों से निजात पाने के लिए निर्वाचन आयोग ने इस नई पहल की शुरुआत की है साथ ही चुनाव के दौरान भौतिक कार्ड को प्रिंट करने और प्रिंट करके मतदातायो तक पहुँचाने में निर्वाचन आयोग को काफी समय लगता था |

लेकिन इस डिजिटली संस्करण में समय की बचत होगी जहाँ मतदाता को Digital Voter Id card प्राप्त हो जायेगा जिसे मोबाइल या फिर कंप्यूटर की मदद से आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है | आप इसे पोर्टेबल डॉक्यूमेंट फोर्मेट (PDF) के रूप में डिजीलॉकर में संग्रहित कर सकते है | आयोग का कहना है की यह e-EPIC वोटर कार्ड मतदाता की फोटो पहचान पत्र,व्यक्ति की पहचान और पते के प्रमाण के रूप में स्वीकार्य किया जा सकेगा | 

कैसा होगा  Digital Voter Id card ?

डिजिटल वोटर कार्ड की बात करे सुरक्षा को सुनिश्चित करने के मद्देनजर इसमे दो QR Code होंगे पहले कोड में मतदाता का फोटो और जनसांख्यिकी डेटा मौजूद होगा और इसके अलावा दुसरे QR Code की बात करे तो इसमे डायनामिक डेटा की जानकारी होगी दूसरा कोड मतदान की तारीख,जगह और समय आदि की जानकारी देगा | समय समय पर चुनाव आयोग द्वारा इसमे अपडेट दी जाएगी | यह वोटर स्लिप के उद्देश्य को पूरा करेगा हालांकि चुनाव आयोग वोटर स्लिप वितरण को भी जरी रखेगा | 

वोटर कार्ड पर नाम न छापने के पीछे के कारण की बात करे तो आयोग के अधिकारियो का कहना है कोड को स्कैन किया जा सकता है और मतदाता को चुनाव स्थान और समय,तिथि आदि की जानकारी मिल जाएगी | Digital Voter Id card को चुनाव आयोग द्वारा डिजिटली तरीके से सत्यापित किया गया है और इसे केवल पंजीकृत मोबाइल नंबर के द्वारा ही डाउनलोड किया जा सकता है और एक मोबाइल नंबर पर केवल 6 वोटर कार्ड डाउनलोड किये जा सकेंगे | 

केवल QR Code से जुड़ा पता ही बदला जायेगा और इसकी नयी प्रति डाउनलोड की जा सकेगी | वर्तमान समय की बात करे तो वर्तमान में अगर आप duplicate voter card download करते है तो आपको ₹25 रूपए का भुगतान करना पड़ता है | लेकिन अब डिजिटल वोटर कार्ड डाउनलोड करना बिलकुल मुफ्त होगा |

तो क्या भौतिक वोटर कार्ड बंद हो जायेंगे ?

अब नये वोटर कार्ड बनने के बाद बहुत से लोगो के मन में सवाल होगा की क्या अब भौतिक वोटर कार्ड बंद हो जायेंगे ? तो इस बात पर आयोग का कहना है की ऐसा बिलकुल नही होगा आपके भौतिक वोटर कार्ड बंद नही होंगे और साथ ही सामान्य तरीके से मतदाताओ के लिए नये पहचान पत्र वितरण भी होते रहेंगे |

आयोग का कहना है की भौतिक पहचान पत्र Digital Voter Id card को प्रिंट करने और मतदाता तक पहुँचाने में काफी समय लगता था जिससे बचने के लिए आयोग ने इस पहल की शुरुआत की है अब मतदाता को पहचान पत्र डिजिटल तरीके से प्राप्त हो जायेगा और बाद में उसके घर के पते पर भौतिक पहचान पत्र पहुंचा दिया जायेगा | 

कैसे होगा नया डिजिटल वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड ?

अगर आप भी अपना डिजिटल वोटर कार्ड प्राप्त करना चाहते है तो Voter Helpline App को डाउनलोड कर सकते है या फिर  Voterportal.eci.gov.in पर जाकर अपने मोबाइल नंबर ईमेल आईडी और बाकि सभी जरूरी जानकारी देकर अपना एक अकाउंट बना सकते है अकाउंट बनाने के बाद अपने पासवर्ड के जरिये लॉग इन कर सकते है यहाँ मेन्यु में आपको e-EPIC Download का सेक्शन दिखेगा जहाँ पर क्लीक करके आप बाकि जानकारी देकर अपने नए डिजिटल वोटर कार्ड को डाउनलोड भी कर सकते है | 

विदेशी मतदाता भी इस प्रक्रिया के द्वारा ही अपने नये डिजिटल वोटर कार्ड को डाउनलोड कर सकते है और इस योजना का लाभ ले सकते है आपका यह नया वोटर कार्ड भी पूरी तरह से मान्य होगा | तो आशा करता हूँ कि आज की यह जानकारी Digital Voter Id card आपको जरुर पसंद आई होगी और अगर पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे | धन्यवाद!

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here