Realme 9 Pro 5G स्मार्टफोन हुआ लांच जाने ख़ास फीचर और स्पेसिफिकेशन

0
Realme 9 Pro 5G
Realme 9 Pro 5G

Realme ने भारत में अपनी Realme 9 सीरीज के नए Realme 9 Pro 5G को लांच कर दिया है यह स्मार्टफ़ोन एक मिड रेंज स्मार्टफोन है जो की 5G की कनेक्टिविटी के साथ आता है तो चलिए इसके कुछ बेसिक फीचर के बारे में जान लेते है :-

सबसे पहले डिस्प्ले के बारे में बात करे तो आपको 6.6 इंच की एक FHD+ LCD डिस्प्ले मिल जाती है जो की 120 ह्ट्ज़ के स्क्रीन रिफ्रेश रेट के साथ आती है। इसकी परफॉरमेंस की बात करे तो Qualcomm Snapdragon 695 octa core प्रोसेसर की परफॉरमेंस आपको मिल जाती है।

स्टोरेज की बात करे तो आपको 6GB/128GB और 8GB/128GB के दो स्टोरेज वेरिंट्स मिल जाते है साथ ही आप स्टोरेज को 256 GB तक बढ़ा भी सकते है।

कैमरे के बात करे तो आपको रियर साइड में ट्रिपल कैमरा मिलता है जहाँ प्राइमरी कैमरा 64 MP का कैमरा मिलता है इसके अलावा फ्रंट में 16 MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। तो चलिए इसके सभी फीचर के बारे में विस्तार से जान लेते है और जानते है इसकी कीमत के बारे में की इसकी एक्चुअल कीमत क्या है ?

Realme 9 Pro 5G-रियलमी का नया 5G स्मार्टफोन हुआ लांच जाने ख़ास बातें

Display and Performance – डिस्प्ले और परफोर्मेंस 

Realme 9 Pro 5G में सबसे पहले डिस्प्ले के बारे में बात करते है तो आपको 6.6 इंच की एक FHD+ LCD डिस्प्ले मिल जाती है जो की 120 ह्ट्ज़ के स्क्रीन रिफ्रेश रेट के साथ आती है। इसके रेजोल्यूशन की बात करे तो 2412×1080 पिक्सेल का स्क्रीन रेजोल्यूशन मिल जाता है।

इसके अलावा डिस्प्ले में आपको 20:9 का अस्पाक्ट रेश्यो मिलता है। यह डिस्प्ले 98% NTSC Colour Saturation के साथ आती है इसी के साथ 400 निट्स की ब्राइटनेस आपको मिल जाती है। डिस्प्ले में आपको साइड में कम बेज़ेल देखने को मिलते है जिसकी वजह से आपको एक ब्राइट और फुल व्यू डिस्प्ले मिल जाती है आपको 90.80% की स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो मिलती है।

इसकी परफॉरमेंस की बात करे तो Qualcomm Snapdragon 695 octa core  प्रोसेसर की परफॉरमेंस आपको मिल जाती है और Realme 9 Pro 5G Realme UI v/3.0 पर रन करता है जो की एंड्राइड 12 पर आधारित है।

Realme 9 Pro 5G Camera & Battery  – कैमरा और बैटरी 

अब बात करते है कैमरे की तो आपको रियर साइड में Realme 9 Pro 5G में 64 MP f/1.79 अपर्चर का प्राइमरी कैमरा मिलता है साथ ही 8MP f/2.2 अपर्चर का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और तीसरे कैमरे के बारे में बात करे तो 2MP f/2.4 अपर्चर का मैक्रो कैमरा मिल जाता है।

फ्रंट कैमरे के बारे में बात करे तो आपको 16MP का फ्रंट सेल्फी कैमरा मिल जाता है। रियर साइड में आपको सिंगल LED फ़्लैश मिलती है साथ ही फ्रंट साइड में आपको स्क्रीन फ़्लैश मिल जाती है।

