एक वक्त था जब लोगो को ब्लॉगिंग के बारे में ज्यादा कुछ जानकारी नही थी और लोग इसके बारे में नही जानते थे लेकिन समय के साथ साथ लोग इसके बारे में जानने लगे और उन्हें यह भी पता चला की ब्लॉगिंग के द्वारा आप अच्छा पैसा भी कमा सकते है इसके अलावा लोग ब्लॉगिंग को अपने करियर के रूप में भी समझने लगे,लेकिन ब्लॉगिंग आज आसान नही रहा है आज ब्लॉगिंग शुरू तो बहुत लोग करते है लेकिन कुछ समय बाद असफल होकर ब्लॉगिंग छोड़ देते है तो आज मै आपको कुछ ऐसे Profitable Blogging Niches 2023 निश ने बारे में बताने वाला हूँ जिस पर यदि आप अच्छे से काम करते है तो आपको एक साल के अंदर ही सफलता जरुर मिलेगी|
अगर आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट का अच्छे से SEO करते है तो वह गूगल के फर्स्ट पेज पर रैंक भी करेगा,ब्लॉगिंग निश से हमारा मतलब है वह टॉपिक जिसके बारे में आप ब्लॉग बना रहे है या फिर आर्टिकल लिखने वाले है जैसे Health, Fitness, Beauty, Cooking आदि | यह सभी अलग अलग निश अथवा टॉपिक है जिसपर ब्लॉगर आर्टिकल लिखते है लेकिन आप ऐसे ही किसी भी रैंडम टॉपिक या फिर कीवर्ड पर आर्टिकल नही लिख सकते है क्योकि आपको पहले उस वर्ड के बारे में समझना होगा तो चलिए इन सभी के बारे में थोडा विस्तार से जानते है :-
Profitable Blogging Niches 2023-ब्लॉगिंग के लिए बेस्ट निश आईडिया
अपनी पसंद की Low Competition Niches चुने !
आज मै आपको Profitable Blogging Niches 2023 के साथ साथ यह भी बताऊंगा की आप कैसे अपने लिए एक निश को चुन सकते है इसके साथ साथ आपको मल्टी निश के बारे में भी बताऊंगा |आइये सबसे पहले समझते है ब्लॉगिंग निश क्या होती है ? ब्लॉगिंग निश एक वह टॉपिक या केटेगरी होती है जिसके बारे में आप अपना ब्लॉग/वेबसाइट बना सकते है और उसके बारे में आपको जानकारी है जो आप आर्टिकल के माध्यम से लोगो तक पहुंचा सकते है |
अब बात करते है मल्टी निश के बारे में मल्टी निश ब्लॉग वह ब्लॉग होते है जहाँ आपको विभिन्न प्रकार की जानकारी मिलती है वह ब्लॉग किसी एक निश या टॉपिक पर नही होता है | Profitable Blogging Niches 2023 लेकिन आपको मै यह बताना चाहूँगा की मल्टी निश वेबसाइट या ब्लॉग गूगल में जल्दी रैंक नही करते इसके लिए आपको काफी मेहनत करनी होगी,
अपनी वेबसाइट का SEO करना होगा, बेकलिनक्स बनाने होगे और साथ ही साथ आर्गेनिक कीवर्ड पर काम करना होगा |अब आप यह सोच रहे है होंगे की हमे low competition niches कैसे मिलेगी ? तो इसके लिए आप आर्टिकल को पूरा पढ़े आगे में इन्ही के बारे में बात करने वाला हूँ |
1.Trending Topic
आपकी निश कोई भी हो अगर आप अपनी निश के अनुसार ट्रेंडिंग टॉपिक पर आर्टिकल लिखते है तो काफी ज्यादा चांस होते है की आपका आर्टिकल जल्दी रैंक हो और उस आर्टिकल के द्वारा आपकी वेबसाइट पर ज्यादा ट्रैफिक आये |
उदाहरण के तौर पर समझे तो अगर आपकी निश Health and Fitness पर है तो आप मौजूदा वक्त में चल रहे कोरोना महामारी से बचने के उपाय, इम्युनिटी कैसे बढ़ाये जैसे ट्रेंडिंग टॉपिक पर आर्टिकल लिख सकते है और उस Profitable Blogging Niches 2023 आर्टिकल को पोस्ट करने के बाद अपने दोस्तों और साथ ही Facebook के ग्रुप आदि में शेयर जरुर करे आपके शेयर करने से वह आर्टिकल अधिक लोगो तक पहुंचेगा और आपकी वेबसाइट पर अधिक से अधिक लोग आयेंगे |
2.Upcoming Gadget and Smartphone
यह निश हाई और मीडियम कम्पटीशन के अंतर्गत आती है लेकिन एस निश पर रोजाना लाखो की संख्या में ट्रैफिक आता है जिसकी वजह से काफी चांस है की आपकी वेबसाइट यदि इस निश पर है और आपने अपने ब्लॉग पर अच्छे से आर्टिकल लिखा है और उसपर सही जानकारी दी है तो आपकी वेबसाइट रैंक कर सकती है |
