Google Question Hub यह Google का ही एक टूल है और इसको इस्तेमाल करना बिलकुल फ्री है इसके उपयोग की अगर बात करे तो यह मुख्य तौर पर कटेंट राइटर,ब्लॉगर और पब्लिशर के लिए बनाया गया है एस टूल की सबसे ख़ास बात यह है की इसमे आपको सभी सवालो की एक सूची मिल जाती है जिसे लोगो द्वारा इंटरनेट पर सर्च किया जा रहा है और उसका जवाब इंटरनेट के पास मौजूद नही है |
इस टूल को बनाने के पीछे गूगल के मुख्य उद्देश्य की बात करे तो उन सवालो के सटीक जवाब जो इंटरनेट के पास नही है इस टूल के माध्यम से कंटेंट राइटर, ब्लॉगर को उन सवालो के बारे में जानकारी देने के लिए तैयार किया गया है | तो यदि आपके पास एक ब्लॉग या फिर वेबसाइट है तो आप इस टूल का लाभ ले सकते है | तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जान लेते है :-
Google Question Hub के फायदे :-
Google Question Hub को इस्तेमाल करने के बहुत से फायदे है जिसके बारे में हम बात करेंगे और मै आपको जिस प्रकार से बताऊंगा और आप जब स्वयं इसे इस्तेमाल करेंगे तो आप ज्यादा बेहतर तरीके से इसके बारे में जान पाएँगे और आपको विभिन्न तरह की जानकारी आपको मिलेगी |
1.High Quality and Unique Article
आप गूगल क्वेश्चन्स हब का इस्तेमाल कर जिस भी प्रश्न के बारे में उत्तर के तौर पर जो भी आर्टिकल लिखेंगे वह हाई क्वालिटी और यूनिक होगा क्योकि उससे जुडी कोई जानकारी इंटरनेट पर पहले से मौजूद नही है और ख़ास बात यह है की यदि आप अपने उस आर्टिकल का अच्छे से SEO करते है तो आपका आर्टिकल गूगल में रैंक भी करेगा जिसके बदले में आपके पास अधिक से अधिक मात्रा में आर्गेनिक ट्रैफिक आएगा जिससे आपकी अधिक अर्निग होगी |
2.Get Unlimited Traffic
तो जैसा की मैंने आपको अभी बताया की आप किसी भी टॉपिक पर कोई भी आर्टिकल लिखकर अच्छे से SEO करते है तो आपका आर्टिकल गूगल में रैंक भी करेगा जिससे आपके वेबसाइट पर आर्गेनिक विजिटर आयेंगे और अगर आप एक ब्लॉगर है तो आपको यह अच्छे से पता होगा की आर्गेनिक विजिटर किसी भी वेबसाइट के लिए कितना जरूरी होता है |
3.New Content Idea for writing
आपको गूगल क्वेश्चन हब की तरफ से नये नये कीवर्ड आईडिया मिलेंगे जिसपर आप आर्टिकल लिख सकते है और आप यहाँ के जिस भी टॉपिक या फिर कीवर्ड पर आर्टिकल लिखते है वह यूनिक होगा | नये ब्लॉगर के लिए शुरुआत में लिखने के लिए टॉपिक ढूँढना ज्यादा ही कठिन कार्य होता है क्योकि नये होने के साथ साथ उन्हें कीवर्ड को ढूँढना नही आता और वो पेड कीवर्ड टूल भी खरीद नही सकते ऐसे में नये ब्लॉगर यहाँ से टॉपिक उठा कर उसपर एक अच्छा आर्टिकल लिख सकते है |
Google Question Hub कैसे कार्य करता है ?
गूगल क्वेश्चन हब को काफी सरल और सहज बनाया गया है जिससे यूजर को इसे इस्तेमाल करने में कोई परेशानी न आये और यूजर इसे आसानी से इस्तेमाल कर सके | जब भी गूगल से पूछे गये सवालो के सटीक जवाब आपको नही मिलते है तो ऐसे में गूगल आपको Google feedback का आप्शन देता है जहाँ से आप अपने सवाल को Google feedback में जोड़ सकते है इससे आप जिस सवाल के बारे में search करते है वह सवाल गूगल क्वेश्चन हब में भी जुड़ जाते है जिससे कोई राइटर उसपर आर्टिकल लिख सके |
ऐसे में आपके मन में भी सवाल आता होगा की इस प्रकार तो दिन में करोडो सवालो को गूगल फीडबैक के जरिय जोड़ा जाता होगा तो क्या सभी सवाल गूगल क्वेश्चन हब में जुड़ते है तो इसका जवाब है नही गूगल बहुत स्मार्ट है वह मिलते जुलते सवालो को पहले ही डिलीट कर देता है और जिन सवालो के जवाब इंटरनेट पर मौजूद नही है उन्हें गूगल क्वेश्चन हब में जोड़ दिया जाता है | इनमे यूनिक सवालो को जोड़ा जाता है |
Google Question Hub को कैसे join करे?
