“शेयर” बाज़ार 2 शब्दों से मिलकर बना है शेयर का मतलब “हिस्सा” और “बाज़ार” वह स्थान जहाँ “खरीददारी और बिक्री” होती है share market in hindi कहलाता है| कुछ इस प्रकार से Stock Market अर्थात शेयर बाज़ार (share market) वह स्थान होता है जहाँ कंपनियों की हिस्सेदारी शेयर के रूप में खरीदी व बेचीं जाती है | भारत का बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज(BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) भारत के दो प्रमुख शेयर बाज़ार है|
यदि आप शेयर बाज़ार के बारे में जानकारी रखते है तो आपने वारेन बुफ्फत्त (Warren Buffatt) का नाम जरुर सुना होगा यह एक ऐसे व्यक्ति है जो शेयर बाज़ार से आज 8030 करोड़ USD के मालिक बन चुके है |
कहने का अर्थ है यदि आपकी किस्मत और काबिलियत आप पर मेहरबान है तो आप रोडपति से करोडपति बन सकते है लेकिन अगर आपकी किस्मत और काबिलियत आपके विपरीत है तो करोडपति से रोडपति भी बन सकते है यह बात शेयर बाज़ार पर भी लागु होती है बाज़ार के बारे में अधूरा ज्ञान आपको बर्बाद कर सकता है
तो आज हम जानेगे Stock Market- शेयर बाज़ार क्या है?
1. Stock Market- शेयर बाज़ार क्या है ?
जैसा की हमने आपको बताया की शेयर मार्केट (Share market) वह स्थान है जहाँ टॉप लिस्टेड कंपनियों की हिस्सेदारी share के रूप में खरीदी व बेचीं जाती है अर्थात आप कंपनी के जितने share खरीदते हो उतने हिस्से के आप हिस्सेदार हो जाते हो अथवा कंपनी के उतने हिस्से पर आपका मालिकाना हक हो जाता है |
कंपनी अगर मुनाफा कमाती है तो आपको भी आपके share के अनुसार मुनाफा मिलता है और यदि कंपनी को नुकसान का सामना करना पड़ता है तो इसका असर आपके उपर भी पड़ेगा अर्थात आपको भी नुकसान सहना पड़ेगा |आप अपनी मर्जी के अनुसार उन share को बेच भी सकते हो कंपनी जब शेयर जारी करती है तो किसी व्यक्ति या समूह को कितने शेयर देने है यह उसके विवेक पर निर्भर करता है
किसी भी लिस्टेड कंपनी के शेयरों का मूल्य BSE/NSE में दर्ज होता है सभी सूचीबद्ध कंपनियों के शेयरों का मूल्य उनकी लाभ कमाने की क्षमता के अनुसार घटता या बढ़ता रहता है |शेयर बाज़ार (Stock market) पर नियंत्रण भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड(SEBI) के हाथो में होता है वही BSE/NSE दोनों पर नजर रखता है|
SEBI की अनुमति के बाद ही कंपनी अपने शेयर बाज़ार में लिस्ट होकर प्राम्भिक निर्गम जारी करती है|प्रत्येक तिमाही/छमाही या सालाना आधार पर कंपनियां अपने लाभ को हिस्सेदारों में लाभाश के रुक में देती है और इन सभी की जानकारी SEBI और BSE/NSE पर मौजूद होती है| Share market in hindi
2.कंपनियां BSE/NSE में कैसे लिस्ट होती है ?
Stock Market या शेयर बाज़ार में लिस्ट होने के लिए कंपनियों को एक लिखित समझौता करना होता है इसके बाद कंपनी SEBI के पास अपने सभी जरूरी दस्तावेजो को जमा कराती है SEBI की उस कंपनी के लिए जैसे ही सारी जाँच पूर्ण होती है और सारी शर्ते पूर्ण हो जाती है तो कंपनी BSE/NSE में लिस्ट हो जाती है|अगर कोई कंपनी अपने लिस्टेड समझौते के अनुसार और उससे जुडी शर्तो का पालन नही करती है तो BSE/NSE से उस कंपनी को अनलिस्ट कर दिया जाता है|
इसके बाद कंपनी अपनी हर गतिविधि की जानकारी को Stock market यानि शेयर बाज़ार को देती है ख़ास तौर पर पर ऐसी जानकारी शामिल होती है जिससे जो निवेशक है उसके हित प्रभावित होते है |
3.कंपनियों के शेयरों में उतार चढ़ाव क्यों आता है ?
किसी भी कंपनी के कामकाज,मुनाफे का घटना/बढ़ना,आर्डर मिलना/छिन जाना,ननया प्रोजेक्ट लॉन्च करना इत्यादी के आधार पर उस कंपनी का मूल्यांकन होता है क्योकि कंपनी हर रोज व्यापार करती है तो इस आधार पर मांग और पूर्ति घटने और बढ़ने से उसके शेयरों पर इसका असर होता है कुछ इस प्रकार से कंपनियों के शेयरों में उतार चढ़ाव आता है अर्थात यह कहना गलत नहीं होगा की कंपनियों का प्रदर्शन का सीधा असर उस कम्पनी के शेयरों पर पड़ता है जिससे कम्पनी के शेयर के मूल्य घटते और बढ़ते है |
4.शेयर कब ख़रीदे ?