Realme 9 Pro 5G
Realme 9 Pro 5G

इसके साथ आपको सभी तरह के कैमरा फीचर और कैमरा मोड भी मिल जाते है जैसे अल्ट्रा स्टेडी वीडियो, नाइट मोड, पैनोरमिक व्यू, एक्सपर्ट, टाइमलैप्स, पोर्ट्रेट मोड, एचडीआर, अल्ट्रा वाइड, अल्ट्रा मैक्रो, एआई सीन रिकग्निशन, एआई ब्यूटी, फिल्टर, क्रोमा बूस्ट, स्लो मोशन, बोकेह इफेक्ट कंट्रोल, मूवी, डुअल-व्यू वीडियो , टेक्स्ट स्कैनर, स्टाररी मोड, टिल्ट-शिफ्ट, स्ट्रीट मोड, लॉन्ग एक्सपोजर, वीडियो फीचर: लाइव एचडीआर, बोकेह इफेक्ट, स्लो मोशन, एआई कलर पोर्ट्रेट, बोकेह फ्लेयर पोर्ट्रेट, नाइट वीडियो, एआई हाईटलाइट वीडियो

Realme 9 Pro 5G की बैटरी के बारे में बात करे तो में 5000 mAh की बड़ी बैटरी मिलती है जिसे चार्ज करने के लिए आपको 33 वाट का फ़ास्ट चार्जर मिलता है।

Connectivity and Sensor – कनेक्टिविटी और सेंसर 

कनेक्टिविटी की बात करे तो आपको Realme 9 Pro 5G में 5G की कनेक्टिविटी मिलती है। इसी के साथ यह 5G, 4G, 4G VoLTE, 3G, 2G सभी तरह के नेटवर्क कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। इसमें आपको ब्लूटूथ v/5.2, wifi, ड्यूल बैंड wifi, wifi हॉटस्पॉट, 3.5 mm ऑडियो जैक, GPS, ग्लोनास, गैलिलियो, beidou आदि सभी तरह के GPS का भी सपोर्ट मिलता है।

बात करे सेंसर की तो आपको 360 एम्बिएंट लाइट सेंसर, प्रोक्सिमिटी सेंसर, मेग्नेटिक इंडक्शन, जायरो मीटर, असलेरोमीटर सेंसर, फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस अनलॉक, कंपास, जैसे कुछ सेंसर मिल जाते है। इसके अलावा आपको ड्यूल स्टीरियो स्पीकर भी मिल जाते है।

Price and Storage  – कीमत और स्टोरेज 

Realme 9 Pro 5G की कीमत की बात करने से पहले हम इसके स्टोरेज की बात कर लेते है तो स्टोरेज के लिए आपको यहाँ दो वेरिंट्स मिल जाते है जिसमे आपको 6GB/128GB और 8GB/128GB  स्टोरेज वेरिंट्स मिलते है आप चाहे तो इस स्टोरेज को 256 GB तक बढ़ा भी सकते है, अब इसकी कीमत की बात करे तो आपको 6GB/128GB वेरिंट्स ₹17,999 में मिलेगा और 8GB/128GB स्टोरेज वेरिंट्स आपको ₹20,999 में मिलेगा।

इसके कलर वेरिंट्स की अगर बात करे तो आपको तीन कलर वेरिंट्स मिल जाते है औरोरा ग्रीन, मिडनाइट ब्लैक और सनराइज ब्लू आदि कलर मिल जाते है। तो अगर आप इसे लेने का मन बना रहे है तो आप इसे Flipkart की ऑफिसियल वेबसाइट से खरीद सकते है।

तो आशा करता हूँ आज की यह जानकारी Realme 9 Pro 5G आपको जरुर पसंद आई होगी, अगर पसंद आई हो तो इसे अपन दोस्तों के साथ शेयर करे और साथ ही साथ ऐसे ही लेटेस्ट स्मार्टफोन स्पेसिफिकेशन के लिए हमें सोशल मीडिया पर फॉलो जरुर करे। धन्यवाद !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here