iphone 14 Plus में क्या है ख़ास जो इसे बाकि iphone से अलग बनाता है?
By Suraj Kushwaha
Technology
Pic Credit – Google
Pic Credit – Google
6.7 इंच की 60 ह्ट्ज़ की ओलेड डिस्प्ले मिल जाती है, यह डिस्प्ले सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले है साथ ही 1200 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिल जाती है.
Pic Credit – Google
परफॉर्मेंस के लिए Apple की A15 बयोनिक चिप मिल जाती है जो की एप्पल के iOS पर बेस्ड है.
Pic Credit – Google
Apple iphone 14 Plus में 12 MP +12 MP अल्ट्रा वाइड एंगल का ड्यूल रियर कैमरा मिल जाता है, साथ ही 12 MP अल्ट्रा वाइड एंगल सेल्फी कैमरा भी मिलता है.
Pic Credit – Google
स्टोरेज की बात करे तो 128 GB, 256 GB और 512 GB के तीन वेरिंट्स मिलते है, साथ ही 5 कलर आप्शन भी मिल जाते है.
Pic Credit – Google
यह स्मार्टफोन 5G की कनेक्टिविटी के साथ आता है साथ ही इसमे आपको ब्लूटूथ v/5.3, wifi 6, ड्यूल बैंड wifi, wifi हॉटस्पॉट, NFC जैसे सभी कनेक्टिविटी आप्शन मिलते है.
Pic Credit – Google
iPhone 14 Plus में 4325 mAh की बैटरी मिलती है और यह 20 वाट की फास्ट चार्जिंग और 15 वाट की मैगसेफ वायरलेस चार्जिंग भी सपोर्ट करता है.
Pic Credit – Google
बिल्ड और फिनिश की बात करे तो फ्रंट साइड में आपको सेरेमिक शील्ड और ग्लास बेक के साथ एलुमिनियम की डिजाईन और फिनिशिंग मिलती है.
Pic Credit – Google
यह स्प्लैश, वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट डिस्प्ले है और IP 68 की रेटिंग के साथ आती है, साथ ही यह आईफ़ोन 6 मीटर पानी में 30 मिनट तक सर्वाइव कर सकता है।
Pic Credit – Google
iPhone 14 Plus की शुरूआती कीमत ₹89,900 है, वैसे कुछ बैंक ऑफर में आपको अच्छा डिस्काउंट भी मिल सकता है.