PM Kisan Maandhan Yojana – पीएम किसान मानधन योजना क्या है ?

3

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी समय समय पर किसानो के लिए काफी सराहनीय और लाभकारी योजना पेश करते रहते है जिससे किसनो को काफी लाभ मिलता है ऐसी ही एक योजना जिसे 2019 में पेश किया था| इस योजना का नाम है PM Kisan Maandhan Yojana इस योजना के तहत देश के सभी छोटे और सीमांत किसानो को इसका सीधा लाभ मिलेगा इस योजना में किसानो को हर महीने ₹3000 रूपए पेंशन के रूप में मिलंगे जो सालाना करीब ₹36,000 रूपए होते है|

इस योजना का मुख्य उद्देश्य किसानो को उनकी वृद्ध अवस्था में आर्थिक रूप से मजबूत बनाना जिससे किसान अपनी वृद्ध अवस्था में आसानी से अपना जीवन यापन कर सके इस योजना को विस्तार से जानने के लिए हम आगे बात करेंगे और जानेंगे कि आप कैसे इस योजना का लाभ उठा सकते है ?

क्या है PM Kisan Maandhan Yojana ?

पीएम किसान मानधन योजना किसानो के लिए शुरू की गई एक सराहनीय योजना है इस योजना में सरकार किसानो को हर महीने ₹3000 रूपए पेंशन के रूप में देती है जो सालाना करीब ₹36,000 रूपए होते है|अभी तक 20 लाख से अधिक किसान इस योजना से जुड़ गए है और इस योजना ला लाभ उठा रहे है |

इस योजना से जुड़ने और इसका लाभ उठाने के लिए किसान की आयु 18-40 वर्ष के बीच होनी चाहिए और किसान को ₹55 रूपए से लेकर ₹200 रूपए प्रति माह क़िस्त के रूप में इस योजना में जमा करने होंगे | 60 वर्ष के उपरांत सरकार आपके खाते में प्रति माह ₹3000 रूपए पेंशन के रूप में जमा करेगी | योगदान की राशि आपकी आयु की गणना के अनुसार निर्धारित की जाएगी आपको ₹55 -₹200 रूपए तक जमा करने होंगे | जैसे यदि आपकी उम्र 18 वर्ष है तो आपको ₹55 रूपए और यदि आपकी उम्र 40 वर्ष है तो ₹200 रूपए  प्रति माह योगदान करना होगा इसी के साथ 60 वर्ष की उम्र के बाद आपको पेंशन मिलनी शुरू हो जाएगी |

PM Kisan Maandhan Yojana

सरकार भी करेगी बराबर योगदान

पीएम किसान मानधन योजना में किसान के साथ साथ सरकार भी बराबर योगदान करेगी इसका अर्थ यह है कि यदि आप ₹55 रूपए जमा करते है तो सरकार भी आपके खाते में ₹55 रूपए जमा करेगी|

योजना के लिए जरुरी दस्तावेज

दस्तावेज की बात करे तो यहाँ किसान को अपनी और अपनी जमीन/भूमि से जुड़े सभी दस्तावेजो के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कराना होगा तो आइये जानते है की योजना के लिए आपको कौन कौन से दस्तावेजो की जरुरत पड़ेगी

  • आयु 18-40 वर्ष के बीच
  • आधार कार्ड संख्या
  • बैंक खाते की पासबुक
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • पहचान पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • खेती की खसरा/खतौनी
  • मोबाइल नंबर इत्यादि

कैसे करे आवेदन ?

आवेदन की बात करे तो PM Kisan Maandhan Yojana के आवेदन लिए आपको जन सुविधा केंद्र (CSC) पर अपना पंजीकरण कराना होगा और ऊपर बताये गये सभी दस्तावेजो को लेकर जन सुविधा केंद्र पर जाना होगा |

इसके अलावा आप स्वयं योजना के लिए योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है इसके लिए आपको कही जाने की जरुरत नहीं है |तो आइये आवेदन की प्रक्रिया को जानते है :-

1.आवेदन के लिए सबसे पहले आपको पीएम किसान मानधन योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा होम पेज पर आपको “Click here  to aaply” आप्शन दिखेगा वहां पर क्लिक करे|

2.क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन हो जाएगा जहाँ आपको “Self Enrollment” आप्शन पर क्लिक करना है इसके बाद नया पेज आपकी स्क्रीन पर आएगा |

PM Kisan Maandhan Yojana

3.Self Enrollment क्लिक के बाद जो पेज खुलेगा वहां आपको अपने फ़ोन नंबर डालकर proceed पर क्लिक करना होगा|

यह सब करने के बाद आपकी स्क्रीन पर कुछ डिटेल्स भरने के लिए कुछ आप्शन दिखेंगे जहाँ आपको अपना नाम,ईमेल और captcha code भर कर generate OTP पर क्लिक करना होगा |

4.OTP भरने के बाद आपके सामने Dashboard आ जाएगा जहाँ से आपको पीएम किसान मानधन योजना पर क्लिक करना होगा और क्लिक करते ही आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म आ जाएगा जहाँ आपको अपनी अभी जानकारी ध्यानपूर्वक भरनी होंगी जानकारी में आपसे आपका आधार संख्या,आपका पूरा नाम,मोबाइल नंबर,जन्म तिथि,जेंडर,राज्य,जिला,पिनकोड,केटेगरी,व्यवसाय इत्यादि सभी जानकारी भरनी होगी और फिर सबमिट पर क्लिक करना होगा  इसके बाद आपको नॉमिनी और अपनी बैंक डिटेल्स और खेती से जुडी जानकारी देनी होगी और उसके बाद सबमिट करना होगा तो इस तरह से आप इस योजना में अपना पंजीकरण करा सकते है |

PM Kisan Maandhan Yojana

किसे नही मिलेगा योजना का लाभ ?

इस योजना के लिए सरकार ने कुछ नियम और पात्रता निर्धारित की है जिसे आपको आवेदन से पहले जान लेना चाहिए |

1.किसना के पास 2 हैक्टेयर या उससे कम जमीन होनी चाहिए |

2.किसान नेशनल पेंशन स्कीम (NPS),कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC),कर्मचारी भविष्य निधि स्कीम (EPFO) जैसी किसी भी स्कीम का लाभ न ले रहा हो |

3.किसान श्रम एवम रोजगार मंत्रालय द्वारा संचालित प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना का लाभ न ले रहा हो

4.इसके अलावा वह किसान श्रम और रोजगार मंत्रालय द्वारा संचालित प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मान धन योजना का लाभ न ले रहा हो |

5.इसी के साथ किसान आय कर दाता न हो |

 

तो आशा है की आज की यह जानकारी आपको जरुर पसंद आई होगी और अगर पसंद आई हो तो इसे शेयर जरुर करे और साथ ही साथ हमे सोशल मीडिया पर फॉलो जरुर करे और यदि इस योजना या फिर किसी भी बारे में कोई सवाल हो या आप और किसी विषय पर जानकारी चाहते है तो नीचे कमेंट करे धन्यवाद !

 

3 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here