दिन प्रतिदिन बढती महंगाई और बढती हुई बेरोजगारी के चलते आज के युवा इस बात को लेकर परेशान रहते है की वह क्या करे जिससे इनकी आमदनी हो सके या फिर कुछ रोजगार कर सके | इसके अलावा वह कुछ छोटा व्यवसाय करने की कोशिश भी करते है तो समाज में एक भ्रम फैला हुआ है की व्यापार को शुरू करने के लिए आपको बहुत अधिक पूंजी की आवश्कता पड़ेगी जो की बिलकुल ही गलत है आप कम पूंजी में भी एक अच्छा व्यवसाय शुरू कर सकते है ऐसे ही कई सारे Small Business Ideas In Hindi के बारे में आज मै आपको बताने वाला हूँ और आपको इनके बारे में डीटेल जानकारी देने वाला हूँ |
यह सभी Business Ideas उन सभी इच्छुक लोगो के लिए है जो अपना एक छोटा व्यवसाय शुरू करना चाहते है इसके लिए आज के इस विषय में आपको कुछ सुझाव दूंगा जिसके आधार पर आप इस बात का निर्धारण कर सकते है की आप किस प्रकार का व्यवसाय कर सकते है|
व्यवसाय का निर्धारण
किसी भी व्यवसाय या व्यापार को शुरू करने से पहले आवश्क है की आप उस व्यापार के बारे में सोच विचार कर ले और उस व्यापार के प्रति उचित ढंग से सभी व्यवसायिक योजना भी तैयार कर ले | एक व्यवस्थित व्यवसायिक योजना किसी भी व्यवसाय के लिए काफी लाभदायक होती है जिसे आप शुरु करने के बारे में सोच रहे है |
एक उचित व्यवसायिक योजना निवेशको के लिए भी आकर्षक का केंद्र होती है हालांकि छोटे व्यवसाय के लिए कोई निवेश नही करना चाहता लेकिन आप इस बात को पहले ठीक से समझे | यदि आपको अधिक पूंजी की आवश्कता है तो आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से भी मदद ले सकते है और एक उचित व्यवसायिक योजना के आधार पर आप निवेश के लिए उन्हें प्रभावित कर सकते है तो यह कहना गलत नही होगा की किसी भी व्यवसाय या व्यापार को शुरू करने से पहले व्यापार का निर्धारण और एक उचित व्यवसायिक योजना तैयार होनी चाहिए |
विपणन अथवा मार्केटिंग
किसी भी व्यवसाय के अंतर्गत विपणन या कहे मार्केटिंग काफी एहम योगदान निभाती है इसके जरिये आपका व्यवसाय हो या फिर Small Business Ideas In Hindi की श्रेणी का कोई भी स्माल बिज़नस हो,मार्केटिंग किसी भी व्यवसाय का काफी महत्वपूर्ण पहलु होता है इसके द्वारा ही आप अपने किसी भी प्रोडक्ट या सर्विस को लोगो की पहुँच तक उपलब्ध करा सकते है और उसे लोगो के बीच लोकप्रिय बनाने के लिए मार्केटिंग ही जरूरी होती है |
आज के मोर्डन ज़माने में मार्केटिंग को इंटरनेट के द्वारा आप आसानी से कर सकते है,आज इंटरनेट सबसे अच्छा विकल्प है किसी भी प्रोडक्ट या सर्विस को कम समय में अधिक लोगो तक पहुँचाने और लोगो को उसके बारे में जानकारी देने के लिए | आप इंटरनेट मार्केटिंग के लिए Facebook,Instagram और Google ads की मदद ले सकते है,और इनका इस्तेमाल करने के लिए आपको इंटरनेट पर ही ढेरो तरीके आपको मिल जायेंगे लेकिन यदि आप इसके बारे में नही जानते है तो आप किसी भी Digital Marketing Agency से यह करा सकते है|
Top 10 Small Business Ideas In Hindi
तो चलिए बात करते है उन सभी Small Business Ideas In Hindi के बारे में जिसमे आप कम पूंजी के द्वारा भी अपना एक अच्छा व्यवसाय शुरू कर सकते है और धीरे धीरे आप उस व्यवसाय को बढ़ा भी सकते है तो आइये इन सभी के बारे में विस्तार से जान लेते है :-
1.Custom Gift and Printing Store – कस्टम गिफ्ट और प्रिंटिंग स्टोर
