Oppo Mobiles के सब ब्रांड Oneplus की तरफ से भारत में OnePlus 9RT 5G Smartphone को लांच कर दिया है तो आज मैं आपसे इसी स्मार्टफोन के बारे में बात करने वाला हूँ और साथ ही इसके सभी ख़ास फीचर और स्पेसिफिकेशन के बारे में भी बताऊंगा। यह स्मार्टफोन Oneplus का एक प्रीमियम लेवल स्मार्टफोन है। OnePlus 9RT 5G Smartphone चलिए इसके कुछ ख़ास फीचर के बारे में जान लेते है।
सबसे पहले डिस्प्ले के बारे में बात करूं तो आपको मैं बताना चाहूँगा की इसमे 6.62 इंच की एक FHD+ अमोलेड डिस्प्ले मिलती है। इसकी परफॉरमेंस की अगर बात करे तो आपको इसमे Qualcomm Snapdragon 888 Octa core प्रोसेसर की परफोर्मेंस मिलती है।
कैमरे की अगर बात करूं तो आपको रियर साइड में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल जाता है जहाँ प्राइमरी कैमरा 50 MP का मिलता है इसके अलावा आपको 16 MP का सेल्फी कैमरा मिलता है।
स्टोरेज की अगर बात करूं तो 8GB/128GB और 12GB/256GB के दो स्टोरेज वेरिंट्स मिल जाते है। 4500 mAh की बैटरी मिलती है और इसे चार्ज करने के लिए आपको फ़ोन के साथ 65T वार्प चार्जिंग अडेप्टर मिलता है। तो चलिए इसके सभी फीचर के बारे में विस्तार से जान लेते है :-
Display and Performance – डिस्प्ले और परफोर्मेंस
सबसे पहले डिस्प्ले के बारे में बात करूं तो आपको मैं बताना चाहूँगा की इसमे 6.62 इंच की एक FHD+ अमोलेड 120 ह्ट्ज़ रिफ्रेश रेट की डिस्प्ले मिलती है जो की 2400×1080 पिक्सेल के स्क्रीन रेजोल्यूशन के साथ आती है इसमे आपको 20:9 का अस्पाक्ट रेश्यो मिल जाता है।
फ़ोन में आपको 88.8% का स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो मिल जाता है।साथ ही आपको क्रोनिंग गोरिल्ला ग्लास की स्क्रीन की प्रोटेक्शन मिल जाती हैसाथ ही आपको स्क्रीन में 397 PPI (पिक्सेल पर इंच) की पिक्सेल डेंसिटी मिल जाती है।
- इसे भी पढ़े :- Motorola G51 5G Smartphone – लांच हुआ मोटोरोला का नया 5G स्मार्टफोन
- इसे भी पढ़े :- Motorola Moto G31 Smartphone – मोटोरोला ने लांच किया अपना नया Moto G31
यह एक मैक्स विज़न डिस्प्ले है OnePlus 9RT 5G Smartphone की डिस्प्ले 120 ह्ट्ज़ के स्क्रीन रिफ्रेश रेट के साथ आता है। यह डिस्प्ले 400 निट्स की ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है। अब बात कर लेते है परफॉरमेंस की तो आपको Qualcomm Snapdragon 888 Octa core प्रोसेसर मिल जाता है जो की oxygenOS पर रन करता है और एंड्राइड 11 पर आधारित है।
OnePlus 9RT 5G Smartphone Camera – कैमरा
बात करे अगर OnePlus 9RT 5G Smartphone के कैमरा की तो आपको रियर साइड में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है जहाँ प्राइमरी कैमरा 50 MP f/1.8 अपर्चर OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन) कैमरा मिलता है साथ और सेकेंडरी 16MP f/2.2 का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और तीसरा 2MP f/2.4 अपर्चर का मैक्रो कैमरा मिलता है।
