Vivo ने भारत में अपनी नई T सीरीज के पहले स्मार्टफोन को लांच कर दिया है यह सीरीज Vivo की बजट और मिड रेंज सीरीज होने वाली है। तो आज मैं आपसे Vivo T1 5G Price in india के बारे में बात करने वाला हूँ। आज करेंगे इसके सभी फीचर के बारे में और साथ ही आखिर में मैं आपको बताऊंगा कि इस स्मार्टफोन में ऐसे कौन से फीचर है जो इसे एक नेक्स्ट लेवल स्मार्टफोन बनाते है और इसकी एक्चुअल कीमत क्या है?
सबसे पहले डिस्प्ले की बात बारे तो 6.58 इंच की FHD+ LCD डिस्प्ले आपको मिल जाती है जिसके स्क्रीन रेजोल्यूशन की अगर बात करे तो आपको 2408×1080 पिक्सेल का रेजोल्यूशन मिल जाता है। परफॉरमेंस की अगर बात करे तो आपको इसमे Qualcomm Snapdragon 695 octa core प्रोसेसर मिल जाता है।
कैमरे की अगर बात करे तो आपको रियर साइड में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है जहाँ प्राइमरी कैमरा 50 MP का मिलता है और फ्रंट कैमरे की अगर बात करे तो आपको फ्रंट में ड्यूल फ्रंट 16MP का फ्रंट कैमरा मिल जाता है। स्टोरेज की अगर बात करे तो आपको 4GB/128GB, 6GB/128GB और 8GB/128GB का स्टोरेज वेरिंट्स मिलता है।
बैटरी की बात करे तो आपको 5000 mAh की बड़ी बैटरी मिलती है और इसे चार्ज करने के लिए आपको 18 वाट का फ़ास्ट चार्जिंग अडेप्टर मिलता है। कलर आप्शन की बात करे तो आपको कलर के दो आप्शन मिल जाते है।तो चलिए सभी फीचर के बारे में आपसे विस्तार में जान लेते है:-
Display and Performance – डिस्प्ले और परफोर्मेंस
सबसे पहले हम Vivo T1 5G Price in india की डिस्प्ले के बारे में बात कर लेते है तो 6.58 इंच की 120 ह्ट्ज़ की FHD+ LCD डिस्प्ले आपको मिल जाती है जिसके स्क्रीन रेजोल्यूशन की अगर बात करे तो आपको 2408×1080 पिक्सेल का रेजोल्यूशन मिल जाता है। साथ ही टच सैंपलिंग रेट की बात करे तो आपको 240 ह्ट्ज़ का टच सैंपलिंग रेट भी मिल जाता है।
साथ ही इसमे 2.5D कर्व्ड डिस्प्ले मिलता है जिससे यह थिन लगता है जो की 8.25mm की थिकनेस के साथ आता है। अस्पाक्ट रेश्यो की अगर बात करे तो 20:9 मिलता है इसके अलावा 90.60% का स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो मिलता है।
परफॉरमेंस की अगर बात करे तो आपको इसमे 6nm Qualcomm Snapdragon 695 octa core प्रोसेसर मिल जाता है साथ ही आपको Qualcomm Snapdragon Adreno 619 ग्राफिक्स प्रोसेसर मिल जाता है। यह स्मार्टफोन FunTouch OS 12 पर रन करता है जो की एंड्राइड 12 पर आधारित है।
- इसे भी पढ़े :- Vivo V23 5G Smartphone-Vivo ने लांच किया अपनी V सीरीज का नया स्मार्टफोन
- इसे भी पढ़े :- Xiaomi 11T Pro 5G – शओमी ने पेश किया एक दमदार फ्लैगशिप स्मार्टफोन
Vivo T1 5G Price in india Camera – कैमरा
रियर कैमरे की अगर बात करे तो आपको इसमे ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल जाता है जहाँ प्राइमरी कैमरा 50 MP f/1.8 अपर्चर का कैमरा मिलता है, सेकेंडरी कैमरे की बात करे तो 8MP f/2.4 अपर्चर का मैक्रो और साथ में 2MP f/2.4 अपर्चर का एक डेप्थ कैमरा मिलता है
