दोस्तों जब भी कोई Youtuber बनने के बारे में सोचता है तो उनके मन में एक बात होती है की वह फटाफट से 4000 घंटे का Watchtime और 1000 Subscriber का गोल जल्दी से जल्दी पूरा करे और इसके बाद उनका चैनल मोनेटाइज हो जायेगा और अर्निंग शुरू हो जाएगी | हाँ यह एक तरीका है Youtube से पैसा कमाने का लेकिन आज के इस ब्लॉग में मैं आपका How to Earn Money From Youtube के प्रश्न का उत्तर देने जा रहा हूँ|
जिसमे मैं आपको Youtube से पैसा कमाने के 15 ऐसे तरीके बताने जा रहा हूँ जिसकी मदद से आप Youtube से और अधिक पैसा कमा सकते है| यह सभी तरीके बिलकुल ही आसान है लेकिन यहाँ पर आपको सबसे पहले अपने चैनल पर रोजाना विडियो डालनी होगी फिर चाहे आपकी कोई भी केटेगरी क्यों न हो | आप अपने हिसाब से तय समय पर विडियो अपलोड करते रहे और अपने चैनल पर लगातार मेहनत करते रहे|
एक बार आपका चैनल मोनेटाइज हो जायेगा तो आप फिर बाकि 15 तरीको से पैसा कमा सकते है| तो दोस्तों मैं हूँ सूरज और स्वागत करता हूँ आपका अपने Surajblog.com के एक और ब्लॉग में तो चलिए जानते है Youtube से पैसा कमाने के 15 आसान तरीको के बारे में:-
How to Earn Money From Youtube – यूट्यूब से पैसे कमाने के 15 आसान तरीके


Earn Money From Youtube
वैसे तो Youtube से पैसा कमाने के कई तरीके है लेकिन आज मैं आपको कुछ प्रमुख और प्रसिद्ध तरीको के बारे में जिससे आज की तारीख में Youtube Creator लाखो करोडो रूपए कमा रहे है तो चलिए एक एक करके सभी तरीको के बारे में जानते है :-
- Google Adsense/Advertisment
- Super Chat
- Super Sticker
- Super Thanks
- Merchandise
- Youtube Channel Membership
- Course/E-Book Sale
- Paid Classes
- Paid Seminar & Webinar
- Affiliate Marketing
- Amazon Influancer Program
- Sponsorship/Brand Promotion/Colloboration
- Referral Earning
- Self Business Promotion
- Webmention
- इसे भी पढ़े :- Youtube se paise kaise kamaye – यूट्यूब से पैसे कमाने के आसान तरीके !
- इसे भी पढ़े :- What is Shopify in hindi – Shopify क्या है ?
तो यह कुछ ख़ास तरीके है जिससे आज सभी Youtuber ऑनलाइन ही घर बैठे लाखो रूपए तक कमा रहे है तो चलिए इन सभी तरीको के बारे में हम विस्तार से जान लेते है कि आखिर इन तरीको में हमे क्या करना होगा कि हम भी Youtube से पैसा कमा सके :-
1.Google Adsense/Advertisment
एक बार जब आपका चैनल मोनेटाइज होने के लिए सभी शर्तो को पूरा कर देता है जैसे 4000 घंटे का Watchtime और 1000 Subscriber पुरे कर लेता है तो आप अपने चैनल को मोनेटाइज करा सकते है इसके लिए आपको Monetization on करना होगा और फिर Youtube आपकी विडियो पर ads दिखाएगा जिससे आपकी अर्निंग होगी और वह अर्निंग आपको Google Adsense अकाउंट में आपको मिलेगी जिसे आप अपने बैंक अकाउंट में भी ट्रान्सफर कर सकते है|
Advertisment अर्थात आपकी विडियो पर आये हुए ads के द्वारा हुई अर्निंग का 55% रीवेनु Youtube क्रिएटर को देता है और ads का 45% रीवेनु अपने पास रख लेता है|
2.Super Chat
