How to Update Mobile Number in Aadhar – आधार में मोबाइल नंबर कैसे अपडेट करे?

0
How to update mobile number in aadhar

आज आधार कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज तो है ही साथ ही आज के समय में लगभग सभी प्रकार की ई-सर्विस आपको आधार कार्ड के माध्यम से ही प्राप्त होती है चाहे बैंक में खाता खुलवाना हो,पैन कार्ड बनवाना हो, पहचान पत्र और घर के पते के रूप में दस्तावेज के तौर पर ऐसे में यदि आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक है तो आप यह सभी कार्य OTPकी मदद से आसानी से कर सकते है यदि आपके आधार से आपको मोबाइल नुम्बर लिंक नही है तो आज मैं आपको बताने वाला हूँ की How to update mobile number in aadhar card online अर्थात आप कैसे अपने मोबाइल नंबर को लिंक कर सकते है वो भी घर बैठे ही ?

इसके अलावा अनेक प्रकार की सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए आज आपके पास आधार कार्ड का होना बहुत जरूरी है |इसी के साथ आप कहीं भी किसी भी प्रकार का कोई ऑनलाइन आवेदन करते है या फिर अपनी KYC कराते है तो आपको आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है|

तो यदि आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक है तो आप OTP के माध्यम से सभी कार्यो को कर सकते है लेकिन यदि आपके आधार कार्ड में नंबर लिंक नही है या फिर आप नहीं जानते है की कौन सा नंबर लिंक है साथ ही कभी कभी पुराना नंबर खो जाने के कारन आपको नये मोबाइल नंबर को लिंक कराने की जरूरत पड़ती है तो आपके इन सभी सवालो के जवाब मैं देने वाला हूँ तो चलिए जानते है की आप अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर को कैसे लिंक करा सकते है ?

How to Update Mobile Number in Aadhar – आधार में मोबाइल नंबर कैसे अपडेट करे?

कैसे जाने कौन सा मोबाइल नंबर आधार से लिंक है ?

अगर आप यह जानना चाहते है कि How to update mobile number in aadhar card online तो आपको पहले यह जानना होगा कि आपके आधार कार्ड के साथ पहले से कौन सा मोबाइल नंबर लिंक है तभी आप अपने आधार कार्ड के साथ किसी नए नंबर को लिंक कर सकेंगे, और यदि आपके आधार कार्ड के साथ कोई भी मोबाइल नंबर लिंक नही है तब भी आपको यह जानकारी मिल जाएगी की आपके आधार कार्ड के साथ कपि भी मोबाइल नंबर लिंक नही है |

तो सबसे पहले आपको Aadhar Card की ऑफिसियल वेबसाइट पर आ जाना है जिसका लिंक आपको यहाँ पर आपको मिल जायेगा |

1.ऑफिसियल वेबसाइट पर आने के बाद आपको Aadhar Service के सेक्शन पर आ जाना है यह आने के बाद आपको विभिन्न प्रकार के आप्शन दिखेंगे जहाँ Verify an Aadhar number पर क्लिक करना होगा|

How to Update Mobile Number in Aadhar
How to Update Mobile Number in Aadhar

2.Click करने के बाद आपके सामने एक नया विंडो खुल कर सामने आ जाएगी जहाँ आपको आधार कार्ड के 12 अंको को डालना है और एक Verification Captcha भी दिखेगा जिसे भरना होगा और Proceed and Verify पर क्लिक करना होगा |

How to Update Mobile Number in Aadhar card online

3.क्लिक करते ही आपका Aadhar Verification कम्पलीट हो जायेगा और आपके सामने आपके आधार से जुडी कुछ बेसिक जानकारी सामने आ जाएगी जैसे Age Band, Gender, state, Mobile NUmber आदि|
यदि आपके आधार में कोई भी मोबाइल नंबर लिंक नही होगा तो मोबाइल नंबर की जानकारी आपके सामने नही दिखेगी |

How to Update Mobile Number in Aadhar – नया नंबर लिंक कराने के लिए प्रक्रिया :- 

अब अगर बात करे की यदि आप अपने पुराने मोबाइल नंबर की जगह नया नंबर अपडेट कराना चाहते है या फिर यदि आपके आधार कार्ड में कोई भी मोबाइल नंबर लिंक नही है तो आप एक मोबाइल नंबर को लिंक कराना चाहते है तो आप कैसे करेंगे चलिए इसके बारे में जान लेते है| How to update mobile number in aadhar card online

