Gas Connection Apply Online – गैस कनेक्शन के लिए आवेदन कैसे करे ?

1
Gas Subsidy Check Online

तो दोस्तों वैसे तो व्यक्ति की तीन आधारभूत आवश्कताएं होती है जिसके बिना व्यक्ति का जीवन निर्वाह करना संभव ही नहीं है जैसे रोटी, कपड़ा और मकान लेकिन इसी के साथ साथ रोटी बनाने के लिए आपको चूल्हे या फिर गैस की जरूरत भी पड़ेगी तो आज मै आपको Gas Connection Apply Online के बारे में बताने वाला हूँ और आप किस तरह अपने मोबाइल की मदद से ही गैस कनेक्शन के लिए आवेदन कर सकते हो तो आपको मै सारा प्रोसेस विस्तार से बताने वाला हूँ :-

गैस कनेक्शन लेने के लिए आपको एजेंसी के चक्कर भी काटने की जरुरत नहीं है आप घर बैठे ही gas connection के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है और जब आपका गैस कनेक्शन हो जायेगा तो आप एजेंसी जाकर अपने सभी दस्तावेजो को जिन्हें आपने अपलोड किया था उन्हें दिखाकर जाँच प्रक्रिया पूरी करनी होगी और आपका गैस कनेक्शन चालू जो जायेगा |

Gas Connection Apply Online

आवेदन कैसे करे ?

एक नये gas connection के लिए आप ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों प्रकार से किसी से भी आवेदन कर सकते है ऑफलाइन में आपको Gas Distributor की एजेंसी जाना होगा और अपने सभी दस्तावेजो को गैस कनेक्शन के आवेदन फॉर्म के साथ जमा करना होगा इसके लिए आपको कई चक्कर लगाने पड़ सकते है लेकिन ऑनलाइन आवेदन में आपको कही जाने की जरुरत नही ई आप घर बैठे ही आवेदन कर सकते है |

Gas Connection Apply Online के लिए जरूरी दस्तावेज:-

आपको Gas connection को ऑनलाइन apply करने के लिए एक पहचान पत्र (Identity Proof) और एक घर के पते का प्रूफ (Address  proof) और एक फोटो जिस भी व्यक्ति के नाम से आप गैस कनेक्शन करा रहे है

पहचान पत्र (Identity Proof) और घर के पते (Address  proof) के लिए दस्तावेज 

  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • रेंट अग्रीमेंट
  • आधार कार्ड 
  • पैन कार्ड 
  • पानी,बिजली का बिल 
  • पासपोर्ट
  • LIC पालिसी 

इसके अलावा और भी कई दस्तावेज है जिन्हें आप गैस कनेक्शन आवेदन के लिए इस्तेमाल कर सकते है |

आवेदन प्रक्रिया :-

आवेदन प्रक्रिया के लिए निम्न सभी चरणों को ध्यान से पढ़े और जैसे मै आपको बताता हूँ आप उसी निर्देश के अनुसार सभी स्टेप भरते रहे :-

1.आवेदन के लिए आपको सबसे पहले MyIndane.in पर जाना होगा और आपको यहाँ 3 आप्शन दिखेंगे जिसमे से सबसे आखिर वाले में New connection पर आपको क्लिक करना होगा इसके बाद आपको अपना एक अकाउंट क्रिएट करना होगा जिसके लिए आपको Register now पर क्लिक करना होगा और इसके बाद आपना फर्स्ट नाम,लास्ट नाम,मोबाइल नंबर,captcha पर क्लिक करने के बाद next पर क्लिक करेंगे आपके नंबर पर एक OTP आएगा उसे भरे OTP भरने के बाद आपको अपना एक पासवर्ड सेट करना होगा |

Gas Connection Apply Online

2.लॉग इन करने के लिए आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होगा और पासवर्ड की जगह वही पासवर्ड डालना होगा जो आपने पहले सेट किया है पासवर्ड डालने के बाद captcha भरेंगे और फिर सबमिट करेंगे और लॉग इन करेंगे |

3.इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा जहाँ न्यू कनेक्शन को अप्लाई करने का आप्शन दिखेगा साथ ही अगर आपके पास पहले से कोई LPG कनेक्शन है तो उसे आप यहाँ लिंक भी कर सकते है लेकिन हम पहले आप्शन apply for new connection पर क्लिक करेंगे |

