Infinix X1 Slim Laptop जो है बेहद ही हल्का और बजट लैपटॉप

2
Infinix X1 Slim Laptop
Infinix X1 Slim Laptop

Infinix अब धीरे धीरे टेक इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने के लिए बाजार में अपने यूजर्स की जरुरतो को ध्यान में रखते हुए अपने एक से एक बेहतर प्रोडक्ट लांच कर रही है। इन्फिनिक्स ने अभी तक स्मार्टफोन के अलावा स्मार्ट टीवी भी लांच किये है इसी के साथ इन्फिनिक्स ने Inbook सीरीज के कुछ लैपटॉप भी लांच किये है। इसी के साथ अब इन्फिनिक्स ने अपने नये लैपटॉप को भी लांच कर दिया है जो की बेहद ही हलके है तो आज मैं आपसे Infinix X1 Slim Laptop के बारे में बात करने वाला हूँ साथ ही मैं आपको बताऊंगा कि आप इसे कैसे और कहाँ से खरीद सकते है?

Infinix X1 Slim में 14 इंच की FHD IPS डिस्प्ले मिल जाती है। प्रोसेसर की बात करे तो 10th Gen. Intel Core i3/i5 के प्रोसेसर देखने को मिल जाते है। यह लैपटॉप लेटेस्ट Window 11 Home के साथ आता है। स्टोरेज की बात करे तो आपको 8GB रैम के साथ 256/512GB का स्टोरेज आप्शन मिल जाता है। यह लैपटॉप काफी ज्यादा स्लीक और लाइट वेट है। तो चलिए इसके सभी फीचर के बारे में विस्तार से जान लेते है :-

Display and Performance – डिस्प्ले और परफॉरमेंस

सबसे पहले डिस्प्ले के बारे में बात करे तो आपको Infinix X1 Slim Laptop में 14 इंच की FHD IPS डिस्प्ले देखने को मिल जाती है। डिस्प्ले के स्क्रीन रेजोल्यूशन की बात करे तो 1920×1080 पिक्सेल का रेजोल्यूशन मिल जाता है। लैपटॉप स्क्रीन की ब्राइटनेस की बात करे तो आपको 300 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिल जाती है।

आपको 100% SRGB और 72% NTSC भी देखने को मिल जाती है। इसी के साथ लैपटॉप के बेज़ेल की बात करे तो आपको काफी ज्यादा स्लीक बेज़ेल भी देखने को मिल जाती है जिससे काफी ब्राइट स्क्रीन ओवरव्यू देखने को मिल जाता है। डिस्प्ले में आपको 4.7mm के अल्ट्रा थीं बेज़ेल मिलते है।

Infinix X1 Slim Laptop की परफॉरमेंस की अगर बात करे तो आपको 10th Gen. Intel Core i3/i5 का प्रोसेसर देखने को मिल जाते है। साथ ही Intel Integrated UHD Graphics भी मिल जाते है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करे तो आपको लेटेस्ट Window 11 Home एडिशन देखने को मिल जाता है, यह लैपटॉप 64 बिट ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसके अलावा अगर बात करे तो प्रोसेसर के कोर की तो आपको 4 CPU कोर देखने को मिल जाते है।

Infinix X1 Slim Laptop Storage and Battery – स्टोरेज और बैटरी 

अब बात करते है स्टोरेज की तो स्टोरेज के लिए यहाँ आपको अलग अलग वेरिंट्स देखने को मिल जाते है जैसे 8GB/256GB और 8GB/512GB. लेकिन Infinix X1 Slim Laptop में आपको 8GB/512GB स्टोरेज वेरिंट्स देखने को मिलता है। रैम की अगर बात करे तो LPDDR4X रैम मिल जाती है और Pcle 3.0 NvMe हाई स्पीड SSD स्टोरेज मिल जाता है जिससे आपका लैपटॉप काफी ज्यादा फ़ास्ट हो जाता है।

बैटरी की अगर बात करे तो आपको 50 W/H की पावरफुल बैटरी मिल जाती है जो की इन्फिनिक्स की तरफ से दावा किया जाता है की यह बैटरी 111 घंटे का बैटरी बैकअप देगी। इस बैटरी को चार्ज करने के लिए आपको 65 वाट का एक फ़ास्ट चार्जिंग USB Type-C अडेप्टर मिलता है, जो की मात्र 55 मिनट में 60% बैटरी को चार्ज कर देता है।

Connectivity and Other Feature – कनेक्टिविटी और अन्य फीचर 

कनेक्टिविटी की अगर बात करे तो आपको इस लैपटॉप में ब्लूटूथ v/5.1, Wifi 6, ड्यूल बैंड Wifi की कनेक्टिविटी मिल जाती है। साथ ही कुछ अन्य फीचर की बात करे तो 720p HD वेबकैम मिल जाता है जिससे आप HD क्वालिटी की विडियो कालिंग आसानी से कर सकते है।

Infinix X1 Slim Laptop
Infinix X1 Slim Laptop

एयरक्राफ्ट ग्रेड एल्युमीनियम मेटल बॉडी की बिल्ड फिनिश मिलती है जिससे काफी प्रीमियम लुक आपको लैपटॉप का देखने को मिल जाता है। इसी के साथ यह Infinix X1 Slim Laptop काफी ज्यादा लाइटवेट है इसका वजन केवल 1.24 Kg है और यह 14.8 mm थिन है, कीबोर्ड की अगर बात करूं तो आपको backlit keyboard मिलता है जो की 2 लेवल backlit सपोर्ट के साथ आता है।

इसके साथ ही Laptop की keys के बीच में आपको 1.5mm का key travel स्पेस मिल जाता है जो की आपकी टाइपिंग को बेहतर करता है। टचपैड की बात करे तो आपको मल्टी टच वो भी प्रेशियस ड्राईवर के साथ मिलता है।

Infinix X1 Slim Laptop ऑडियो आउटपुट की अगर बात करूं तो आपको 2 वाट के ड्यूल स्पीकर मिल जाते है,बिल्ट इन ड्यूल माइक्रोफोन मिलता है यह DTS ऑडियो प्रोसेसिंग के साथ आते है।

Infinix X1 Slim Laptop Ports and Price – पोर्ट्स और कीमत 

अब बात करते है पोर्ट्स की तो Infinix X1 Slim Laptop में आपको माइक इन, एक VGA पोर्ट, 1×USB टाइप सी, 1×USB 3.0, 1×HDMI 1.4,3.5 mm ऑडियो जैक आदि पोर्ट्स मिल जाते है साथ ही एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिल जाता है जिससे आप बड़ी ही आसानी और तेजी से अपने लैपटॉप को ओन कर सकते है।

कलर वेरिंट्तोस की अगर बात करूं तो आपको इसमे चार कलर वेरिंट्स मिल जाते है जैसे कॉस्मिक ब्लू, औरोरा ग्रीन, नोबेल रेड और स्टारफॉल ग्रे तो अब आखिर में बात करते है कीमत की तो 8GB/256GB वेरिंट्स आपको ₹29,990 और 8GB/512GB स्टोरेज वेरिंट्स आपको ₹39,990 में मिल जाता है।

तो अगर आप इसे लेने का मन बना रहे है तो आप इस Infinix X1 Slim Laptop को Flipkart की ऑफिसियल वेबसाइट से खरीद सकते है कुछ बैंक ऑफर भी आपको मिल सकते है तो आप लेने से पहले एक बार चेकआउट जरुर करे। धन्यवाद !

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here