Online Paise Kaise Kamaye-ऑनलाइन पैसे कैसे कमाये

3
online paisa kaise kamaye

आज कल की भाग दौड़ भरी जिन्दगी में लोग पैसा कमाने के लिए दिन रात मेहनत करते है और 12-14 घंटे कम करने  के बाद भी लोग सिर्फ अपनी आवश्यकताओ की पूर्ति करने लायक ही आमदनी कर पाते है लेकिन एक अच्छे लाइफस्टाइल यानि बेहतर जीवन जीने के लिए आपको अधिक पैसो की जरूरत होती है तो आज मै आपके साथ Online Paise Kaise Kamaye  इसके बारे में कुछ Information share करने वाला हूँ कुछ tips बताऊंगा जिनसे आप अच्छे पैसे कम सकते है तो सभी tips को ध्यान से पढना है

  • Youtube Channel 
  • Affiliate Marketing 
  • Blogging/Website 
  • Content  Writing 

तो अब इन सभी विषयों के बारे में हम विस्तार से जानते है

1.Youtube Channel

Youtube की बात करे तो आज online Earning का सबसे Popular और सबसे बेहतर तरीका Youtube  को माना जाता है  online paisa kaise kamaye के इस विषय को यह पूरी तरह से बदल देता है क्योकि online Earning का बहुत अच्छा Source है Youtube. आज अनगिनत लोग Youtube से लाखो कमा रहे है|

online paisa kaise kamaye

आज इस Plateform से लाखो करोडो लोग जुड़े हुए है और अपनी Informative Videos के द्वारा

अपनी Knowledge के माध्यम से online paisa कमा रहे है और paisa कमाने के साथ साथ शौहरत,इज्ज़त और बिग ऑडियंस

का साथ भी मिल रहा है|

Youtube से paisa कमाने के लिए आपको किसी भी topic पर विडियो बनानी होगी topic आप आपकी पसंद और नॉलेज की आधार पर चुन सकते है जेसे Technology,Health,online Earning etc.मै आपको suggest करूँगा कि आप  Trending topic चुने और उस पर विडियो बनाये और यदि वो विडियो ऑडियंस को पसंद आती है तो आपका चैनल भी grow होगा और समय के साथ आपकी Income भी बढ़ेगी

लेकिन यहाँ आपको में बताना चाहूँगा की आपको मेहनत बहुत करनी होगी|इसी के साथ आपको

अपने Youtube के चैनल पर 4000 घंटे का Watchtime और 1000 Subscriber लाने होंगे  वो भी 1 साल

यानि की 365 दिनों में उसके बाद आपका चैनल Monetize हो जाएगा और फिर Google Adsense

से Earning भी शुरू हो जाएगी |

 

2.Affiliate Marketing

Affiliate Marketing एक ऐसा plateform है जहाँ से आप हजारो बल्कि लाखो रुपये कमा सकते है और मूल रूप से बात करे तो अगर आपके पास एक अच्छी और बिग ऑडियंस है तो आप इस plateform से अच्छे पैसे कमा सकते है बहुत सी E-Commerce कंपनी है जो अलग अलग तरह कर protuct को online websites से बेचती है|

आप Product के links को अपनी ऑडियंस की जरूरत और रूचि के आधार पर आप share कर सकते है

इससे आप जिन प्रोडक्ट के लिंक को share करेंगे और यदि उस links से कोई उस प्रोडक्ट को खरीदता है

तो आपको उस प्रोडक्ट का कुछ कमीशन मिलेगा प्रोडक्ट के हिसाब से कमीशन अलग अलग होते है तो कुछ

online paisa kaise kamaye

एस तरह से आप Affiliate marketing से पैसे कम सकते है |बहुत सारी बड़ी बड़ी E-Commerce कंपनी है

जो Affiliate Marketing की service Provide  करती है जैसे flipkart.com  Amazon.in 

यह भी पढ़े-POCO Launch M2 pro in India

3.Blogging/Website

Blogging या Website के द्वारा आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते है लेकिन इस तरीके से आपको थोडा सब्र करना होगा क्योकि ब्लॉग्गिंग  से paisa कमाने का Process थोडा लम्बा है और इसमे समय लगेगा online Paise kaise kamaye |

online paisa kaise kamaye

 

इसके अर्थ को समझे तो ब्लॉग्गिंग का अर्थ है खुद का एक Personal Blog या खुद की एक Personal website जिसमे आप Daily basis पर अपनी इनफार्मेशन या विचारों को अपनी writing skill के तौर पर अपने ब्लॉग की help से share कर सकते है

फिर आपका topic कोई भी हो सकता है जेसे Technology,Health,online Earning etc.

और कुछ समय के बाद आप Google adsense approval  की मदद से अपने ब्लॉग को भी Youtube चैनल की ही तरह Monetize करा सकते है|

 

4.Content writing

अगर आपके पास अच्छी Writing skill है तो content writing के साथ अच्छी online earning और Income कर सकते है|

online paise kaise kamaye के लिए आपको मै  suggest करूँगा कि content writing भी online income का एक अच्छा source बन सकता है News paper और magazine भी इसी तरह कोई न कोई content writer ही लिखते है|

online paisa kaise kamaye

एक अच्छा content writer बनने के लिए आपकी writing skill काफी हद तक Improve होनी चाहिये और आपको

हमेशा लिखने की practice करते रहना चाहिए| इसी के साथ साथ आपको Books पढ़ते रहना होगा

जिससे की आपको अधिक से अधिक जानकारी होगी सभी विषयों के बारे में और लिखने की कला भी बढ़ेगी

एक तरह से कहे तो आपकी नॉलेज भी बढ़ेगी और लिखने की कला का भी विस्तार होगा

 

 

 

3 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here