हमारे देश में बेरोजगारी आज अपनी चरम सीमा पर है और बढती हुई बेरोजगारी से हर व्यक्ति अपने भविष्य को लेकर चिंतित है | आप ऑनलाइन या फिर कहे इंटरनेट की मदद से पैसा कमा सकते है लेकिन यदि आपके अंदर कोई प्रतिभा है तो आप आपनी प्रतिभा के दम पर कुछ कार्य करना चाहते है तो आपके लिए freelancing एक बेहतर विकल्प हो सकता है आप freelancer के तौर पर कार्य कर सकते हो अब अगर बात करे की Freelancing क्या है (Freelancing kya hai) और freelancer कौन होते है तो आज हम आपसे इन्ही के बारे में बात करने वाले है और इसी के साथ हम यह भी बात करेंगे की आखिर हम किस प्रकार से कार्य करेंगे और हमे कहाँ कार्य करना होगा साथ ही साथ हमे किन किन संसाधनों की जरुरत पड़ेगी ?
Freelancing kya hai – फ्रीलांसिंग क्या है ?
अगर हम बात करे freelancing की तो आप अपनी स्किल और प्रतिभा के दम पर किसी भी व्यक्ति या फिर किसी कंपनी के लिए कार्य कर सकते है जिसके लिए वह आपको इसके बदले में मेहनताना देगा | उदाहरण के तौर पर समझे तो यदि आपको वेब डिजाईनइंग आती है या तो आप अपनी स्किल से किसी व्यक्ति के लिए कार्य करके देंगे और क्लाइंट की सभी मांग के अनुरूप कार्य करेंगे और उस प्रोपोसल या फिर उस प्रोजेक्ट को पूरा कर के देंगे तो इसके बदलने में वह आपको पैसे देगा और पैसो की बात डील से पहले ही हो जाती है आप अपने हिसाब से अपने कार्य की कीमत तय कर सकते है |
यहाँ आप केवल एक ब्यक्ति या किसी एक कंपनी के लिए कार्य नहीं करते बल्कि यहाँ आप अपना प्रोपोसल लोगो के सामने रखते है और जिन लोगो को आपके प्रपोसल में रूचि होती है वह आपसे संपर्क करते है और आपको अपने साथ कार्य करने के लिए hire करते है तो कुछ एस प्रकार से freelancing होती है ?
freelancer कौन होता है ?
freelancer वह व्यक्ति होता है जो अपनी स्किल के सहारे अपनी सर्विस देता है और लोगो के लिए कार्य करता है वह कार्य किसी भी प्रकार का हो सकता है जैसे Data Entry,Web desiging,Web Developer,Virtual assistant,Digital Marketer इत्यादि | freelancer ऑनलाइन सर्विस देते है जिसके लिए उन्हें कही जाने की कोई जरुरत नही होती वह लोग अपने घर से ही सारा कार्य अपने क्कलाइंट्रस के लिए करते है | और इसके बदले में अच्छा पैसा कमाते है |
Freelancing वेबसाइट कौनसी है ?
इंटरनेट के माध्यम से वैसे तो आप बहुत से तरीको से पैसा कमा सकते है जिसमे से freelancing भी एक है freelancer के तौर पर काम करने के लिए बहुत सी वेबसाइट इंटरनेट पर मौजूद है जो की आपको आपकी स्किल के लिए एक प्लेटफार्म देती है जहाँ पर आप काम करते है ऐसे वेबसाइट को freelancing वेबसाइट कहते है | तो आपको कुछ बेहद ही पोपुलर वेबसाइट के बारे में बताते है जैसे :-
- Freelancer.com
- Fiverr.com
- People per hour
- Upwork.com
- Toptal
freelancing जॉब के लिए आपको क्या चाहिए ?
फ्रीलांसिंग वेबसाइट पर काम करने के लिए आपको कही जाने की जरुरत नही है आप अपने घर से ही यह कर सकते हो | इसके अलावा संसाधनों (Equipment) की बात करे तो आपको किन किन चीजों की जरूरत होगी ? Freelancing kya hai
आपको freelancing की जॉब के लिए कुछ बेसिक चीजों की जरुरत पड़ेगी :-
- कंप्यूटर या लैपटॉप
- मोबाइल फ़ोन
- Gmail id
- बैंक अकाउंट
- इंटरनेट कनेक्शन
और इन सब के अलावा आपके पास क्लाइंट से ऑनलाइन payment प्राप्त करने के लिए Paypal account,Instamojo account.Payoneer account होना चाहिए यह विदेशो से पैसा प्राप्त करने के लिए काफी लाभदायक होते है बाद में आप यहाँ से अपने पैसे को अपने अकाउंट में ट्रान्सफर कर सकते हो | Freelancing kya hai
freelancer का कार्य कैसे करे ?
freelancer का कार्य करने के लिए आपको अपनी gmail id से किसी भी freelancing वेबसाइट पर जाकर अपना एक अकाउंट बना लेना है और उस अकाउंट में अपनी सभी स्किल को ऐड करना है और अपने स्किल के हिसाब से क्लाइंट के लिए एक प्रोपोसल तैयार करना है की आप अपने क्लाइंट के लिए क्या सर्विस देना चाहते है और उसमे कीमत भी तय करके ऐड कर देनी है और use वेबसाइट पर पोस्ट कर देना है जब आपका वो प्रोपोसल किसी क्लाइंट को पसंद आता है तो वह आपको अपने कार्य के लिए hire कर लेगा |
फ्रीलांसर और सभी क्लाइंट freelancing वेबसाइट पर रजिस्टर्ड होते है तो किसी भी प्रकार का कोई धोखा होने की कोई संभावना नहीं रह जाती है |तो आपको अपनी payment को लेकर परेशान बिलकुल नहीं होना है | आपको बस अपने कार्य पर फोकस करना है |
एक बात और मै आपको बताना चाहूँगा ककी जो कीमत आप प्रोपोसल में लिस्ट करते है ऐड करते है उस कीमत में उस freelancing वेबसाइट का कुछ कमीशन भी होता है तो आप अपने हिसाब से अपने प्रोपोसल या प्रोजेक्ट की कीमत निर्धारित करे|
तो आज की यह जानकारी Freelancing kya hai आपको कैसी लगी अगर पसंद आई हो आपको यहाँ से कुछ सिखने को मिला हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ इसे शेयर जरुर करे और हमे सोशल मीडिया पर फॉलो जरुर करे | धन्यवाद !