Samsung ने अपने Galaxy Tab की A सीरीज के एक नए टैब को लांच कर दिया है जो की एक मिड रेंज टैब है Samsung Galaxy Tab A8 जो की सैमसंग के Galaxy Tab A8 का अपग्रेड वर्जन है। इसके डिस्प्ले की बात करूं तो आपको 10.5 इंच की एक FHD TFT डिस्प्ले मिल जाती है परफॉरमेंस के बारे में बात करूं तो UniSoc T618 octa core प्रोसेसर मिल जाता है।
इस टैबलेट में आपको 2 वर्जन देखने को मिल जाते है जिसमे Wifi और Wifi+4G दो वेरिंट्स में आता है। आपको Wifi वेरिंट्स Wifi+4G के मुकाबले थोडा सस्ता मिल जाता है। स्टोरेज की अगर बात करूं तो 3GB/32GB और 4GB/64GB की इंटरनल स्टोरेज भी मिल जाती है जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 1TB तक एक्सपंड कर सकते है।
तो आइये Samsung Galaxy Tab A8 के सभी फीचर और स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार से जानते है :-
Contents
Samsung Galaxy Tab A8 – Samsung ने लॉन्च किया मिड रेंज टैब कीमत ₹17,999
Display and Performance – डिस्प्ले और परफॉरमेंस
अगर बात करे डिस्प्ले की तो यहाँ आपको 10.5 इंच की एक FHD WUXGA TFT डिस्प्ले मिल जाती है जिसमें आपको 1920×1200 पिक्सेल का रेजोल्यूशन मिल जाता है साथ ही यह 16:10 के अस्पाक्ट रेश्यो के साथ आती है।
स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो की अगर बात करे तो यहाँ आपको 80.1% का स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो मिल जाता है। आपको Samsung Galaxy Tab A8 टैब में सिमेट्रिक नैरो बेज़ेल देखने को मिल जाती है जिससे आपको काफी मैक्स व्यू देखने को मिलता है।
परफॉरमेंस की बात करे तो यहाँ आपको UniSoc T618 octa core प्रोसेसर मिलता है जो की एक नया प्रोसेसर है तो यह टैब ONE UI 2.5 पर रन करता है जो एंड्राइड 11 पर आधारित है। बिल्ड क्वालिटी की अगर बात करे तो आपको टैब fully metal फिनिश में मिलता है।
- इसे भी पढ़े :- Lenovo Yoga Smart Tab – lenovo का स्मार्ट टैब जाने क्यों है यह बाकि से ख़ास?
- इसे बी पढ़े :- Realme Pad – रियल मी ने भारत में लांच किया अपना पहला बजट फ्रेंडली पैड
Samsung Galaxy Tab A8 Camera and Storage – कैमरा और स्टोरेज
बात करे कैमरे की तो वैसे शायद ही कोई टैब के कैमरे को सेल्फी या फिर फोटो क्लिक करने के लिए यूज़ करता होगा लेकिन फिर भी आपको यहाँ रियर कैमरा 8 MP का मिल जाता है और अगर फ्रंट पैनल की बात करे तो आपको 5 MP का सेल्फी कैमरा मिल जाता है जिससे आप डॉक्यूमेंट आदि को आसानी से स्कैन कर सकते है। Samsung Galaxy Tab A8
इसके अलावा स्टोरेज की बात करे तो आपको इस टैब में आपको 3GB/32GB और 4GB/64GB की इंटरनल स्टोरेज भी मिल जाती है जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 1TB तक एक्सपंड कर सकते है।
Battery and Connectivity – बैटरी और कनेक्टिविटी
बात करे कनेक्टिविटी फीचर की तो यहाँ आपको साइड में 3.5 mm ऑडियो जैक मिलता है,wifi+4G LTE, GPRS, ब्लूटूथ v5.0, wifi डायरेक्ट,Wifi hotspot, USB type C आदि कनेक्टिविटी आप्शन मिल जाते है। कलर वेरिंट्स की बात करे तो इस टैब के आपको 3 कलर वेरिंट्स मिल जाते है जिसमे पिंक,ग्रे और सिल्वर कलर वेरिंट्स शामिल है।
इसी के साथ इस टैब में आपको 7040 MAH की एक पावरफुल और बड़ी बैटरी मिल जाती है जिसे चार्ज करने के लिए आपको टैब के साथ 15 वाट का फ़ास्ट चार्जर भी मिलता है जो की करीब 2-3 घंटे में इसे 100% चार्ज कर देता है और यह बड़ी बैटरी भी आपको कम से कम एक दिन का यूसेज बैटरी बैकअप देती है। Samsung Galaxy Tab A8
सिक्यूरिटी के लिए Samsung ने इस टैब में Samsung knox की सिक्यूरिटी दी हुई है। बात करे अगर एंटरटेनमेंट कि तो उसके लिए Kids Space, Quick share, Samsung Account और Samsung TV जैसे कुछ फीचर भी दिए है।
इसी के साथ टैब में आपको फेस अनलॉक का आप्शन भी मिल जाता है। इसके अलावा Quad Stereo Speakers with Dolby Atmos Surround Sound का भी साथ मिल जाता है Quad स्पीकर होने की वजह से आपको बेहतरीन साउंड क्वालिटी मिल जाती है।
- इसे भी पढ़े :- Motorola Tab G20 – मोटोरोला ने लांच किया बजट टैब कीमत है मात्र ₹9,999
- इसे भी पढ़े :- Samsung Galaxy Tab A7 Launched – Samsung ने लॉन्च किया बजट टैब
Where to Buy – कहाँ से ख़रीदे ?
अगर आप Samsung Galaxy Tab A8 खरीदना चाहते है तो आप इसे Samsung, flipkart और Amazon की ऑफिसियल वेबसाइट से खरीद सकते है। कीमत की अगर बात करे तो Tab के Wifi वेरिंट्स में 3GB/32GB वेरिंट्स आपको ₹17,999 और 4GB/64GB वेरिंट्स आपको ₹19,999 में मिल जाता है।
Wifi+4G LTE वेरिंट्स की बात करे तो आपको 3GB/32GB वेरिंट्स ₹21,999 और 4GB/64GB वेरिंट्स ₹23,999 में मिल जाता है। इसके अलावा अगर आप ICICI Bank का credit card या debit card यूज़ करते है तो आपको ₹2000 तक का cashback भी मिल जाता है।
तो आशा है की आपको आज की यह जानकारी Samsung Galaxy Tab A8 अच्छी लगी होगी अगर यह जानकरी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों में शेयर जरूर करे और हमे सोशल मीडिया पर फॉलो जरुर करे आपको वहां टाइम टू टाइम नई अपडेट मिलती रहती है धन्यवाद !