Google Adword or Google ads – गूगल एडवर्ड क्या है ? यह कैसे कार्य करता है ?

0
Google Adword or Google ads

दोस्तों यदि आप अपनी सेवाओ या फिर अपने उत्पाद को अधिक से अधिक लोगो तक पहुँचाना चाहते है तो तो इसके लिए आपको अपनी सेवाओ और अपने उत्पाद का विज्ञापन कराना होगा | अब विज्ञापन के लिए यहाँ बहुत से तरीके है जैसे अख़बार, टेलीविज़न, मैगज़ीन, लाऊडस्पीकर, बैनर और पर्चे बनवाकर लेकिन यह सब तरीके पुराने हो गये है | आज आप इंटरनेट की मदद से अपनी वस्तुओ और सेवाओ के लिए विज्ञापन करा सकते है इस माध्यम से कम समय में आपकी सेवाएँ और उत्पाद लाखो करोडो लोगो तक पहुँच जायेगा |अब सवाल यह आता है की इंटरनेट की मदद से हम कैसे विज्ञापन करा सकते है तो इसके लिए है Facebook, Instagram और Google adword . तो आज में आपको बताने वाला हूँ कि Google Adword or Google Ads क्या है और यह कैसे कार्य करता है ?

Google Adword or Google ads

आज हर व्यक्ति इंटरनेट इस्तेमाल करता है जिसकी वजह से यदि आप इंटरनेट के माध्यम से विज्ञापन कराते है तो वह विज्ञापन अधिक से अधिक लोगो तक पहुँच सकेगा और आप आसानी से दुनिया में कही से भी किसी भी स्थान के लोगो को अपने उत्पाद और सेवाओ के बारे में जानकारी डे सकते है और विज्ञापन को दिखा सकते है |

Google Adword or Google Ads क्या है  ?

Google ads को पहले Google adwords के नाम से जाना जाता था लेकिन गूगल ने बाद में इसका नाम गूगल एडवर्ड से गूगल एड्स कर दिया अब इसे Google ads के नाम से जाना जाता है | गूगल की आय का प्रमुख स्त्रोत्र गूगल एड्स ही है 2010 में आई एक रिपोर्ट के अनुसार Google की आय लगभग 28 बिलियन डॉलर्स थी जो अभी तक लगातार बढती ही जा रही है |

गूगल एड्स की मदद से आप PPC (Pay per click), CPM (Cost per mille), text, banner, विडियो एड्स आदि विज्ञापन करा सकते है |आप कम बजट में भी गूगल एड्स का लाभ ले सकते है जहाँ आप ₹500 रूपए से भी शुरू कर सकते है | गूगल विज्ञापन के लिए किसी और की मदद नही लेता यह खुद एक सर्च इंजन है जिसे किसी भी दुसरे सोर्स की जरूरत नही पडती |

आप गूगल ads की मदद से अपने ब्लॉग या फिर अपने वेबसाइट और इसी के साथ साथ अपने youtube चैनल को भी विगापन के लिए चुन सकते है इसके अलावा यदि आप किसी वस्तु या सेवा के लिए विज्ञापन कराना चाहते है तो भी आप उसे चुन सकते है | यहाँ सबसे अच्छी बात यह है की Google एक trusted कंपनी है यहाँ विज्ञापनकर्ता और गूगल की सेवाओ के बीच एक पारदर्शिता स्थपित हो जाती है जिससे किसी भी प्रकार का धोखा होने की सम्भावना नही रह जाती है और इसी के साथ गूगल आपके निर्देशों पर कार्य करता है |

Google ads कैसे कार्य करता है ?

विज्ञापन के लिए गूगल यहाँ पर Google ads  और Google adsense के द्वारा कार्य करता है आपके द्वारा दिए गये  पैसो के बदले गूगल विज्ञापन करवाने के लिए ads unit के रूप में बदलकर पहले से पहले से कार्य कर रहे वेबसाइट और ब्लॉग को रेफेर कर देता है उन वेबसाइट/ब्लॉग के जो मालिक है वे इन्हें अपने वेबसाइट पर लगाते है  जिसके बाद आपका विज्ञापन उन वेबसाइट पर लग दिखता है और लोग उस वेबसाइट के माध्यम से आपकी सेवाओ और आपके उत्पाद के बारे में जानते है| इस प्रकार से आपके लिए विज्ञापन शुरू हो जाता है |

इस सब कार्य के लिए गूगल को विज्ञापनकर्ता जो राशि देता है विज्ञापन के लिए उस राशि का 30-40 % गूगल अपने पास रख लेता है और इसका 70-80 % उस वेबसाइट के मालिक को Google adsense के माध्यम से देता है | तो यदि आप वेबसाइट/ब्लॉग के माध्यम से पैसा कमाना चाहते है तो इसके लिए आपके पास भी एक वेबसाइट होनी चाहिए और आप भी website के द्वारा पैसा कमा सकते है | इसके अलावा यदि आप विज्ञापन कराना चाहते है तो  इसके लिए आपके पास Google ads अकाउंट होना चाहिए |

Google Adword/Google Ads अकाउंट कैसे बनाये ?

