PM Kisan Samman Nidhi Yojana – पीएम किसान सम्मान निधि योजना क्या है ?

2
PM Kisan Samman Nidhi Yojana

प्रधानमंत्री श्री नरेंदर मोदी जी की अगुवाई में मौजूदा सरकार समय समय पर देश के करोडो किसानो के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाये लाती रहती है| इन्ही में से किसानो के लिए एक लाभकारी योजना है PM Kisan Samman Nidhi Yojana जिसे मोदी सरकार ने पिछले वर्ष लागू किया था इस योजना के तहत योजना से जुड़े करोडो किसानो को प्रति वर्ष केंद्र सरकार ₹6000 सीधा किसानो के खाते में जमा कराती है|

यह राशि तीन बार क़िस्त के रूप में हर वर्ष सीधा किसानो के खाते में जमा की जाती है तो अगर आप भी एक किसान है और एस योजना से वंचित है तो आप भी एस योजना के लिए आवेदन कर सकते है और यदि आपने इसके लिए पहले से आवेदन किया हुआ है तो अपना नाम लाभार्थियों की सूची में देख सकते है PM Kisan Samman Nidhi Yojana 2020 के लाभार्थियों की नई सूची PMKISAN.GOV.IN पर आ चुकी है |

तो आइये जानते है की आप इस योजना में आवेदन कैसे कर सकते है और यदि आवेदन कर चुके है तो अपना नाम लिस्ट में कैसे देख सकते है और इसी के साथ यदि आपके आवेदन में किसी भी प्रकार की त्रुटी हो गई है तो उसे भी कैसे ठीक कर सकते है ?

कैसे करे PM Kisan Samman Nidhi Yojana का आवेदन

किसान अब स्वयं PMKISAN.GOV.IN पर जाकर अपना आवेदन कर सकते है आवेदन का तरीका हम आपको आगे बताएँगे और यदि आप आवेदन कर चुके है तो अपने आवेदन की स्तिथि भी जान सकते है और किसी भी प्रकार की त्रुटी को स्वयं ठीक कर सकते है तो आइये जानते है कि आवेदन कैसे कर सकते है ?

1. पहले स्टेप में आपको PMKISAN की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है यहाँ farmer corner नाम से आप्शन दिखेगा वही पर आपको New farmer Registration पर क्लिक करना है इसके बाद एक नया पेज ओपन हो जाएगा |

PM Kisan Samman Nidhi Yojana

2.दुसरे स्टेप में नया पेज खुलने के बाद आपको अपना आधार नंबर डालकर एक captcha कोड भरना होगा जो आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा उसे भर कर next क्लिक करे इसके बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो जाएगा |

3.Registration फॉर्म में आपको अपनी पूरी और सही जानकारी भरनी होगी जैसे आपके राज्य का नाम,आपके जिले का नाम,आपके तहसील का नाम,आपके ब्लॉक या गाँव का नाम इत्यादि | इसके अलावा किसान को अपना नाम ,जेंडर,आधार संख्या,बैंक खाता संख्या जिसमे आप पैसा प्राप्त करना चाहते हो,उस बैंक का IFSC कोड आपके घर का पता,मोबाइल नंबर,जन्म तिथि आदि सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भरनी होगी और इसी के साथ आपको अपनी जमीन/खेती का विवरण भी देना होगा के आपके पास कितनी जमीन है खेती के लिए | विवरण की बात करे तो खसरा संख्या,कितनी जमीन आपके पास मौजूद है उसका माप और यह सब जानकारी भरने के बाद सेव करना होगा और फिर Submit के आप्शन पर क्लिक करना होगा |

अपना नाम सूची में कैसे ढूंढे ?