यह बहुत ही ख़ास विषय है share market शेयर बाज़ार बहुत ही रिस्क से भरा हुआ है आपकी एक छोटी सी गलती आपको बड़ा घाटा करा सकती है
शेयर बाज़ार में शेयर खरीदने से पहले आप share market की पूरी रिसर्च कर ले या यह कहे की आप शेयर बाज़ार के बारे में पूर्ण ज्ञान प्राप्त कर ले जिससे आपको अधिक मुनाफा हो और अगर नुकसान हो तो कम से कम हो|
इन सभी विषयों के बारे में जानने के लिए Economic Time,Business Time आदि अख़बार पढ़े या फिर Zee Business और NDTV Business जैसे TV चैनल देखे यहाँ आपको शेयर बाज़ार के बारे में बहुत सारी जानकारी मिलेगी यहाँ बाज़ार के विशेषज्ञ आपको तरह तरह की बाज़ार से जुडी बाते बताएँगे| Share market in hindi
जब आपको शेयर बाज़ार के बारे में कुछ जानकारी हो जाये तो आप शुरू करे लेकिन यहाँ आपको मै एक टिप देना चाहूँगा की शुरआत में आप थोड़े पैसे से निवेश शुरू करे और छोटी कंपनियों के शेयर खरीदे और बेचे फिर धीरे धीरे जैसे जैसे आपको अनुभव बढ़ता जाये उस प्रकार से आप अपने निवेश को बढ़ा सकते है|
एक खास बात किसी भी कंपनी में निवेश करने से पहले उस कम्पनी के बारे में सभी जानकरी आप जरुर ले और एस बात पर भी गौर करे की कंपनी का प्रदर्शन कैसा है कम्पनी के पिछले कुछ महीनो और सालो पर भी नजर जरुर डाले की कम्पनी पिछले कुछ समय से कैसा प्रदर्शन कर रही है कुछ कम्पनी अपने निवेशको के साथ धोखा करती है और उनकी मेहनत की कमाई लेकर भाग जाती है इसलिए आप किसी भी कम्पनी में निवेश से पहले उसके बारे में पूरी जानकारी जरुर ले|
5.शेयर बाज़ार से share कैसे ख़रीदे ?
शेयर बाज़ार से आप सीधा शेयर नहीं खरीद सकते शेयर खरीदने और बेचने के लिए आपके पास एक Demat account होना चाहिए| Demat account से ही आपके शेयर ख़रीदे व बेचे जाएँगे जिस प्रकार से हमारे पास पैसो के लेन देंन के लिए एक Bank account होता है उसी प्रकार से शेयर market में शेयरों के लेन देन के लिए एक Demat account होना अनिवार्य है|
मुनाफा होने के बाद आपके मुनाफे का जो भी पैसा है वो आपके Demat account में आता है यहाँ Demat account से आपका बैंक अकाउंट लिंक होता है तो उस पैसे को अपने बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर सकते है|
दुसरे विकल्प की बात करे तो आप किसी भी बैंक में जाकर अपना Demat account खुलवा सकते है |
6.Demat Account कैसे खोले ?
Demat Account आप किसी भी ब्रोकर से खुलवा सकते है आज 2020 में शेयर मार्केट में शेयर खरीदना बहुत आसान हो गया है यह ब्रोकर आपको ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों प्रकार से मिल जाएँगे|आप ब्रोकर की online वेबसाइट पर भी जाकर अपना demat account खुलवा सकते है इसके लिए आपके पास एक सेविंग बैंक account होना चाहिए और पैन कार्ड इनकी सहायता से आप online अपना एक demat account खोल सकते है और ट्रेडिंग शुरू कर सकते है |
इसके अलावा आप किसी भी बैंक में जाकर अपना Demat account खुलवा सकते है लेकिन यदि आप एक ब्रोकर से अपना Demat account खुलवाते है तो इसमे आपका ज्यादा फायदा है क्योकि एक तो इस प्रकार से आपको अच्छा सपोर्ट मिलता है दूसरा ब्रोकर आपको निवेश करने के लिए अच्छी कम्पनी भी suggest करता है|
लेकिन इस सब के लिए वो ब्रोकर निवेशक से कुछ कमीशन चार्ज करता है BSE और NSE में सभी लिस्टेड कंपनियों के शेयर ब्रोकर के माध्यम से ख़रीदे व बेचे जाते है आप सीधा स्टॉक मार्केट या शेयर बाज़ार से शेयर नहीं खरीद सकते |
यहाँ आपको में कुछ online Trading broker की वेबसाइट बताने जा रहा हूँ जहाँ से आप अपने लिए एक demat account खुलवा सकते है|
- Zerodha Demat Account
- Upstox Demat Account
- Angle Broking Demat Account
- HDFC securities Demat Account
- Kotak securities Demat Account etc.
आशा करता हूँ की Share market in hindi या शेयर बाज़ार से जुड़े आपके सभी सवालो के जवाब आपको जरुर मिल गए होंगे अगर फिर भी कोई सवाल हो तो नीचे कमेन्ट बॉक्स में कमेंट जरुर करे धन्यवाद !
[…] इसे भी पढ़े- शेयर बाज़ार क्या है ? […]
[…] इसे भी पढ़े-Share Market जाने हिंदी में […]
[…] […]
[…] […]