आज डिजिटल इंडिया के तहत हर व्यक्ति डिजिटल उपकरणों ले साथ साथ डिजिटल पद्धती पर कार्य कर रहा है|अपने पैसो को लेन देन भी डिजिटल तरीके जैसे Online Payment, UPI, Netbanking की मदद से कर रहा है जिससे व्यक्ति का समय भी बचता है और यह काफी सरल भी है लेकिन ऐसे में इसकी सुरक्षा पर सवाल भी खड़ा होता है की यह कितना सुरक्षित है तो आज मैं आपसे बात करने वाला हूँ कि क्या Amazon Pay इस्तेमाल करना सुरक्षित है Is Amazon Pay Safe to Use ?
बहुत से व्यक्तियों को Amazon Pay UPI से भुगतान को लेकर मन में तरह तरह की आशंका उत्पन्न होती है क्या सच में Amazon Pay UPI सुरक्षित है Is Amazon Pay UPI safe ? तो आज इस पोस्ट में मैं Amazon Pay UPI से जुड़े सभी तरह के संदेहों को दूर करने वाला हूँ |
मैं स्वयं पिछले काफी समय से इसका इस्तेमाल कर रहा हूँ और मुझे काफी बेहतर अनुभव हुआ है और साथ ही हर बार कुछ न कुछ Cashback and Reward भी प्राप्त हुए है |आज मैं आपको इसके कुछ फायदे और साथ ही इसे सुरक्षित करने के कुछ उपायों के बारे में बताने वाला हूँ | लेकिन इसके बारे में विस्तार से जानने से पहले यह जान लेते है कि आखिर Amazon Pay क्या है ?
Is Amazon Pay Safe to Use – क्या अमेज़न पे इस्तेमाल करना सुरक्षित है ?
What is Amazon Pay – अमेज़न पे क्या है ?
Amazon Pay एक ऑनलाइन भुगतान सेवा है जिसे 2007 में अमेज़न द्वारा शुरू किया गया था| यह Amazon Pay UPI आधारित भुगतान प्रणाली है जो की जो की अमेज़न उपयोगकर्ताओं को अपने भुगतान को आसानी से करने के लिए बनाई गयी है| यहाँ आप बिना किसी Third party app या फिर website पर गये बिना भी आसानी और सुरक्षित तरीके से अपने उत्पाद को खरीदने के बाद उसकी तय राशी का भुगतान कर सकते है|
इस सेवा को सबसे पहले जनवरी 2019 में भारत समेत दुनिया के 18 देशो में लांच किया गया था| Amazon Pay आपको Debit/Credit card,UPI, Netbanking अदि सभी प्रकार की भुगतान सेवा प्रदान करता है|
अतः आपको Amazon Pay UPI के बारे में कुछ जानकारी प्राप्त हो गई होगी तो चलिए अब जानते है कि क्या Amazon Pay सेफ है| साथ ही आपको यह भी जानना होगा की आखिर क्यों आपको Amazon Pay UPI का इस्तेमाल करना चाहिए तो हम पता लगाते है कि Is Amazon Pay Safe क्या अमेज़न पे यूपीआई सेफ है ?


Why Should you use Amazon Pay – आपको अमेज़न पे क्यों उपयोग करना चाहिए ?
तो चलिए अब बात करते है की आखिर क्या कारण है की आपको अमेज़न पे का इस्तेमाल करना चाहिए साथ ही बात करते है अमेज़न पे को इस्तेमाल करने के क्या फायदे है ?
1.अगर आप Amazon Pay का इस्तेमाल करते है तो Amazon पर कोई भी प्रोडक्ट खरीदने पर आपको 50% तक का कैशबैक आपको उस समय प्रोडक्ट पर चल रहे ऑफर के तहत मिलता है|
2.अमेज़न से आपके द्वारा ख़रीदे गये किसी भी प्रोडक्ट को वापस करने के उपरांत आपकी राशी का भुगतान आपके खाते में जल्दी होता है |
3.हर महीने आपको अमेज़न पर मोबाइल रिचार्ज करनेपर डिस्काउंट ऑफर भी मिलता है और इसी के साथ मासिक बिजली बिल,डिश रिचार्ज,इंटरनेट डाटा रिचार्ज और ऐसे में विभिन्न मासिक बिल का भुगतान करने पर भी कैशबैक प्राप्त होता है|
अतः यह कहना गलत नही होगा कि यदि आप Amazon Pay का उपयोग करते है तो आप अपने Amazon Pay Wallet पर हजारो रूपए कैशबैक के रूप में प्राप्त कर सकते है| अगर फिर भी आपके मन में कोई सवाल हो तो Is Amazon Pay Safe को लेकर तो चलिए हम जानते है कैसे इसे उपयोग करना सुरखित बना सकते है ?
Is Amazon Pay Safe to Use – क्या अमेज़न पे इस्तेमाल करना सुरक्षित है ?