अधिकतर लोग समय समय पर अपने स्मार्टफोन बदलते रहते है इसके अलावा और भी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट जैसे टेबलेट,कंप्यूटर,लैपटॉप और ऐसे भी बहुत सारे गैजेट है जिसे अक्सर लोग इंटरनेट पर लेने से पहले सर्च करते है और रिव्यु आदि देखते है तो अगर आपने भी अपनी वेबसाइट पर उस प्रोडक्ट का रिव्यु किया है और उसके बारे में जानकारी दी है तो इससे आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक आ सकता है | Profitable Blogging Niches 2023 साथ ही साथ आप upcoming smartphone and gadget के बारे में भी जानकारी दे सकते है इससे जुडी विभिन्न तरह की जानकारी आपको भी इंटरनेट के माध्यम से मिल जाएगी |
3.Beauty Tips
लड़का हो या लडकी आज हर कोई सुन्दर दिखना चाहता है जिसके चलते लोग हमेशा ही सजग रहते है और अपनी स्किन का ध्यान रखने के लिए ब्यूटी पार्लर या फिर ब्यूटी सलून आदि जाते है लेकिन बहुत से ऐसे लोग भी है जो समय की कमी को देखते हुए ब्यूटी पार्लर आदि नही जा पाते है| Profitable Blogging Niches 2023
तो उन्हें लिए और उनकी जरूरत को समझते हुए आप ब्यूटी टिप्स के बारे में ब्लॉग लिखेंगे तो आपका आर्टिकल गूगल में रैंक कर सकते सकता है क्योकि इस तरह से टॉपिक भी रोजाना इंटरनेट पर सर्च किये जाते है तो लोगो के द्वारा सर्च किये गये टॉपिक पर यदि आपने आर्टिकल लिखा है तो आपका आर्टिकल रैंक कर सकता है |
4.Jobs and Carrier
भारत में हमेशा ही अलग अलग क्षेत्रो में नौकरी के लिए भर्तियाँ निकलती रहती है जिसके लिए बहुत अधिक मात्रा में इच्छुक उम्मीदवार इंटरनेट पर इसके बारे में सर्च करते है तो ऐसे में यदि आप Jobs and Carrier से जुडी वेबसाइट या ब्लॉग बनाते है तो उसके द्वारा आप अच्छी इनकम कर सकते है क्योकि यह निश हाई ट्रैफिक वाली है यहाँ आपको लाखो में ट्रैफिक मिलता है और उसका 1 % भी शुरुआत में आपके ब्लॉग पर आता है तो आप सोच सकते है की आपका ब्लॉग कितनी जल्दी रैंक करेगा | Profitable Blogging Niches 2023
Sarkariresult.com वेबसाइट का नाम आपने सुना ही होगा इस वेबसाइट पर रोजाना लाखो का ट्रैफिक आता है जिसके जरिए यह कम से कम रोजाना $100 तक की कमाई करते है | सरकार की विभिन्न क्षेत्रो में जैसे ही भर्तियाँ निकलती है उसके जुडी जानकारी के बारे में आप आर्टिकल लिख सकते है,
सबसे जरूरी बात है की आप स्वयं आर्टिकल लिखे किसी और का कॉपी पेस्ट न करे अगर आप ऐसा करते है तो आपका आर्टिकल रैंक भी नही करेगा और आपकी वेबसाइट की रीच भी कम हो जाएगी तो यह आपके लिए काफी नुकसानदेह साबित हो सकता है |
5.Fitness Tips
Profitable Blogging Niches 2023 में यह भी एक ऐसी निश है जिसके बारे में लोग अक्सर ही इंटरनेट पर सर्च करते है और अपने फिटनेस से जुड़े सवालो के जवाब ढूंढते है आज हर व्यक्ति अपनी फिटनेस पर ध्यान देता है और काफी लोग अपनी फिटनेस को बनाये रखने के लिए इंटरनेट का सहारा लेते है तो आप फिटनेस निश पर अपना एक ब्लॉग बना सकते है और उसपर फिटनेस से जुड़े आर्टिकल लिख सकते है | Profitable Blogging Niches 2023
आप इसके लिए youtube का भी सहारा ले सकते है क्योकि youtube पर बहुत से विशेषज्ञ और डॉक्टर या फिर फिटनेस ट्रेनर विडियो के माध्यम से सलाह देते है आप उसे समझ कर अपने शब्दों में आर्टिकल लिख सकते है आप आर्टिकल में नीचे दी गई जानकारी के अनुसार और भी आर्टिकल लिख सकते है :-
- Weight Gain/Loss
- Fitness and Yoga Tips
- Health and Diet Plan
- Daily Exercise Tips
- Do/Don’t Eat food
- Home Workout Tips
- Gym Workout Tips etc.
तो कुछ इस तरह बताये गये सभी निश में से अपने पसंद की किसी भी निश पर आप ब्लॉग बना सकते है और उसपर आर्टिकल लिख सकते है और उस निश से जुडी ज्यादा जानकारी के लिए आप इंटरनेट की मदद भी ले सकते है | तो आशा करता हूँ की आज की यह जानकारी आपको जरुर पसंद आई होगी अगर पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे | धन्यवाद ! Profitable Blogging Niches 2023