आप अपने आधार में मोबाइल नंबर को घर बैठे लिंक करा सकते है इस प्रक्रिया को आप Online Aadhar Service का इस्तेमाल कर सकते है| उसके बाद आपको एक Appointment Book करनी होगी जिसमे आपको एक तारीख और समय दिया जायेगा और आप दिए गये समय पर अपने किसी भी नजदीकी आधार सेवा केंद्र या फिर जन सुविधा केंद्र पर जाकर अपने आधार में नये नंबर को बायोमेट्रिक तरीके से अपडेट करा सकते है |

तो चलिए आखिर यह तरीका क्या है इसके बारे में जान लेते है | मोबाइल नंबर को अपडेट कराने के लिए आप Appointment को दो तरीके से बुक कर सकते है|

1.आप सबसे पहले आधार की ऑफिसियल वेबसाइट पर आ जाये यहाँ आपको Get Aadhar का आप्शन दिखेगा जिसके अंतर्गत आपको Book an Appointment के आप्शन पर क्लिक करना होगा |

How to Update Mobile Number in Aadhar
How to Update Mobile Number in Aadhar card online

2.Book an Appointment पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुल जायेगा जहाँ आप Appointment को बुक कर सकते है यहाँ आपको दो आप्शन दिखेंगे जहाँ पहले में भारत में UIDAI की तरफ से चल रहे आधार सेवा केंद्र मिल जायेंगे जहाँ पर जाकर आप अपने मोबाइल नंबर को लिंक करा सकते है | और दुसरे आप्शन की बात करे तो यह से भी आप Appointment को बुक कर सकते है लेकिन यह जन सेवा केंद्र है जहाँ से आप आधार सर्विस का लाभ ले सकते है यह ज्यादातर आपके घर के आस पास हो सकते है |

3.यदि आप दुसरे आप्शन पर क्लिक करते है तो आपके सामने एक Login Page ओपन हो जायेगा जहाँ आपको किसी भी मोबाइल नंबर को डालना है (यह मोबाइल नंबर कोई भी हो सकता है) जिससे आप OTP के माध्यम से लॉग इन कर सके इसके बाद आपके उसी मोबाइल नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा आप उससे लॉग इन कर सकते है |

इसके अलावा एक सरल तरीके की बात करूं तो आपको अपने मोबाइल या फिर कंप्यूटर के किसी भी ब्राउज़र में जाकर Ask.uidai.gov.in टाइप करना है तब भी आप सीधा इसी पेज पर आ जायेंगे जहाँ किसी भी मोबाइल नंबर और OTP के माध्यम से आपको लोग इन का आप्शन मिलेगा |

4.मोबाइल नंबर और OTP डालने के बाद आप जैसे ही Submit OTP and Proceed पर क्लिक करते है तो एक नया पेज खुल जाता है जहाँ आपको New Enrolment और Update Aadhar के दो आप्शन दिखेंगे जहाँ आपको Update Aadhar पर क्लिक करना होगा | How to update mobile number in aadhar card online

5. Update Aadhar पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा जहाँ आपको अपना नाम और अपना आधार नंबर डालना होगा साथ ही आपसे पूछा जायेगा की आप भारत के नागरिक है या फिर विदेशी नागरिक है तो आप सभी डिटेल को ध्यान से भर कर सबमिट करना होगा |

इन सभी जानकारी के बाद आपको नीचे कुछ और भी आप्शन दिखेंगे जैसे  Name, Gender, Date of Birth (D.O.B), Mobile Number, Email ID, Address, Biomatric आदि इनमे से जिस भी जानकारी को आप अपडेट कराना चाहते है उस पर क्लिक कर दे |

6.जैसे यदि आप अपने मोबाइल नंबर को अपडेट कराना चाहते है तो आपको मोबाइल नंबर के सेक्शन पर क्लिक करना होगा और Proceed पर क्लिक कर देना है| इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा जहाँ अब आपको अपना वह मोबाइल नंबर डालना है जिसे आप आधार कार्ड के साथ लिंक कराना चाहते है| इसके बाद आपको निचे एक Captcha दिया गया होगा जिसे आपको भरना होगा और send OTP पर क्लिक करना होगा| आपको मोबाइल नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा आपको वह OTP डालकर Verify OTP पर क्लिक करना होगा |

