E-Shram card kya hai Apply Online – ई श्रम कार्ड क्या है जाने इसके फायदे ?

0
E-shram card Apply Online

 हाल ही में भारत सरकार ने देश के असंगठित क्षेत्र में कार्य करने वाले सभी लोगो के लिए ई-श्रम नाम की एक नई योजना शुरू की है तो आज के इस ब्लॉग में मैं आपसे इसी विषय के बारे में बात करने वाला हूँ कि ई-श्रम कार्ड क्या है, E-Shram card kya hai और आप किस प्रकार से ही ई-श्रम कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं? ई-श्रम कार्ड आप खुद भी ऑनलाइन बना सकते हैं तो आज मैं आपको E-Shram card Apply Online के बारे में पूरी जानकारी देने वाला हूं।

सरकार हमेशा ही अपने राज्य और देश की जनता के लिए नई नई योजनाए लागू करती है लेकिन योजना का लाभ देश की जनता तक पूर्ण रूप से नहीं पहुंच पाता,जिससे देश की जनता बहुत ही सरकारी योजनाओं से वंचित रह जाती है। अलावा सरकार कई बार आर्थिक राहत पैकेज की भी पेशकश करती है लेकिन सरकार के पास लाभार्थियों का डाटा ना होने के कारण योजनाओं का लाभ लाभार्थियों तक नहीं पहुंच पाता है।

इसी को मद्देनजर रखते हुए सरकार ने असंगठित क्षेत्र में कार्य करने वाले करीब 38 करोड़ लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए एक बेहद ही लाभकारी पहल शुरू की है,जिसके तहत देश के सभी असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले व्यक्तियों को एक E-Shram कार्ड बनवाना होगा तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जान लेते है।

E-Shram card kya hai – ई-श्रम  कार्ड क्या है ?

असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले सभी लोगों को देखते हुए सरकार ने एक E-Shram card बनाने का फैसला लिया है। इस कार्ड को बनवाने का यह फायदा है कि सरकार अगर भविष्य में असंगठित क्षेत्र के लोगों के लिए कोई योजना जारी करती है।

या फिर कोई आर्थिक सहायता पैकेज की घोषणा करती है,तो वह इसी कार्ड के माध्यम से आपको मिलेगी क्योंकि इस कार्ड को बनाते समय इसके साथ आपके बैंक खाते को भी लिंक किया जाता है। जिसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि सरकार की तरफ से किसी भी प्रकार की वाली आर्थिक सहायता सीधे आपके बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी।  

इस कार्ड में आधार कार्ड की ही तरह एक 12 अंको का UAN (यूनिवर्सल अकाउंट नंबर) होता है सभी कार्ड में अलग-अलग प्रकार का  होता है।असंगठित क्षेत्र में 155 तरह के कार्य शामिल हैं जिसकी जानकारी आपको यहां मिल जाएगी। आपको यहां एक सूची मिल जाएगी जिसमें आप अपने कार्य देख सकते हैं। तो यदि आपके मन में यह प्रश्न उठ रहा था की E-Shram card kya hai तो आपको इसका सटीक उत्तर मिल गया होगा |

असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों के लिए सरकार ने एक कार्ड जारी किया है जिसका नाम है “E-Shram Card”

ई-श्रम कार्ड को बनाने का उद्देश्य :-

देश के अंदर असंगठित क्षेत्र में काम कर रहे लोगों के लिए सरकार ने ई-श्रम कार्ड को बनाने का फैसला लिया है सरकार का लक्ष्य है कि असंगठित क्षेत्र कार्य कर रहे सभी लोगों का एक डेटाबेस तैयार किया जा सके।  

जिससे यदि सरकार असंगठित क्षेत्र के लोगों के लिए यदि कोई योजना जारी करती है तो उसका सीधा लाभ असंगठित क्षेत्र के लोगों को मिल सके जिसकी जानकारी सरकार के ई-श्रम कार्ड के डेटाबेस के तौर पर पहले से मौजूद होगी।
सरकार ने जिस प्रकार से वन नेशन वन कार्ड के तहत पूरे देश में एक राशन कार्ड लागू करने की योजना बनाई है ठीक उसी प्रकार से सरकार असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले सभी लोगों का डेटाबेस तैयार कर रही है।

