लांच हुआ 200 MP कैमरे और 180 वाट चार्जिंग वाला स्मार्टफोन 

By Suraj Kushwaha 

Technology

Pic Credit – Google 

इन्फिनिक्स ने अपने 200 MP वाले स्मार्टफोन को लांच कर दिया है, इसमे आपको 6.8 इंच की FHD+ अमोलेड 3D कर्वेड डिस्प्ले आपको मिल जाती है। 

Display

Pic Credit – Google 

परफोर्मेंस के लिए Mediatek Dimensity 920 octa core 5G प्रोसेसर मिल जाता है और यह एंड्राइड 12 पर आधारित है.  

Performance

Pic Credit – Google 

कैमरे की बात करे तो रियर साइड में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है जहाँ प्राइमरी कैमरा 200MP OIS+13MP ऑटोफोकस +2MP मैक्रो है और फ्रंट में 16 MP का कैमरा मिलता है. 

Camera 

Pic Credit – Google 

इसमे आपको ब्लूटूथ v/5.1, wifi, ड्यूल बैंड wifi, wifi हॉटस्पॉट, NFC, GPS, ग्लोनास, गैलिलियो, beidou आदि सभी तरह के GPS का भी सपोर्ट मिलता है. 

Connectivity 

Pic Credit – Google 

बैटरी की बात के तो 4500 MAH की बैटरी मिलती है और इसे चार्ज करने के लिए आपको फ़ोन के साथ 180 वाट का थंडर चार्जिंग अडेप्टर मिलता है. 

Battery 

Pic Credit – Google 

कुछ अन्य फीचर की बात करे तो Dolby Atmos सपोर्ट के क्वैड स्पीकर मिल जाते है साथ ही सभी तरह के सेंसर भी देखने को मिल जाते है.

OtherFeatures 

Pic Credit – Google 

कीमत की बात करे तो आपको यह स्मार्टफोन $520 (₹42,200 रूपए) मिल सकता है.  

Price 

Pic Credit – Google