मोटोरोला ने भारत में अपना एक बजट केटेगरी का टैब लांच कर दिया है जिसकी कीमत है मात्र ₹9,999 जी हाँ आपने बिलकुल ठीक पढ़ा है| इस टैब का नाम है Motorola Tab G20 8 इंच की HD+ IPS LCD डिस्प्ले आपको इसमे देखने को मिल जाती है साथ ही अगर परफॉरमेंस की अगर बात करे तो Mediatek Helio P22T के octa core परफॉरमेंस की आपको परफॉरमेंस मिल जाती है|
कैमरे की बात करे तो आपको रियर साइड में 5MP और फ्रंट साइड में 2MP का बेसिक कैमरा मिल जाता है जिससे आप ठीक ठाक विडियो कालिंग कर सकते है| स्टोरेज की बात करू तो इसमे एक ही स्टोरेज वेरिंट्स मिलता है जो कि है 3GB/32GB स्टोरेज आदि|
कुछ ख़ास फीचर की बात करे तो आपके बच्चों के ऑनलाइन लर्निंग को ध्यान में रखते हुए इसे बनाया गया है इस तब में आपको Google Kids Space और Google Entertainment Space दोनों ही देखने को मिल जाते है| 5100mAh की बैटरी और 10 वाट की चार्जिंग आपको मिलती है| तो चलिए इसके सभी फीचर के बारे में विस्तार से जान लेते है:-
Motorola Tab G20 – मोटोरोला ने लांच किया बजट टैब कीमत है मात्र ₹9,999
1.Display and Performance – डिस्प्ले और परफोर्मेंस
सबसे पहले Motorola Tab G20 की डिस्प्ले की बात करे तो डिस्प्ले में आपको एक 8 इंच की 60 ह्ट्ज़ स्क्रीन रिफ्रेश रेट की HD+ IPS LCD डिस्प्ले मिल जाती है जिसका रेजोल्यूशन 1280×800 है और इसका अस्पाक्ट रेश्यो 16:10 है| यह डिस्प्ले एक मल्टी टच पैनल के साथ आती है
अब बात करते है परफॉरमेंस की तो परफॉरमेंस के लिए आपको Mediatek Helio P22T octa core प्रोसेसर मिल जाता है जिससे आप ठीक ठाक परफॉरमेंस मिल जाती है|यह तब एंड्राइड 11 पर आधारित है और यह एक क्लीन और प्योर स्टॉक एंड्राइड एक्सपीरियंस के साथ आता है जिसमे आपको किसी भी प्रकार का ब्रोट या फिर ads देखने को नहीं मिलता है|
- इसे भी पढ़े :- Realme Pad – रियल मी ने भारत में लांच किया अपना पहला बजट फ्रेंडली पैड
- इसे भी पढ़े :- Samsung Galaxy Tab A7 Launched – Samsung ने लॉन्च किया बजट टैब
2.Motorola Tab G20 Camera and Storage – कैमरा और स्टोरेज
कैमरे की अगर बात करे तो आपको फ्रंट और रियर साइड में सिंगल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है जहाँ रियर कैमरा आपको 5MP और फ्रंट कैमरा 2MP का मिल जाता है| ख़ास बात यह है की आप रियर कैमरे से 1080p तक की विडियो को रिकॉर्ड कर सकते है और इसी के साथ फ्रंट कैमरे से 720p video रिकॉर्ड कर सकते है|
स्टोरेज की बात करे तो एक बजट टैब होने के कारण आपको ज्यादा स्टोरेज नही मिलती है और सिर्फ एक ही स्टोरेज वेरिंट्स मिलता है जिसमे 3GB/32GB स्टोरेज है और आप चाहे तो इस स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 2TB तक बढ़ा भी सकते है|
3.Connectivity, Sensor and Battery – कनेक्टिविटी,सेंसर और बैटरी
बात करे अगर कनेक्टिविटी की तो आपको इसमे कोई सेलुलर सिम कार्ड स्लॉट नही मिलता है केवल माइक्रोएसडी कार्ड के लिए एक स्लॉट देखने को मिल जाता है| लेकिन आपको Wifi, wifi हॉटस्पॉट, ब्लूटूथ v/5.0, 3.5mm, FM रेडियो, USB Type C पोर्ट आदि सभी तरह के बेसिक फीचर मिल जाते है|
बात करे अगर Motorola Tab G20 के सेंसर की तो ज्यादा तो नही लेकिन हाँ कुछ बेसिक सेंसर जैसे प्रोक्सिमिटी, एम्बिएंट लाइट सेंसर, असलेरोमीटर सेंसर, GPS के सभी वेरिंट्स जैसे A-GPS, GLONASS, Beidou, Google Assistant आदि |
अब बात करे बैटरी की तो बैटरी आपको 5100mAh की मिलती है और 10 वाट की चार्जिंग मिल जाती है|
- इसे भी पढ़े :- Xiaomi Mi Pad 5 – श्योमी ने लांच किये अपने Mi Pad 5 और Mi Pad 5 Pro
- इसे भी पढ़े :- New iPad Air 2020 – Apple की नई iPad Air 2020 हुई लॉन्च
4.Other Feature and Price – अन्य फीचर और कीमत
कुछ और फीचर के बारे में अगर बात करे तो आपको बजट टैब होने के साथ भी एक मेटल फिनिश बॉडी मिलती है साथ ही यह पूरी तरह से बच्चो के स्टडी पर्पस को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है तो इसमे आपको Google Kids Space और Google Entertainment Space दोनों ही देखने को मिल जाते है|
Dolby Atmos Audio का आपको सपोर्ट मिल जाता है इसमे स्पीकर आपको नीचे की तरफ देखने को मिल जाते है| प्लैटिनम ग्रे के केवल एक ही कलर वेरिंट्स में आपको यह देखने को मिल जाता है|
इसके अलावा अगर आप इस टैब को एंटरटेनमेंट पर्पस के लिए लेना चाहते है तो भी यह आपके लिए एक बेस्ट आप्शन हो सकता है| आप Netflix, Prime Video, Disney+ Hotstar और Youtube जैसे प्लेटफार्म के कंटेंट को Motorola Tab G20 में आराम से देख सकते है|
आखिर में बात कर लेते है इसकी कीमत की तो जैसा की आपको मैंने पहले ही बताया यह एक ही स्टोरेज वेरिंट्स में उपलब्ध है और इसकी कीमत है मात्र ₹9,999 रूपए और अगर आप इसे लेने का मन बना रहे है तो आप इसे Flipkart की ऑफिसियल वेबसाइट से खरीद सकते है|
अभी इसकी Pre-Booking चालू है तो आप इसे अपने लिए बुक करा सकते है और जैसे ही यह उपलब्ध होता है तो सबसे पहले आपको मिल जायेगा| तो आशा करता हूँ कि आज की यह जानकारी आपको जरुर पसंद आई होगी अगर पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे और साथ ही मुझे सोशल मीडिया पर फॉलो जरुर करे| धन्यवाद !