देश में करीब 38 करोड़ से अधिक असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोग हैं इन लोगों का डेटाबेस तैयार कराना इसलिए भी जरूरी है क्योंकि कोरोना काल के दौरान सबसे ज्यादा असंगठित क्षेत्र के मजदूर ही प्रभावित हुए थे।

सरकार ने इनके लिए कई राहत सहायता पैकेज की शुरुआत भी की थी लेकिन उसका लाभ हर व्यक्ति तक नहीं पहुंच पाया,क्योकि सरकार के पास इसका कोई डेटाबेस या रिकॉर्ड नहीं था। ऐसा इसलिए भी था क्योंकि मजदूर एक जगह नहीं रहते आज यहां तो कल वहां।

आप रजिस्ट्रेशन कहां करा सकते हैं ?

सरकार ने असंगठित क्षेत्र में कार्यरत सभी मजदूरों की जरूरत को देखते हुए ही ई-श्रम कार्ड को बनाने का यह कार्य CSC (कॉमन सर्विस सेंटर) के द्वारा शुरु किया है,क्योंकि CSC सेंटर शहरों के साथ-साथ गांव में भी मौजूद हैं और जो लोग पढ़े लिखे नहीं हैं वह CSC सेंटर के माध्यम से अपने ई-श्रम कार्ड का रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

अगर आप स्वयं भी ई-श्रम कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते हैं E-Shram card Apply Online तो आप ही ई-श्रम कार्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.esharam.gov.in पोर्टल के जरिए इसका रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

सरकार ने एक राष्ट्रीय टोल फ्री नंबर-14434 को शुरू किया है जिस पर कॉल कर आप ही श्रम कार्ड से जुड़ी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं इसके अलावा आप चाहे तो लेबर ऑफिस या स्वयं ही फोन के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

ई-श्रम कार्ड के लिए क्या है पात्रता ?

सरकार अक्सर ही जब कोई योजना की शुरुआत करती है तो एक विशेष आयु वर्ग को ध्यान में रखती है जिसके लिए अलग-अलग पात्रता को निर्धारित किया जाता है ठीक इसी प्रकार से ही श्रम कार्ड बनवाने के लिए भी असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिए कुछ शर्तें रखी गई है जो कि इस प्रकार से हैं 

E-Shram card Apply Online – ई-श्रम कार्ड अप्लाई कैसे करे ?

यदि आप स्वयं ई-श्रम कार्ड के लिए अप्लाई करना चाहते हैं E-Shram card Apply Online तो आपको मैं इसका पूरा प्रोसेस Step by Step बताने वाला हूं जिसके माध्यम से आप आसानी से ही ई-श्रम कार्ड स्वयं ही बना सकते हैं। ई-श्रम कार्ड बनाने के लिए सबसे पहले आपको श्रम और रोजगार मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट www.eshram.gov.in पर जाना होगा।

E-Shram card Apply Online
E-Shram card Apply Online
  1. आपको Register on E-Shram पर क्लिक करना है इसके बाद आपके सामने Self Registration का एक नया पेज खुल जाएगा यहां आपको सबसे पहले अपने आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर डालना है,इसके बाद नीचे जो Captcha दिया गया है उसे भरे और Send OTP वाले बटन पर क्लिक कर दें।

     E-Shram card kya hai
    E-Shram card kya hai
  2. आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा आपको उसे भरना होगा और Submit पर क्लिक करना होगा।
  3. अब आपको अगले Step में आधार नंबर टाइप करना है और नीचे I Agree पर click कर Submit पर क्लिक कर दें,यहां आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा आपको उसे भरना होगा इसके बाद सबमिट पर क्लिक कर दें।