यदि आप एक कंटेंट राइटर और ब्लॉगर है तो और आप इस टूल का इस्तेमाल करना चाहते है तो अब मै आपको बताऊंगा की आप इसे कैसे join कर सकते है इसे join करने या फिर इसे इस्तेमाल करने के लिए आपके पास एक वेबसाइट या फिर एक ब्लॉग होना चाहिए यह इस टूल कको इस्तेमाल करने के लिए अनिवार्य है |
- Google Question Hub को join करने के लिए आपको गूगल पर टाइप करना होगा Google Question Hub या फिर यहाँ पर दिए गये लिंक पर click करे |
- अब आपके सामने नया पेज खुल जायेगा यहाँ दाई तरफ कोने में आपको Sign Up का आप्शन दिखेगा यहाँ पर क्लिक करे |
- Sign Up पर क्लिक करने के बाद अब आपको अपने Gmail अकाउंट को चुनना होगा जिससे आप Sign Up करना चाहते है और जिस ईमेल आईडी से आपकी वेबसाइट बनी हुई है | इसके बाद अब आपको कुछ अकाउंट परमिशन allow करनी होगी परमिशन allow करने से पहले आप कंडीशन को पढ़ सकते है |
- परमिशन allow करने के बाद अब आपको वेबसाइट को चुनना होगा और वेबसाइट पर क्लिक करने के बाद Get Started पर क्लिक करना होगा तो इस तरह से आपका Google Question hub अकाउंट create हो जायेगा |
Google Question hub में क्या क्या आप्शन है ?
अब सबसे महत्वपूर्ण बात कर लेते है और अब तक आपने Google Question hub के बारे में जान लिया होगा और अकाउंट बना लिया होगा लेकिन इसके आप्शन की बात करे तो इसके आप्शन को समझते है जब आप गूगल क्वेश्चन हब के होम पेज पर आते है तो दाई तरफ Launch Question Hub का आप्शन दिखेगा आपको इस पर क्लिक करना होगा|
Launch Question Hub पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन हो जायेगा जहाँ आपको विभिन्न प्रकार की केटेगरी को term के नाम से भी जाना जाता है केटेगरी में विभिन्न प्रकार के टॉपिक दिए गये है |
1.Add Question
अगर आप किसी टॉपिक के बारे में आर्टिकल लिखना चाहते है तो आपको यहाँ add question का सेक्शन दिया जाता है यहाँ जिस भी कीवर्ड पर आर्टिकल लिखना चाहते है तो add question पर क्लिक करे और यहाँ ट्रेंडिंग क्वेश्चन जो यूजर द्वारा search किये जाते है वह आपके सामने आ जाएँगे | आर्टिकल लिखने के बाद आप उस आर्टिकल के URL को कॉपी कर क्वेश्चन पर क्लिक करेंगे और आर्टिकल के URL को पेस्ट कर देंगे इससे यूजर को उसका जवाब मिल जायेगा |
2,Question
Add Question के नीचे आपको Question का आप्शन दिखेगा आपके द्वारा search किये गये कीवर्ड से जुड़े सभी प्रश्न इस सेक्शन में दिखेंगे |
3.Starred
तीसरे आप्शन की बात करे तो यह starred आप्शन है इसके माध्यम से आपको आपके सभी पसंदीदा क्वेश्चन मिल जायेंगे जिसे आपने क्वेश्चन वाले सेक्शन में search करने के बाद star चिन्ह किया जाता है यह सभी star वाले क्वेश्चन आपको Starred वाले सेक्शन में मिल जायेंगे और आप इन्ही टॉपिक पर आर्टिकल लिख सकते है |
4.Performance
परफॉरमेंस सेक्शन एक तरह से आपके ब्लॉग के लिए एनालिटिक्स की तरह कार्य करता है लेकिन यह आपके Google Question Hub की एक्टिविटी की परफॉरमेंस को दर्शाता है यहाँ आपके द्वारा दिए गये सवालो के जवाब की परफॉरमेंस की सभी जानकारी दी जाती है की आपके द्वारा दिए गये जवाबो को कितने विजिटर द्वारा देखा गया है |
5.Setting
अगले आप्शन की बात कर ले तो यह है सेटिंग यहाँ पर क्लिक करने के बाद आपकी website,language,quesion language,country आदि की जानकारी मिल जाती है इसी के साथ आपको Google Question Hub पर विभिन्न प्रकार की एक्टिविटी की हिस्ट्री भी देख सकते है | आप चाहे तो इस हिस्ट्री को डिलीट भी कर सकते है |
6.Send Feedback
आपको send feedback का भी एक आप्शन दिया जाता है यह आप्शन आपको इसलिए दिया जाता है की यदि आपके पास गूगल क्वेश्चन हब को लेकर कोई सुझाव है या फिर आपको इसे इस्तेमाल करने में कोई परेशानी हो रही है तो आप यहाँ feedback डे सकते है आप जब यहाँ पर क्लिक करते है तो यह आपको आपके Gmail अकाउंट में redirect कर देता है जहाँ से आप मेल द्वारा अपनी बात Google Team को बता सकते है |
7.Invite a Friends
तो यदि आप Google Question Hub को इस्तेमाल कर रहे है और आप इसके बारे में अपने दोस्तों को बताना चाहते है तो आप अपने दोस्तों को invite भी कर सकते है invite करने के लिए आपको कई प्रकार के आप्शन भी देखने को मिल जाते है |
Conclusion – निष्कर्ष
तो आशा करता हूँ आज की यह जानकारी की गूगल क्वेश्चन हब क्या है और इससे जुड़े सभी टॉपिक के बारे में आप बखूबी जान गये होंगे तो यदि आप एक ब्लॉगर है तो आप एस टूल का इस्तेमाल जरुर करे और साथ ही इसके बारे में अपने दोस्तों को जरुर बताये और सबसे ख़ास बात यह है की यह पूरी तरह से फ्री है तो इसके लिए आपको पैसे भी देने की जरूरत नही है|
तो अगर आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे और हमसे जुड़ने के लिए आप हमे सोशल मीडिया पर जरुर फोलो करे | धन्यवाद !