How to Change Billing Address in Amazon – अमेजन में बिलिंग एड्रेस कैसे बदले ?

0
How to Change Billing Address in Amazon
How to Change Billing Address in Amazon

दोस्तों यदि आप इन्टरनेट पर सर्च कर रहे है कि How to Change Billing Address in Amazon अर्थात अमेज़न में बिलिंग एड्रेस कैसे बदले तो आज के इस आर्टिकल में मैं आपको इस सवाल का जवाब देने वाला हूँ|

इसी के साथ बहुत से लोगो के मन में यह सवाल भी आता है कि आखिर Billing Address और Shipping Address क्या है दोनों में क्या अंतर अहि कभी कभी लोगो को अपने shipping address को बदलने की जरूरत होती लेकिन वह सर्च करते है कि billing address कैसे बदले ?

तो आज के आर्टिकल में मैं आपको बताने वाला हूँ कि How to Change Billing Address in Amazon अर्थात अमेज़न में बिलिंग एड्रेस कैसे बदले ? लेकिन उससे पहले हम Billing Address Vs Shipping address के अंतर को समझते है अंतर को समझने के बाद हम जानेंगे How you can change address in Amazon ? तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते है :-

How to Change Billing Address in Amazon – अमेजन में बिलिंग एड्रेस कैसे बदले ?

What is Billing address and Shipping address – बिलिंग एड्रेस और शिपिंग एड्रेस क्या है ?

तो चलिए जानते है कि Billing address और Shipping address क्या होता है और इन दोनों के बीच क्या अंतर होता है तो साथ ही इन दोनों में क्या कोई समानता है ?

  • Billing Address 
    आपके व्यक्तिगत सत्यापन दस्तावेज में जो स्थायी पता होता है उसे बिलिंग एड्रेस माना जाता है|
  • Shipping Address
    अगर बात करे Shipping Address की तो ऑनलाइन शौपिंग से किसी भी प्रोडक्ट को आर्डर करने के बाद उस प्रोडक्ट की डिलीवरी प्राप्त करने के लिए दिए गये पते को शिपिंग एड्रेस कहा जाता है|
    सरल शब्दों में समझे तो यदि आपने किसी प्रोडक्ट को ऑनलाइन ख़रीदा है तो उसे अपने घर पर मंगाने ले किये जिस पते का आप इस्तेमाल करते है वह शिपिंग एड्रेस कहलाता है |
  • इसे भी पढ़े :- What is Amazon Flex in hindi – Amazon Flex क्या है ?

How to Change Billing Address in Amazon – अमेजन में बिलिंग एड्रेस कैसे बदले ?

अब समझते है कि आप अमेज़न में अपने बिलिंग एड्रेस को कैसे बदल सकते है How to Change Billing Address in Amazon

  1. Login to Amazon
  2. Click on Menu
  3. Click on your Account
  4. Choose your Address
  5. Click on Edit
  6. Add your Address Details

तो चलिए अब समझते है कि आप स्वयं किस प्रकार से यह कार्य कर सकते है :-

  1. Login to Amazon
    अगर आप अपने अमेज़न अकाउंट में बिलिंग एड्रेस को बदलना चाहते है तो सबसे पहले आपको अपने Amazon Account में अपने मोबाइल एप्प या फिर वेब से login हो जाना है|
  2. Click on Menu
    Login होने के बाद आपको नीचे दाई तरफ Menu का आप्शन दिखेगा इसपर क्लिक करना होगा क्लिक करने के बाद आपके सामने Menu खुल जायेगा|
  3. Click on your Account
    Menu पर क्लिक करने के बाद अब आपको your account वाले आप्शन पर क्लिक कर देना है|
  4. Choose your Address
    अब आपको your address वाले आप्शन पर क्लिक कर देना है जैसा कि आपको इमेज में दिखाया गया है|
  5. Click on Edit
    Your address पर क्लिक करते ही आपके सामने पहले से जुड़े हुए एड्रेस सामने आ जायेंगे तो जिसे भी आप बदलना चाहते है तो आप एडिट बटन पर क्लिक कर इसे बदल सकते है और चाहे तो Remove वाले आप्शन पर क्लिक कर उसे डिलीट कर सकते है |
  6. Add your Address Details
    अपने पुराने एड्रेस को एडिट पर क्लिक कर एडिट कर सकते है या फिर remove के आप्शन पर क्लिक कर उसे remove करने के बाद आप अपने नए एड्रेस को ऐड भी कर सकते है और Save Changes पर क्लिक कर सेव भी कर सकते है| यह सब करने के बाद अपने How to Change Billing Address in Amazon के प्रोसेस को पूरा कर लिया है और इस तरह से आपका नया एड्रेस जुड़ जायेगा |

How to Change Shipping Address in Amazon – शिपिंग एड्रेस कैसे बदले ?

