Motorola ने भारत में अपना नया और ख़ास टैब लांच कर दिया है जो की आपको 22 हजार की कीमत में मिलता है। यह इस कीमत पर काफी अच्छे स्पेसिफिकेशन के साथ आता है तो चलिए जान लेते है इसके सभी फीचर के बारे में
टैब म आपको ११ इंच 60 हट्ज़ रिफ्रेश रेट की FHD 2K IPS LCD डिस्प्ले मिल जाती जाती है साथ ही 2000×1200 पिक्सेल का रेजोल्यूशन भी मिलता है। Performance की बात करे तो आपको टैब में Mediatek Helio G90T Octa Core प्रोसेसर भी मिल जाता है जो की एंड्राइड 11 पर आधारित है।
टैब में आपको रियर साइड में 8MP और फ्रंट साइड में 5MP का कैमरा मिल जाता है। स्टोरेज की बात करूं तो आपको 4GB/64GB का स्टोरेज मिल जाता है जिसे आप 1TB तक बढ़ा सकते है।
बात करे कनेक्टिविटी की तो आपको यह टैब Wifi+4G की कनेक्टिविटी क साथ मिलता है। इसके अलावा इसमे ब्लूटूथ v/5.1, 3.5mm, FM रेडियो, USB Type C पोर्ट जैसे फीचर मिल जाते है। बैटरी की बात करे तो 7500 mAh की बड़ी बैटरी मिलती है जिसे चार्ज करने के लिए 20 वाट का फ़ास्ट चार्जिंग अडेप्टर मिल जाता है ।
Entertainment की बात करे तो Google Entertainment Space, Google kids Space साथ ही इसमे आपको Netflix और Amazon Prime Video बिल्ट इन मिल जाता है। साथ ही बड़ी स्क्रीन के कारण आप सभी OTT प्लेटफार्म का लाभ ले सकते है ।
तो अगर आपका बजट 20-22 हजार तक के किसी तब को लेने का है तो आप इसके बारे में विचार कर सकते है। इसका एक ही वेरिंट्स बाजार में उतारा गया है जो की Wifi+4G वेरिंट्स है और इसकी कीमत है 21,999 रूपए और आप इसे Flipkart से खरीद सकते है।