    Benefits of E-shram
    Benefits of E-shram
  4. OTP भरने के बाद आपके आधार से जुड़ी सभी जानकारी जैसे आपका नाम,आप की Date of Birth,आपका जेंडर, एड्रेस सभी जानकारी डिस्प्ले हो जाएगी इसके बाद आपको Continue to Enter Other Details पर क्लिक करना होगा।

    E-Shram card Apply Online
  5. इसके बाद आपको अब अपनी व्यक्तिगत जानकारी (Personal Information) भरनी होगी जिसमें आपको ईमेल आईडी, मैरिटल स्टेटस, पिता का नाम, ब्लड ग्रुप और नॉमिनी डिटेल भरनी होगी और इसके बाद Save and Continue पर क्लिक करना है।
  6. व्यक्तिगत जानकारी भरने के बाद आपका पता (Residentials Detail) जिसमें आपको House no, Locality, State, District, Sub- district और पिन कोड आदि भरना होगा।
  7. Address भरने के बाद आपको अपनी एजुकेशनल क्वालीफिकेशन और मासिक आय की जानकारी देनी होगी साथ ही अपने कार्य की जानकारी देनी होगी कि आप किस तरह का कार्य करते हैं।
  8. अंत में सभी जानकारी देने के बाद आपको बैंक अकाउंट डिटेल देनी होगी। बैंक डिटेल की जानकारी आप ठीक प्रकार से भरें क्योंकि आपको ई-श्रम से जुड़ी सभी योजनाओं और आर्थिक सहायता इसी अकाउंट के माध्यम से आपको प्राप्त होगी।

बैंक खाते की जानकारी देने के बाद अब आपके सामने आपके पूरे फॉर्म का एक Preview आ जाएगा आप सारी जानकारी अच्छे से देख लें और नीचे बॉक्स में टिक पर क्लिक करें और Submit पर क्लिक कर दें।

Submit पर क्लिक करते ही आपका ई-श्रम कार्ड बन जाएगा आप उसे प्रिंट कर लेमिनेशन करा कर अपने पास रख सकते हैं इसमें आपको एक UAN नंबर दिया जाता है।

Benefits of E-Shram Card – ई-श्रम कार्ड के फायदे :- 

सरकार समय-समय पर जनमानस के लिए बहुत सारी महत्वकांक्षी और लाभकारी योजना जारी करती है जिसका सीधा लाभ देश की जनता को हो सके। इसी बात को ध्यान में रखते हुए सरकार ने ई-श्रम कार्ड को जारी किया है तो चलिए की ई-श्रम कार्ड के फायदे के बारे में जान लेते हैं।

  • देश के करोड़ों असंगठित क्षेत्र के हर व्यक्तियों का रिकॉर्ड यहां रखा जाएगा।
  • ई-श्रम कार्ड धारक को पीएम श्रम योगी मानधन योजना का लाभ मिलेगा।
  • ई-श्रम कार्ड धारक को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का भी लाभ मिलेगा। साथ ही प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का भी लाभ मिलेगा।
  • मुश्किल समय में सरकार की तरफ से आर्थिक राहत पैकेज का भी लाभ मिल सकेगा।
  • E-Shram कार्ड धारक की मृत्यु या पूर्ण रूप से अपंग होने की स्थिति में ₹2 लाख रुपए का हक मिलेगा और आंशिक रूप से विकलांग को ₹1 लाख रुपए मिलेंगे।
  • देश करोड़ों असंगठित मजदूरों को रोजगार के नए और बेहतर अवसर मिलेंगे,साथ ही एक पहचान मिलेगी और दूसरे राज्यों में आसानी से कार्य भी मिलेगा।

आखिरी शब्द :-

आशा करता हूँ की आपके मन में ई-श्रम से जुड़े सभी प्रश्न जैसे E-Shram card kya hai या फिर E-Shram card Apply Online, E-Shram Card Benefits आदि का जवाब मिल गया होगा साथ ही ई-श्रम से जुडी सभी जरूरी जानकारी भी आपको प्राप्त हो गयी होगी। अगर फिर भी आपके मन में कोई प्रश्न है तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट जरुर करे। धन्यवाद !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here