7. Verify OTP पर क्लिक करते ही आपका मोबाइल नंबर Verify हो जायेगा इसके बाद आप Save and Proceed पर क्लिक करना होगा| क्लिक करने के बाद आपके सामने नये पेज पर एक Discloser दिया जायेगा जिसे आपको एक्सेप्ट करना होगा और Submit पर क्लिक करना होगा |

8.Submit पर क्लीक करने के बाद आपका एप्लीकेशन सबमिट हो जायेगा और आपको एक Appointment ID मिल जाएगी जिसे आप कॉपी या फिर नोट कर सकते है| इसके बाद अब आपको एक Book Appointment का आप्शन दिखेगा जिस पर क्लिक करना होगा और अपने लिए एक Appointment बुक करनी होगी |

9.Book Appointment पर क्लिक करते ही आपने सामने Enrolment Center Book करने का एक नया विंडो खुल जायेगा आप चाहे तो पिनकोड डालकर भी अपना नजदीकी आधार सेन्टर बुक कर सकते है और चाहे तो राज्य,जिला आदि जानकारी डालकर भी Enrolment Center को बुक कर सकते है|

10.मेरे अनुसार आप पिनकोड वाला आप्शन चुने और अपने पिनकोड को डाले आपके पिनकोड के अनुसार आपके घर के आस पास के सभी आधार केंद्र की सूचि आपके सामने आ जाएगी जहाँ से आप अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र को चुन ले और Appointment को बुक कर ले| How to update mobile number in aadhar card online

11.Appointment को बुक करने के लिए नया पेज आपके सामने आ जायेगा यहाँ सबसे पहले आपको एक कैलेंडर दिखेगा जिन भी तारीख को आप हरे रंग में देखेंगे तो इसका मतलब है उस दिन की आप Appointment बुक कर सकते है कैलेंडर के साथ ही आपको एक टाइम स्लॉट भी बुक करना होगा जिस समय पर आप आधार केंद्र जाना चाहते है आप उसे भी बुक कर सकते है |

12.तारीख और समय को बुक करने के बाद अब आपकी बुकिंग की कन्फर्मेशन विंडो दिखेगा जहाँ आपको ₹50 देने होंगे जिसे आप निचे दिए गये आप्शन Pay at Center पर क्लिक कर सीधा आधार सेण्टर में जाकर मात्र ₹50 में अपने मोबाइल नंबर को अपडेट करा सकते है | इतना सब करने के बाद आपके Aadhar Update Form की Booking कम्पलीट हो जाएगी |

How to update mobile number in aadhar card

आप इस एप्लीकेशन फॉर्म को प्रिंट कर अपने पास रख ले और तय तारीख को आधार केंद्र पर जाकर इस फॉर्म को आधार ऑपरेटर के पास जमा करा दे वह आपके Biomatric डाटा के साथ मोबाइल नंबर को भी जोड़ देंगे | एप्लीकेशन जमा करने के 7 दिनों के भीतर ही आपका मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड के साथ लिंक कर दिया जायेगा और आप सभी ऑनलाइन सर्विस का लाभ ले सकेंगे |

आखिरी शब्द :- 

उपरोक्त दिए गये तरीके से आप बिना लम्बी लम्बी लाइनों में लगे अपने मोबाइल नंबर को घर बैठे ही अपडेट और मोबाइल नंबर लिंक करा सकते है | इसके मोबाइल नंबर को लिंक कराने का कोई और तरीका नही है क्योकि आधार कार्ड एक बहुत ही जरूरी दस्तावेज के साथ साथ संवेदनशील भी है इसलिए आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट की सेवा केवल आधार सेवा केंद्र से ही संभव हो पायेगी |

तो आशा करता हूँ की  आज की यह जानकारी How to Update Mobile Number in Aadhar card Online आपको जरुर पसंद आई होगी अगर पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे और साथ ही साथ ऐसे ही लेटेस्ट टॉपिक पर अपडेट पाने के लिए हमे सोशल मीडिया पर जरुर फॉलो करे | धन्यवाद !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here