Gas Connection Apply

4.अब आपको अपने नये कनेक्शन के लिए एक फॉर्म भरना होगा जिसमे आपको अपनी personal डिटेल को भरना होगा जैसे की नाम.लिंग,मेरिटल स्टेटस,आपकी जन्म तिथि,राष्ट्रीयता,माँ-बाप का नाम या फिर पति का नाम, आपके घर का पता आप जहाँ कनेक्शन लेना चाहते है|

Gas Connection Apply

5.इसके बाद आपको अपने distributor को चुनने का आप्शन आ जायेगा जिसपर क्लीक कर आप अपने distributor को चुन सकते है |इसके बाद ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर डालना होगा |

Gas Connection Apply

6.अगले स्टेप में आपको select the product पर क्लिक करना होगा इसके अंदर आप general scheme को चुनेंगे इसके नीचे आप general(Subsidy) या फिर non subsidized और PNG- non subsidized चुन सकते है लेकिन यदि आपको subsidy वाला सिलिंडर चाहिए तो General चुनना होगा इसके बाद आपको सिलिंडर को चुनना होगा की आप किस प्रकार का सिलिंडर चाहते है जैसे 14.2 kg या फिर 5 kg सिलिंडर चाहिए इसके बाद save and continue पर क्लिक करे|

7.अब आपको अपने डॉक्यूमेंट को अपलोड करना होगा जिसमे एड्रेस और आइडेंटिटी प्रूफ शामिल होंगे यह आप JPG,JPEG,PDF किसी भी फॉर्मेट में अपलोड कर सकते है |

8.यह सब प्रोसेस करने के बाद आपको कुछ जरुरी जानकारी देनी होगी जिसके लिए सबसे पहले आपको cash transfer selection का आप्शन मिलेगा तो यदि आपको subsidy छोडनी है तो आपको yes करेंगे और यदि आपको subsidy चाहिए तो आप no पर क्लिक करेंगे |

इसके बाद आपको अपना पैन नंबर भरना होगा और नीचे check बॉक्स पर क्लिक कर save and continue पर क्लीक करे |

9.अंत में आपके सामने एक पेज ओपन होगा जिसमे आपको कुछ शर्ते दिखेगी जैसे की आप भारत के नागरिक हो और आप 18 वर्ष के पूरे है आप इस सिलिंडर को घरेलू कार्यो में ही इस्तेमाल करेंगे और इसी तरह की बहुत सी जानकारी आपके सामने आ जाएगी नीचे check बॉक्स पर क्लिक कर आप Submit कर देंगे |

10.आपकी भरी सभी जानकारी distributor के पास भेज दी जाएगी और लेकिन यदि आपके सामने कुछ  इस का आप्शन यदि आता है जैसे नीचे दिया गया है तो आपको no पर क्लिक करना है और सबमिट पर क्लिक कर देना है |

11.अंत में आपके सामने एक पेज ओपन हो जायेगा जहाँ आपकी एप्लीकेशन को distributor के पास भेज दिया है या फिर KYC सबमिट का एक Green check दिखेगा इसका मतलब आपकी एप्लीकेशन सबमिट हो चुकी है |कुछ दिन बाद जब आपके डिस्ट्रीब्यूटर के द्वारा एप्लीकेशन को स्वीकार कर लिया जायेगा तो KYC Submit के सामने Ready for LPG Connection भी Green check जो जायेगा तब आपको अपने डिस्ट्रीब्यूटर के पास सभी दस्तावेज जो आपने आवेदन के वक्त अपलोड किये थे लेकर जाना होगा और आपका गैस कनेक्शन शुरू हो जायेगा |

तो आशा करता हूँ की आज की यह जानकारी (Gas Connection Apply Online) आपको पसंद आई होगी और इससे आपको कुछ सिखने को मिला होगा अगर पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे और अगले विषय में मै आपको बताऊंगा की आप ऑनलाइन अपने सिलिंडर को कैसे बुक कर सकते है Paytm,Phonepe,Amazon pay से और कैसे अपनी subsidy भी check कर सकते है की वह आपके अकाउंट में आ रही है या नही | धन्यवाद !

 

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here