Oneplus ने भारत में अपनी Nord सीरीज के नए OnePlus Nord CE 2 5G को लांच कर दिया है यह स्मार्टफ़ोन एक मिड रेंज स्मार्टफोन है जो की 5G की कनेक्टिविटी के साथ आता है तो चलिए इसके कुछ बेसिक फीचर के बारे में जान लेते है :-
सबसे पहले डिस्प्ले के बारे में बात करे तो आपको 6.43 इंच की एक FHD+ फ्लूइड अमोलेड डिस्प्ले मिल जाती है जो की 90 ह्ट्ज़ के स्क्रीन रिफ्रेश रेट के साथ आती है। इसकी परफॉरमेंस की बात करे तो Mediatek Dimensity 900 5G octa core प्रोसेसर की परफॉरमेंस आपको मिल जाती है।
स्टोरेज की बात करे तो आपको 6GB/128GB और 8GB/128GB के दो स्टोरेज वेरिंट्स मिल जाते है।
कैमरे के बात करे तो आपको रियर साइड में ट्रिपल कैमरा मिलता है जहाँ प्राइमरी कैमरा 64 MP कैमरा मिलता है इसके अलावा फ्रंट में 16 MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। तो चलिए इसके सभी फीचर के बारे में विस्तार से जान लेते है और जानते है इसकी कीमत के बारे में की इसकी एक्चुअल कीमत क्या है ?
Display and Performance – डिस्प्ले और परफोर्मेंस
OnePlus Nord CE 2 5G में सबसे पहले डिस्प्ले के बारे में बात करते है तो आपको 6.43 इंच की एक FHD+ फ्लूइड अमोलेड डिस्प्ले मिल जाती है जो की 90 ह्ट्ज़ के स्क्रीन रिफ्रेश रेट के साथ आती है साथ ही यह 180 ह्ट्ज़ के टच सेम्पलिंग रेट के साथ आता है। इसके रेजोल्यूशन की बात करे तो 2400×1080 पिक्सेल का स्क्रीन रेजोल्यूशन मिल जाता है।
- इसे भी पढ़े :- Realme 9 Pro+ 5G-रियलमी का नया 5G स्मार्टफोन हुआ लांच जाने ख़ास बातें
- इसे भी पढ़े :- Poco M4 Pro 5G हुआ भारत में लांच कीमत मात्र ₹14,999, जाने ख़ास बातें
इसके अलावा डिस्प्ले में आपको 20:9 का अस्पाक्ट रेश्यो मिलता है। यह डिस्प्ले sRGB कलर सपोर्ट करती है साथ ही इस डिस्प्ले में आपको HDR10+ सर्टिफिकेशन भी मिल जाता है। डिस्प्ले में आपको साइड में कम बेज़ेल देखने को मिलते है जिसकी वजह से आपको एक ब्राइट और फुल व्यू डिस्प्ले मिल जाती है।
इसकी परफॉरमेंस की बात करे तो Mediatek Dimensity 900 5G octa core प्रोसेसर की परफॉरमेंस आपको मिल जाती है और OnePlus Nord CE 2 5G Oxygen OS 11 पर रन करता है जो की एंड्राइड 11 पर आधारित है।
OnePlus Nord CE 2 5G Camera & Battery – कैमरा और बैटरी
अब बात करते है कैमरे की तो आपको रियर साइड में OnePlus Nord CE 2 5G में 64 MP f/1.79 अपर्चर का प्राइमरी कैमरा मिलता है साथ ही 8MP f/2.2 अपर्चर का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और तीसरे कैमरे के बारे में बात करे तो 2MP f/2.4 अपर्चर का मैक्रो कैमरा मिल जाता है।