तो चलिए अब मैं आपको Amazon Pay के इस्तेमाल करने को लेकर कुछ बाते बताने जा रहा हूँ मैं पिछले 2 साल से अमेज़न पे का इस्तेमाल कर रहा हूँ जबसे यह लांच हुआ है :-
अमेज़न पे उपयोग करना और इसकी मदद से भुगतान करना पूरी तरह से सुरक्षित है इसलिए आप बिना किसी दर और फिक्र के इसका इस्तेमाल कर सकते है लेकिन यह आपके ऊपर भी निर्भर करता है कि आप इसका इस्तेमाल कहाँ कर रहे है|
जब आप Amazon Pay का इस्तेमाल किसी को भी पैसा ट्रान्सफर करने के लिए करते है तो उस वक्त आपको थोडा सतर्क रहना चाहिए और अपने OTP को किसी भी व्यक्ति के साथ शेयर नही करना चाहिए | अपने UPI ID के पिन को किसी व्यक्ति को नही बताना चाहिए कुछ इस तरह की सतर्कता आपके Amazon Pay के भुगतान को सुरक्षित बनाती है|
तो अब जान लेते है कि आप बिना किसी समस्या के Amazon Pay का सुरक्षित रूप से उपयोग कैसे कर सकते है लेकिन आइये इससे पहले सीख लेते है की Amazon Pay अकाउंट कैसे बनाते है ?
Amazon Pay अकाउंट कैसे बनाये ?
Amazon Pay UPI अकाउंट बनाने के लिए पहले आपके पास एक Amazon account होना चाहिए तो आपको पहले अमेज़न अकाउंट बनाना होगा उसके बाद आपका अमेज़न पे अकाउंट अपने आप ही बन जायेगा | Is Amazon Pay Safe
अमेज़न पे अकाउंट पर आप आसानी से हर ट्रांजेक्शन पर Cashback और Reward प्राप्त कर सकते है लेकिन UPI भुगतान प्रणाली का इस्तेमाल करने के लिए आपको Amazon Pay अकाउंट को अपने बैंक खाते से लिंक करना होगा|


Amazon Account कैसे बनाये इसके लिए आप Youtube पर जाकर Video tutorial भी देख सकते है और अमेज़न से ख़रीदे गये किसी भी प्रोडक्ट का भुगतान Amazon Pay UPI की मदद से सुरक्षित रूप से कर सकते है|
तो चलिए अब जान लेते है कि आपको Amazon से शौपिंग के लिए ऑफर्स कहाँ से मिलेंगे जिससे कि आप प्रोडक्ट खरीद सके और साथ ही साथ Amazon Pay UPI से भुगतान करने से आपको कैशबैक भी मिल सके|
How to Get offers from Amazon – Amazon से ऑफर कैसे प्राप्त करे ?
अगर आप अमेज़न का इस्तेमाल करते होंगे तो आप बखूबी जानते होंगे की आपको अमेज़न पर समय समय पर कई प्रकार के ऑफर देखने को मिलते है| अमेज़न पर सबसे ज्यादा ऑफ़र जिन केटेगरी पर मिलते है उन्हें मैंने सूचीबद्ध किया है आप नीचे देख सकते है :-
- Daily Offers
- First Transaction offer
- Every Month Offer
- Mobile Recharge & Bill Payment
- Money Transfer
- Amazon Shopping
- Food Order
- Entertainment and Movie ticket booking
- Travel
- Grocery
इसे भी पढ़े :- Youtube se paise kaise kamaye – यूट्यूब से पैसे कमाने के आसान तरीके !
Amazon Pay का सुरक्षित रूप से उपयोग कैसे करे ?
Amazon Pay का उपयोग बिलकुल सुरक्षित और सरल है केवल आपको कुछ महत्वपूर्ण बातो का ध्यान रखना होगा जैसे :-
- पैसा देते और लेते समय हमेशा सतर्क रहे|
- किसी भी अंजान भुगतान अनुरोध का कभी भुगतान न करे |
- अपने बैंक OTP को किसी के साथ भी शेयर न करे |
- UPI पिन को समय समय पर बदलते रहे एक ही UPI पिन हमेशा न रखे साथ ही अपने UPI पिन को भी किसी के साथ शेयर न करे |
आखिरी शब्द :-
तो अंत में हमे यह निष्कर्ष प्राप्त होता है कि Amazon Pay पूर्णत सुरक्षित है तो जिन भी लोगो के मन में यह सवाल था कि Is Amazon Pay Safe तो उन्हें इस सवाल का जवाब इस आर्टिकल के माध्यम से मिल गया होगा | तो आशा करता हूँ आज की यह जानकारी आपको पसंद आई होगी| साथ ही इन्टरनेट पर जब लोग इस तरह के सवालो को सर्च करते है तो इससे जुड़े और भी सवाल सामने आते है कुछ मिलते जुलते सवालो के जवाब भी हमने देने की कोशिश की है आइये उन्हें भी जान लेते है|
People Also Ask (FAQ)
- Is Amazon Pay Safe to use?
Yes, Amazon pay is completely safe to use. - Is Amazon Pay balance useful?
Amazon pay balance is very useful because you can make purchases by using amazon pay balance. - Is Amazon Pay Secure?
Yes, all the payment information under amazon pay is secure and never shared to anyone. - Which is better “Amazon Pay or Google Pay”?
Google Pay is leading in the entire web, In terms of market share, amazon pay is clearly losing to google pay in all segments.