What is Shopify in hindi – Shopify क्या है ?

3
shopify kya hai in hindi

आज भारत के गाँव गाँव तक इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध हो चुकी है जिसके चलते लोगो को हर प्रकार की जानकारी इंटरनेट के माध्यम से हो जाती है इसी के साथ आज ज्यादातर लोग ऑनलाइन शौपिंग को सरल और सुविधाजनक मानते है इसके लिए आपको कही भी जाने की आवश्कता नहीं है आप ऑनलाइन ही अपनी जरुरत की समान को सीधा घर पर मंगा सकते है | कुछ इसी प्रकार से Shopify या Dropshipping business  भी काम करता है तो आज हम बात करेंगे shopify क्या है ? shopify kya hai in hindi के बारें में

Dropshipping business

Shopify क्या है ?

यह एक ई-कॉमर्स वेबसाइट है जहाँ आप अपना Online Store खोल सकते है यहाँ दुसरो के प्रोडक्ट को अपने इस Online Store के जरिय बिकवा सकते है और अधिक पैसे कमा सकते है |

एक तरफ जहाँ पहले लोग बिज़नस के लिए लोकल एरिया पर निर्भर रहते थे कि आज वही लोग shopify की मदद से अपने ऑनलाइन स्टोर द्वारा अधिक लाभ कमा रहे है क्योकि यदि आप ऑफलाइन ही अपना सामान बेचते है तो आप अपने आस पास के लोकल एरिया पर निर्भर रहते है लेकिन यदि आप ऑनलाइन स्टोर द्वारा बिज़नस करते है तो आपके पास खरीददारों की कोई कमी नहीं होती आप जानते है कि online माध्यम से करोडो लोग आपसे एक ही समय में जुड़ सकते है |

जैसे कुछ बड़ी वेबसाइट की बात करे तो Amazon,Flipkart,Snapdeal इत्यादि यह वेबसाइट लगभग पूरी दुनिया में बिज़नस कर अधिक मुनाफा कमा रही है और अपना बिज़नस ऑनलाइन द्वारा कर रही इसके लिए ग्राहकों को ढूंढ़ने की भी जरुरत नहीं होती |

Shopify Dropshipping क्या है ?

जैसा कि हमने आपको बताया की shopify एक ई-कॉमर्स वेबसाइट है जहाँ आप अपना एक ऑनलाइन स्टोर बना सकते है और ऑफलाइन से अपने बिज़नस को ऑनलाइन लेकर जा सकते है और हजारो लाखो लोगो से जुड़ कर अपने बिज़नस को बढ़ा सकते है |

अब बात करते है Dropshipping बिज़नस की तो ड्राप शिपिंग बिज़नस एक ऐसा व्यवसाय है जिसमे आप online माध्यम से विभिन्न प्रकार के प्रोडक्ट को बेच सकते है लेकिन ख़ास बात यह है की आप उस प्रोडक्ट के स्वयं मालिक नहीं होते बल्कि प्रोडक्ट के मालिक/सप्लायर  और ग्राहक के मध्यस्थ कार्य करते है और अपनी skill और अपनी वेबसाइट के माध्यम से अधिक लाभ कमा सकते है |

और जैसा की हमने बताया की आप उस प्रोडक्ट के स्वयं मालिक नहीं होते बल्कि प्रोडक्ट के मालिक या सप्लायर के साथ मिलकर इस बिज़नस को आगे बढ़ाते है | इसके लिए आप ग्राहकों की पसंद और आवश्कता के बारे में रिसर्च अर्थात ग्राहकों की रूचि के बारे में जानकारी प्राप्त करनी होती है | shopify kya hai in hindi

Dropshipping business

Dropshipping Business क्या होता है ?

आप अपने ऑनलाइन स्टोर पर विभिन्न प्रकार के प्रोडक्ट लिस्ट करते है और जब उन्हें कोई ग्राहक आपके स्टोर के माध्यम से खरीदता है तो आपको बस उस सामान और ग्राहक की जानकारी  सप्लायर और सामान के मालिक को भेजनी होती है और उसके बाद सप्लायर उस सामान को स्वयं ग्राहक के घर भेज देता है |

इस बिज़नस की सबसे अच्छी बात यह है कि आपको कोई भी सामान को स्टोर करके रखने की या गोदाम की आवश्कता नहीं होती यह सारा कार्य सप्लायर का होता है आप केवल सामान को अपने ऑनलाइन स्टोर पर लिस्ट कर सकते है |

यह सब कार्य करने से पहले आपको सप्लायर या सामान के मालिक से बात करनी होती है कि वह उस सामान को किस कीमत पर बेचना चाहता है और फिर आप उस कीमत में अपने लाभ को जोड़कर कुल कीमत को उस प्रोडक्ट की फोटो के साथ स्टोर पर लिस्ट कर सकते है|

उदाहरण के तौर पर समझे तो मान लीजिये की किसी सामान की कीमत को सप्लायर द्वारा ₹500 रुपए निर्धारित किया गया है उसमे हम ₹200 रुपये अपना लाभ जोड़ देते है अब वस्तु की कुल कीमत ₹700 हो जाएगी और इसी कीमत के साथ इसे स्टोर पर लिस्ट कर दिया जाएगा  लेकिन इसके पूर्व आप उस वस्तु के बारे में बाज़ार में रिसर्च जरुर करे जिससे उस वस्तु की कीमत बाज़ार में पहले से मौजूद वस्तु की कीमत से अधिक न हो और सोच समझकर वस्तु की कीमत को निर्धारित करे |

Shopify Dropshipping कैसे कार्य करता है ?

