LIC Kanyadan Policy – अब लाडली की शादी करे मात्र 121 रूपए में

0
LIC Kanyadan Policy

हर माँ बाप अपने बच्चो के भविष्य को लेकर चिंता करते है और उनके बेहतर भविष्य और उनके सुखद जीवन की कामना करते है लेकिन वह  बच्चा अगर लडकी हो तो तो माँ बाप उसके भविष्य का निर्धारण उसके जन्म से ही करते है उस बच्ची के पालन पोषण,शिक्षा और अंत में उसके विवाह संबंधी बातो से माँ बाप चिंतित रहते है | ऐसे सभी अभिभावकों को उनकी चिंता से मुक्त करने के लिए आज हम आपको एक अच्छी इन्वेस्टमेंट पालिसी के बारे में बताने वाले है जो की LIC की तरफ से आती है इसका नाम है LIC Kanyadan Policy.

इस पालिसी में आपको रोजाना ₹121 रूपए के हिसाब से महीने में करीब ₹3600 रूपए की प्रीमियम का यह प्लान है जिसमे आपको ₹3600 रूपए के हिसाब से 22 साल तक प्रीमियम जमा करनी है और प्रीमियम के 25 साल पूरे होने के बाद 27 लाख रूपए मिलेंगे जिससे आप अपनी लाडली की शादी बड़ी धूमधाम से कर सकते है | इसके अलावा अगर किसी कारणवाश पालिसीधारक की मृत्यु हो जाती है तो परिवार को बाकि बची राशि का भुगतान नही करना होगा साथ ही 25 साल बाद पालिसी के नॉमिनी को 27 लाख रूपए की राशि अलग से प्राप्त होगी |तो चलिए एस योजना के बारे में विस्तार से जान लेते है :-

LIC Kanyadan Policy का उद्देश्य 

इस योजना का प्रमुख उद्देश्य बेटी की शादी के लिए अभिभावकों को चिंता मुक्त करना करना,माँ बाप बच्ची के पालन पोषण,शिक्षा और अंत में उसके विवाह संबंधी बातो चिंतित रहते है ऐसे में लाइफ इन्सुरेन्स कॉर्पोरेशन ऑफ़ इंडिया (Life Insurance Corporation Of India) ने बेटी की शादी को लेकर एक योजना पेश की है जिसका नाम है LIC Kanyadan Policy  इसमे बेटी की शादी के लिए मात्र 121 रूपए रोजाना निवेश कर सकते है और आपको इस निवेश के जरिये 27 लाख रूपए मिलेंगे |हर माँ बाप अपनी बिटिया की शादी  को धूमधाम से करने की इच्छा रखते है तो आप इस योजना में  निवेश कर उस सपने को पूरा कर सकते है|

पालिसी के लिए आयु का निर्धारण 

इस पालिसी को लेने के लिए 30 वर्ष की न्यूनतम आयु होनी चाहिए और बेटी की उम्र 1 वर्ष होनी चाहिए यह प्लान आपकी बेटी की आयु के 25 वर्ष तक के लिए मिलेगा लेकिन प्रीमियम आपको केवल 22 वर्ष तक के लिए ही देना होगा |

पालिसी के 25 वर्ष पूरे होने के बाद आपको 27 लाख रूपए मिलेंगे जिसका प्रयोग आप अपनी बेटी की शादी के लिए कर सकते है | आपकी बेटी की अलग अलग उम्र के हिसाब से भी आपको यह पालिसी मिल सकती है लेकिन प्रीमियम की राशि बढ़ जाएगी और समयसीमा कम हो जाएगी | ज्यादा जानकारी के लिए नजदीकी LIC ऑफिस से सम्पर्क करे या फिर किसी LIC एजेंट से सम्पर्क करे |

प्रीमियम की राशि 

 आप पालिसी के अंतर्गत प्रीमियम की राशि को घटा बढ़ा भी सकते है यदि आप रोजाना ₹121 रूपए से ज्यादा जमा कर सकते है तो आप अपनी प्रीमियम की राशि को बढ़ा भी सकते है लेकिन  यदि आप इसी राशि के लिए निवेश करते है तो आपको रोजाना ₹121 रूपए महीने में करीब ₹3600 रूपए जमा करने है और इसी प्रकार से आपको यह 22 साल तक लगातार जमा करना है इसके बाद आपको 3 साल तक प्रीमियम नही जमा करनी है और पालिसी के 25 साल पूरे होने के बाद आपको 27 लाख रूपए प्राप्त होंगे | ज्यादा जानकारी के लिए नजदीकी LIC ऑफिस से सम्पर्क करे या फिर किसी LIC एजेंट से सम्पर्क करे | आप LIC की अधिकारिक वेबसाइट से भी जानकारी प्राप्त कर सकते है |

LIC Kanyadan Policy के लिए जरुरी दस्तावेज 

  • आधार कार्ड 
  • आय प्रमाण पत्र 
  • पहचान पत्र 
  • पते के सबूत 
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो 
  • योजना से संबंधित फॉर्म 
  • पहली प्रीमियम के लिए कॅश या चेक 
  • जन्म प्रमाण पत्र 

LIC कन्यादान पालिसी के लिए आवेदन कैसे करे :-

अगर आप इस LIC Kanyadan Policy को अपनी बेटी के लिए लेने के इच्छुक है और इसमे निवेश करना चाहते है तो आप अपने नजदीकी LIC ऑफिस से सम्पर्क करे या फिर किसी LIC एजेंट से सम्पर्क करे और आप इस योजना से जुडी सभी जानकारी उससे प्राप्त करे और योजना से जुड़े सभी दस्तावेज तैयार करे फॉर्म की टर्म्स और कंडीशन को हस्ताक्षर करने से पहले पढ़े | इसके अलावा योजना से जुडी जानकारी आप LIC की वेबसाइट से भी प्राप्त कर सकते है | तो आशा करता हूँ आज की यह जानकारी आपको जरुर पसंद आई होगी अगर पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे | धन्यवाद !  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here