Poco ने भारत में अपनी M सीरीज के नये स्मार्टफोन Poco M5 को लांच कर दिया है और इस स्मार्टफोन की सबसे ख़ास बात इसकी कीमत है चलिए इसके सभी फीचर के बारे में विस्तार से जानते है.

डिस्प्ले की बात करे तो 6.58 इंच की वाटर ड्राप नौच डिस्प्ले मिलती है जो की 90 ह्ट्ज़ स्क्रीन रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती  है. प्रोटेक्शन के लिए  कोर्निंग गोरिल्ला गिलास मिल जाता है.

प्रोसेसर की बात करे तो Mediatek Helio G99 octa core प्रोसेसर मिलता है. जो की एंड्राइड 12 पर आधारित है. स्टोरेज वेरिंट्स 4GB+64GB और 6GB+128GB मिलते है.

रियर साइड में आपको 50 MP मेन+2 MP का डेप्थ+2 MP का मैक्रो कैमरा मिल जाता है साथ ही फ्रंट में 8 MP का कैमरा मिलता है.

बैटरी की बात करे तो आपको 5000 mAh की बड़ी बैटरी मिलती है साथ ही 18 वाट का फ़ास्ट चार्जर भी आपको बॉक्स में मिल जाता है. 

कनेक्टिविटी की बात करे तो Poco M5 ड्यूल 4G फ़ोन है इसी के साथ यह 4G VoLTE, 3G, 2G आदि सभी तरह की नेटवर्क कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है. 

आपको यह तीन कलर वेरिंट्स मिलते है शुरूआती कीमत ₹12,499 और ₹14,499 है लेकिन सेल में यह स्मार्टफोन आपको कुछ स्पेशल डिस्काउंट के साथ मिल सकता है. 

सेन्सर्स की बात करे तो आपको M5 में एम्बिएंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, ई-कम्पास, एक्सेलेरोमीटर, फेस अनलॉक, साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और भी कई सेंसर मिल जाते है.