Lava एक भारतीय स्मार्टफोन मैन्युफैक्चरिंग कम्पनी है जो ज्यादातर बजट केटेगरी के स्मार्टफोन लांच करती है आइये Lava Blaze Pro के फीचर विस्तार से जानते है.

Lava Blaze Pro में आपको 6.5 इंच की HD+ IPS 90 ह्ट्ज़ स्क्रीन रिफ्रेश रेट की डिस्प्ले मिलती है जिसका रेजोल्यूशन 1600📷720 पिक्सेल है.

प्रोसेसर की बात करे तो Mediatek G37 Octa core प्रोसेसर मिलता है जो की एंड्राइड 12 पर रन करता है. यह एक 4G प्रोसेसर है.

कैमरे की बात करे तो रियर साइड में आपको 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है साथ ही 8 MP का फ्रंट कैमरा मिलता है. रियर साइड में LED और फ्रंट स्क्रीन फ़्लैश मिलती है.

बैटरी की बात करे तो 5000 mAh की बड़ी बैटरी मिल जाती है कलर आप्शन की बात करे तो चार कलर आप्शन मिलते है.

स्टोरेज की बात करूं तो केवल एक 4GB/64GB वेरिंट्स आपको मिलता है आप इसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256GB तक एक्सपैंड भी कर सकते है.

कनेक्टिविटी की बात करे तो यह 4G LTE सपोर्ट करता है इसके अलावा ब्लूटूथ, ड्यूल बैंड wifi, wifi हॉटस्पॉट, 3.5 mm ऑडियो जैक सभी आप्शन मिल जाते है.

कीमत की बात करूं तो 4GB/64GB का एक ही स्टोरेज वेरिंट्स देखने को मिलता है जिसकी कीमत है 9,999 रूपए और आप इसे फ्लिप्कार्ट से खरीद सकते है.

कीमत की बात करूं तो 4GB/64GB का एक ही स्टोरेज वेरिंट्स देखने को मिलता है जिसकी कीमत है 9,999 रूपए और आप इसे फ्लिप्कार्ट से खरीद सकते है.