दोस्तों अगर आप एक वाहन चालक है फिर चाहे आपके पास दोपहिया वाहन हो या चार पहिया वाहन या फिर अन्य किसी भी तरह का वाहन तो आपको यह जानकारी जाननी बहुत जरुरी है हाल ही में परिवहन कानूनों में हुए संशोधन के तहत अब आपको थोडा सतर्क और जागरूक होने की जरुरत है |परिवहन मंत्रालय की तरफ से आपके वाहन की नंबर प्लेट को लेकर एक ख़ास गाइडलाइन सामने आई है इसके तहत अब सभी वाहन चालको को High Security Number Plate लगवानी होगी और अगर आप ऐसा नहीं करते है तो आपका ₹10,000 तक का चालान भी हो सकता है | इसे HSRP Number Plate (HSRP-High Security Registration Plate) के नाम से भी जाना जाता है |
तो आज में आपसे इसी विषय में बात करने वाला हूँ और आज के पूरे प्रोसेस के बारे में पूरी जानकारी देने वाला हूँ साथ ही आपको यह भू बताऊंगा की आपको इसके लिए कितना भुगतान करना होगा | एक विशेष सुविधा यह भी है की अब आप नंबर प्लेट को घर बैठे मंगा भी सकते है लेकिन इसके लिए आपको अलग से ₹125 से ₹250 रूपए तक भी देने होंगे | तो चलिए विस्तार में बात करते है की आप किस प्रकार से अपने घर बैठे ही HSRP-High Security Number Plate के लिए आवेदन कैसे कर सकते है |
क्या है HSRP-High Security Number Plate ?
High Security Number Plate एक ऐसी नंबर प्लेट है जो आपके वाहन के आगे और पीछे दोनों तरफ लगती है इसमे एक कलर कोडेड स्टीकर भी लगा होता है जिससे आपके वाहन के फ्यूल की जानकारी मिलती है और आपके वाहन से जुडी सभी जरुरी जानकारी उस नंबर प्लेट पर मौजूद होती है |
यह HSRP Number Plate न लगवाने के कारण आपको इसके बदले में ₹10,000 तक का चालान भी भरना पड़ सकता है | यह HSRP नंबर प्लेट आपको चालान से तो बचाती ही है इसी के साथ यह आपके वाहन की सुरक्षा को भी बढ़ा देती है | यह एल्युमीनियम की बनी होती है जिसके एक साइड पर चक्र के आकार का निशान होता है यह एक प्रकार का स्टीकर होता है जिसमे वाहन के इंजन नंबर और चेसिस नंबर लिखे होते है और साथ ही एक होलोग्राम भी बना होता है जिसमे आपकी वाहन से जुडी सभी जानकारी होती है जिसे आसानी से नष्ट नहीं किया जा सकता |
HSRP Number Plate क्यों है ख़ास ?
जैसा की आपने अब तक जाना की यह एक प्रकार की ख़ास नंबर प्लेट है जिसमे होलोग्राम और कलर कोडेड स्टीकर लगे होते है साथ ही एस नंबर प्लेट पर 7 या 9 अंको का एक यूनिक लेसर कोड भी चिह्नित होता है जो हर वाहन पर अलग अलग प्रकार का होता है इसके साथ उस प्लेट पर आपके वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर भी अंकित होता है जो किसी स्टीकर या फिर पेंट से नहीं लिखा जाता बल्कि यह एक हाई प्रेशर या फिर हाईड्रोलिक प्रेशर मशीन के द्वारा लिखा जाता है जो आपको प्लेट पर उभरा हुआ दिखता है साथ ही इस नंबर प्लेट को एक अलग प्रकार के लॉक मकैनिस्म लॉक पिन द्वारा आपके वाहन के साथ जोड़ा जाता है जिसे आसानी से नष्ट नहीं किया जा सकता है |
HSRP के लिए आवेदन कैसे करे ?
