एक्शन और एडवेंचर करने वाले ख़ास लोगो की पसंद भी ख़ास ही होती है जो उन्हें अपने कार्य के प्रति और प्रेरित करती है ऐसे ही ख़ास लोगो जिन्हें एक्शन और एडवेंचर बहुत पसंद है उनकी हमेशा से पसंद रहा है Go Pro एक्शन कैमरा जो इनकी एक्शन और एडवेंचर की तस्वीरे और विडियो रिकॉर्ड करता है तो GO Pro ने अपने सभी यूजर्स के लिए Go Pro की Hero सीरीज का Go Pro Hero 9 Black पेश कर दिया है (Go Pro Hero 9 Launched ) जो की पिछले Go Pro Hero 8 से काफी बेहतर है|
अब तक Go Pro का Hero 8 ही सबसे बेहतर एक्शन कैमरा था लेकिन अब Go Pro Hero 9 को बाज़ार में उतार दिया गया है यह हीरो 9 पिछले वाले एक्शन कैमरा से बैटरी,डिस्प्ले और परफॉरमेंस के मामले में काफी एडवांस है लेकिन इसी के साथ एस एक्शन कैमरे की कीमत भी काफी ज्यादा है तो आइये एस Go Pro Hero 9 Black के बारे में विस्तार से जानते है |
Contents
1.कुछ ख़ास फीचर
Go Pro Hero के एक्शन कैमरे एक्शन और आउटडोर एक्टिविटी के लिए खूब पसंद किये जाते है और इनका इस्तेमाल एक्शन और एडवेंचर,आउटडोर एक्टिविटी की शूटिंग में किया जाता है इनकी एक और ख़ास बात यह है की यह वाटरप्रूफ भी होते है इन्हें वाटरप्रूफ बनाने के लिए एक वाटरप्रूफ फ्रेम में रखा जाता है जिससे इनके अंदर पानी नहीं जाता है और यह पानी में भी शूटिंग कर सकते है |
Go Pro Hero 9 Black के कैमरे की बात करे तो 20 MP का कैमरा मिलता है साथ ही यह 5k at 30FPS पर रिकॉर्ड कर सकता है और इसी के साथ यह 4k at 60FPS पर रिकॉर्ड करता है|इसमे फ्रंट पर एक नया डिस्प्ले आता है |इस Go Pro Hero 9 Black की सबसे ख़ास फीचर की बात करे तो इसमे रिमूवेबल (Removable) और रिप्लेसेबल (Replaceble ) कैमरा लेंस है जिसे आप रिमूव अथवा निकल के रख सकते है साथ ही यदि उसमे किसी प्रकार की कोई समस्या आती है तो use रिप्लेस अथवा बदल भी सकते है |
गो प्रो हीरो 9 5k विडियो 30 FPS पर रिकॉर्ड करने की क्षमता रखता है साथ ही 20MP का कैमरा स्लो मोशन विडियो आसानी से शूट कर सकता है स्लो मोशन विडियो शूट की बात करे तो 240 FPS या 8k पर रिकॉर्ड करने में सक्षम है |
2.Voice से भी कर सकते है कंट्रोल
एस एक्शन कैमरे में एक और ख़ास फीचर आता है जो की यह है की आप एस कैमरे को अपनी वोइस कमंड से भी कंट्रोल कर सकते हो फिर चाहे आप इसे कैसे भी इस्तेमाल कर रहे हो | आप इसे पानी के 33 फिट नीचे भी अपनी वोइस से कंट्रोल कर सकते हो ऐसा कम्पनी का दावा है | इसी के साथ इसमे हाइपर स्मूथ 3.0 टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया हो जो की पिछले Go Pro Hero 8 के मुकाबले ज्यादा स्मूथ तरीके से आपके फोटो और विडियो को कैप्चर कर सकता है |
Go Pro Hero 9 Black में आप 1080 पिक्सेल रेजोल्यूशन पर लाइव स्ट्रीम भी कर सकते है | बात करे बैटरी की तो यहाँ कंपनी का कहना है की Go Pro Hero 8 से 30% ज्यादा बैटरी लाइफ आपको इसमे मिल जाती है | साथ ही साथ आपको शटर बटन दबाने से 30 सेकंड पहले से ही यह कैमरा एक्टिव होकर आपकी फोटो और विडियो रिकॉर्ड कर लेता है |
कनेक्टिविटी फीचर की बात करे तो 3.5 mm ऑडियो जैक,मीडिया मोड,GPS,Go Pro app कनेक्टिविटी,ऑटो ऑफलोड टू फ़ोन जैसे फीचर इसमे मौजूद है| बात करे Go Pro Hero 9 Black की कीमत की तो आपको यह आपको करीब ₹49,500 रूपए में मिलेगा | आप इसे GoPro.com से खरीद सकते है
तो आशा है की आज की यह जानकारी Go Pro Hero 9 launched आपको पसंद आई होगी अगर पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे साथ ही लेटेस्ट अपडेट के लिए हमे सोशल मीडिया पर फॉलो करे | धन्यवाद !
[…] इसे भी पढ़े- Go pro Hero 9 launched in india जाने कीमत […]