आप Super chat की मदद से भी पैसा कमा सकते है| सुपर चैट ज्यादातर लाइव करने वाले चैनल के लिए होती है इससे सबसे ज्यादा अर्निंग गेमिंग चैनल और एजुकेशन चैनल करते है वो घंटो लाइव सेशन करते है और यूजर की तरफ से उन्हें सुपरचैट मिलते है | सुपर चैट से हुई अर्निंग का 70 % रेवेनु यूट्यूब उस विडियो क्रिएटर को देता है और बाकि बचा हुआ 30 % Youtube स्वयं अपने पास रखता है |
3.Super Sticker
Super chat की ही तरह एक और तरीके है Super Sticker यह एक प्रकार के एनिमेटेड ग्राफ़िक एमोजी होते है जो की क्रिएटर को उसकी ऑडियंस की तरफ से दिए जाते है अलग अलग प्रकार के Super Sticker आपको अलग अलग कीमत में मिलते है आपको पहले इन Super Sticker को खरीदना पड़ता है How to Earn Money From Youtube उसके बाद आप जिस क्रिएटर को चाहे वह दे सकते है यह भी super chat की ही तरह होते है| सुपर Sticker से हुई अर्निंग का 70 % रेवेनु यूट्यूब उस विडियो क्रिएटर को देता है और बाकि बचा हुआ 30 % Youtube स्वयं अपने पास रखता है |
4.Super Thanks
अभी हल ही में Youtube की तरफ से एक अपडेट देखने को मिली थी जिसमे एक Super Thanks का जिक्र किया गया था यह भी एक प्रकार से Super chat और Super Sticker की ही तरह था लेकिन आप इसे लाइव सेशन के अलावा बाकि अपलोड विडियो पर भी दे सकते है आपको जहाँ LIke,Dislike और शेयर जैसे आप्शन दिखते है वही पर आपको Super Thanks का भी आप्शन मिल जाता है| सुपर चैट और सुपर स्टीकर की ही तरह Super Thanks में 70 % रेवेनु यूट्यूब उस विडियो क्रिएटर को देता है और बाकि बचा हुआ 30 % Youtube स्वयं अपने पास रखता है|
- इसे भी पढ़े :- Business Ideas In Hindi – बिज़नस शुरू करने का विचार है तो इसे जरुर पढ़े |
- इसे भी पढ़े :- Small Business Ideas In Hindi-कम पैसो में शुरू करे अपना रोजगार जाने कैसे ?
5.Merchandise
यह भी How to Earn Money From Youtube काफी ज्यादा पोपुलर हो रहा है इसमे Youtube Creator अपने चैनल की तरफ से यूजर के लिए Merchandise लांच करते है जिसमे टी-शर्ट, शोर्ट, ट्रोऊसर, कप, टाइल,मोबाइल कवर और बहुत सी चीज़े लांच करते है और यूजर अपने पसदीदा क्रिएटर के इन सभी प्रोडक्ट को खरीदते है जिससे क्रिएटर को अर्निंग होती है| इसके अंतर्गत जिन कम्पनी के साथ मिलकर आप Merchandise लांच करते है उनकी कुछ पालिसी होती है जिसमे आपके साथ किये गये कॉन्ट्रैक्ट के साथ आपकी प्रॉफिट रेश्यो को तय किया जाता है|


6.Youtube Channel Membership
यह भी कुछ कुछ Merchandise की ही तरह होता है लेकिन यह थोडा अलग है इसमे आपको क्रिएटर के नाम के पास जो Subscribe का बटन दिखता है उसी के साथ एक ज्वाइन बटन भी दिखता है जो यूजर या सब्सक्राइबर इस ज्वाइन बटन को क्लीक करते है उन्हें चैनल मेम्बरशिप में जुड़ने के लिए मंथली क्रिएटर को पे करना होता है जिसेक बदले में उस क्रिएटर की तरफ से आपको एक्सक्लूसिव स्टीकर,लाइव सेशन और बहुत सारे एक्सक्लूसिव गिफ्ट भी मिलती है जो केवल चैनल मेम्बरशिप के द्वारा जुड़ने वाले यूजर होते है |
इसके जरिये ज्यादा अर्निंग करने के लिए आप अपनी चैनल मेम्बरशिप ले लेवल बना सकते है जिसमे आपके अलग अलग यूजर आपकी उस चैनल मेम्बरशिप को चुनेंगे और अलग अलग लेवल में क्रिएटर अलग अलग प्राइस भी बनाते है तो इससे भी अर्निंग होती है| इसके अंतर्गत भी 70 % रेवेनु यूट्यूब उस विडियो क्रिएटर को देता है और बाकि बचा हुआ 30 % Youtube स्वयं अपने पास रखता है | भी
