दोस्तों आज डिजिटलाजेशन का दौर है हर छोटा बड़ा कम आज डिजिटल होता जा रहा है और इसी के चलते हमे इस डिजिटल युग में कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजो की भी जरुरत पडती है जिसे हम ऑफलाइन या फिर ऑनलाइन माध्यम से इस्तेमाल करते है जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि और यह दस्तावेज बेहद ही जरुरी है| इसी प्रकार से यदि आप बैंक में खाता खुलवाना चाहते है या फिर डिजिटल लेन-देन करना चाहते है तो आपको पैन कार्ड की जरूरत पडती है तो आज मै आपको बताने वाला हूँ की आप कुछ ही मिनट में पैन कार्ड कैसे स्वयं बना सकते है या फिर Pan Card Apply Online कैसे कर सकते है इसके अलावा आप उस पैन कार्ड को कैसे घर बैठे डाक द्वारा मंगा सकते है |
यहाँ मै आपको एक लिंक दे रहा हूँ जिस पर आप क्लिक कर Income Tax India E-Filing की ऑफिसियल वेबसाइट पर पहुँच जाएँगे| आप यहाँ से अपने पैन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है और कुछ ही मिनटों में अपने पैन कार्ड को प्राप्त कर सकते है और खास बात यह है की यह पैन कार्ड बाकि फिजिकल पैन कार्ड की ही तरह पूरी तरह से मान्य होगा | आप पैन कार्ड स्वयं भी बना सकते है और अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र से भी बनवा सकते है|
आप इस pan card का इस्तेमाल बैंक में या फिर बाकि जरुरी दस्तावेजो के तौर पर कर सकते है तो आइये इसके बारे और ज्यादा जानकारी विस्तार से जानते है और आपको में सभी स्टेप करके बताता हूँ :-
Pan Card Apply Online के लिए जरुरी दस्तावेज
दस्तावेजो की अगर बात करे तो आपको केवल उस व्यक्ति का आधार कार्ड संख्या चाहिए जिसके लिए आप पैन कार्ड बनवाना चाहते है और साथ ही उस आधार कार्ड के साथ एक मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए तो आइये आपको मै सभी स्टेप करके बता हूँ
Step #1 नया पैन कार्ड बनाने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करे Click Here नया पेज खुलने के बाद सबसे पहले आप Get New Pan पर क्लिक करे |
Step #2 इसके बाद यहाँ आपको अपना आधार संख्या भरनी है इसके बाद नीचे बॉक्स में एक captcha code भरना है जो आपकी स्क्रीन पर दिखेगा और इसके बाद check बॉक्स पर क्लिक करे और क्लिक करने से पहले आपके स्क्रीन पर कुछ जानकारी दिखेगी जिसे आपको ध्यानपूर्वक पढना है जैसे की आपने पहले कभी भी पैन कार्ड के लिए अप्लाई नहीं किया है, आपके आधार कार्ड के साथ मोबाइल नंबर लिंक है,आपके आधार कार्ड पर सही जन्म तिथि है और आप अभी नाबालिक नहीं है| Pan Card Apply Online
इन सब जानकारी को अच्छे से पढने के बाद Generate Aadhar OTP पर क्लिक करे |
Step #3 आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा आप उसे भरे और check बॉक्स में क्लिक कर Validate Aadhar OTP and Continue पर क्लिक करे |
Step #4 आपके आधार की सभी डिटेल आपके सामने स्क्रीन पर आ जाएगी जिसे आप अच्छी तरह से जाँच ले क्योकि यही सारी जानकारी आपके Pan card पर भी प्रिंट होगी जैसे नाम,पिता का नाम ,जन्म तिथि और आपके आधार कार्ड की फोटो इत्यादि | इसके बाद I Accept that पर क्लिक करे और Submit Pan Request पर क्लिक करे |
Step #5 यह सारा प्रोसेस पूरा होने के बाद आपको एक पैन रिक्वेस्ट नंबर मिलेगा आप उसे कॉपी कर सेव कर ले आप एस नंबर से अपने पैन कार्ड के स्टेटस को check कर सकते है अप्लाई करने के करीब एक घंटे बाद आप अपने वर्चुअल पैन कार्ड को डाउनलोड कर सकते है |
Step #6 Pan card डाउनलोड करने के लिए आपको Home पर क्लिक करना है और Download/Check Pan Status पर क्लिक करे अब यहाँ आपको आधार नंबर डालना है और captcha code भरना है और सबमिट पर क्लिक करना है इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उसे भरे इसके बाद एक नया पेज ओपन हो जाएगा जहाँ आपको Download pan का एक आप्शन दिखेगा उस पर क्लिक कर उसे डाउनलोड कर सकते है |
Step #7 डाउनलोड करने के बाद जब आप अपने पैन कार्ड को ओपन करेंगे तो उसे ओपन करने के लिए आपको एक पासवर्ड की जरुरत पड़ेगी और वो पासवर्ड आपकी जन्म तिथि ही है जैसे यदि आपकी जन्म तिथि 01 जनवरी 2000 है तो आपका पासवर्ड 01012000 होगा तो इस प्रकार से आप अपनी जन्म तिथि के अनुसार पासवर्ड डाले |
तो इस प्रकार से आप अपने पैन कार्ड को घर बैठे बिलकुल फ्री में अप्लाई कर सकते है और अगर बात करे की आप इसे फिजिकली कैसे प्राप्त करेंगे तो इसके लिए मै आपको एक अलग पोस्ट में सारा प्रोसेस समझाऊंगा तो आशा करता हूँ आपको आज की यह जानकारी पसंद आई होगी अगर यह जानकारी Pan Card Apply Online आपको पसंद आई हो या फिर आपके लिए लाभदायक सिद्ध हुई हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और लेटेस्ट अपडेट के लिए हमे सोशल मीडिया पर फॉलो जरुर करे | धन्यवाद !
[…] […]
[…] इसे भी पढ़े:- Pan Card Apply Online वो भी बिल्कुल फ्री … […]
Wow 😍
[…] […]
[…] […]