सबसे पहले आपको Google में गूगल एड्स या फिर गूगल एडवर्ड लिखकर search करना है इसके बाद यहाँ आपके सामने Ads.google.com के नाम से से रिजल्ट सामने आ जायेंगे आपको उसपर क्लिक करना होगा इसके बाद आपको अपने ईमेल आईडी के द्वारा एक अकाउंट create कर लेना है |

Ads कैसे create करे ?

विज्ञापन करवाने के लिए आपको यहाँ कुछ विशेष बातो का ध्यान देना होगा जैसे :-

  • Create Compaign 
  • Create ads Group
  • Create ads 
  • Review your group 

Step#1 Create Compaign 

सबसे पहले आपको अपने विज्ञापन के लिए कुछ Compaign create करने होंगे जिसके लिए आपको google ads के लिए लॉग इन करना होगा | लॉग इन के बाद आपको होम पेज पर न्यू compaign पर क्लिक करना होगा | क्लिक करते ही आपके सामने एक पेज डिस्प्ले हो जायेगा जिसमे Sales, Leads, website traffic जैसे कुछ आप्शन चुनने होंगे आप अपने प्रोडक्ट और सर्विस के आधार पर चुन सकते है यहाँ आपसे compaign का टाइप भी पूछा जाता है की आप किस तरह का compaign create करना चाहते है |

जैसे की मान लीजिये हम आखिर वाले create compaign without goal पर क्लिक करते है  पर  इसके बाद हमसे पूछा जायेगा की आप किस तरह के ads के लिए अप्लाई करते है जैसे Search ,Display, shopping, Video, Discovery, App, Express, Local  आदि | तो हम search  पर क्लिक कर लेते है इसके बाद आपसे Website Visit, Phone call, App Download पर क्लिक करना होगा तो हमे अपने वेबसाइट पर traffic लाना है तो हम Website Visit के option पर क्लिक करेंगे और यहाँ अपने वेबसाइट के Domain को डालना होगा |

इसके बाद आपके compaign से जुडी सभी जानकारी भरने के लिए पेज डिस्प्ले हो जायेगा जहाँ आपके पूछा जायेगा की क्या आप अपने ads को किस देश में दिखाना चाहते है या फिर वर्ल्डवाइड तो यहाँ आप अपने आधार पर चुन सकते है इसके बाद आपको Bidding अर्थात अपने विज्ञापन के लिए वह राशि डालनी होगी की आप एक दिन में कितनी बिड लगाना चाहते है इसके अलावा ऑडियंस नेटवर्क आदि के भी आप्शन दिखते है जिसे आप अपने आधार पर चुन सकते है Google Adword or Google ads क्या है ?

Step#2 Make ads Group 

अब यहाँ आपको ads group create करने होंगे और साथ ही आपको यहाँ अपने डोमेन को भरना होगा और इसी के आधार परआपके विज्ञापन से संबंधित keywords आपको suggest किये जायेंगे आप उसे भी चुन सकते है और save and continue पर क्लिक करे |

Google Adword or Google ads

Step#3 Create ads 

इससे अगले स्टेप में आपको आपको ads create करने होंगे जहाँ आपको अपने ads के बारे में कुछ हैडलाइन लिखनी होगी और इसी के साथ कुछ descreption  भी लिखना होगा की आप किस बारे में विज्ञापन करवाना चाहते है | आप ads को यहाँ दिए गये Tutorial और suggestion देख कर create कर सकते है |

Step#3 Review your group

 अब यह सब कार्य करने के बाद अब आपको अपने सभी ads को एक बार रिव्यु करना होगा जिसका स्टेटस आपके सामने डिस्प्ले हो जायेगा और ठीक प्रकार से करने के बाद आपको इसे सबमिट कर देना है सबमिट के बाद Google की टीम आपके ads को check करेगी अगर वह ads गूगल के द्वारा बनाई गई टर्म्स और कंडीशन को पूरा करती है तो उसे अप्प्रोवे कर दिया जाएगा और आपका विज्ञापन शुरू हो जायेगा तो कुछ इस तरह से गूगल के द्वारा विज्ञापन करा सकते है और अपने बिज़नस/उत्पाद/सेवाओ को बढ़ा सकते है |

मुझे आशा है की आपको आज का विषय Google Adword or Google ads – गूगल एडवर्ड क्या है जरुर पसंद आया होगा और इससे आपको कुछ सिखने को मिला होगा तो अगर यह विषय आपको पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे और साथ ही साथ हमे सोशल मीडिया पर फॉलो जरुर करे | धन्यवाद !

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here