फ्रंट और सेल्फी कैमरे के बारे में बात करे तो आपको 16 MP का फ्रंट सेल्फी कैमरा मिलता है। कुछ खास कैमरा फ़ीचर के बारे में बात करूं तो आपको नाइट मोड, मैक्रो मोड, सीन एन्हांसमेंट, पोर्ट्रेट मोड, प्रो मोड, पैनोरमा, रॉ, फिल्टर, वीडियो पोर्ट्रेट, फोकस ट्रैकिंग, ऑडियो ट्रैकिंग, टाइमलैप्स, स्लो मोशन, डुअल-व्यू, लॉन्ग एक्सपोजर मोड, मूवी मोड, अल्ट्रा-रेस जैसे कुछ ख़ास और प्रीमियम फीचर मिल जाते है।
इसके अलावा अगर विडियो रिकॉर्डिंग की बात करूं तो आप रियर कैमरा से 4K रेजोल्यूशन तक के विडियो इस स्मार्टफोन से शूट कर सकते हो साथ ही स्लो मोशन टाइम लैप्स जैसे विडियो भी आप इस से रिकॉर्ड कर सकते हो। रियरसाइड में आपको ड्यूल LED फ़्लैश भी देखने को मिल जाती है।
Connectivity and Sensor – कनेक्टिविटी और सेंसर
कनेक्टिविटी की अगर बात करे तो आपको OnePlus 9RT 5G Smartphone में 5G की कनेक्टिविटी मिलती है। इसी के साथ यह 5G, 4G, 4G VoLTE, 3G, 2G सभी तरह के नेटवर्क कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है।
इसमे आपको ब्लूटूथ v/5.2, wifi 6, ड्यूल बैंड wifi, wifi हॉटस्पॉट, 3.5 mm ऑडियो जैक,NFC, GPS, ग्लोनास, गैलिलियो, beidou आदि सभी तरह के GPS का भी सपोर्ट मिलता है।
- इसे भी पढ़े :- Real me Narzo 50i – रियल मी का बजट स्मार्टफोन कीमत है मात्र ₹7,499
- इसे भी पढ़े :- Realme C25Y Smartphone-आ गया Realme का बजट स्मार्टफोन कीमत ₹10,999
बात करे सेंसर की तो आपको गूगल असिस्टेंट, एम्बिएंट लाइट सेंसर, प्रोक्सिमिटी सेंसर, जायरो मीटर, असलेरोमीटर सेंसर, ई-कंपास, इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस अनलॉक, थिंकशील्ड प्रोटेक्शन जैसे कुछ सेंसर मिल जाते है।
Price and Storage – कीमत और स्टोरेज
पहले स्टोरेज की बात करे तो आपको 8GB/128GB और 12GB/256GB के दो स्टोरेज वेरिंट्स मिल जाते है। बैटरी की बात करे तो आपको OnePlus 9RT 5G Smartphone में 4500 mAh की बैटरी मिलती है और इसे चार्ज करने के लिए आपको फ़ोन के साथ 65T वार्प चार्जिंग अडेप्टर मिलता है और USB टाइप C चार्जिंग केबल मिलती है।
कलर आप्शन की अगर मैं बात करूं तो आपको इसमे हैकर ब्लैक और नैनो सिल्वर कलर आप्शन मिलता है। अब बात करे इसकी कीमत की तो जैसा की आपको मैंने बताया की इसमे दो स्टोरेज वेरिंट्स देखने को मिलता है 8GB/128GB और यह आपको ₹42,999 की कीमत में मिलता है और 12GB/256GB स्टोरेज वेरिंट्स आपको 46,999 में मिलता है।
तो अगर आप इसे लेने का मन बना रहे है तो आप इसे Amazon की ऑफिसियल वेबसाइट से खरीद सकते है तो आशा करता हूँ आज की यह जानकारी आपको जरुर पसंद आई होगी अगर पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे। धन्यवाद !