आज कस्टम गिफ्ट आइटम की मांग लगातार बढती जा रही है और आप इसी के साथ प्रिंटिंग स्टोर के तौर पर भी अच्छी कमाई कर सकते है| चाहे बर्थडे हो या फिर एनिवर्सरी या फिर किसी दोस्त की शादी आपको हर ख़ुशी के मौके पर गिफ्ट देने और लेने की आवश्कता पडती है ऐसे में यदि आपको कस्टम गिफ्ट का आप्शन मिल जाये तो बात ही क्या है |
इसके अलावा आप प्रिंटिंग भी शुरू कर सकते है आजकल टी- शर्ट प्रिंट, पिलो प्रिंट,कुशन प्रिंट,कप पर फोटो प्रिंट, टाइल प्रिंट, मोबाइल कवर प्रिंट और ऐसे भी बहुत से गिफ्ट आइटम अहि जिसपर आप प्रिंट कर सकते है और प्रिंटिंग स्टोर के तौर पर अच्छी कमाई कर सकते है | प्रिंटिंग मशीन की अगर बात करे तो यह आपको 20-25 हजार तक मिल जाएगी आप मशीन को इंस्टालमेंट में भी खरीद सकते है |
2.Automobile Repair – ऑटोमोबाइल रिपेयर
आज आप बखूबी देख रहे है बढती जनसंख्या के साथ साथ रोड़ों पर गाडियों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है और आने वाले कुछ सालो की अगर बात करे तो यह संख्या काफी ज्यादा बढ़ जाएगी | आज हर घर में मोटरसाइकिल तो जरुर है और आपने देखा भी होगा की कई घरो में तो कार,मोटरसाइकिल और स्कूटी सभी होते है तो ऐसे में इनकी मेंटेनेंस और रेपरिंग के लिए घर के नजदीक में जो ऑटोमोबाइल रिपेयर शॉप होगी लोग वही जाना पसंद करेंगे |
तो यदि आपको ऑटोमोबाइल रेपरिंग की जानकारी है तो आप एक दुकान शुरू कर सकते है लेकिन यदि आपको जानकारी नही है तो आप किसी ऑटोमोबाइल की रेपरिंग के जानकर मैकेनिक को दुकान पर रख सकते है इसके बदले में आप उसे सैलरी भी दे सकते है |
3.Gym Fitness And Yoga Center – जिम,फिटनेस और योग सेंटर
आज हर व्यक्ति अपनी फिटनेस को लेकर सजग है लेकिन बहुत से ऐसे लोग भी है जिन्हें फिटनेस के बारे में ज्यादा जानकारी नही है| ऐसे ही लोगो के लिए आप जिम,फिटनेस सेंटर और योग सेंटर कि शुरुआत कर सकते है और अगर आप किसी अच्छी सिटी या फिर मोर्डन सिटी में रहते है तो पैसा कमाने का यह आपके लिए एक सुनहरा अवसर है |
शुरुआती तौर पर आप स्वयं किसी भी योग इंस्टिट्यूट से सिख कर सर्टिफाइड ट्रेनर के तौर पर सिखा सकते है और साथ ही साथ आप ऑनलाइन क्लास की सुविधा भी डे सकते है | इसके अलावा अगर आप एक छोटा जिम शुरू करते है तो आपको पूंजी की आवश्कता पड़ेगी जिम के इक्विपमेंट लाने के लिए, तो आप अपने अनुसार किसी भी विकल्प को चुन सकते है |
4.Coaching Center -कोचिंग सेंटर
भारत के विभिन्न क्षेत्रो में नौकरियां निकलती रहती है जिसके लिए इच्छुक युवा उन नौकरियों के लिए आवेदन करते है और उसके बाद वह अपने एग्जाम की तैयारी के लिए कोचिंग सेंटर या फिर कोचिंग इंस्टिट्यूट को ढूढते है तो यदि आपको किसी विशेष विषय में अच्छी नॉलेज है तो आप भी एक कोचिंग सेंटर की शुरुआत कर सकते है और इसी के साथ आप किसी विशेष विषय के लिए अलग से टीचर भी अप्पोइट कर सकते है बदले में आप उसे सैलरी भी देंगे या फिर आप उसके साथ पार्टनरशिप में काम कर सकते है |
आप ऑनलाइन क्लास भी डे सकते है ऑनलाइन क्लास के साथ साथ यदि आप youtube चैनल बनाकर ऑनलाइन पढ़ाते है तो आप Youtube के माध्यम से भी अच्छी खासी इनकम कर सकते है | तो यहाँ से आपको कमाई के दो विकल्प मिल जाते है |
5.Cyber Cafe – साइबर कैफ़े
आज का दौर इंटरनेट का दौर है आज हर काम इंटरनेट की मदद से हो रहा है चाहे वो पढाई हो,वर्क फ्रॉम होम हो,बैंकिंग हो या फिर और बाकि काम हर काम में आज इंटरनेट अपनी एक एहम भूमिका निभा रहा है लेकिन आज भी बहुत सारे ऐसे लोग है जो एस इंटरनेट की दुनिया से रूबरू नही हुए है उन्ही लोगो की मदद के लिए आप एक साइबर कैफ़े खोल सकते है जिसके लिए आपको केवल एक मोबाइल,इंटरनेट और कंप्यूटर या फिर एक लैपटॉप होना चाहिए और आप इस काम को एक छोटी सी दुकान से शुरू कर सकते है | नौकरी के फार्म,एडमिशन,सरकारी योजनाओ के लिए आवेदन,मनी ट्रान्सफर,मोबाइल रिचार्ज और बिल पेमेंट जैसे अभूत से कार्यो को आप साइबर कैफ़े के द्वारा कर सकते है और पैसा कमा सकते है |