फ्रंट कैमरे के बारे में बात करे तो आपको 16MP का फ्रंट सेल्फी कैमरा मिल जाता है। रियर साइड में आपको सिंगल LED फ़्लैश मिलती है साथ ही फ्रंट साइड में आपको स्क्रीन फ़्लैश मिल जाती है।
इसके साथ आपको सभी तरह के कैमरा फीचर और कैमरा मोड भी मिल जाते है जैसे अल्ट्रा स्टेडी वीडियो, नाइट मोड, पैनोरमिक व्यू, एक्सपर्ट, टाइमलैप्स, पोर्ट्रेट मोड, एचडीआर, अल्ट्रा वाइड, अल्ट्रा मैक्रो, एआई सीन रिकग्निशन, एआई ब्यूटी, फिल्टर, क्रोमा बूस्ट, स्लो मोशन, बोकेह इफेक्ट कंट्रोल, मूवी, डुअल-व्यू वीडियो , टेक्स्ट स्कैनर, स्टाररी मोड, टिल्ट-शिफ्ट, स्ट्रीट मोड, लॉन्ग एक्सपोजर, वीडियो फीचर: लाइव एचडीआर, बोकेह इफेक्ट, स्लो मोशन, एआई कलर पोर्ट्रेट, बोकेह फ्लेयर पोर्ट्रेट, नाइट वीडियो, एआई हाईटलाइट वीडियो
Connectivity and Sensor – कनेक्टिविटी और सेंसर
कनेक्टिविटी की बात करे तो आपको OnePlus Nord CE 2 5G में 5G की कनेक्टिविटी मिलती है। इसी के साथ यह 5G, 4G, 4G VoLTE, 3G, 2G सभी तरह के नेटवर्क कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। इसमें आपको ब्लूटूथ v/5.2, wifi, ड्यूल बैंड wifi, wifi हॉटस्पॉट, 3.5 mm ऑडियो जैक, GPS, ग्लोनास, गैलिलियो, beidou आदि सभी तरह के GPS का भी सपोर्ट मिलता है।
बात करे सेंसर की तो आपको 360 एम्बिएंट लाइट सेंसर, प्रोक्सिमिटी सेंसर, मेग्नेटिक इंडक्शन, जायरो मीटर, असलेरोमीटर सेंसर,इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस अनलॉक, कंपास, जैसे कुछ सेंसर मिल जाते है। इसके अलावा आपको ड्यूल स्टीरियो स्पीकर भी मिल जाते है।
- इसे भी पढ़े :- Asus ROG 5s Smartphone हुआ बेहतरीन फीचरस के साथ लांच जाने कीमत
- इसे भी पढ़े :- Redmi Note 11S हुआ भारत में लांच जाने इसके ख़ास फीचर और कीमत
Price and Storage – कीमत और स्टोरेज
OnePlus Nord CE 2 5G की कीमत की बात करने से पहले हम इसके स्टोरेज की बात कर लेते है तो स्टोरेज के लिए आपको यहाँ तीन वेरिंट्स मिल जाते है जिसमे आपको 6GB/128GB और 8GB/128GB स्टोरेज वेरिंट्स मिलते है आप चाहे तो इस स्टोरेज को 1 TB तक बढ़ा भी सकते है, अब इसकी कीमत की बात करे तो आपको 6GB/128GB वेरिंट्स ₹23,999 में मिलेगा, 8GB/128GB स्टोरेज वेरिंट्स आपको ₹25,999 में मिलेगा।
इसके कलर वेरिंट्स की अगर बात करे तो आपको दो कलर वेरिंट्स मिल जाते है बहामा ब्लू और ग्रे मिरर आदि कलर मिल जाते है। तो अगर आप इसे लेने का मन बना रहे है तो आप इसे Amazon की ऑफिसियल वेबसाइट से खरीद सकते है।
तो आशा करता हूँ आज की यह जानकारी OnePlus Nord CE 2 5G आपको जरुर पसंद आई होगी, अगर पसंद आई हो तो इसे अपन दोस्तों के साथ शेयर करे और साथ ही साथ ऐसे ही लेटेस्ट स्मार्टफोन स्पेसिफिकेशन के लिए हमें सोशल मीडिया पर फॉलो जरुर करे। धन्यवाद !