7.Course/E-Book Sale
आज Youtube पर एजुकेशन चैनल और टूटोरिअल्स वाले चैनल ग्रो कर रहे है उसी प्रकार से उन चैनल की तरफ से Course/E-Book Sale किये जा रहे है जिन्हें यूजर खरीदते है और क्रिएटर की अर्निंग होती है Earn money from youtube इन Course/E-Book का प्राइस भी क्रिएटर के द्वारा ही तय किया जाता है,और उसकी पूरी अर्निंग क्रिएटर के पास ही रहती है|
आज की तारीख में Youtube से पैसा कमाने का यह काफी ज्यादा पोपुलर तरीका है इससे बहुत सारे क्रिएटर जो की टूटोरिअल्स के द्वारा कुछ सिखाते है या फिर Blogging, Affiliate Marketing, Machine Learning, Influancer Program,Apps Develoment, Video Editing जैसे कुछ कोर्स बनाते है और उन्हें Youtube की मदद से अपनी ऑडियंस को बेचते है|यह पूरा काम वर्चुअल तरीके से किया जाता है जिसमे किसी भी प्रकार की कोई शिपिंग की जरूरत या फिर फिजिकल प्रोडक्ट की जरूरत नही होती| दूसरी तरफ कुछ लोग फिजिकल प्रोडक्ट भी सेल करते है|
इन Course या फिर E-Book को क्रिएटर अपनी वेबसाइट या फिर App बनाकर सेल करते है लेकिन कुछ लोग इसकी PDF बनाकर सेल करते है जिसमे केवल PDF का लिंक यूजर के पास भेज दिया जाता है और वह कोर्स को एक्सेस कर सकता है|
8.Paid Classes
आज Youtube केवल एंटरटेनमेंट का ही जरिया नही बल्कि आज Youtube से लाखो बच्चे अपने घर बैठे ही पढाई भी कर रहे है जबसे यह कोरोना महामारी ने देश में अपने पैर पसारे है तब से ही लॉकडाउन लगा हुआ है जिसके चलते बच्चे अपने घरो में ही कैद है स्कूल,कॉलेज और कोचिंग सभी बंद है लेकिन Youtube ने ऑनलाइन एजुकेशन का काफी बढ़ा दिया है जिसके चलते आज आप घर बैठे ऑनलाइन क्लासेज भी ले सकते है| Earn money from youtube
ऐसे ही बहुत से कम्पटीशन एग्जाम की तैयारी कर रहे स्टूडेंट को बहुत से कोचिंग सेण्टर के टीचर Paid Classess की सुविधा देते है तो इस तरह से भी अर्निंग की जा सकती है|
9.Paid Seminar & Webinar
Youtube पर आपने कई प्रोग्राम और सेमिनार भी देखे होंगे होंगे जैसे Vivek Bindra और Sandeep Maheshwari जैसे कुछ बड़े स्पीकर जो की लोगो को ऑनलाइन Seminar और Webinar की सुविधा देते है ठीक इसी प्रकार से बहुत से क्रिएटर अपनी Paid Online Seminar और Webinar देते है जिसके बदले में उन्हें क्रिएटर कुछ पैसे देकर Paid Seminar/Webinar की सर्विस मिलती है|
10.Affiliate Marketing
एफिलिएट मार्केटिंग में आप किसी प्रोडक्ट के एफिलिएट लिंक को अपने दोस्तों के साथ शेयर करते है और आपका दोस्त उसी लिंक से जाकर कोई शौपिंग करता है तो इसके बदले में आपको कुछ कमीशन के तौर पर रिवॉर्ड मिलता है | अगर आपकी तरफ से ज्यादा सेल होती है तो आप एफिलिएट मार्केटिंग से अच्छी इनकम कर सकते है |
इसी के साथ बहुत सी वेबसाइट ऐसी भी है How to Earn Money From Youtube जो की आपको काफी ज्यादा कमीशन देती है यह कमीशन कभी कभी 80% तक भी होती है इसके अलावा अगर आप Hosting वेबसाइट या फिर विदेशी कम्पनी के लिए एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन करते है तो यह आपको बहुत ज्यादा एफिलिएट अर्निंग देते है|
- इसे भी पढ़े :- Freelancing kya hai – freelancing से पैसे कैसे कमायें ?
- इसे भी पढ़े :- What is Bitcoin – बिटकॉइन क्या है ?
