अडानी का एक आम आदमी से आज विश्व के अमीर व्यक्तियों में शामिल होने का सफ़र बेहद ही रोमांचक रहा था. बता दे अडानी बी.कॉम सेकंड इयर में कॉलेज ड्राप आउट कर हीरे के कारोबार में हाथ आजमाया था.
इतिहास में पहली बार कोई भारतीय एशियाई ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के टॉप 3 में शामिल हो गया है. वो है भारत के गौतम अडानी.
गौतम अडानी की नेट वर्थ 14,600 करोड़ USD हो चुकी है जिसके बाद इन्होने बर्नार्ड अरनॉल्ट , बिल गेट्स और वॉरेन बफेट जैसे दिग्गजों को पछाड़ दिया है.
गौतम अडानी पहले भारतीय है जो दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों की सूची में तीसरे पायदान पर पहुँच चुके है. और विश्व के तीसरे नंबर के सबसे अमीर आदमी बनने का गौरव हासिल कर चुके हैं.
अडानी की सम्पति में इतना इजाफा उनकी लिस्टेड कम्पनी के शेयरों में आये उछाल के कारण आया है. एक दिन में अदानी ने करीब 5.29 बिलियन डॉलर (करीब 42 हजार करोड़ रूपए) की कमाई कर एक रिकॉर्ड बनाया है.
अडानी ने साल 2022 के फ़रवरी में रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरमैन मुकेश अंबानी को पछाड़ कर एशिया के सबसे आमिर व्यक्ति होने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था.
साल 2022 गौतम अडानी के लिए काफी ज्यादा लकी साबित हुआ है जब अडानी की नेट वर्थ इस साल लगातार बढ़ी है.
अप्रैल 2022 में पहली बार गौतम अडानी ने 100 बिलियन डॉलर का आंकड़ा पार किया था. बात करे अभी तक की तो गौतम अडानी के वर्तमान सम्पति करीब $137 बिलियन डॉलर तक पहुँच चुकी है.
अडानी की सम्पति में ग्रीन एनर्जी कम्पनी, प्राकृतिक गैस कम्पनी, कई क्रिकेट फ्रैंचाइज़ी, कई आलिशान बंगले, लक्ज़री कार, जेट और हेलिकॉप्टर इसके अलावा कई एअरपोर्ट, 17 पानी के जहाज, 13 पोर्ट और कई कोयले की खाने है.