Oneplus ने भारत में लॉन्च कर दिया है अपने Oneplus Nord को जो(OnePlus nord Launched in India)की पिछले काफी समय से सुर्खियों में आ रहा था|कहा यह भी जा रहा है की Oneplus की तरफ से आने वाला Oneplus nord,Oneplus का अबतक का सबसे सस्ता फ्लैगशिप smartphone होने वाला है|
फ़िलहाल फ़ोन की बात करे तो भारत में इसके 3 वेरिंट्स पेश किये गये है|कुछ खास फीचर की बात करे तो पंच होल डिस्प्ले,4 कैमरा सेटअप,ड्यूल सेल्फी कैमरा,वार्प चार्ज और ऐसे ही बहुत से फीचर इसमे मिलने वाले है|oneplus nord 5G को भी सपोर्ट करता है|
oneplus का दावा है कि स्मूथ और फ़ास्ट परफोर्मेंस के लिए फ़ोन में 300 ऑप्टिमाइजेशन किये गए है जिससे फ्लैगशिप smartphone को आप एक्सपीरियंस कर सके|
Contents
1.Display and Performance-डिस्प्ले और परफोर्मेंस
Oneplus nord की डिस्प्ले की बात करे तो 6.44 इंच का Full HD+ फ्लुईड एमोलेड डिस्प्ले मिलता है वो भी 90 ह्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ जिसका रेसोलुशन(1080×2400 पिक्सेल) है इसी के साथ यहाँ आपको 20:9 का एस्पक्ट रेश्यो मिलता है|
प्रोटेक्शन की बात करे तो कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन यहाँ देखने को मिलती है कुछ बेहतरीन फीचर की बात करे तो नाईट मोड,रीडिंग मोड,विडियो इन्हेंसर जैसे फीचर से यह लैस है|
फ़ोन को दमदार परफॉर्मेंस देने के लिए Qualcomm Snapdragon 765G का प्रोसेसर दिया गया है जो की एंड्राइड 10 पर बेस्ड है और 12 GB की LPDDR4X रैम मिलती है जो की 3 अलग अलग स्टोरेज वेरिंट्स के साथ आती है|
इसे भी पढ़े-Poco launched poco m2 pro in india
2.Camera-कैमरा
कैमरे की बात करे तो बेक पैनल पर क्व़ाड कैमरा सेटअप(Quad camera setup) दिया गया है यहाँ प्राइमरी कैमरा 48 MP Sony IMX586 सेंसर के साथ आता है और इसमे ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइज़ेशन भी मौजूद है 8 MP का सेकेंडरी कैमरा जो की वाइड एंगल है|2 MP का मैक्रो ओए 2 MP का डेबथ के लिए आता है|
फ्रंट पैनल की बात करे तो बड़ी स्क्रीन के साथ ड्यूल सेल्फी कैमरा सेटअप यहाँ मौजूद है जिसमे प्राइमरी कैमरा 32 MP और 8 MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा भी आपको मिलेगा और वो भी पंच होल डिस्प्ले के साथ|
इसी के साथ कैमरा में कुछ खास फीचर भी है जिसमे कि अल्ट्रा शॉट HDR,नाईट स्केप,सुपर मैक्रो,पोर्ट्रेट,प्रो मोड,पेनोरोमा,AI सीन डिटेक्शन,RAW इमेज,अल्ट्रा वाइड एंगल सेल्फी और भी कई मोड दिए गए है जो कि आपको बेहतर एक्सपीरियंस देंगे|
3.Price and Storage-कीमत और स्टोरेज
सबसे पहले स्टोरेज की बात करे तो 3 स्टोरेज वेरिंट्स यहाँ आपको मिलते है जो की 6GB/64GB स्टोरेज वेरिंट्स जो कि केवल भारत के लिए उपलब्ध है इसकी कीमत ₹24,999 है 8GB/128GB स्टोरेज वेरिंट्स की कीमत ₹27,999 है और 12GB/256GB स्टोरेज वेरिंट्स की कीमत ₹29,999 है |
8GB/128GB और 12GB/256GB स्टोरेज वेरिंट्स बिक्री के लिए 4 अगस्त से उपलब्ध हो जाएँगे लेकिन 6GB/64GB वेरिंट्स सितम्बर में उपलब्ध होगा|
ऑफर्स की बात करे तो सभी प्रमुख बैंकों के कार्ड्स पर 6 महीने की No Cost of EMI का आप्शन मिल रहा है अमेरिकन एक्सप्रेस कार्ड पर 2000 off मिल रहा है और इसके अलावा यूजर्स को ₹6000 तक के बेनिफिट मिलेंगे|
इसे भी पढ़े-Online paise kaise kamaye in 2020
4.Colour option and Battery-कलर आप्शन और बैटरी
वन प्लस नोर्ड में 2 कलर आप्शन मिलेंगे जो कि ब्लू मार्बल और ग्रे ओनिक्स है|
बैटरी परफोर्मेंस की बात करे तो 4,115 MAH की दमदार बैटरी दी गई है कंपनी का दावा है आपको वार्प चार्ज 30T की फ़ास्ट चार्जिंग टेकनोलोजी का सपोर्ट मिलता है कंपनी का कहना है की यहाँ आपको फ़ोन 30 मिनट में 0 से 70% चार्ज हो जाएगा इसी के साथ कंपनी का कहना है की फ़ोन की फ़ास्ट चार्जिंग टेकनोलोजी काफी स्मार्ट है यह हैवी यूसेज के दौरान फ़ोन को कूल करती है जिसके कारण फ़ोन गर्म नही होता है और परफॉर्मेन्स में कोई कमी नही आती| OnePlus nord Launched in India
5.Available On-उपलब्ध होगा ?
Oneplus nord 4 अगस्त को Amazon की ऑफिसियल वेबसाइट पर उपलब्ध होगा तो आप साईट से इसे बुक कर सकते है|
इसी के साथ oneplus के ट्रूली वायरलेस oneplus Buds भी इसी दिन लॉन्च होने वाले है जिन्हें आप ₹4,990 में खरीद सकते है|
तो अब आप मीचे Comment Box में हमे बताये की यह जानकारी आपको कैसी लगी ?
[…] इसे भी पढ़े-Oneplus nord भारत में हुआ लॉन्च […]
[…] इसे भी पढ़े :- OnePlus nord Launched in India- भारत में लॉन्च… […]