  1. Shopify Dropshipping के लिए सबसे पहले आपको एक ऑनलाइन स्टोर बनाना है और उस पर विभिन्न प्रकार के प्रोडक्ट को उनकी फोटो और जानकारी के साथ लिस्ट करना है |
  2. इसके बाद जब आपके स्टोर पर विजिटर या खरीददार आते है और कोई प्रोडक्ट खरीदते या बुक करते है और सामान की डिलेवरी कहाँ करवानी है अर्थात घर के पते की जानकारी  देते है |
  3. प्रोडक्ट बुक करने के बाद ग्राहक को कुछ दिन का समय अन्तराल के बाद सामान के डिलीवरी होने की जानकारी प्राप्त होती है
  4. इन सभी कार्यो के बाद उस ग्राहक की जानकारी सप्लायर को भेज दी जाती है और सप्लायर उस सामान को ग्राहक के घर पर डिलीवर कर देता है |

Online store

Shopify Dropshipping के फायदे !

Shopify Dropshipping का सबसे बड़ा फायदा यह है की आपको सामान रखने के लिए स्टोर या गोदाम की जरूरत नहीं होती है इसी के साथ न ही आपको सामान को पैक करने या उसे डिलीवर करने की की चिंता होती है यह सब कार्य सप्लायर द्वारा किया जाता है आप केवल ग्राहक और सप्लायर के मध्य कार्य करते है | shopify kya hai in hindi

इस प्रकार के Dropshipping Business को शुरू करने के लिए आपको ज्यादा पैसो की भी जरुरत नहीं होती है बस आपको एक ऑनलाइन स्टोर बनाना है और उसकी मार्केटिंग करनी है जिससे की आपका स्टोर अधिक से अधिक लोगो तक पहुँच सके |

यह Dropshipping Business मॉडल अभी भारत में नया है जिसके चलते आप अभी इसकी मदद से अधिक मुनाफा कमा सकते है और भारत में अभी इस बिज़नस में कम्पटीशन भी कम है |इसके अलावा  आप दुनियाभर में कही भी आपने सामान को बेच सकते है |

Dropshipping Business के लिए सप्लायर कैसे ढूंढे ?

अपना एक ऑनलाइन स्टोर बनाने के बाद आपको सप्लायर ढूंढ़ने होंगे और सप्लायर ढूंढ़ने के लिए आमतौर पर दो सरल और सुविधाजनक तरीके है पहला ऑनलाइन माध्यम और दूसरा है Wholesale Directory

आप ऑनलाइन माध्यम से भी सप्लायर ढूंढ सकते है Alibaba.com और AliExpress.com पूरी दुनिया में सामानों को डिलीवर करते है अगर आप  यहाँ से सप्लायर चुनते है तो पूरी दुनिया में सामान इनके माध्यम से बेच सकते है और फिर अधिक असे अधिक लाभ कमा सकते है |इसके अलावा आप Wholesale Directory से भी सप्लायर चुन सकते है यहाँ आपको बहुत से रजिस्टर्ड सप्लायर मिल जाएँगे आप उनके प्रोडक्ट देख कर उन्हें चुन सकते है |

Dropshipping Business सप्लायर को चुनते समय ध्यान रखे की उनके प्रोडक्ट की क्वालिटी बेहतर होनी चाहिए और सप्लायर अनुभवी होना चाहिए और उसके चार्जेज भी कम होने चाहिए |इसी के साथ सप्लायर का प्रोडक्ट डिलीवरी सिस्टम भी तेज़ होना चाहिए जिससे की ग्राहक तक प्रोडक्ट समय पर पहुँच सके |

इन सब के अलावा आपको अपने प्रोडक्ट और स्टोर की मार्केटिंग भी करनी है जिसके लिए आप Google ads की मदद से विज्ञापन भी दे सकते है  इसी के साथ अलग अलग social media plateform जैसे Facebook,Instagram,Twitter की भी मदद ले सकते है |

Dropshipping Business से कितना कमा सकते है ?

अब बात करे Dropshipping Business से कमाई कि तो यह आपके द्वारा स्टोर पर लिस्ट किये गए प्रोडक्ट और आपकी मार्केटिंग पर निर्भर करता है यदि प्रोडक्ट की क्वालिटी अच्छी होगी और आप अपने स्टोर की मार्केटिंग अच्छे से करते है तो आप अधिक ग्राहकों की पसंद बन सकते है जिससे आप अधिक लाभ कमा सकते है और यह सब आपके कार्य और आपकी मेहनत पर निर्भर है |

 

तो आज का यह टॉपिक shopify क्या है ? shopify kya hai in hindi कैसा लगा अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ इसे शेयर जरुर करे और कुछ नया सिखने को मिला हो तो हमें सोशल मीडिया पर फॉलो जरुर करे  और यदि कोई प्रश्न हो तो नीचे कमेंट करे धन्यवाद !

 

3 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here