अब तक आपको बिलिंग एड्रेस और शिपिंग एड्रेस के बारे में जानकारी प्राप्त हो चुकी है और आप दोनों के बीच के अंतर को भी बखूबी समझ चुके होंगे|

तो चलिए अब बात करते है कि How to change Shipping address in Amazon इसके अलावा बहुत से लोग अभी भी बिलिंग एड्रेस का इस्तेमाल शिपिंग एड्रेस के तौर पर करते है लेकिन जब आप कोई प्रोडक्ट आर्डर करते है तो आपको शिपिंग के लिए एक एड्रेस चुनना होता है|

इसलिए मैं आपको बताना चाहूँगा जिस प्रकार से आपने बिलिंग एड्रेस को बदला था ठीक उसी प्रकार से आप अपने शिपिंग एड्रेस को भी बदल सकते है | आप अगर चाहे तो एक से ज्यादा शिपिंग एड्रेस को भी जोड़ सकते है|

How to select Billing address in Amazon – अमेज़न में अपने एड्रेस को कैसे चुने ?

अक्सर ही लोग सर्च करते है की How to select billing address in Amazon तो चलिए मैं आपको बताता हूँ कि आप कैसे अपने बिलिंग एड्रेस को अमेज़न में चुन सकते है इसके लिए मैंने नीचे कुछ चरण दिए हुए है :-

  • Login in Amazon
  • Click on Menu
  • Click on Your Account
  • Click On Your Address

जैसा की आप यहाँ दिए गये चरणों को देख सकते है कि आप इनकी मदद से बिलिंग एड्रेस को चुन सकते है| बिलिंग एड्रेस चुनने के सबसे पहले आपको अपने अमेज़न अकाउंट में लॉग इन हो जाना है | इसके बाद Menu वाले आप्शन पर क्लिक कर देना है इसपर क्लिक करने के बाद Your Account वाले सेक्शन पर क्लिक कर देना है यहाँ आपको Your Address दिखेगा जिसपर क्लिक कर आप उस चुन सकते है |

आखिरी शब्द :- 

मुझे आशा है कि आपको आपके सवालो के जवाब मिल चुके होंगे| तो आज की पोस्ट में मैंने आपके कई सवालों के जवाब देने की कोशिश की है जैसे How to Change Billing Address in Amazon या फिर Billing Address and Shipping Address क्या है आदि | तो चलिए कुछ प्रमुख सवालो के बारे में जान लेते है जो कि अक्सर ही लोगो द्वारा Google पर सर्च किये जाते है|

People Also Ask (FAQ)

How to change the Billing address in Amazon mobile app?

If you are using the Amazon app and you want to change your billing address, then follow the below steps.

1-Login to Amazon.
2-Click On the menu.
3-Click On “Your Account”.
4-Choose Your Address.
5-Click On Edit.
6-Add your Address Details

already all steps are explained in detail in this post ready completely to easily change your billing address.

Does Amazon show the billing address on the package?

No, only the delivery address is present in the box. You can also add comments when ordered, no invoice or billing address to be present outside or inside the packaging. Although if someone calls amazon they can get the billing address and price paid from the tracking number.

What is the default address in Amazon?

Your default address is the address you select to have most of your orders delivered to. This is also the address where we will deliver a duplicate copy of the invoice if requested. If you have more than one address stored in your account, you can choose to select and save any of them as your default address.

What is the billing address in amazon?

The address which is mentioned in your personal verification document as a permanent Address is taken as Billing Address

What is the Shipping Address in Amazon?

The Address used to deliver any product after ordering. In a simple statement when you order any product on Amazon you have to add an address where you pick the product.

Is Amazon Pay Safe to Use?

Yes, Amazon pay is completely safe to use. if you want to know more about “Is Amazon Pay Safe” then visit the given link.

Can we change the shipping address in Amazon?

You can update the shipping address, payment method, and more, on orders that haven’t entered the shipping process by visiting Your Orders in Your Account. … To edit orders shipped by Amazon, select Change next to the details you want to modify (shipping address, payment method, gift options, etc.).

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here