Motorola Edge 30 Pro – मोटोरोला ने लांच किया अपना प्रीमियम स्मार्टफोन

0
Motorola Edge 30 Pro
Motorola Edge 30 Pro

मोटोरोला ने भारत में Motorola Edge 30 Pro को लांच कर दिया है तो आज मैं आपसे इसी स्मार्टफोन के बारे में बात करने वाला हूँ और साथ ही इसके सभी ख़ास फीचर और स्पेसिफिकेशन के बारे में भी बताऊंगा। यह स्मार्टफोन मोटोरोला का एक फ्लैगशिप लेवल स्मार्टफोन है। चलिए इसके कुछ ख़ास फीचर के बारे में जान लेते है।

डिस्प्ले के बारे में बात करूं तो आपको मैं बताना चाहूँगा की इसमे 6.7 इंच की एक फुल HD+ अमोलेड डिस्प्ले मिलती है। इसकी परफॉरमेंस की अगर बात करे तो आपको इसमे Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 5G Octa core प्रोसेसर की परफोर्मेंस मिलती है।

कैमरे की अगर बात करूं तो आपको रियर साइड में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल जाता है जहाँ प्राइमरी कैमरा 50 MP  का मिलता है इसके अलावा आपको 60 MP का सेल्फी कैमरा मिलता है।

स्टोरेज की अगर बात करूं तो 8GB/128GB का एक एक ही स्टोरेज वेरिंट्स मिलता है। 4800 MAH की बैटरी मिलती है और इसे चार्ज करने के लिए आपको फ़ोन के साथ 68 वाट का फ़ास्ट चार्जिंग अडेप्टर मिलता है। तो चलिए इसके सभी फीचर के बारे में विस्तार से जान लेते है :-

Motorola Edge 30 Pro – मोटोरोला ने लांच किया अपना प्रीमियम स्मार्टफोन

Display and Performance – डिस्प्ले और परफोर्मेंस 

सबसे पहले Motorola Edge 30 Pro की डिस्प्ले के बारे में बात करूं तो आपको मैं बताना चाहूँगा की इसमे 6.7 इंच की एक फुल HD+ अमोलेड डिस्प्ले मिलती है जो की 2400×1080 पिक्सेल के स्क्रीन रेजोल्यूशन के साथ आती है इसमे आपको 20:9 का अस्पाक्ट रेश्यो मिल जाता है, यह एक 10 बिट डिस्प्ले है।

यह एक मैक्स विज़न डिस्प्ले है जो की HDR10+ को सपोर्ट करती है। इसकी डिस्प्ले 144 ह्ट्ज़ के स्क्रीन रिफ्रेश रेट के साथ आती है। यह डिस्प्ले 450 निट्स की ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है। डिस्प्ले की सिक्यूरिटी की अगर बात करूं तो आपको 2.5D ड्यूल कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन मिलती है और वो भी एंटी फिंगरप्रिंट कोटिंग के साथ।

अब बात कर लेते है परफॉरमेंस की तो आपको Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 5G Octa core प्रोसेसर मिल जाता है जो की एंड्राइड 12 पर आधारित है इसके साथ ही कंपनी का कहना है की Motorola Edge 30 Pro  में आपको 2 साल तक सिक्यूरिटी अपडेट मिलते रहेंगे।

Motorola Edge 30 Pro Camera – कैमरा 

बात करे अगर Motorola Edge 30 Pro कैमरा की तो आपको रियर साइड में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है जहाँ प्राइमरी कैमरा 50 MP f/1.8 अपर्चर के साथ ओप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन के साथ मिलता है और सेकेंडरी 50MP f/2.2 का अल्ट्रा वाइड एंगल और मैक्रो कैमरा और तीसरा 2MP f/2.4 अपर्चर का डेप्थ कैमरा मिलता है।

फ्रंट और सेल्फी कैमरे के बारे में बात करे तो आपको 60 MP का फ्रंट सेल्फी कैमरा मिलता है साथ में रियर साइड साइड में LED फ़्लैश मिल जाती है।

Motorola Edge 30 Pro के कुछ खास कैमरा फीचर के बारे में बात करूं तो आपको इसमे प्रो मोड, पैनोरमा, AR स्टीकर, लाइव फ़िल्टर, स्पॉट कलर, नाईट विज़न, पोर्ट्रेट मोड, ऑटो स्माइल कैप्चर, स्मार्ट कम्पोजीशन, 30 X सुपर ज़ूम, बर्स्ट शोर्ट, टाइमर, मैक्रो, स्लो मोशन, सुपर स्लो मोशन, टाइमलैप्स आदि। इसके अलावा अगर विडियो रिकॉर्डिंग की बात करूं तो आप रियर कैमरा से 8K और 4K रेजोल्यूशन तक के विडियो इस स्मार्टफोन से शूट कर सकते हो।

Connectivity and Sensor – कनेक्टिविटी और सेंसर 

कनेक्टिविटी की अगर बात करे तो आपको Motorola Edge 30 Pro में 5G की कनेक्टिविटी मिलती है। इसी के साथ यह 4G, 4G VoLTE, 3G, 2G सभी तरह के नेटवर्क कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है।

इसमे आपको ब्लूटूथ v/5.2, wifi 6, ड्यूल बैंड wifi, wifi हॉटस्पॉट, NFC, GPS, ग्लोनास, गैलिलियो, beidou आदि सभी तरह के GPS का भी सपोर्ट मिलता है।

बात करे सेंसर की तो आपको एम्बिएंट लाइट सेंसर, प्रोक्सिमिटी सेंसर, जायरो मीटर, असलेरोमीटर सेंसर, फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस अनलॉक,थिन्कशिल्ड सिक्यूरिटी जैसे कुछ सेंसर मिल जाते है। इसी के साथ आपको IP 52 की वाटरप्रूफ रेटिंग भी मिलती है।

Price and Storage  – कीमत और स्टोरेज 

पहले स्टोरेज की बात करे तो आपको एक ही स्टोरेज वेरिंट्स मिलता है 8GB/128GB स्टोरेज मिलता है जो की UFS 3.1 टाइप स्टोरेज है। बैटरी की बात करे तो आपको Motorola Edge 30 Pro में 4800 MAH की बैटरी मिलती है और इसे चार्ज करने के लिए आपको फ़ोन के साथ 68 वाट का USB टाइप सी फ़ास्ट चार्जिंग अडेप्टर मिलता है जो काफी तेजी से आपके स्मार्टफोन को चार्ज कर देता है और इसके साथ ही 15 वाट की वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट मिल जाता है।

कलर आप्शन की अगर मैं बात करूं तो आपको इसमे दो कलर आप्शन मिलते है जो की कॉसमॉस और स्टारडस्ट है। अब बात करे इसकी कीमत की तो जैसा की आपको मैंने बताया की इसमे आपको एक स्टोरेज वेरिंट्स देखने को मिलता है 8GB/128GB स्टोरेज वेरिंट्स को आप ₹49,999 में खरीद सकते है।

इसकी पहली सेल 4 मार्च से शुरू होने वाली है इस सेल के दौरान आप इसे खरीदते है तो SBI कार्ड पर आपको 5000 रूपए तक की छूट भी मिल सकती है।

तो अगर आप इसे लेने का मन बना रहे है तो आप इसे Flipkart की ऑफिसियल वेबसाइट से खरीद सकते है तो आशा करता हूँ आज की यह जानकारी Motorola Edge 30 Pro आपको जरुर पसंद आई होगी अगर पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे।  धन्यवाद !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here