यदि आपने अभी हाल ही में आवेदन किया है तो आप पहले अपना स्टेटस check कर सकते है उसके लिए आपको PM KISAN की वेबसाइट पर जाना होगा और राईट साइड में आपको  Beneficiary Status पर क्लिक करना होगा इसके बाद एक नया पेज खुलेगा जहाँ आप अपने आधार संख्या/खाता संख्या/मोबाइल नंबर डाल कर अपना स्टेटस चेक कर सकते है |

PM Kisan Samman Nidhi Yojana

 

जिन किसानो को इस योजना का लाभ सरकार की तरफ से मिल रहा उनका नाम लिस्ट में मौजूद होगा लेकिन जिन किसानो ने अभी हाल ही में  आवेदन किया  है वह अपना नाम भी सूची में देख सकते है सूची में अपना नाम देखने के लिए Beneficiary List वाले आप्शन पर क्लिक करना होगा उसके बाद एक नया पेज खुलेगा जहाँ आपको अपने राज्य/जिला/तहसील/ब्लॉक/गाँव आदि को सेलेक्ट करना होगा उसके बाद आके सामने स्क्रीन पर लिस्ट आ जाएगी आप अपने नाम के अनुसार उसे देख सकते है |

नये वित्त वर्ष में जुड़ रहे अधिक नाम

केद्र सरकार के द्वारा इस सराहनीय योजना को सरल और सुलभ बनाने के बाद किसान स्वयं ही अपना पंजीकरण कर पा रहे है जिसके परिणामस्वरूप नये वित्त वर्ष मे पहले के मुकाबले अधिक किसान पंजीकृत हुए है|

कोरोना वायरस के चलते देश भर में लॉकडाउन के चलते पटवारी/ग्रामीण कृषि अधिकारी और अन्य सभी अधिकारी गाँव में दौरे के लिए नहीं जा रहे है इसलिए सरकार यह सभी कार्य ऑनलाइन ही कर रही है जिससे किसान को भी कही जाने की कोई जरुरत नहीं है और वह स्वयं ही अपना पंजीकरण कर सकते है और PM Kisan Samman Nidhi Yojana ऑनलाइन प्रक्रिया सरल है और इससे समय की भी बचत होती है |

पीएम किसान सम्मान निधि योजना की नई क़िस्त नवम्बर में हो सकती है जारी

पीएम किसान सम्मान निधि योजना की छठी क़िस्त अगस्त में जारी की गई थी और अब नवम्बर में नई क़िस्त जारी होने की बात कही जा रही है नवम्बर में जरी होने वाली क़िस्त का लाभ उठाने से पहले आप अपने आवेदन की स्तिथि जान ले और अपना नाम सूची में देख ले जिससे आपको अगली क़िस्त प्राप्त करने में किसी प्रकार की कोई परेशानी का सामना न करना पड़े|

किसान सम्मान निधि योजना के तहत अगस्त में 17,000 करोड़ रूपए की रकम जारी की गई थी केद्र सरकार के आंकड़ो के मुताबिक 9.9 करोड़ किसानो के खातो में लगभग 75,000 करोड़ रूपए की रकम जमा की जा चुकी है|

बात करे अगर पहली क़िस्त की तो फ़रवरी 2019 में दूसरी क़िस्त अप्रैल 2019 में तीसरी क़िस्त अगस्त 2019 में चौथी क़िस्त जनवरी 2020 में पांचवी अप्रैल 2020 में और छठी अगस्त 2020 में और अब अगली क़िस्त नवम्बर में जारी होने की बात की जा रही है |

कब शुरू हुई पीएम किसान सम्मान निधि योजना ?

मोदी सरकार की अगुवाई में केंद्र सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना को 24 फरवरी 2019 में शुरू किया था और इस योजना के तहत सरकार देश के छोटे किसानो को प्रति वर्ष ₹6000 रूपए सीधा उन किसानो के खाते में ट्रान्सफर करती है | इसके अलावा यदि आपको किसी भी विषय में जानकारी प्राप्त करनी हो तो आप पीएम किसान सम्मान निधि योजना के कस्टमर केयर में कॉल भी कर सकते है और जानकारी ले सकते है| किसान निधि योजना का हेल्पलाइन नंबर 011 -24300606 है |

 

तो आशा है की आपको आज की यह जानकारी जरुर पसंद आई होगी और आज आपसे एक रिक्वेस्ट है की एस जानकारी को आप शेयर जरुर करे जिससे इस जानकारी का लाभ किसान उठा सके खासकर जो ग्रामीण क्षेत्रो के किसान है तो आप इसे शेयर जरुर करे और हमे सोशल मीडिया पर फॉलो जरुर करे और अगर कोई प्रश्न हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करे धन्यवाद !

 

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here