Vivo T1 5G Price in india के फ्रंट कैमरे की बात करे तो फ्रंट में आपको ड्यूल फ्रंट 16MP का फ्रंट कैमरा मिल जाता है। कुछ कैमरा फीचर के बारे में बात करे तो आपको आई ऑटोफोकस, अल्ट्रा-वाइड नाइट,नाइट, पोर्ट्रेट, सुपर मैक्रो, बोकेह पोर्ट्रेट, पोर्ट्रेट फिल्टर, बोकेह फ्लेयर पोर्ट्रेट, पैनोरमा, हाई रेजोल्यूशन, लाइव फोटो, स्लो-मो, टाइम लैप्स, PRO, AR स्टिकर्स, DOC, अल्ट्रा स्कैटेबिलिटी जैसे कुछ कैमरा फीचर आपको देखने को मिल जाते है।
Connectivity and Sensor – कनेक्टिविटी और सेंसर
कनेक्टिविटी की बात करे तो आपको Vivo T1 5G Price in india में 5G की कनेक्टिविटी मिलती है। इसी के साथ यह 5G, 4G, 4G VoLTE, 3G, 2G सभी तरह के नेटवर्क कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है।
इसमें आपको ब्लूटूथ v/5.1, wifi 5 and wifi 6, ड्यूल बैंड wifi, wifi हॉटस्पॉट, GPS, NFC, ग्लोनास, गैलिलियो, beidou आदि सभी तरह के GPS का भी सपोर्ट मिलता है, इसी के साथ इसमे आपको 3.5 mm ऑडियो जैक भी देखने को मिलता है।
बात करे सेंसर की तो आपको इन्फ्रारेड सेंसर, 360 एम्बिएंट लाइट सेंसर, प्रोक्सिमिटी सेंसर, जायरो मीटर, असलेरोमीटर सेंसर, इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस अनलॉक, कंपास, जैसे कुछ सेंसर मिल जाते है। इसके अलावा आपको सराउंड साउंड स्पीकर भी मिल जाते है।
बैटरी की अगर बात करे तो आपको 5000 MAH की बड़ी बैटरी के साथ आपको 18 वाट फ़ास्ट चार्जिंग अडेप्टर मिल जाता है जो की USB टाइप C कनेक्टर के साथ आता है। आपको Vivo T1 में 5 लेयर टर्बो कुलिंग टेक्नोलॉजी भी देखने को मिलती है।
- इसे भी पढ़े :- Xiaomi 11i 5G Smartphone – शओमी का यह फ़ोन होगा 15 मिनट में फुल चार्ज
- इसे भी पढ़े :- Moto Tab G70 LTE-मोटोरोला ने लांच किया अपना ख़ास टेबलेट कीमत 22 हजार
Price and Storage – कीमत और स्टोरेज
Vivo T1 5G Price in india की कीमत की बात करने से पहले हम इसके स्टोरेज की बात कर लेते है तो स्टोरेज के लिए आपको 4GB/128GB, 6GB/128GB और 8GB/128GB स्टोरेज वेरिंट्स मिल जाते है जिसमे आपको LPDDR4X रैम के साथ UFS 2.2 टाइप स्टोरेज मिलती है आप चाहे तो स्टोरेज को यहाँ माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ा भी सकते है।
अब इसकी कीमत की बात करे तो आपको 4GB/128GB स्टोरेज वेरिंट्स ₹15,990 में मिलेगा, 6GB/128GB स्टोरेज वेरिंट्स ₹16,990 में मिलेगा और 8GB/128GB स्टोरेज वेरिंट्स ₹49,990 में मिलेगा
इसके कलर वेरिंट्स की अगर बात करे तो आपको स्टारलाइट ब्लैक और रेनबो फैनटसी कलर वेरिंट्स मिलता है तो अगर आप इसे लेने का मन बना रहे है तो आप इसे Flipkart की ऑफिसियल वेबसाइट से खरीद सकते है।
तो आशा करता हूँ आज की यह जानकारी आपको जरुर पसंद आई होगी अगर पसंद आई हो तो इसे अपन दोस्तों के साथ शेयर करे और साथ ही साथ ऐसे ही टॉपिक के लिए हमें सोशल मीडिया पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो जरुर करे। धन्यवाद !