आप HSRP के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है और अपने वाहन पर HSRP-High Security Number Plate लगवा सकते है इसके लिए आपको ऑनलाइन शुल्क का भुगतान पहले करना होगा जिसके लिए यदि आपके पास दोपहिया वाहन है तो ₹300 से ₹500 रूपए तक का भुगतान करना होगा लेकिन यदि आप चार पहिया वाहन ले लिए आवेदन करते है तो इसके लिए आपको ₹1000 रूपए तक का भुगतान करना पड़ सकता है |यह शुल्क आपके वाहन पर निर्भर करता है |
शुल्क का भुगतान करने के बाद आपको आपकी तय तारीख पर उस डीलर के पास अपने वाहन के साथ जाना होगा और आपके वाहन पर आपकी नंबर प्लेट लगा दी जाएगी और इसके लिए अलग से आपसे किसी भी प्रकार का कोई चार्ज नहीं लिया जायेगा |
आवेदन का तरीके में थोडा बदलाव किया गया है जहाँ आपको पहले आपको अपने वाहन से जुडी बहुत सी जानकारी देनी होती थी अब वही HSRP को परिवहन विभाग के डाटाबेस से जोड़ दिया गया है तो इसके जरिये अब आपको केवल अपना राज्य, अपने वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर साथ में चेसिस नंबर और इंजन नंबर के आखिर के 5 अंक डालने होते है और आपके वाहन की सारी डिटेल आपके सामने डिस्प्ले हो जाती है | तो आइये जानते है इसके बारे में
1. ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आपको BookMyHSRP.com पर जाना होगा और होम पेज पर आने के बाद आपको HSRP नंबर प्लेट पर क्लिक करना होगा इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा जिसमे आपको अपने वाहन की जानकारी भरनी होगी जैसे अपना राज्य, अपने वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर साथ में चेसिस नंबर और इंजन नंबर के आखिर के 5 अंक डालने होंगे साथ में जो captcha code आपकी स्क्रीन पर दिखेगा आपको use भरना होगा और यह करते ही आपके वाहन की सारी डिटेल आपके सामने डिस्प्ले हो जाती है |
2.HSRP-High Security Number Plate यह सब करने के बाद अब आपके सामने आपके वाहन से जुडी सभी जानकारी आपके सामने आ जाएगी और अब आपको अपनी कांटेक्ट डिटेल भरनी होगी जिसमे आपको गाड़ी के मालिक का पूरा नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, एड्रेस, सिटी,राज्य, GST नंबर हो तो use भरने के बाद next पर क्लिक करना होगा |
3.अगले पेज पर आपसे पूछा जायेगा की आप नंबर प्लेट को घर बैठे मंगवाना चाहते है या फिर डीलर के पास जाकर लगवाना चाहते है |नंबर प्लेट घर बैठे मंगवाने के लिए आपको ₹125 से ₹250 रूपए तक अलग से देने होंगे जो आपके घर पर नंबर प्लेट को डिलीवर करने का चार्ज होगा|अगर आप डिलीवरी का आप्शन चुनते है तो अपने एड्रेस के अनुसार पिन code भर दे और अगर आपके घर के एड्रेस पर डिलीवरी संभव होगी तो आपको घर बैठे ही नंबर प्लेट मिल जाएगी अन्यथा आपको डीलर अपॉइंटमेंट वाला आप्शन चुनना होगा |
4.डीलर अपॉइंटमेंट आप्शन चुनने के बाद अब आपको अपने राज्य को चुनना है,इसके बाद अपने जिले का चयन करना है और अब अपना पिन code डाल देना है और GO पर क्लिक कर देना है आपके पिन code के अनुसार आपके आस पास के जो भी डीलर नंबर प्लेट लगवाने की सुविधा दे रहे है उनका पूरा एड्रेस आपके सामने आ जायेगा आप अपने अनुसार देख ले और Confirm Dealer पर क्लिक कर दे |
5.अब आपको अपने लिए अपॉइंटमेंट डेट और टाइम स्लॉट का चयन करना है जिसे आप अपने अनुसार कर सकते है |और इसे करने के बाद Confirm and Proceed पर क्लिक कर दे | इसके बाद अब आपके सामने आपकी बुकिंग समरी आ जाएगी आप उसे सही से जाँच ले और कन्फर्म पर क्लिक कर दे |
6.अब आपके सामने वेरीफाई डिटेल और पे का आप्शन दिखेगा और यहाँ आपके वाहन की नंबर प्लेट के लिए कुल कितना खर्च आया है वह सब डिस्प्ले हो जायेगा और जहाँ पर अब आप क्लिक करेंगे तो आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा अप उसे भर देंगे इसके बाद आपके सामने payment gateway आ जायेगा जहाँ से आप अपने वाहन की नंबर प्लेट के लिए payment कर सकते है और payment होते ही आप रिसीप्ट डाउनलोड कर सकते है और इसे ही दिखा कर अपने तय दिन और तारीख पर डीलर के पास आजकर नंबर प्लेट लगवा सकते है |
तो कुछ इस तरह से आप घर बैठे ही अपने वाहन के लिए HSRP-High Security Number Plate बुक कर सकते है तो आशा है आज की यह जानकारी आपको जरुर पसंद आई होगी अगर पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे और साथ ही साथ ऐसे ही लेटेस्ट अपडेट के लिए हमे सोशल मीडिया पर फॉलो जरुर करे| धन्यवाद !
[…] […]
[…] […]
[…] […]