तो दोस्तों यदि आप एक Youtuber Creator है या फिर आप Blogger है तो अक्सर ही आपको अपने ब्लॉग/वेबसाइट या फिर Youtube की विडियो के लिए इमेज की जरूरत पडती होगी लेकिन जैसा की आप जानते है हम ऐसे ही किसी भी इमेज को डाउनलोड कर उसको अपने पर्सनल या फिर कमर्शियल यूज़ के लिए इस्तेमाल नही कर सकते है क्योकि वह कॉपीराइट इमेज होती है तो आखिर Copyright Free Image Kya hai इसके बारे में आप हमारे दुसरे लेख को पढ़ सकते है | लेकिन आज एस लेख में मै आपको Top 5 Copyright Free Image Website के बारे में बताने वाला हूँ जहाँ से आप बिलकुल फ्री में अपने मन पसंद की इमेज को डाउनलोड कर उसको किसी भी रूप से इस्तेमाल कर सकते है |
इन इमेज को डाउनलोड करने के बाद आपको न ही किसी को एस इमेज के लिए क्रेडिट देना होगा और न ही इसे खरीदना होगा यह बिलकुल फ्री इमेज है जिसे आप डाउनलोड कर इस्तेमाल कर सकते है तो आइये इसके बारे में थोडा विस्तार से जान लेते है :-
Copyright Image क्या है ?
आसान शब्दों में समझे तो सभी इमेज कॉपीराइट इमेज होती है बशर्ते उस इमेज को आपके द्वारा न खीचा गया हो और न ही आपका उस इमेज से कोई संबंध हो | ऐसे सभी इमेज कॉपीराइट इमेज की केटेगरी में आती है इसके अलावा इन्हें इस्तेमाल करने के लिए ओनर की तरफ से जबतक उस इमेज को इस्तेमाल करने की इजाजत न मिल गई हो,इस इजाजत या फिर इस अनुमति को इसे CC लाइसेंस के नाम से भी जानते है जिसमे ओनर इस बात की परमिशन देता है की आप उस इमेज को अपने किसी भी पर्सनल या फिर कमर्शियल यूज़ के लिए इस्तेमाल कर सकते है |
यदि आप बिना किसी की परमिशन के किसी कॉपीराइट इमेज को इस्तेमाल करते है तो यह कानूनी रूप से गलत है और इसके बदले में आपके ऊपर कॉपीराइट एक्ट के तहत कानूनी कार्यवाही भी हो सकती है |तो इस प्रकार की सभी परेशानियों से बचने के लिए मै आपको आज Top 5 Copyright Free Image Website के बारे में बताने वाला हूँ यह सभी फ्री कॉपीराइट इमेज या फिर फ्री स्टॉक इमेज वेबसाइट के नाम से जानी जाती है |
Top 5 Copyright Free Image Website
तो अब में आपको बताता हूँ Top 5 Copyright Free Image Website यहाँ से आप बिना किसी की परमिशन या फिर बिना किसी को पैसे दिए अपने ब्लॉग/वेबसाइट या फिर Youtube विडियो के लिए इमेज डाउनलोड कर उसे इस्तेमाल कर सकते है |यहाँ सभी इमेज आपको HD, FULL HD और 4K रेजोल्यूशन में मिल जाएगी |
आपको हा तरह की केटेगरी भी मिल जाएगी आपको होम पेज पर दिए गये सर्च बार पर केवल अपनी केटेगरी की इमेज के नाम को search करना है और आपकी पसंद की इमेज आपके सामने आ जाएगी | तो आइये एक एक करके सभी वेबसाइट के बारे में जानते है :-
1.Pixabay.com
फ्री कॉपीराइट इमेज की लिस्ट की यह पहली वेबसाइट है जिसका नाम आपने सुना ही होगा यह काफी लोकप्रिय वेबसाइट है जहाँ से आप अपने ब्लॉग और विडियो के लिए अपनी पसंद की केटेगरी की इमेज को डाउनलोड कर सकते है यहाँ आपको जर प्रकार के स्क्रीब रेजोल्यूशन और रेजोल्यूशन टाइप की इमेज मिल जाएगी |
अगर में अपनी बात करू तो Pixabay मेरी पसंदीदा वेबसाइट है में अपनी विडियो और वेबसाइट के लिए यही से सभी इमेज को डाउनलोड करता हूँ और सबसे ख़ास बात एस वेबसाइट की यह अहि यहाँ पर आपको इमेज के साथ साथ एनीमेशन इमेज भी मिल जाती है यहाँ से डाउनलोड की सभी इमेज और एनीमेशन बिलकुल फ्री है |
2.Pixels.com
दूसरी वेबसाइट भी काफी लोकप्रिय वेबसाइट है जहाँ से आप फ्री इमेज डाउनलोड कर सकते है अधिकतर लोग pixabay के बाद यहाँ से इमेज डाउनलोड करते है क्योकि यहाँ पर भी आपको हाई क्वालिटी की इमेज मिल जाती है | जिसे आप अपने विडियो और ब्लॉग में इस्तेमाल कर सकते है|
3.Stocksnap.io
बात करते है तीसरी वेबसाइट की तो यह है Stocksnap.io यहाँ से आप अपनी मन पसंद श्रेणी की इमेज को search कर सकते है यहाँ मिलियंस ऑफ़ इमेज आपको मिल जाती है | और साथ ही रेजोल्यूशन और फोटो की क्वालिटी भी आपको काफी बेहतरीन देखने को मिलती है|
4.Unsplash.com
यह हमारी लिस्ट की चौथी वेबसाइट है जो की Unsplash.com है यहाँ पर आपको केवल इमेज ही मिलेगी यहाँ विडियो नही मिलेगी लेकिन पहले वाली बाकि वेबसाइट पर आपको विडियो भी मिल जाएगी जिसे आप youtube विडियो में इस्तेमाल कर सकते है |
5.Reshot.com
आखिरी वेबसाइट की अगर बात करे तो यह है Reshot.com यह कम लोकप्रिय वेबसाइट है लेकिन यहाँ आपको सभी तरह की केटेगरी और इमेज मिल जाएगी जो की बिलकुल कॉपीराइट फ्री है यहाँ से आप अपनी मन पसंद इमेज या विडियो को डाउनलोड कर सकते है और यह भी कॉपीराइट फ्री इमेज वेबसाइट में से एक है |
Conclution – निष्कर्ष
तो दोस्तों आज एस लेख के माध्यम से मैंने आपको Top 5 Copyright Free Image Website के बारे में बताया है आशा करता हूँ आज की यह जानकारी आपको जरुर पसंद आई होगी अगर पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे | धन्यवाद !
[…] […]
[…] इसे भी पढ़े :- Copyright Free Image – यहाँ से डाउनलोड क… […]