11. Amazon Influencer Program
अगर आप Amazon के Affiliate Program के बारे में जानते है तो आपने Amazon Influancer Program के बारे में भी सुना होगा इसमे आपको Amazon की ही तरफ से अमेज़न पर एक वर्चुअल स्टोर बनाने की सुविधा मिलती है जिसमे आप अपनी पसंद के बहुत सारे प्रोडक्ट को ऐड कर सकते है और उस स्टोर के लिंक को एफिलिएट लिंक की ही तरह किसी भी व्यक्ति को भेजते है और वह आपके स्टोर पर जाने के बाद किसी भी प्रोडक्ट को खरीदता है तो इसके बदले में भी आपको कमीशन मिलता है| how to earn money from Youtube
12. Sponsorship/Brand Promotion/Collaboration
जब आप अपने चैनल पर अच्छे से मेहनत करते है और उसे काफी पोपुलर कर लेते है तो आपको काफी सरे ब्रांड्स की तरफ से स्पोंसरशिप मिलने लगती है | आपका चैनल जितना ज्यादा पोपुलर होगा आपको स्पोंसरशिप भी उतनी अच्छी मिलेगी और आपको ज्यादा पैसे ऑफर किये जायेंगे |
स्पोंसरशिप की अगर बात करे तो आपको स्पोंसरशिप में रिव्यु करने के लिए प्रोडक्ट के साथ साथ पैसे भी ब्रांड की तरफ से ऑफर किये जाते है | How to Earn Money From Youtube का जो सवाल आपके मन में उठ रहा है उसका यह सटीक जवाब होगा क्योकि कभी कभी स्पोंसरशिप में आपको लाखो रूपए तक ऑफर किये जाते है और यह सब निर्भर करता है आपके चैनल के उपर की आपका चैनल कितना पोपुलर है और आपके चैनल पर एक विडियो में एवरेज कितने व्यूज आते है|
13.Referral Earning
इसके बारे में वैसे तो सभी लोग जानते होंगे लेकिन यदि आप नही जानते है तो आपको मैं बता देता हूँ कि अगर आप किसी एप्प या फिर किसी वेबसाइट को अपने रेफरल लिंक के द्वारा प्रोमोट करते है या फिर कहे शेयर करते है और आप जिसे वह रेफरल लिंक भेजते है वह भी उस एप्प या फिर वेबसाइट को ज्वाइन करता है तो आपको इसके बदले में रेफरल इनकम होती है यह पूरी तरह से आपकी ऑडियंस पर निर्भर करता है जितना ज्यादा लोग ओके उस रेफरल लिंक से sign up करेंगे उतना ज्यादा आपको अर्निंग होगी जिसे रेफरल इनकम या फिर रेफरल अर्निंग कहते है|
14.Self Business Promotion
आप Youtube के द्वारा अपने किसी बिज़नस को भी बढ़ा या फिर बूस्ट दे सकते है आप आप सोचेंगे वो कैसे तो अगर मान लीजिये आप कोई बिज़नस करते है तो आप उस बिज़नस के बारे में अपने youtube चैनल Earn money from youtube पर विडियो के माध्यम से अपने सब्सक्राइबर और ऑडियंस को बता सकते है और उसे प्रोमोट कर सकते है जिससे आपका बिज़नस तो बढेगा ही साथ ही साथ आप Youtube चैनल से भी पैसा कमा सकते है |
15.Webmention
अब आप सोच रहे होंगे यह webmention क्या होता है तो आपको मैं बताना चाहूँगा जैसी आपने किसी टॉपिक पर विडियो बनाया उदाहरण के तौर पर समझे तो मान लीजिए How to Earn Money From Youtube और साथ ही आपकी कोई वेबसाइट है जिस पर आपने आर्टिकल लिखकर यही बताया है की youtube से पैसे कैसे कमाए और आपने अपनी विडियो के डिस्क्रिप्शन में उस आर्टिकल का लिंक दिया है और विडियो में आप कहते है ज्यादा जानकारी के लिए डिस्क्रिप्शन में दिए हुए लिंक पर क्लिक करे और हमारी वेबसाइट के आर्टिकल को पढ़े तो इस तरीके को Webmention कहा जाता है और आप अपनी वेबसाइट के द्वारा भी पैसा कमा सकते है|
आखिरी शब्द :-
तो कुछ इस प्रकार से हम कह सकते है की आप Youtube के विभिन्न तरीको से पैसे कमा सकते है और आज बहुत सारे लोग इन्ही तरीको से पैसे कमा भी रहे है साथ ही मैंने भी आज How to Earn Money From Youtube यूट्यूब से पैसे कमाने के 15 आसान तरीके को बताया है तो आशा करता हूँ आज की यह जानकारी आपको जरुर पसंद आई होगी अगर पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे | धन्यवाद !