6.Blogging and Youtube Channel – ब्लॉगिंग और यूट्यूब चैनल
यह दोनों प्रकार के कार्यो को आप पार्ट टाइम के तौर पर कर सकते है यह आपके लिए ज्यादा फायदेमंद होगा क्योकि इन दोनों कार्यो में समय लगेगा और आपको इनपर रोजाना कार्य करना पड़ेगा यदि आप नियमित रूप से कार्य करते है तो आप निश्चित ही सफल होंगे| ब्लॉगिंग के लिए आपको किसी भी विषय पर अच्छे से लिखना आना चाहिए और इसके अलावा यूट्यूब चैनल पर आप अपने पसंद के अनुसार विडियो बना कर अपलोड कर सकते है |आजकल लाइफस्टाइल और ट्रेवलिंग की विडियो को लोग ज्यादा पसंद कर रहे है तो अगर आप भी ट्रेवल करते है तो अपनी ट्रेवलिंग की विडियो को अपलोड कर सकते है |
7.Street Food – स्ट्रीट फ़ूड
यदि आप शिक्षित नही या फिर कहे की आपके पास किसी भी प्रकार का कौशल नही है तो आप एक स्ट्रीट फ़ूड वेंडर के तौर पर अपना एक स्ट्रीट फ़ूड शॉप या कहे रेहड़ी शुरू कर सकते है जहाँ पर आप आजकल के फ़ास्ट फ़ूड या कहे विभिन्न प्रकार के फ़ूड बनाकर वेच सकते है | आजकल स्ट्रीट फ़ूड का चलन काफी तेज़ हुआ है आभी हाल ही में आपने “बाबा का ढाबा” के बारे में सुना होगा| तो अगर आपके पास किसी विशेष कार्य में जानकारी नही है और आप शिक्षित भी नही है तो आप यह स्ट्रीट फ़ूड का काम शुरू कर सकते है |
8.Affiliate Marketing – एफिलिएट मार्केटिंग
अगर आप अपना ज्यादा से ज्यादा समय सोशल मीडिया पर बिताते है और आपके पास एक अच्छी फैन फोल्लोविंग है तो आप एफिलिएट मार्केटिंग शुरू कर सकते है यह Small Business Ideas In Hindi का काफी अच्छा और सरल तरीका है पैसा कमाने का आप एफिलिएट मार्केटिंग के जरिये अच्छी इनकम कर सकते है इसके बारे में मैंने एक डिटेल आर्टिकल लिखा हुआ है की Affiliate Marketing क्या है ? तो आप उसे पढ़ सकते है और सारे प्रोसेस को समझ सकते है की यह कैसे कार्य करता है |
9.Stationery and Photo Copy – स्टेशनरी और फोटो कॉपी
अगर आप किसी स्कूल या फिर किसी कॉलेज के आसपास किसी स्टेशनरी और फोटो कॉपी की दुकान शुरू करते है तो आप अच्छी कमाई कर सकते है स्कूल या फिर कॉलेज के पास आपकी स्टेशनरी और फोटो कॉपी की दुकान होने से आपको काफी फायदा होगा और यह व्यवसाय आपको कम समय में काफी फायदा दे सकता है | आप फोटो कॉपी के साथ साथ जिरोक्क्स या फिर बुक बाइंडिंग का काम भी शुरू कर सकते है |
10.Freelancing – फ्रीलांसिंग
यदि आपको किसी विशेष कार्य जैसे वेब डेवलपिंग,वेब डिजाईनिंग,एप्प डेवलपर,डाटा एंट्री आदि कई तरह के ऑनलाइन करने के कार्य होते है जिसे आप दुसरो के लिए कर सकते है इसे freelancing कहते है तो आप एक फ्रीलांसर के तौर पर कार्य शुरू कर सकते है इसके बारे में आपको एक डिटेल आर्टिकल मिल जायेगा जिससे आप इसके बारे में सभी जानकारी समझ सकेंगे की Freelancing क्या है ? तो आप उसे पढ़ सकते है | इंटरनेट पर बहुत सारी freelancing वेबसाइट है जो इस तरह की सर्विस आपको देती है की आप एक फ्रीलांसर के तौर पर कार्य कर सकते है |
तो आशा करता हूँ आज की यह जानकारी Small Business Ideas In Hindi आपको पसंद आई होगी तो यदि आज की यह जानकारी आपको पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे | धन्यवाद !