विभिन्न प्रकार की सरकारी योजनायो का लाभ लेने के लिए, सिम कार्ड लेने के लिए, बैंक में खाता खुलवाने के लिए, स्कूल/कॉलेज में एडमिशन लेने सहित ऐसे ही विभिन्न कार्यो को करने के लिए आपको आधार कार्ड की जरूरत पडती है इसके अलावा यह एक महत्वपूर्ण दस्तावेज के रूप में भी शामिल है आपके पहचान पत्र की ही तरह आपका आधार कार्ड भी आपकी पहचान कराता है इसके अलावा घर के पते के तौर पर भी आप इसका इस्तेमाल करते है ऐसे ही कई जरूरी कार्यो के लिए आधार कार्ड इस्तेमाल होता है तो आज मै आपको बताने वाला हूँ की आप अपने लिए Plastic Aaadhar Card Kaise Banaye सकते है इसके अलावा PVC Aaadhar card क्या है इसके बारे में भी आज हम बात करेंगे ?
UIDAI की तरफ से एक ख़ास अपडेट देखने को मिली है जहाँ आप UIDAI की ऑफिसियल वेबसाइट से प्लास्टिक आधार अप्लाई कर सकते है जिसे PVC Aaadhar card के नाम से भी जाना जाता है | यह Plastic Aaadhar Card है और इसके बारे में अधिक जानकारी आइये विस्तार में जानते है और आज मै आपको यह भी बताऊंगा की आप इस प्लास्टिक आधार को कैसे अप्लाई कर सकते है और इसके लिए आपको कितना शुल्क देना होगा :-
जाने PVC Aaadhar Card में क्या है ख़ास ?
आधार कार्ड को जारी करने वाले संस्थान भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने PVC Aaadhar card को रीप्रिंट की अनुमति दे दी है| नये कार्ड को आप आसानी से अपनी पॉकेट या फिर वॉलेट में रख सकते इसका साइज़ अब आपके Debit/Credit card की तरह हो गया है और यह कार्ड प्लास्टिक कार्ड की फॉर्म में है |
UIDAI ने अपने ऑफिसियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट के जरिये बताया क यह PVC Aaadhar card आप UIDAI की ऑफिसियल वेबसाइट से अप्लाई कर सकते है यह काफी लंबे समय तक चलता है दिखने में आकर्षक है और आधुनिक सिक्यूरिटी फीचर से लैस है इसके सिक्यूरिटी फीचर की बात करे तो इसमे एक होलोग्राम, Guilloche pattern, Ghost image, और microtext भी शामिल है |
नये कार्ड के लिए आप UIDAI को ₹50 का एक मामूली सा भुगतान करेंगे| UIDAI ने बताया की नये PVC कार्ड की प्रिंटिंग और लेमिनेशन की गुणवत्ता बेहतर है साथ ही यह पहले से काफी Durable होगा QR code के जरिये इसकी सत्यता की पुष्टि तत्काल हो सकती है साथ ही इसे लेकर UIDAI ने यह भी कहा है की यह बारिश में खराब भी नही होगा |
How to apply – अप्लाई कैसे करे ?
अब आपको मै स्टेप बाय स्टेप बताने वाला हूँ की आप किस प्रकार से Plastic Aaadhar Card के लिए अप्लाई कर सकते है साथ ही आपके साथ में पिक्चर भी शेयर करूँगा जिसे देख कर आप आसानी से देख कर समझ सकते है |
Step #1 सबसे पहले आपको UIDAI की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना है और Get Aadhar के सेक्शन में जाकर Order Aadhar PVC card पर क्लिक करे |
Step #2 इसके बाद आपके सामने एक नई विंडो ओपन हो जाएगी जहाँ आप अपने आधार नंबर को डालेंगे और सिक्यूरिटी code को भी डालेंगे जो आपकी स्क्रीन पर दिखेगा इसके बाद अगर आके आधार के साथ कोई मोबाइल नंबर लिंक है तो सेंड OTP पर क्लिक करे लेकिन यदि आपके आधार के साथ कोई मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तो आप नीचे दिए गये My Mobile Number Is Not Registered पर क्लिक करना है और एक नया नंबर डालना है और इसके बाद Send OTP पर क्लिक करना है |
Step #3 इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा जिसे आप डालेंगे और सबमिट पर क्लिक करेंगे इसके बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको पेमेंट करने का आप्शन दिखेगा और यहाँ से आपको ₹50 का भुगतान करना होगा |
Step #4 Make payment पर क्लिक करने के बाद आपके सामने payment gateway ओपन जायेगा payment करने के लिए सभी option आपके सामने आ जायेंगे जहाँ Debit/Credit card , Net Banking और UPI आदि सभी आप्शन आपके सामने आ जायेगे आप किसी से भी पेमेंट कर सकते है |
Step #5 Payment Confirm होते ही आपको एक Payment Confirmation का मेसेज आ जायेगा और आप अपनी payment recipt को डाउनलोड कर ले और इसके बाद इसमे दिए गए SRN नंबर से आप अपने आधार कार्ड के स्टेटस को check कर सकते है |
आपके अप्लाई करने के 10 दिनों के अंदर ही आपका यह PVC Aaadhar card आपके घर के पते पर डाक द्वारा आ जायेगा और इसके लिए आपको अलग से किसी भी चार्ज देने की कोई जरुरत नहीं है | तो आशा है यह जानकारी Plastic Aaadhar Card Kaise Banaye आपको पसंद आई होगी अगर पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे और इसे जरुरतमन्द लोगो तक जरुर पहुंचाए | धन्यवाद !
[…] […]